बुधवार, 31 अक्तूबर 2012

पाकिस्तान की सिम से बात की तो होगी कार्रवाई

पाकिस्तान की सिम से बात की तो होगी कार्रवाई

बाड़मेर। सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तानी नेटवर्क भले ही पकड़ रहा हों लेकिन सीमा पर रहने वाले हिन्दुस्तानी अगर इस नेटवर्क का उपयोग करते हुए पाकिस्तानी सिम से बात करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। धारा 144 की शक्तियो का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर ने यह प्रतिबंध लगाया है।

बाड़मेर जिला अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क सीमावर्ती गांवों में पांच से सात किलोमीटर तक के क्षेत्र में पहुंच रहा है। अमूमन यह शिकायत रही है कि इस नेटवर्क का प्रयोग करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले कई लोग पाकिस्तान बातें कर रहे हंै।

उनके पास पाकिस्तानी सिम भी पहुंच रही है। इस मामले को लेकर भारत पाकिस्तान की त्रैमासिक बैठकों में भी उठाते हुए पाकिस्तान को मोबाइल टॉवर की रैंज को कम करने का कहा गया है, लेकिन पाकिस्तान इसको मान नहीं रहा है। अब इस मामले में जिला कलक्टर ने आदेश जारी किया है कि पाकिस्तानी सिम का प्रयोग भारतीय सीमा में नहीं किया जा सकेगा। इस नेटवर्क का उपयोग लेकर यदि किसी ने पाकिस्तान बात की तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
--

एसबीआई के एटीएम में लगी आग

एसबीआई के एटीएम में लगी आग
जयपुर। राजधानी के वैशाली नगर क्षेत्र में बुधवार को एक बैंक एटीएम में आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की यह घटना क्वींस रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की है। एटीएम में रखी नकदी पूरी तरह से सुरक्षित है,हालांकि एटीएम का एक हिस्सा बुरी तरह से जल चुका है।

सूत्रों के अनुसार आगजनी के पीछे कारण एटीएम के इन्वर्टर में शॉट सर्किट को बताया जा रहा है। आग की सूचना के बाद अग्निशमन की गाडियां मौके पहुंच गई और जल्द ही काबू पा लिया गया।

27 नवम्बर तक राजेन्द्र राठौड़ को राहत

27 नवम्बर तक राजेन्द्र राठौड़ को राहत

जयपुर। दारिया मुठभेड़ प्रकरण में फंसे राजेन्द्र राठौड़ को सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवम्बर तक राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है,जिसमें राठौड़ को जयपुर की निचली अदालत में सरेन्डर करने को कहा गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर सीबीआई को नोटिस जारी किया है। कोर्ट अब इस मामले पर 27 नवम्बर को सुनवाई करेगा। राठौड़ के करीबियों और वकील ने यह जानकारी दी है।

हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने राठौड़ को निचली अदालत में सरेंडर करने को कहा था बावजूद इसके उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया और सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दे दी।

राठौड़ के सरेंडर नहीं करने के चलते सीबीआई ने निचली अदालत में याचिका दाखिल कर कहा था कि राठौड़ की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने का आदेश दिया जाए। सीबीआई की याचिका का विरोध करते हुए राठौड़ के वकील ने कहा था कि जांच एजेंसी हाईकोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर रही है।

उनका कहना था कि हाईकोर्ट ने फॉरबीथ शब्द का प्रयोग किया था। कोर्ट ने कहीं नहीं कहा था कि राठौड़ को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सुनवाई 31 अक्टूबर तक टाल दी थी।

पंचायत सदस्य को डायन बता नाक काट डाली

पंचायत सदस्य को डायन बता नाक काट डाली

खगडिया। बिहार के खगडिया जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना में पांच लोगों ने एक महिला पंचायत सदस्य को डायन बताकर उसकी पिटाई की व नाक काट डाली।


केंजरी पंचायत सदस्य इस महिला को मंगलवार को पीटा गया। अभियुक्तों ने महिला पर जादू टोना करने का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार इनमें से एक अभियुक्त ने अपने पुत्र की मौत के लिए इस महिला को दोषी ठहराया। इस महिला को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अब भारत में खतरा, चेन्नई पहुंचा 'नीलम'

वीडियोः अब भारत में खतरा, चेन्नई पहुंचा \'नीलम\'

नई दिल्‍ली। अमेरिका में सैंडी के कहर के बाद दक्षिण भारत में 'नीलम' तूफान का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवाती तूफान 'नीलम' के कारण तमिलनाडु के उत्तरी इलाके में भारी वर्षा हुई जिससे आम जीवन प्रभावित हो रहा है। चक्रवाती तूफान से चेन्नई, कांचीपुरम, कुड्डालोर और विल्लुपुरम समेत कई तटवर्ती शहरों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।
चक्रवाती तूफान नीलम 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चेन्नई से गुजर रहा है । चेन्नई से ट्वीट कर रहे लोगों का कहना है कि अभी इसका व्यापक असर नहीं दिख रहा है।

यह चक्रवाती तूफान आज शाम तमिलनाडु के नागपट्टनम और आंध्रप्रदेश के नेल्लोर के बीच से गुजरेगा। इस दौरान भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह उत्तर और पश्चिमोत्तर की ओर बढे़गा।

'नीलम' अभी चेन्‍नई के तट के दक्षिण पूर्व से 320 किलोमीर दूर है और इसके बुधवार शाम तक तमिलनाडु के कुड्डालोर और आंध्र के नेल्लौर पहुंचने की संभावना है। यहां 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

चेन्‍नई में यह तूफान शाम तक पहुंचेगा। तूफान की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। अमेरिका में आए सैंडी तूफान की स्‍पीड 140 किमी प्रति घंटे की थी।

मुख्यमंत्री से बाड़मेर बचाने की गुहार

मुख्यमंत्री से बाड़मेर बचाने की गुहार


शिवकर लिग्नाइट परियोजना मामला


बाड़मेर बाड़मेर के शहरी क्षेत्र में कोयला खनन से होने वाले प्रदूषण के बादल अब छटते नजर आने लगे है| सोमवार को हुई पशु रैली के बाद से ही प्रशासन हरकत में है और उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही धरनार्थियों की मांगे मानते हुए प्रशासन राज्य सरकार को शिवकर लिग्नाइट परियोजना से बाड़मेर शहर को होने वाले नुकसान के बारे में वस्तुजन्य रिपोर्ट बनाकर भेज देगा|
गौरतलब रहे कि शिवकर लिग्नाइट परियोजना से पीड़ित किसानों ने लीगल मित्र संस्था को उक्त परियोजना तथा बाड़मेर में अनियोजित भूमि अवाप्ति से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया था| इसी क्रम में पीड़ित किसानों ने लीगल मित्र के साथ एक जुट होकर कलेक्ट्री के सामने पिछले ९ दिनों से धरना दे रखा है | धरने पर आज सुबह सभी धरनार्थियों ने देश की एक वरिष्ट नेता की 28 वी पुण्य तिथी के उपलक्ष्य में 2 मिनट का मौन रखा गया और उसके बाद धरनार्थियों ने प्रशासन को सदबुद्धि से काम लेकर शिवकर लिग्नाइट परियोजना के सम्बन्ध में निर्णय लेने की प्रार्थना की|
श्री विक्रम सिंह तारातरा ने बताया कि आगामी रणनीति के तहत माननीय मुख्यमंत्री महोदय को बाड़मेर बचाओ अभियान के तहत शिवकर लिग्नाइट परियोजना को रद्द किए जाने के लिए 21000 पोस्ट कार्ड लिखे जाने का लक्ष्य तय किया गया है |
धरने के मिडिया प्रवक्ता स्वरुप सिंह आगोर ने बताया कि पोस्ट कार्ड लिखे जाने की योजना के तहत धरना स्थल पर एवम बाड़मेर के कई प्रतिष्ठानों पर खाली पोस्ट कार्ड उपलब्ध कराये गए है तथा जनता को बाड़मेर शहर में कोयला खनन से होने वाले प्रदूषण से बचाने के लिए शिवकर लिग्नाइट परियोजना को शीघ्र निरस्त किए जाने कि प्रार्थना के साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आवाहन किया है|
छगन सिंह राठौर, रतन सिंह भाटी, हठे सिंह रामदेरिया, कैलाश कोटडिया, दुर्जन सिंह आगोर, सोहन सिंह शिवकर, प्रेम सिंह आगोर, जल्ला राम भील, थान सिंह शिवकर, रेवत सिंह आगोर, पृथ्वी सिंह एवम अन्य धरनार्थियों ने बाड़मेर की जनता से मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की अपील की है|

पुलिस थाना जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में 03 व्यक्ति गिरफतार

पुलिस थाना जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में 03 व्यक्ति गिरफतार




जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया हें पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में नारदनाथ पुत्र मगानाथ जोगी नि0 बिलोपार नागौर को दौराने हल्खा गश्त डावराराम सउनि मय जाब्ता द्वारा रेल्वे स्टेशन से गिरफतार किया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना जैसलमेर के ही हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग के आरोप में रामिंसह पुत्र गंगासिंह नि0 बईया पुथा झिझनियाली एवं विक्रमसिंह पुत्र कमलिंसह राजपुत नि0 बईया को भगवानसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा ट्रासपोर्ट नगर से गिरफतार किया गया।

माइल स्टोन बना मौत का सबब

माइल स्टोन बना मौत का सबब 




बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति की मौत का सबब माइल स्टोन बन गया .पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरखाराम पुत्र गिरधारीराम मेगवाल नि. टाकूबेरी ने मुलजिम भीयाराम पुत्र पीराराम मेगवाल नि. टाकूबेरी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर साईकल को तेजगति व लापरवाही से चलाने से अनियन्ति्रत होकर किलोमीटर पत्थर से टकराने से भीयाराम के चोटे आने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

दहेज़ प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या

दहेज़ प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या 



बाड़मेर जिले के धोरिमाना थाना क्षेत्र के कुक्हू निवासी ने मामला दर्ज कराया की उसकी पुत्री को ससुराल पक्ष दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते थे जिसके कारन उसने आत्महत्या कर ली पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार रूगनाथराम पुत्र केदारराम भील नि. लूखू ने मुलजिम डूंगराराम पुत्र समरथाराम भील नि. सांवलोर वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज हेतु तंग परेशान करना जिससे आत्महत्या करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।