शनिवार, 3 मार्च 2012

थार महोत्सव 2012


देश-दुनिया में गूजेंगे थार के तराने

थार महोत्सव 2012



बाड़मेर हर साल होने वाला थार महोत्सव इस बार कुछ खास होगा। थार में जो गीत गुनगुनाएं जाएंगे, उनकी आवाज देश के राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन के जरिये पूरे देश में सुने जाएंगे। पर्यटन विषय के जर्नलिस्ट व फोटोग्राफर थार उत्सव का कवरेज करेंगे। इतना ही नहीं आईटीडीसी की जनरल मैनेजर सुधा चंद्रा भी इसमें शिरकत करने बाड़मेर आएंगी। भारतीय पर्यटन विकास निगम नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. ललित के पंवार नेखास बातचीत में बताया कि थार महोत्सव में पहली बार पर्यटन फोटोग्राफी के नामी फोटोग्राफर पॉल एफ गिलोटा थार उत्सव को कैमरे में कैद करने बाड़मेर आएंगे। इतना ही नहीं उनके साथ जाने माने पर्यटन लेखक भी आएंगे।

रण क्षेत्र को लेकर बनेगी योजना

थार से जुड़े रण कच्छ क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं के मद्देनजर आईटीडीसी आगामी दिनों में नई योजना बनाने को लेकर काम करेगा। उम्मीद है कि रण में पर्यटन के लिहाज से पर्यटकों को आकर्षित करने को लेकर आईटीडीसी, आरटीडीसी और जिला प्रशासन के बीच वार्ता का दौर हो सकता है।

पाकिस्तान में ईसाई महिला का बाल मुंडवा कर सड़कों पर घुमाया

लाहौर.पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के एक गांव में एक ईसाई महिला को उसके कथित इस्लाम विरोधी विचारो के कारण एक भीड़ ने बेहरमी से यातनाएं दी और उसे गांव की सड़कों पर घुमाया।
 
स्थानीय निवासियों और पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी।

लाहौर से 80 किलोमीटर दूर स्थित सियालकोट जिले के कोट मेरठ गांव के कोई 30 निवासियों ने सीमा बीबी नाम की इस महिला को 26 फरवरी को उसके घर से बाहर निकाल कर पहले उसके बाल मुंडवाए और फिर सड़कों पर उसकी परेड कराई। स्थानीय निवासियों के मुताबिक घटना के बाद अपनी जान बचाने के लिए सीमा बीबी और उसके परिवार ने गांव छोड़ दिया।

कोट मेरठ के एक निवासी असलम मसीह ने बताया "सीमा और उसका परिवार को उग्रवादी ग्रामीणों के एक समूह से धमकियां मिल रही थी। लिहाजा गांव छोड़ने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं बचा था।'


क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अमीन ने बताया कि 26 लोगों को सीमा बीबी को यातनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अमीन ने बताया कि पुलिस को सीमा और उसके परिवार वालो के बारे फिलाहाल कोई जानकारी नहीं है।


अमीन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने सीमा बीबी के इस्लाम विरोधी विचारों के लिए उनपर हमला कर उन्हें यातनाएं दी। उन्होंने बताया कि गांव में मुसलमानों और ईसाइयों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है।

रंजिश में ली तीन जनों की जान

रंजिश में ली तीन जनों की जान
बीकानेर। बज्जू क्षेत्र के देवड़ों की ढाणी में शुक्रवार शाम रंजिश के चलते जीवण सिंह राठौड़ (50) सांग सिंह (30) व करणी सिंह (30) की हत्या कर दी गई। इनमें से सांग सिंह को झोंपड़े में जिन्दा जला दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक टी. गुईटे ने बताया कि बज्जू थाने से करीब 45 किलोमीटर दूर देवड़ों की ढाणी में लगभग ढाई साल पहले दो गुटों में झगड़ा हुआ था।


इस दौरान जीवण सिंह राठौड़ ने तेजमाल सिंह देवड़ा की हत्या कर दी थी। दो माह पहले जीवण सिंह जेल से बाहर आया था। शुक्रवार को गांव में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा खत्म करने के लिए पंचायत बैठी थी। इस दौरान शाम साढ़े छह बजे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

अज्ञात युवकों के नग्न अवस्था में शव मिले


अज्ञात युवकों के नग्न अवस्था में शव मिले 
़क्षैत्र में सनसनी फेैली 
बाडमेर बाडमेर जिले के बालोतरा कस्बें के नाहटा अस्पताल के बाहर दो युवकों के नग्न अवस्था मे शव मिलने से क्षैत्र में सनसनी फैल गइ।पुलिस सुत्रों के अनुसार बालोतरा थाना क्षैत्र के नाहटा चिकित्सालय के गेट नम्बर दो के बाहर शनिवार अलसुबह तीन बजे दो युवकों के नग्नावस्था में शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस दल कोतवाल मनोज शर्मा के नेतृत्व में धटनास्थल पहुॅचा।ं धटनास्थल पर दो युवकों के नग्न अवस्था में शव पडे थे।प्रथम दृश्टया प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला लग रहा हैं।दोनों युवकों के शरीर पर गम्भीर चोटों के निशान पाऐ गयें हैं।धटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक संतोष चालके सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मामले की तफशीश में जुटे हैं।उन्होने दावा किया कि मामला शाम तक सुलझा दिया जाऐगा।धटनास्थल पर स्थानिय लोगों की भारी भीड ऐकत्रित हो गई।मृतकों की उम्र औसत बाइस साल हैं

शुक्रवार, 2 मार्च 2012

दिल्ली के गुरुद्वारे में भिड़े दो गुट, 8 लोग ज़ख़्मी।

नई दिल्ली. सराय काले खां इलाके में एक गुरुद्वारे से जुड़े अस्पताल की ज़मीन को 7 साल के लिए लीज पर देने की कोशिश से खड़े हुए विवाद ने हिंसा की शक्ल ले ली। सनलाइट कॉलोनी में गुरुद्वारा बालासाहिब से जुड़े गुरु हरिकिशन अस्पताल की जमीन बीएल कपूर को लीज पर देने की कोशिश लेकर शुक्रवार को दो गुट भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मारपीट में दोनों पक्षों के 8 लोगों को गंभीर चोट लगी है। दिल्ली पुलिस के तीन जवानों को भी चोट लगी है। इन लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
 
इस विवाद की जड़ में गुरुद्वारा बालासाहिब से जुड़ा गुरु हरिकिशन अस्पताल है। इस अस्पताल की जमीन दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने मणिपाल समूह को बेच दी। लेकिन शिरोमणि अकाली दल (बादल) के नेता कुलदीप सिंह ने इस सौदे का विरोध करते हुए अदालत में अपील कर दी। अदालत ने गुरु हरिकिशन अस्पताल को निजी समूह को बेचे जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए पुलिस को जांच करने का आदेश दिया।

सौदे के विवाद में आने के बाद मणिपाल समूह ने सरना से पैसे लौटाने और अस्पताल की जमीन का कब्जा वापस लेने की बात कही। सौदा रद्द होने के बाद कथित तौर पर सरना ने अस्पताल की ज़मीन को बीएल कपूर नाम के शख्स को लीज पर दे दी। शुक्रवार को बीएल कपूर गुरु हरिकिशन अस्पताल की जमीन पर भूमि पूजन कर रहे थे। परमजीत सिंह सरना के भाई हरविंदर सिंह सरना और रविंदर सिंह सरना कपूर को जमीन का कब्जा दिलाने के लिए मौके पर मौजूद थे। लेकिन सनलाइट कॉलोनी के लोगों ने हरिमोहन सिंह मारवाह के नेतृत्व में इसका विरोध किया। भीड़ ने कथित तौर पर हरविंदर और रविंदर की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान धीर सिंह नाम के व्यक्ति की नाक में गंभीर चोट लगी है।

पापी प्यार की आंच पर सजा दी भाई की अर्थी!



सीकर.पाटन के हसामपुर में एक युवक रतिराम ने चार दिन पहले अपने चचेरे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। उसने यह सबकुछ खुद को मरा हुआ साबित करने के लिए किया। रतिराम के एक महिला से संबंध थे।
 


ऐसे में पत्नी व बच्चों से छुटकारा पाने के लिए उसने खुद को मरा हुआ बताने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक वह किसी की हत्या करने व लाश को खुद के कपड़े पहनाने के बाद खोपड़ी काट कर ले जाना चाहता था। इसके लिए अपने भोलेभाले चचेरे भाई बजरंग को चुना और उसे मारकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया।



उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह हसामपुर के पास बजरंग गुर्जर की लाश मिली थी। उसके साथ घर से निकला हुआ चचेरा भाई लापता था। घटना से आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक इलाके में बवाल और पुलिस पर पथराव किया।



डीएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि बजरंग गुर्जर की हत्या के मामले में उसके लापता चचेरे भाई रतिराम पुत्र ख्यालीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ में सामने आया कि उसके पाटन इलाके की ही किसी युवती के साथ अवैध संबंध थे। उसकी शादी भी हरियाणा में हो गई थी। करीब पांच महीने पहले भी वह युवती को भगाकर ले गया था।



तब परिवार के लोग उसे जयपुर से पकड़ कर वापस ले आए थे। उसके बाद समाज की पंचायत हुई और युवती को ससुराल भेज दिया गया लेकिन रतिराम किसी भी तरह उसके साथ रहना चाहता था। उधर युवती भी ससुराल छोड़ने के लिए तैयार थी।



रतिराम को समाज के लोगों का वापस ढूंढ निकालने का भय था। इसलिए वह पहले खुद को मरा हुआ साबित कर युवती के पास जाना चाहता था। उसने किसी की हत्या करने व शव को खुद के कपड़े पहना देने के बाद मोबाइल व डायरी वहां छोड़ने की योजना बनाई। जिससे सबूतों के आधार पर लोग ये समझें की रतिराम मर गया है। बजरंग को इसलिए चुना क्यों की बजरंग भोला भाला था और आसानी से उसे उपलब्ध हो रहा था।



प्लान के मुताबिक घटना के दिन वे शाम तक हसामपुर में ही घूमते रहे। रात होने पर उसने बजरंग को कपड़े गंदे होने का बहाना कर खुद की ड्रेस पहना दी। उसकी ड्रेस पहले से एक दर्जी की दुकान पर रखी हुई थी। बाद में दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और नशा चढ़ने लगा तो उसने बजरंग की गला रेतकर हत्या कर दी लेकिन घबरा जाने के कारण गर्दन काटकर नहीं ले जा पाया और वहां से भाग निकला। जाते समय दूसरे खेत में बजरंग का शर्ट पटक गया। वहां से किसी डंपर में बैठकर पाटन आया और नीमकाथाना होते हुए भाग निकला। पुलिस ने गुरुवार को उसे जयपुर से गिरफ्तार किया।



कोटा तक पहुंच गया था आरोपी



बजरंग की हत्या के बाद आरोपी हसामपुर से डंपर में बैठकर पाटन आया। पाटन से बस में बैठकर नीमकाथाना और यहां से ट्रेन में बैठकर फुलेरा होते हुए कोटा पहुंच गया। वहां उसने कपड़े भी धोए और कोई जानकार नहीं होने के कारण वापस जयपुर पहुंच गया। जयपुर में आरोपी पहले भी अपनी प्रेमिका के साथ किराये पर कमरा लेकर रहा था। पिछले दो दिनों से आरोपी जयपुर में स्कूल वैन चलाने का काम ढूंढ रहा था। महिला के साथ जयपुर रहने के दौरान भी वह स्कूल वैन चलाता था।



यूं आया पुलिस की पकड़ में



पुलिस पहले दिन से ही बजरंग की हत्या में रतिराम का हाथ मान रही थी। बीच बीच में उसके मारे जाने के कयास भी लगते रहे लेकिन मोबाइल कॉल डिटेल व युवती के ससुराल जाकर पता किया तो ये बात साफ हो गई कि वह जिंदा है। पुलिस ने जयपुर में उसके पुराने ठिकानों पर तलाश किया और स्कूल में टैक्सी चलाने वालों से पूछताछ की। वहीं से पुलिस को उसको पकड़ने का रास्ता मिल गया।



एक साथ सिलवाए थे दो जोड़ी कपड़े



अपने प्लान के मुताबिक रतिराम ने कुछ दिन पहले दर्जी से दो जोड़ी कपड़े सिलवाए थे। जिनमें से एक घर ले गया और एक वहीं रखे रहे। कुछ दिन पहले शादी में जाने का बहाना कर पुराने कपड़े दर्जी की दुकान में रख गया और नए पहन गया। वहां रखे पुराने कपड़े बजरंग को पहनाए थे। रतिराम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

पाकिस्‍तान में हिंदू लड़की को जबरन बनाया मुसलमान

कराची. पाकिस्‍तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्‍याचार की एक और घटना सामने आई है। घटना सिंध प्रांत के ग्रामीण इलाके की है जहां हिंदू समुदाय की एक नाबालिग लड़की की शादी जबरन एक मुसलमान युवक के साथ करा दी गई।

पाकिस्‍तान हिंदू काउंसिल के सदस्‍यों ने स्‍थानीय सरकार से मांग की है कि जबरन धर्मपरिवर्तन की घटनाएं रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। काउंसिल की महिला इकाई की अध्‍यक्ष मंगला शर्मा ने कहा कि मीरपुर मथेलो की निवासी रिंकल कुमारी (17) का पिछले दिनों अपहरण किया गया था। लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुसलमान बनाया गया फिर 24 फरवरी को नावीद शाह नाम के एक मुस्लिम युवक से उसकी शादी करा दी गई।

शर्मा ने दावा किया कि लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया। उन्‍होंने कहा, ‘हम सरकार से मांग करते हैं कि लड़की की इच्‍छा के मुताबिक उसके माता-पिता को सौंप दिया जाए।’

कराची प्रेस क्‍लब में गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में शर्मा ने कहा कि हिंदू समुदाय ने हिंदू लड़कियों और मुस्लिम लड़कों की शादी से जुड़े अन्‍य मसलों में दखल नहीं दिया है क्‍योंकि वो अपनी मर्जी से शादी कर रहे थे। लेकिन इस मामले में नाइंसाफी हुई है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि अदालत में सुनवाई के दौरान लड़की को अपना बयान बदलने के लिए दबाव डाला गया।

हर महीने 20 के साथ जुल्‍म

यह घटना पाकिस्‍तान खासकर सिंध प्रांत के लिए नई नहीं है। हालांकि स्‍थानीय प्रशासन की ढिलाई के चलते अधिकतर मामले सामने ही नहीं आ पाते। यहां 13 महीने पहले राधा नाम की एक लड़की को बहला फुसला कर अगवा कर लिया गया था। फिर उसका जबरन धर्म बदलकर 25 साल के अहमद सलीम नाम के शख्‍स से शादी कर दी गई। सात महीने पहले अमीना नाम की एक लड़की के साथ भी ऐसा हुआ। उसकी शादी दक्षिणी पंजाब के एक मुस्लिम परिवार में कर दी गई है।

स्‍थानीय वकील और कराची में हिंदू समुदाय के नेता अमरनाथ मोतुमल ने बताया कि अपहरण और जबरन धर्मपरिवर्तन की घटनाएं आम हैं। ऐसी घटनाओं में बीते चार-पांच सालों में बढ़ोतरी हुई है और हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। उन्‍होंने कहा कि कराची में ही हर महीने कम से कम 15 से 20 लड़कियों के साथ ऐसीघटनाएंहोती हैं।

बाडमेर....ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


होली पर कानून व्यवस्था 
के लिए निशोधाज्ञा 
बाडमेर, 2 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने होली व धुलण्डी के त्यौहार एवं जिले में महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रछात्राओं की परीक्षाओं के मद्दे नजर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है। 
आदोानुसार किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलायेगा और न ही ऐसे नारे लगायेगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खलेंगे जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। 
कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय भास्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन. गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदार्न करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा। 
उक्त आदो 10 मार्च को रात्रि 12 बजे तक प्रभारी रहेगा। यह आदो समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों/ कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए है, पर प्रभावी नहीं होगा। 
क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदेश जारी कर 7 मार्च को होलिका दहन, 8 को धुलण्डी, 14 को भाीतला सप्तमी तथा 24 मार्च को चेटीचण्ड के पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र बाडमेर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को कस्बा बालोतरा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर , उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील चौहटन क्षेत्र तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर, पचपदरा, एवं गुडामालानी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 
2- 
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री 
खान आज देताणी आएगें 
बाडमेर, 2 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खां भानिवार को देताणी आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान भानिवार को प्रातः 8.00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सायं 6.30 बजे देताणी पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे रविवार को प्रातः 10.00 बजे देताणी से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे ताम्बलियार जाएगें। जहां वे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लोगों से जन सम्पर्क कर उनके अभाव अभियोग सुनेंगे। इसके पचात वे ताम्बलियार से दोपहर 12.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
विला और कल्याणपुर में बनेगी नई बिल्डिंग 
दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए राज्य सरकार ने दी एक करोड़ की स्वीकृति 
बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन के प्रयासों के चलते बाडमेर और बालोतरा खण्ड में जल्दी ही दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की नई बिल्डिंग बनेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए प्रासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत बनने वाली इन बिल्डिंगों के लिए सरकार द्वारा एक करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि उक्त राशि में से 40 लाख रूपए बालोतरा खण्ड की कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाडमेर खण्ड की विशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 60 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। 
सीएमएचओ डॉ. हुसैन के मुताबिक विभाग द्वारा इन सीएचसी पर एक ओपीडी, एक ओटी, लेबर रूम, लैब, 30 बैड का वार्ड, टीकाकरण कक्ष, नर्सिंग स्टाफ रूम, स्टाफ रूम, कंप्यूटर रूम, टॉयलेट और एक्सरे रूम आदि बनाया जाना प्रस्तावित है। वहीं बिजली एवं पानी की भी सुचारू व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विशाला में फिलहाल पीएचसी की पुरानी बिल्डिंग में ही स्वास्थ्य गतिविधियां चलाई जा रही है, जिस कारण विभागीय कर्मियों सहित आमजन को परेशानी हो रही है। इन्हीं परेशानियों के मद्देजनर राज्य सरकार ने उक्त सीएचसी के लिए नई बिल्डिंग की स्वीकृति प्रदान की। वहीं कल्याणपुर में भी पुरानी बिल्डिंग के हालात सुधारे जाएंगे और नई बिल्डिंग भी तैयार की जाएगी। 




दूसरे दिन रही कार्रवाई जारी 
धोरीमन्ना में विभागीय कार्रवाई से मचा हड़कंप 
बाडमेर। होली के त्यौहार पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की गतिविधियां दूसरे दिन भी जारी रही। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का अमला दूसरे दिन धोरीमन्ना पहुंचा और खाद्य सामग्री विक्रेता संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा व स्वास्थ्य निरीक्षक देवीलाल और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकाने बंद हो गई। हालांकि पुलिस के सहयोग से दो दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम ने मै. विनायक किरायणा स्टोर और मै. रतन किरयाणा स्टोर से मिर्च एवं सोयाबीन तेल के नमूने लिए। नमूनों की जांच कर प्रयोगशाला में भिजवाया गया है तथा इनकी रिपोर्ट भी निदेशालय में भिजवा दी गई है। सीएमएचओ डॉ. हुसैन के मुताबिक एक दूध डेयरी पर भी विभागीय टीम पहुंची, लेकिन डेयरी संचालक डेयरी बंद कर भाग गया। टीम ने सनावड़ा एवं बाछड़ाउ गांव में भी दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को लाइसेंस बनाने की नसीहत दी। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने व्यापारियों से अपील की है कि वे मिलावटी सामग्री का बेचान न करें और शीघ्रातिशीघ्र लाइसेंस बनवा लें ताकि अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी तरह उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी उन्हें मिलावटी या दूषित खाद्य सामग्री बिकती हुई मिलती है तो इसकी शिकायत विभाग को करें ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके। 

गुरुवार, 1 मार्च 2012

दमकेंगे बाड़मेर-बालोतरा

दमकेंगे बाड़मेर-बालोतरा

बाड़मेर। बाड़मेर और बालोतरा नगरपालिका क्षेत्र के करीब पचास हजार बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। डेढ़ साल में उनकी बिजली की परेशानी आधी हो जाएगी। खंभों व तारों का जाल कई कॉलोनियों में नजर ही नहीं आएगा। लोड कम होने से बार बार कटौती का झंझट भी समाप्त होगा। ट्रांसफार्मर खराब होेने की समस्या से भी निजात मिलेगी और अधिक सहूलियत से बिजली मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर में चार और बालोतरा में दो नए " 33 केवीए" के स्टेशन स्वीकृत किए गए है। इस पर करीब तैंतीस करोड़ रूपए खर्च होंगे। तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति हो चुकी है। नगरपालिकाओं द्वारा जमीन उपलब्ध करवाते ही इन पर कार्य प्रारंभ होगा और करीब डेढ़ साल में ये नए सब स्टेशन प्रारंभ हो जाएंगे।

बाड़मेर में पूर्व में चार सब विद्युत सब स्टेशन थे, इसकी जगह आठ हो जाएंगे। शहर में 33000 उपभोक्ता है जो अब आठ भागों में विभक्त होने से एक सब स्टेशन पर करीब चार हजार उपभोक्ता ही रहेंगे। तकरीबन यही स्थिति बालोतरा में भी रहेगी।

भूमिगत केबल बिछेगी
नए सब स्टेशन डिस्कॉम की रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलेटेड पॉवर डवलपमेण्ट रिफॉम्स प्रोग्राम के तहत बनेंगे। इसमें भूमिगत केबल बिछाई जाएगी। बाड़मेर में 49 किलोमीटर केबल बिछेगी। 250 केवीए के 6 नए ट्रांसफार्मर और 100 केवीए के 50 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे।

जमीन की समस्या
बाड़मेर में गेहूं रोड़, महावीर नगर, अरिहंतनगर, ऊर्जानगर में कम से कम एक एक बीघा जमीन की दरकार है। डिस्कॉम ने इसके लिए दरख्वास्त कर दी है लेकिन जमीन को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है। नगरपालिका अभी इसको बोर्ड की बैठक में लेगी इसके बाद ही जमीन को लेकर जवाब मिल पाएगा।

अच्छी योजना है
दोनों नगरपालिकाओं को इसकी जरूरत थी, यह अच्छी योजना है। डेढ़ साल में कार्य पूरा होने की संभावना है।
प्रेमजीत धोबी
अधीक्षण अभियंता

सुधर जाएंगे हाल
शहर में अभी लोड बढ़ने से कई परेशानियां आ रही है। चार नए सब स्टेशन स्वीकृत होने से काफी राहत मिलेगी।
अश्वनीकुमार
सहायक अभियंता बाड़मेर शहर