मंगलवार, 31 मई 2011

लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी गौरव गोयल


लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी  गौरव गोयल

बाडमेर, जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने की हिदायत दी गई है ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर पानी ,बिजली व चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी करें। उन्होने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित नरेगा के कार्यो, पेयजल व्यवस्था तथा चिकित्सालयों की पडताल करें। उन्होने प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के चौबीसों घण्टे खुला रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिला कलेक्टर ने बाडमेर तथा बालोतरा में बीपीएल को मुफ्त दवाईयां वितरण के लिए संचालित लाइफ लाईन स्टोरों को भी 24 घण्टे खुला रखने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालयों में चिकित्सा कर्मियों की हाजरी तथा बीपीएल मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण व्यवस्था देखने को कहा। उन्होने भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री सडक योजना में निर्मित सड़कों की भी रिपोर्ट करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजकीय भूमि का आवंटन जिस कार्य के लिए हुआ है, उसका प्रयोजन उस कार्य के लिए नहीं होने पर, ऐसे मामलों में रिपोर्ट करने तथा कडी कार्यवाही कर आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाने को कहा। उन्होने कहा कि आने वाले समय में जिले में पेयजल की समस्या सबसे गम्भीर है तथा इसके निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने उपखण्ड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर पानी की आपूर्ति की समीक्षा करने को कहा तथा इसकी रिपोर्ट से जिला कलेक्टर को अवगत कराने को कहा। उन्होने पानी की गुणवता जांचने तथा नियमित रूप से क्लोराईजेशन सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए राजस्व अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रशासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के अन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण नहीं होने तक सुपुर्दगी की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाए। बैठक में शिक्षा, रसद, कृषि, सार्वजनिक निर्माण तथा सुगम योजना समेत सभी विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. कन्दोई,  अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक कुमार, भूमि अवाप्ति अधिकारी एम.एल. नेहरा व महेन्द्र सिंह समेत सभी तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

आबरू पर डाला था हाथ, रूह कंपाने वाली सजा दे लिया इंसाफ

आबरू पर डाला था हाथ, रूह कंपाने वाली सजा दे लिया इंसाफ


ढाका। यहां बेहद हिम्मती महिला ने खुद की अस्मिता को लूटने वाले को ऐसी सजा दी कि सुनने वालों की रूह कांप जाए। इस महिला ने उस हमलावर के जननांग ही काट डाले और उसे ले कर पहुंच गई पुलिस स्टेशन। 

मिर्जापुर नामक एक ग्रामीण इलाके में रहने वाली मोंजू बेगम नामक महिला अपने घर में सो रही थी। इसी वक्त उस पर हमला हुआ और इज्जत लूटने की कोशिश की गई। इस दौरान महिला ने पास पड़े चाकू से हमला किया और उसके जननांग ही काट डाले। इतना ही नही घटना के बाद महिला उस टुकड़े को पैकेट में रखा और उसे लेकर झालाकथी पुलिस स्टेशन पहुंच गई। 

पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाले व्यक्ति का नाम मुजम्मल हक माजी है जो पांच बच्चों का पिता है। फिलहाल वह अस्पताल में है और जैसे ही वह ठीक होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

ज्‍यादा कमाई के मामले में जज को जेल

ज्‍यादा कमाई के मामले में जज को जेल

अहमदाबाद। गुजरात में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक जज को जेल हो गई है। इस केस में अदालत ने जज प्रेमजी एस. गोहिल को दोषी करार देते हुए दो साल की सख्त कैद की सजा सुनाई। हालांकि आरोपी की पत्नी और साले को बरी कर दिया, किंतु आरोपी जज पर दस हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ग्रामीण) वीके व्यास की अदालत ने यह व्यवस्था दी। यह गुजरात के न्यायिक इतिहास अपनी तरह का पहला मामला माना जा रहा है। अदालत ने फैसले में कहा है कि जज को हाईकोर्ट के समक्ष संपत्ति घोषित करनी होती है। पारडी के जज ने संपत्ति को छुपा कर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाज के व्यापक हित के लिहाज से आरोपी को सजा करना जरूरी है। यह भूलना नहीं चाहिए कि केस में वकील ही शिकायतकर्ता थे, किंतु केस के दौरान ये पलट गए।

क्या है मामला

प्रेमजी एस. गोहिल दक्षिण गुजरात की पारडी अदालत में बतौर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सेवारत थे। पारडी वलसाड जिले का हिस्सा है। जज के खिलाफ वकीलों ने हाईकोर्ट के सतर्कता विभाग में शिकायत की थी। हाईकोर्ट की ओर से 2002 में जांच आरंभ हुई। उन्हें 35 लाख रुपए की संपत्ति छुपाने का दोषी पाया गया।


भोपालगढ़ के साथिन रोड पर हुआ हादसा ,पांच लोग झुलस गए


भोपालगढ़ के साथिन रोड पर हुआ हादसा

जोधपुर। भोपालगढ़ में साथिन रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट लगा बिजली का ट्रांसफार्मर मंगलवार दोपहर अचानक फट गया। इससे ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे एक कर्मचारी सहित पांच लोग झुलस गए।

पुलिस के अनुसार साथिन रोड पर मंगलवार दोपहर एक बिजली कर्मचारी अपने एक साथी के साथ ट्रांसफार्मर पर रिपेयरिंग का काम कर रहा था। वहीं इससे कुछ दूरी पर कुछ लोग बस के इंतजार में बैठे थे।

दोपहर करीब 12 बजे अचानक ट्रांसफार्मर विस्फोट के साथ फट गया और इससे निकला गर्म ऑयल उन लोगों पर जा गिरा। इससे रजलानी निवासी छोटूराम (40), ओमप्रकाश (25) और रामनिवास (40) सहित दो अन्य झुलस गए। इनमें से तीन लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Utaro Arti Shri Krishna Gher Aya - krishna Kanayo Part -1 Hamant Chuhan ...

शाहिद आफरीदी ने लिया क्रिकेट से संन्‍यास


शाहिद आफरीदी ने लिया क्रिकेट से संन्‍यास



पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 'सशर्त' संन्यास लेने का फैसला किया है। हाल ही में आफरीदी से टीम की कप्तानी छीन ली गई थी और उनकी जगह मिसबाह-उल-हक को पाक टीम का नया कप्तान बनाया गया था। वर्ल्ड कप में शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान टीम की कमान संभाली थी।

आफरीदी ने क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान करने के साथ ही पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले पर सवाल भी उठाए हैं। आफरीदी ने आरोप लगाया कि पीसीबी खिलाड़ियों की इज्जत नहीं करता और जिस बोर्ड में खिलाड़ी की इज्जत नहीं की जाती है उसके निर्देशों को वे नहीं मान सकते। हालांकि वे काउंटी और घरेलू क्रिकेट सीरीज खेलते रहेंगे। पीसीबी ने कहा कि आफरीदी ने अभी उन्हें अपने निर्णय की जानकारी नहीं दी है।

पीसीबी ने चेयरमैन की आलोचना करने पर आफरीदी को जमकर फटकार लगाई है। बोर्ड ने कहा है कि आफरीदी ने चेयरमैन के खिलाफ ऐसी टिप्‍पणी कर आचार संहिता का उल्‍लंघन किया है।

अपनी टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले आफरीदी को वेस्टइंडीज दौरे के बाद कप्तानी से हटाया गया था और मिस्बाह को एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इससे पहले मिस्बाह के पास केवल टेस्ट टीम की कप्तानी थी।

आफरीदी ने लंदन से कुछ रिपोर्टरों को फोन पर बताया कि वे एक दिवसीय टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर निराश हैं। हाल ही में पाकिस्तान की टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई थी। लेकिन पाकिस्तान वेस्ट इंडीज जैसी कमजोर टीम से भी बमुश्किल 32 से जीत सकी और इसे लेकर टीम की काफी आलोचना भी हुई थी। तब कप्तान रहे शाहिद आफरीदी ने टीम को कोच वकार युनुस की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी और इसके बाद उनकी कप्तानी छीन ली गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने युनुस के बारे में जो भी कहा था वह टीम के हित में कहा था।

40 साल बाद शत्रुघ्न-रेखा एक साथ !

40 साल बाद शत्रुघ्न-रेखा एक साथ !

शॉटगन के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा लगभग चार दशक के बाद एक बार फिर एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। बिहारी बाबू के अनुसार "रेखा जी के साथ मेरी फिल्म "आज फिर जीने की तमन्ना है" इस साल आने की संभावना है।

बॉलीवुड एक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि " मेरी नजर में रेखा जी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रही हैं। आप जल्द ही ऑनस्क्रीन रेखा जी और मेरे बीच की कैमेस्ट्री देख पाएंगे।"

उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा की 1972 में रीलीज हुई फिल्म "रामपुर का लक्ष्मण" को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि "मैं कोई फिल्म तभी करता हूं, जब मुझे उसकी स्क्रिप्ट पसंद आए। फिलहाल मेरे पास दो फिल्मों के प्रोजेक्ट हैं, जिनमें बॉडीगार्ड और आप जैसा कोई नहीं शामिल है। इसके अलावा रेखा जी के साथ "आज फिर जीने की तमन्ना है" की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है।"

दस सालों से पागलखाने में है राज किरण

दस सालों से पागलखाने में है राज किरण
 

मुंबई। फिल्मी दुनिया कितनी बेदर्द होती है इसका उदाहरण है राज किरण। अर्थ जैसी सार्थक व गंभीर फिल्म में काम कर चुके राज किरण पिछले दस सालों से अमरीका के अटलांटा स्थित एक पागलखाने में भर्ती है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस मुश्किल घड़ी में उनके अपनों ने ही साथ छोड़ दिया है। इन दस सालों के दौरान राज किरण की मौत की भी खबर उड़ी।

यह अफवाह खुद राज किरण के दोस्तों ने ही उड़ाई लेकिन सुभाष घई की फिल्म कर्ज में राज किरण के साथ काम कर चुके ऋषि कपूर को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने राज किरण का पता लगाने का फैसला किया। कपूर को हालिया अमरीकी यात्रा के समय राज किरण के बारे में पता चला। जब ऋषि कपूर राज किरण के भाई गोविंद मेहतानी से मिले तो पता चला कि राज अटलांटा के पागलखाने में भर्ती है। सूत्रों के मुताबिक किरण राज को उनकी पत्नी और बेटे ने धोखा दिया था। तब से वह डिप्रेशन में चले गए थे। बॉलीवुड के सितारों के इस तरह के हश्र का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहल परवीन बॉबी का भी यही हाल हुआ था। डिप्रेशन की शिकार परवीन की लाश उनके घर से मिली थी। 

तिहाड़ जेल में 340 कैदी एचआईवी पोजीटिव

तिहाड़ जेल में 340 कैदी एचआईवी पोजीटिव
 

नई दिल्ली।दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (आईसीटीसी) की जांच के बाद सामने आया है कि जेल में 340 कैदी एचआईवी पोजिटिव हंै। आंकड़ों के मुताबिक ज्यादार पीडित इंजेक्शन के जरिये ड्रग्स लेने के आदी  हैं। 

सूत्रों के मुताबिक जेल प्रशासन द्वारा ओपियम सब्सटीट्यूशन उपचार के तहत इन सभी कैदियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। जेल प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में जेल में करीब 11 हजार 800 कैदी हैं। इन की संख्या में कमी-बढ़ोतरी होती रहती है। इसी अधार पर एचआईवी पीडितों की संख्या भी बदलती रहती है।