मंगलवार, 8 मार्च 2011

विश्व महिला दिवस

विश्व महिला दिवस
महिला दिवस पर स्त्री की जो मूर्ति सामने आती है, वह है- प्रेम, स्नेह व मातृत्व के साथ ही शक्तिसंपन्न स्त्री की मूर्ति। यह दिन यह गिनने का भी है कि आखिर हमने मील के कितने पत्थर पार कर लिए। सचमुच गौरव और आत्म- विश्वास से कलेजा तर हो जाता है उन पाई हुई पायदानों के लिए और उन आत्मबल से भरी स्त्रियों के लिए जो सचमुच गजब की हैं। इक्कीसवीं सदी की स्त्री ने स्वयं की शक्ति को पहचान लिया है। उसने काफी हद तक अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीख लिया है। आज स्त्रियों ने सिद्ध किया है कि वे एक-दूसरे की दुश्मन नहीं, सहयोगी हैं

रविवार, 6 मार्च 2011

मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दोवदार नहीं हूं सचिन पायलट


मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दोवदार नहीं हूं सचिन पायलट
 बाड़मेर सीमा पर तैनात सैनिक अब देश के किसी भी हिस्से में मौजूद अपनी पत्नी या अन्य परिजनों से अनलिमिटेड बात कर सकेगा। बीएसएनएल शीघ्र ही रक्षक योजना लाने जा रही है। इसके तहत सैनिकों को दो सिमकार्ड दिए जाएंगे। इसमें एक कार्ड सैनिक और दूसरा उसके परिजनों के पास रहेगा। केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने बाड़मेर में पत्रकारों को बताया कि पेरामिलिट्री फोर्स के लिए विभाग ने यह कदम उठाए हैं। सीमा क्षेत्र के दौरे का मकसद बताते हुए पायलट ने कहा कि बीएसएफ सहित अन्य बार्डर इलाके में तैनात सेना को सैटेलाइट फोन दिए जाएंगे। इसके अलावा सीमा पर पाकिस्तानी टावरों के नेटवर्क को रोकने के लिए भी ठोस योजना बन गई है। सैटेलाइट फोन से इस पर नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के दूरदराज गांव तक बीएसएनएल सेवाओं को मजबूत करने के लिए विभाग नजर बनाए हुए है और इसी कारण यह दौरा तय किया गया है।

राजस्थान में निवेश की संभावनाओं के बारे में पायलट ने कहा कि प्रदेश में इसकी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि देश में करीब 77 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। उनकी सुविधाओं और इंटरनेट सुविधा को तेज करने के लिए प्रयास कर रहा है। इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए तारविहीन कनेक्टिविटी के लिए भी विभाग प्रयासरत हैं क्योंकि तारविहीन कनेक्टिविटी के बाद ही इंटरनेट सेवाओं में तेजी आएगी। उन्होंने दूरसंचार ऑपरेटरों के आपसी प्रतिद्वंद्विता के कारण ही कॉल दर सस्ती हैं।

राजस्थान कॉग्रेस अध्यक्ष पद पर सचिन पायलट को लेकर चल रही गहमागहमी पर खुद पायलट ने विराम लगा दी। सारे कयासों को धत्ता बताते हुए केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने कहा  कि मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दोवदार नहीं हूं। मुझसे ज्यादा अनुभवी लोग पार्टी में हैं। पार्टी ने मुझ पर इतना भरोसा किया वही मेरे लिए काफी है। भ्रष्टाचार पर विपक्षों के जेपीसी की मांग पर उन्होंने कहा कि जेपीसी को भारी दबाव के कारण मंजूर किया गया। चूंकि सदन में विपक्ष की महती भूमिका होती है लेकिन यह मांग नाजायज थी और विपक्ष भी इसे स्वीकार कर रहा है। भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घिर रही केन्द्र सरकार पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार राष्ट्रीय मुद्दा है और इससे सभी को मिलकर लड़ना होगा। चूंकि यूपीए सत्ता में है इस कारण सीधा आरोप केन्द्र सरकार पर आ रहा है लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार पीछे नहीं है। सरकार आरोपियों के खिलाफ जांच करा रही है और जो भी इस दायरे में आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 




थार महोत्सव का आगाज 23 मार्च से होगा।





थार महोत्सव का आगाज 23 मार्च से होगा।
ऐसे होंगे ठाट उड़ेगी पंतगें, सजेगी हाट



 बाड़मेर

थार महोत्सव का आगाज 23 मार्च से होगा। इस बार थार महोत्सव को
 रोचक बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस बार महोत्सव में गायक कलाकार राजा हसन भी प्रस्तुति देंगे। वहीं फुड फेस्टिवेल, महाबार के धोरों पर पतंग प्रतियोगिता होगी। हॉट बाजार की स्थापना से हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलेगा। 
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों में रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश दिए है, ताकि अधिकाधिक लोग कार्यक्रमों में शामिल हो सकें।
कला, संस्कृति, हस्तशिल्प को मिलेगा बढ़ावा
 
कलेक्टर गोयल ने कहा कि जिले की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास के मकसद से आयोजित किए जाने वाले थार महोत्सव में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों को रोचक एवं मनोरंजक रूप प्रदान किया जाए तथा अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों को महोत्सव में आमंत्रित करने के पुरजोर प्रयास किए जाएं। इस संबंध में उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

आगाज शोभायात्रा से
तीन दिवसीय थार महोत्सव का आगाज 23 मार्च को सुबह 8.30 बजे निकाली जाने वाली शोभायात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा गांधी चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई आदर्श स्टेडियम पहुंचेगी।
रोचक प्रतियोगिताएं होगी
आदर्श स्टेडियम में बेस्ट मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांध प्रतियोगिता, दादा पोता दौड़, देशी व विदेशी महिलाओं के बीच रस्सा कस्सी, बेस्ट पति-पत्नी दौड़ सहित विभिन्न प्रकार की विचित्र एवं रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
 
बालोतरा में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
 
थार महोत्सव के आखिरी दिन 25 मार्च को बालोतरा में शोभायात्रा एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा भगतसिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन कनाना में गैर नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में नगरपालिका अध्यक्षा उषा जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एल कंदोई, भूमि अवाप्ति अधिकारी एम एल नेहरा एवं महेन्द्रसिंह, उपखंड अधिकारी शिव नखतदान बारहठ, सहायक लेखाधिकारी चूनाराम पूनड़ सहित पर्यटन, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट के अधिकारी, व्यवसायी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सजेगा हॉट बाजार, होगा
 
फुड फेस्टिवल
24 मार्च को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक शिल्पग्राम में हॉट बाजार, फुड फेस्टिवल के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 24 को शाम 6 बजे आदर्श स्टेडियम के प्रांगण में ख्यातनाम कलाकार राजा हसन की ओर से आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा