बुधवार, 31 अक्टूबर 2012

दहेज़ प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या

दहेज़ प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या 



बाड़मेर जिले के धोरिमाना थाना क्षेत्र के कुक्हू निवासी ने मामला दर्ज कराया की उसकी पुत्री को ससुराल पक्ष दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते थे जिसके कारन उसने आत्महत्या कर ली पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार रूगनाथराम पुत्र केदारराम भील नि. लूखू ने मुलजिम डूंगराराम पुत्र समरथाराम भील नि. सांवलोर वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज हेतु तंग परेशान करना जिससे आत्महत्या करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें