बुधवार, 31 अक्टूबर 2012

माइल स्टोन बना मौत का सबब

माइल स्टोन बना मौत का सबब 




बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति की मौत का सबब माइल स्टोन बन गया .पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरखाराम पुत्र गिरधारीराम मेगवाल नि. टाकूबेरी ने मुलजिम भीयाराम पुत्र पीराराम मेगवाल नि. टाकूबेरी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर साईकल को तेजगति व लापरवाही से चलाने से अनियन्ति्रत होकर किलोमीटर पत्थर से टकराने से भीयाराम के चोटे आने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें