बुधवार, 31 अक्टूबर 2012

पाकिस्तान की सिम से बात की तो होगी कार्रवाई

पाकिस्तान की सिम से बात की तो होगी कार्रवाई

बाड़मेर। सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तानी नेटवर्क भले ही पकड़ रहा हों लेकिन सीमा पर रहने वाले हिन्दुस्तानी अगर इस नेटवर्क का उपयोग करते हुए पाकिस्तानी सिम से बात करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। धारा 144 की शक्तियो का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर ने यह प्रतिबंध लगाया है।

बाड़मेर जिला अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क सीमावर्ती गांवों में पांच से सात किलोमीटर तक के क्षेत्र में पहुंच रहा है। अमूमन यह शिकायत रही है कि इस नेटवर्क का प्रयोग करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले कई लोग पाकिस्तान बातें कर रहे हंै।

उनके पास पाकिस्तानी सिम भी पहुंच रही है। इस मामले को लेकर भारत पाकिस्तान की त्रैमासिक बैठकों में भी उठाते हुए पाकिस्तान को मोबाइल टॉवर की रैंज को कम करने का कहा गया है, लेकिन पाकिस्तान इसको मान नहीं रहा है। अब इस मामले में जिला कलक्टर ने आदेश जारी किया है कि पाकिस्तानी सिम का प्रयोग भारतीय सीमा में नहीं किया जा सकेगा। इस नेटवर्क का उपयोग लेकर यदि किसी ने पाकिस्तान बात की तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें