बुधवार, 31 अक्टूबर 2012

पुलिस थाना जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में 03 व्यक्ति गिरफतार

पुलिस थाना जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में 03 व्यक्ति गिरफतार




जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया हें पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में नारदनाथ पुत्र मगानाथ जोगी नि0 बिलोपार नागौर को दौराने हल्खा गश्त डावराराम सउनि मय जाब्ता द्वारा रेल्वे स्टेशन से गिरफतार किया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना जैसलमेर के ही हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग के आरोप में रामिंसह पुत्र गंगासिंह नि0 बईया पुथा झिझनियाली एवं विक्रमसिंह पुत्र कमलिंसह राजपुत नि0 बईया को भगवानसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा ट्रासपोर्ट नगर से गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें