बुधवार, 27 अप्रैल 2016

बांसवाड़ा.गांगड़तलाई.प्यार की सजा-युवक को पेड़ से बांधा, बाइक से बांध अर्धनग्न गांव में घुमाया



बांसवाड़ा.गांगड़तलाई.प्यार की सजा-युवक को पेड़ से बांधा, बाइक से बांध अर्धनग्न गांव में घुमायाVideo - प्यार की सजा-युवक को पेड़ से बांधा, बाइक से बांध अर्धनग्न गांव में घुमाया
आनंदपुरी थाना क्षेत्र की सालिया पंचायत के आमरियापड़ा गांव में बुधवार को प्रेम प्रसंग को लेकर एक विवाहिता के पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक को अद्र्धनग्न कर मारपीट की। हाथ बांधकर गांव में घुमाया। घंटों पेड़ से बांधे रखा। करीब छह घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाकर थाने ले गई।


आमरियापाड़ा गांव की विवाहिता का उसके पीहर खोड़ालीम के एक युवक बंशीलाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सप्ताहभर पूर्व दोनों गुजरात भाग गए। दो दिन पूर्व वापसी पर विवाहिता के पति धूलजी व ससुराल वालों ने उसे अपने घर में नहीं रखा और बुआ के घर छोड़ दिया। मंगलवार रात बंशीलाल फिर विवाहिता से मिलने बुआ के घर पहुंच गया।





इसकी सूचना पर ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और विवाहिता के ससुराल वालों को जानकारी दी। इस पर ससुराल पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और पूरी रात बंशीलाल को वहीं बांधे रखा। इसके बाद बुधवार सुबह छह बजे विवाहिता के पति व ससुराल के लोगों ने बंशी को अद्र्धनग्न कर जमकर पीटा और बंधे हाथों की रस्सी बाइक के पीछे लपेटकर पूरे गांव में घुमाया। बाद में उसे विवाहिता के ससुराल आमरियापाड़ा ले जाकर पेड़ से बांधा और फिर पीटा।




छह घंटे बाद पहुंची पुलिस






कुछ लोगों ने महज डेढ़ किमी दूर शेरगढ़ चौकी पहुंचकर पुलिस को बताया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। घंटों तक बवाल के बाद बात अधिकारियों तक पहुंची, तो छह घंटे बाद जवान मौके पर पहुंचे और युवक को छुड़वाकर थाने लाए।




युवक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार






आनंदपुरी थाना प्रभारी दिलीप दान ने बताया कि बंशीलाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसे यातना और मारपीट के मामले में फिलहाल किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है।






पहले भी हो चुकी दो घटनाएं




इससे पूर्व जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र में भी प्रेमी युगल को पेड़ और खंूटे से बांधकर यातनाएं देने की दो घटनाएं हो चुकी हैं।

धरियावद।तोरण से बैरंग लौटा दूल्हा व बारात!

धरियावद।तोरण से बैरंग लौटा दूल्हा व बारात!


क्षेत्र के चरपोटिया गांव में नाबालिग दुल्हन के घर तोरण मारने पहुंचे नाबालिग दूल्हे व साथ में आए बारातियों को बुधवार को भविष्य में बाल विवाह न करने की हिदायत के साथ बैरंग लौटना पड़ा। मौके पुलिस प्रशासन ने बाल विवाह रूकवा दोनों पक्षों के परिजनों को पाबंद किया।

जानकारी के अनुसार चरपोटिया गांव में बागाडोरा गांव के लक्ष्मण (15) पुत्र उदयलाल मीणा की बारात बुधवार को चरपोटिया गांव पहुंची। वहां उसकी शादी शंकरलाल मीणा की नाबालिग पुत्री के साथ तय हुई।

बारात लड़की वाले के दरवाजे पर पहुंची चुकी थी ओर दूल्हा तोरण मारने की तैयारिया में था। पुलिस प्रशासन को भनक लगते हुए मौके पर पहुंचा तथा बाल विवाह रूकवाया। साथ दोनों पक्षों के परिजनों को भविष्य में बाल विवाह न करने के लिए पाबंद किया।

 
क्षेत्र के गरड़ा गांव में भी पुलिस प्रशासन ने 28 अप्रेल को होने वाले बाल विवाह की सूचना पर परिजनों को पाबंद किया।

चित्तौडग़ढ़।कलक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे चित्तौड़, किया पदभार ग्रहण


चित्तौडग़ढ़।कलक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे चित्तौड़, किया पदभार ग्रहणVideo:कलक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे चित्तौड़, किया पदभार ग्रहण
नए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे तथा पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद कलक्टर सिंह ने अधिकारियों से जिले की जानकारी ली।

अतिरिक्त जिला कलक्टर रौनक बैरागी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमित मेहता, तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने उनकी अगवानी की। निवर्तमान कलक्टर वेदप्रकाश ने उन्हें पदभार संभलाया। इसके बाद वे बीकानेर के लिए रवाना हुए।

अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। कलक्टर इंद्रजीत सिंह इससे पूर्व डूंगरपुर जिले के कलक्टर थे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने देर रात एक आदेश जारी कर कई जिलो के कलक्टर बदले हैं। निवर्तमान कलक्टर वेदप्रकाश का तबादला बीकानेर किया गया।

चित्तौडग़ढ़।पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागा पेशी पर लाया कैदी



चित्तौडग़ढ़।पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागा पेशी पर लाया कैदी

पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागा पेशी पर लाया कैदी
बस्सी पुलिस की ओर से पेशी पर लाया गया आरोपित यहां न्यायालय परिसर में पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। बस्सी पुलिस उसे आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करने के बाद चित्तौडग़ढ़ न्यायालय में पेश करने लेकर आई थी। पेशी से पहले ही वह फरार हो गया। कोतवाली थाने में पुलिस हिरासत से भागने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार बस्सी थाना क्षेत्र के गांव बल्दरखा निवासी नारायणलाल पुत्र डालू जाट को बस्सी पुलिस ने 25 अप्रेल को छुरे के साथ पकड़े जाने के बाद आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। मंगलवार को बस्सी थाने के हैड कांस्टेबल श्यामलाल मय जाप्ता चित्तौडग़ढ़ न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर पहुंचे। यहां मौका देखकर नारायणलाल जाट हैड कांस्टेबल श्यामलाल को धक्का देकर नीचे गिराते हुए फरार हो गया।


आरोपित की काफी तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस घटना के बाद मंगलवार शाम को हैड कांस्टेबल श्यामलाल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। इधर, बस्सी थाना प्रभारी गजसिंह के अनुसार आरोपित की तलाश में उसके गांव बल्दरखा सहित अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई है।

दिया धक्का और हुआ ओझल

कोतवाली थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार बस्सी पुलिस आरोपित को जीप में लेकर चित्तौडग़ढ़ न्यायालय में पहुंची। पुलिस जाप्ता जीप को न्यायालय के बाहर खड़ी कर आरोपित को पैदल ही लेकर पहुंची। न्यायालय के बाहर हैड कांस्टेबल श्यामलाल ने आरोपित का हाथ पकड़ रखा था। इस दौरान आरोपित नारायणलाल ने हेड कांस्टेबल श्यामलाल का हाथ छुड़ाकर उसे नीचे धक्का देकर गिरा दिया और भागा। देखते ही देखते नारायणलाल भीड़ में ओझल हो गया। हैड कांस्टेबल श्यामलाल के चिल्लाने पर साथी पुलिसकर्मियों समेत न्यायालय में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

चोरी के भी मामले हैं दर्ज

बस्सी थाना प्रभारी गजसिंह के अनुसार आरोपित नारायणलाल के खिलाफ आम्र्स एक्ट के अलावा चोरी समेत अन्य धाराओं में भी मामले दर्ज हैं। वह आपराधिक किस्म का होने के साथ ही मादक पदार्थ सेवन करने का भी आदी बताया गया है।

पटना।सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच खाना बनाया तो होगी जेल



पटना।सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच खाना बनाया तो होगी जेल
सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच खाना बनाया तो होगी जेल

ग्रामीण इलाके में अगर सुबह नौ से शाम छह बजे के बीच खाना बनाया और आग लगी तो इसके लिए दोषी को दो साल तक की सजा हो सकती है। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने यह साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।

अगर कोई अधिकारी इस आदेश का पालन करवाने में कोताही बरतेंगे तो उन्हें भी एक साल तक की सजा हो सकती है। राज्य में आए दिन हो रही अगलगी की घटनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।


जिला अधिकारियों को भी कराया अवगत

इसी क्रम में विभाग ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों से भी जिलाधिकारियों को अवगत कराया है। विभाग ने कहा है कि अगलगी की घटनाएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं। इससे जान-माल, फसल, गृह क्षति हो रही है। सरकार के दिशा-निर्देश पर क्या करें, क्या न करें की गाइडलाइन जारी की जा रही है। गांवों में अगलगी की घटना को रोकने के लिए विभाग ने तीन एडवाइजरी जारी की। उसमें सुबह नौ से पहले व शाम छह बजे के बाद खाना बनाने को कहा गया है।




पूजा पाठ भी सुबह नौ के पहले

इसी तरह पूजा-पाठ के लिए हवन सुबह नौ बजे के पहले करने व गेहूं काटने के बाद बचे डंठल को नहीं जलाने की अपील की गई है। विभाग ने कहा है कि इस निर्देश का सख्ती से पालन हो। अगर कोई इसका उल्लंघन करता हो तो राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 ख के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक से लेकर दो साल तक की सजा या जुर्माना भी होगा।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जोगियो की दड़ी स्कूल के बच्चों को चरण पादुकाएं पहनाएगा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जोगियो की दड़ी स्कूल के बच्चों को चरण पादुकाएं पहनाएगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक बने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगियो की दड़ी विद्यालय के नंगे पाँव आ रहे विद्यार्थियों को चरण पादुकाएं  पहनाएगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप  कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया की ग्रुप सदस्य बाबू भाई शेख और रमेश सिंह इंदा द्वारा जोगियो की दाडी विद्यालय के मुख्य अध्यापक से विद्यालय जाकर संपर्क कर नंगे पाँव आने वाले विद्यार्थियों की सूचि ले ली गयी हैं ,उन्होंने बताया की नंगे पाँव आ रहे समस्त विद्यार्थियों को भामाशाह एडवोकेट ग्रुप सदस्य अमित बोहरा की और से चरण पादुकाएं वितरित की जायेगी ,बैठक में इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,बाबू भाई शेख ,दिलीप सिंह गोगादेव ,ललित छाजेड़ ,छोटू सिंह पंवार ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा सेवाराम खत्री जयंत जोशी ,दर्जन सिंह गुडिसर ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,


जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स सदस्यों ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स सदस्यों ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई


जैसलमेर समजिल सरोकार और नवाचार के ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ ने आज एक जरूरतमंद महिला को तीन यूनिट रक्तदान कर  ,जैसलमेर ग्रुप सदस्य देवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया की जवाहर चिकित्सालय में बरमसर निवासी महिला प्रेम कंवर को रक्त प्रवाह के निरन्तर होने के कारण तत्काल रक्त की आवश्यकता थी ,महिला को तत्काल तीन यूनिट ab पॉजिटिव रक्त की जरुरत थी ताकि उसकी जान बच्ची जा सके ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ता विक्रम सिंह तंवर ,घनश्याम सिंह और गजेंद्र सिंह तत्काल अस्पताल पहुंचे तथा पीड़ित महिला को तीन यूनिट रक्तदान कर उनकी जान बचा अपना योगदान दिया ,



भीनमाल । 72 जिनालय में ज्ञानायतन षिविर में बताये धर्म के रहस्य स्ंासार बाग है, पर इसमें आग भी है - जैन मुनि

 भीनमाल ।  72 जिनालय में  ज्ञानायतन षिविर में बताये धर्म के रहस्य   
स्ंासार बाग है, पर इसमें आग भी है - जैन मुनि 


भीनमाल ।  
       सात दिवसीय ज्ञानायतन षिविर के तहत बुधवार को 72 जिनालय में  अनेक धार्मिक  कार्यक्रम हुए ।  प्रातः के प्रवचन धारा में जैन मुनि निपूर्ण रत्न विजय म. सा. ने  संसार  विषय पर बोलते  हुए कहा कि यह विष्व सदा परिवर्तनषील है। प्रत्येक मनुष्य यह चाहता है कि मेरा जीवन बाग के समान हरा-भरा हो कैसे ? जब तक आग लगने वाली मनुष्य की प्रवृति दूर नही होगी, जब तक उसका जीवन हरा भरा होना असंभव है। सत्प्रवृतिवाले जीवों के लिए यह आग भी है। अपना हदय ही अपना संसार  है। इसका समस्त उपक्रम संसार क्रम बन सकता है। इस उपक्रम के कारण ही मनुष्य अपने जीवन को बाग के समान हरा-भरा , सुखद और सुगंधमय बना सकता है या श्मषान के समान वीरान भी बना सकता है। यह मनुष्य की स्वयं की वृŸिा पर निर्भर है। यह मनुष्य के हाथ में है कि वह अपने जीवन का स्वरूप कैसा बनाये ? वह बाग लगा सकता है और आग भी। दोपहर के  विषेष प्रवचन में बोलते हुए जैन मुनि जिनागम रत्न विजय म. सा. ने कहा कि जहां अनुषासन है अर्थात अनुषासन की आज्ञा का पालन होता है , वहां जीवन हैं । अनुषासन में जिंदा रहने की स्थिति बनती है और सुरक्षा प्राप्त होती है। पटरियों के अनुषासन को तोडकर यदि रेलगाडी चलने का प्रयत्न करे तो उसका चलना मुष्किल ही नही असभंव भी हो जाता है। अनुषासन हीन मनुष्य सुखमय जीवन का आनंद नही ले सकता। कुंभकार के अनुषासन में  रहने वाली मिट्टी एक अच्छे घट का आकार प्राप्त करती है और ललनाओं के सिर पर प्रतिष्ठित होता है। इसी प्रकार बुद्धि निधान इन्साान यदि अपने  अनुषासक के अनुषासन में रहना पसंद नहीं करते, तो इसका परिणाम सबके लिए दुःखद होता है। 
         मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि षिविर के चैथे  दिन बुधवार को धर्म के रहस्य के बारे में विस्तार से जैन मुनि प्रसिद्ध रत्न विजय म. सा. ने जानकारी दी। जैन मुनि पवित्र रत्न विजय म. सा. ने रात्रि को प्रभु भक्ति के दौरान फैषन एवं व्यसन के त्याग के बारे में उदाहरण सहित बालको को बताया । षिविर में रात्रि को जादूगर के माध्यम से बालको का मनोरंजन करते हुए कई षिक्षा प्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
        संयम संवेदना की होगी व्याख्या - 
                  सात दिवसीय ज्ञानायतन षिविर के तहत गुरूवार को संयम संवेदना विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए  साधु जीवन की विवेचना की जायेगी। 

जैसलमेर छत्रेल में “सूमल की मेड़ी” पर थीम बेस्ड स्वच्छता ड्राइव आयोजित

 जैसलमेर छत्रेल में “सूमल की मेड़ी” पर थीम बेस्ड स्वच्छता ड्राइव आयोजित



विद्यार्थियों एवं षिक्षकों ने प्राचीन विरासत एवं स्मारक पर किया श्रमदान


जैसलमेर - छत्रैल ग्राम में स्वच्छ स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत सूमल की मेड़ी पर थीम बेस्ड स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने बताया कि राउमावि छत्रैल के विद्यार्थियों एवं षिक्षकों ने बुधवार को ग्राम में स्थित विख्यात प्राचीन विरासत एवं स्मारक स्थल सूमल की मेड़ी क्षेत्र में श्रमदान किया एवं स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत साफ सफाई एवं स्वावलम्बन आदि विशय पर वार्ताओं के द्वारा जानकारी दी।

      थीम बेस्ड स्वच्छता ड्राइव के इस आयोजन में विद्यालय के व्याख्याता नवीन कुमार, वरिश्ठ अध्यापिका षबनम, वरिश्ठ अध्यापक संजय पुरोहित, बहादुर एवं मतलब खां सहित विद्यालय के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

     प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वच्छ स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत जिला कलक्टर जैसलमेर के निर्देष पर जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक के आदेषानुसार 16 से 30 अप्रैल के मध्य विरासत स्थलों व स्मारकों पर केन्द्रित थीम बेस्ड स्वच्छता ड्राइव का आयोजन कर स्कूली बच्चों से नजदीकी स्मारक स्थलों की साफ सफाई करवाई जानी थी। इसी के तहत ग्राम पंचायत छत्रैल में स्थित विख्यात प्राचीन विरासत एवं स्मारक स्थल सूमल की मेड़ी क्षेत्र में श्रमदान एवं स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत साफ सफाई एवं स्वावलम्बन आदि विशय पर वार्ताओ का आयोजन किया गया।