रविवार, 29 मई 2011

Tera Jaana Dil Ke - Anari

O Babul Pyare - Johny Mera Naam

उदय मंदिर पुलिस ने की कार्रवाई, 17 मोटरसाइकिल बरामद


उदय मंदिर पुलिस ने की कार्रवाई, 17 मोटरसाइकिल बरामद

जोधपुर। शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उदय मंदिर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से 17 मोटरसाइकिल बरामद की है।

उदय मंदिर थानाधिकारी देरावरसिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न इलाकों से दुपहिया वाहन चोरी की वारदातें हो रही थी।
इनका खुलासा करने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।

कई दिनों तक पुलिस ने पुराने वाहन चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों पर नजर रखी। इसी दरम्यान पुलिस को एक पुराने गिरोह पर संदेह हुआ। कुछ दिन तक पुलिस ने उनकी निगरानी की। आखिरकार, रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी फलौदी के आमला निवासी गोरधनराम उर्फ गोरखा राम पुत्र धन्ना राम मेघवाल और चोरी के वाहन खरीदने वाले भारतनाथ जोगी, संतोष मेघवाल, अशोक मिस्त्री, सुरता राम मेघवाल, अलबक्स को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने 17 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस को इस गिरोह से और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। सोमवार को इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

 

पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या


पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या

जयपुर। सुभाष चौक इलाके में शनिवार देर रात जहरीला पदार्थ खाने से एक पिता ने बेटी के साथ सुसाइड कर लिया। घायल अवस्था में बेटी कमरे से बाहर आई तब जाकर परिजनों को पता चला। इसके बाद परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो पिता भी अचेत अव्यवस्था पड़ा मिला। दोनों को परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुभाष चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि चाणक्य मार्ग निवासी दिलीप जांगिड़ (32) और उसकी बेटी निहारिका (6) की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। दिलीप रात्रि खाना खाने के बाद करीब 10 बजे बेटी के साथ कमरे में सोने चला गया।

इसके बाद रात्रि करीब 3.30 बजे बेटी कमरे से बाहर आई। उस समय उसकी आंखें चढ़ी हुई थी। मुंह से झाग आ रहे थे। परिजन कमरे में गए तो दिलीप अचेत अवस्था में पड़ा मिला। दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दिलीप के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पत्नी से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी हुई है।

1971 के भारत-पाक युद्ध पर फिल्म

1971 के भारत-पाक युद्ध पर फिल्म 
 

मुंबई। युद्ध आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक जे पी दत्ता की अगली फिल्म भी युद्ध आधारित ही होगी। फिल्म की थीम 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के निर्माण पर स्वीकृति के लिए दत्ता ने रक्षा मंत्रालय से सहमति मांगी है।

सूत्रों ने बताया कि दत्ता की फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म "बॉर्डर" का सीक्वल होगी। फिल्म में परम वीर चक्र हासिल करने वाले सेकेण्ड लेफ्टिनेंट अरूण की कहानी फिल्म का मुख्य आधार होगा। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दत्ता के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। वे टैंक और एयरक्राफ्ट की शूटिंग की इजाजत चाहते हैं। 

उदयपुर में प्रसव के दौरान विदेशी महिला की मौत

उदयपुर में प्रसव के दौरान विदेशी महिला की मौत
 

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में एक निजी चिकित्सालय में प्रसव के दौरान एक विदेशी महिला की मौत हो गई पुलिस के अनुसार इजरायल की रहने वाली अनिशाग सिंह (34) को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार सुबह हिरण मगरी क्षेत्र में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां बेहोशी के लिये लगाए गए इंजेक्शन से महिला को रिएक्शन हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल में एकत्रित होकर आक्रोश व्यक्त किया। सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी इजरायली दूतावास को दे दी गई है। सिंह ने छह वर्ष पूर्व उदयपुर के चांदपोल क्षेत्र में रहने वाले राजेन्द्र सिंह से शादी की थी। 

सुपर स्टार रजनीकांत की हालत स्थिर


सुपर स्टार रजनीकांत की हालत स्थिर

सिंगापुर। तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष [आईसीयू] में दाखिल कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
इसके पहले वह चेन्नई के इसाबेल अस्पताल में भर्ती थे। चैनल न्यूज एशिया ने रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष के हवाले से कल रात बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
रजनीकांत [61] को उनकी नई फिल्म 'राणा' की शूटिंग के पहले दिन ही थकान की समस्या के बाद 29 अपै्रल को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उन्हें उसी दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन उन्हें फिर चार मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रजनीकांत को कल चेन्नई से सिंगापुर लाया गया था।

जिले के लिए सात लाख रुपए का बजट आवंटित


बाड़मेर  बीपीएल परिवारों की पुत्रियों के विवाह में सहयोग देने के लिए संचालित सहयोग योजना के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने जिले के लिए सात  लाख रुपए का बजट आवंटित किया हैं। आवंटित इस बजट में अनुसूचित जनजातियों के लिए पांच लाख, अनुसूचित जातियों के लिए तीन लाख तथा अन्य जातियों के लिए दस लाख रुपए देय हैं। विभाग ने सर्वाधिक अलवर व गंगानगर जिले को 38 लाख व न्यूनतम बाड़मेर, प्रतापगढ़ व पाली को सात -सात लाख रुपए आवंटित किए हैं। 


20 हजार रुपए तक मिलता हैं अनुदान : विभाग की ओर से बीपीएल परिवार की कन्या के विवाह में 10, 15 तथा 20 हजार तक का अनुदान दिया जाता है। अनुदान राशि का आधार शैक्षिक स्तर पर हैं। दस हजार रुपए न्यूनत राशि तय की गई हैं, इसके अलावा मैट्रिक उत्तीर्ण कन्या के लिए पंद्रह हजार तथा स्नातक उत्तीर्ण कन्या को बीस हजार रुपए दिए जाते हैं। इसके लिए आवेदक को बीपीएल कार्ड, कन्या का जन्म प्रमाण पत्र तथा शादी के कार्ड की छाया प्रति विभाग के पास जमा करवानी होती हैं। 

रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल लाइन का शिलान्यास करेंगी सोनिया

उदयपुर.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 3 जून को डूंगरपुर में रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल लाइन का शिलान्यास करेंगी। वे डूंगरपुर स्टेशन के पास रेल लाइन की आधारशिला रखेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री डा. सीपी जोशी उनकी अगवानी करेंगे।

बांसवाड़ा, डूंगरपुर के सांसद तारा चंद भगोरा ने बताया कि सोनिया गांधी के हाथों रेल परियोजना का कार्यक्रम तय हो चुका है। वे 3 जून को सुबह 10 बजे डूंगरपुर आएंगी।

रेल लाइन की आधारशिला रखने के बाद बांसवाड़ा प्रस्थान करेंगी, वे वहां राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्घाटन भी करेंगी। डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा के कार्यक्रमों में जनजाति विकास मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, राज्य सरकार के संसदीय सचिव नाना लाल निनामा, क्षेत्रीय सांसद ताराचंद भगोरा, उदयपुर के सांसद रघुवीर मीणा, चित्तौड़ की सांसद डा. गिरिजा व्यास तथा मेवाड़ वागड़ के विधायक, कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

कहां-कहां होकर गुजरेगी रेल लाइन

नई रेल लाइन डूंगरपुर से सागवाड़ा, गढ़ी, बांसवाड़ा, दानपुर होकर रतलाम से जुड़ेगी। रेलवे बोर्ड ने इस रेल लाइन के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर पश्चिम रेलवे के निर्माण खंड को सौंपी है। 2400 करोड़ रुपए की लागत से 176 किलोमीटर लंबी बड़ी लाइन डालने की रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बजट में स्वीकृति दी थी।

परियोजना की लागत का आधा हिस्सा यानी 1200 करोड़ रुपए की सहभागिता राजस्थान सरकार निभाएगी। रेल लाइन के लिए अवाप्त होने वाली जमीन का मुआवजा राज्य सरकार देगी।

अधिकारिक सूचना नहीं, तैयारियां शुरू

डूंगरपुर के जिला कलेक्टर पीसी किशन ने बताया कि रेल परियोजना का 3 जून को शिलान्यास होने की संभावना है। जिला कलेक्टर के पास शिलान्यास कार्यक्रम की अधिकारिक सूचना नहीं आई है। जिला प्रशासन व रेल अधिकारियों ने उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक संजय दास शनिवार रात इंटरसिटी से उदयपुर पहुंचे। रविवार सुबह वे यहां से डूंगरपुर प्रस्थान करेंगे जहां जिला प्रशासन के साथ उद्घाटन स्थल पर तैयारियों का जायजा लेंगे।

बांसवाड़ा-सागवाड़ा पहली बार रेल पहुंचेगी

डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाइन डलने से वागड़ में विकास का सूत्रपात होगा। बांसवाड़ा और सागवाड़ा शहर तक पहली बार रेल पहुंचेगी। बांसवाड़ा जिले में स्थापित होने वाले थर्मल बिजली घर में इस्तेमाल होने वाला कोयला परिवहन के लिए यह रेल लाइन उपयोगी साबित होगी।