सोमवार, 25 अप्रैल 2016

भीलवाड़ा।पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद



भीलवाड़ा।पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद

पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को पत्नी के हत्या के आरोपित पति को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपित को 30 हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया है।




यह भी पढ़ें:मौत से पहले दो गज जमीन की तलाश, घर में बनाते हैं खुद की कब्र




जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामचन्द्रसिंह झाला ने पत्नी की हत्या के आरोपित पति बगला की झोपड़ी निवासी सोहन अहीर को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही आरोपित को 30 हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया है।

यह भी पढ़ें:अस्मत लूटने के आरोपितों को दस-दस साल की सजा




प्रकरण के अनुसार तीन साल पूर्व पथिक नगर में आरोपित सोहन ने अपनी पत्नी कनी की हत्या कर दी थी। उसके बाद वह शव को बगला की झोपड़ी ले गया और वहां अंतिम संस्कार का प्रयास किया था।

भीलवाड़ा।नाथद्वारा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार



भीलवाड़ा।नाथद्वारा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तारनाथद्वारा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने सोमवार को नाथद्वारा में कार्रवाई करते हुए नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी तनुजा सोलंकी को 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। घूस की राशि भूखंड के लिए लीज मुक्ति प्रमाण पत्र देने की एवज में मांगी गई थी।




एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि नाथद्वारा(राजसमंद) निवासी हरीश सोनी ने भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को शिकायत दी थी। इसमें परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके भूखंड की लीज मुक्ति के के लिए उसने 1 लाख 91 हजार रुपए नगर पालिका में जमा कराए थे। लीज मुक्ति प्रमाण पत्र देने की एवज में नगर पालिका ईओ तनुजा सोलंकी से संपर्क किया तो उसने इसकी एवज में लीज मुक्ति के लिए जमा कराई कुल राशि की 10 फीसदी राशि रिश्वत के लिए मांगी।







इस पर हरीश ने भीलवाड़ा एसीबी को शिकायत कर दी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया तो 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इस पर एसीबी की एक टीम सोमवार को नाथद्वारा पहुंची तथा नगर पालिका ईओ तनुजा सोलंकी को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया।

जैतारण पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष सहित 10 को तीन वर्ष का कारावास

जैतारण पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष सहित 10 को तीन वर्ष का कारावास
जैतारण पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष सहित 10 को तीन वर्ष का कारावास
जैतारण
- 2015 में बर न्यायिक मजिस्ट्रेट सुना चुके है सजा
- ऑयल मील की आड में शराब बनाने का था मामला
झुठा स्थित ऑयल मिल में शराब बनाने के मामले में जैतारण अप्पर सेंशन न्यायाधीश संदीश शर्मा ने सोमवार को दो महिला सहित 10 अभियुक्तों की अपील को खारीज करते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा हैं। इन अभियुक्तों में जैतारण पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष आगेवा निवासी चंद्रा सिरवी भी शामिल है।
अप्पर लोक अभियोजक जब्बरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि झुठा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्गा ऑयल मिल में अवैध शराब बनाने की सूचना पर जैतारण आबकारी निरीक्षक भंवरसिंह के नेतृत्व में दल ने 11 अक्टूर 2011 की शाम को मिल पर छापा मारा था। दल ने मिल से भारी मात्रा में स्प्रीट व अवैध शराब बरामद की थी। टीम ने शराब के नमूने भी लिए थे। आबकारी दल ने मिल में मौजूद मनोहरसिंह, मालाराम, मांगीलाल व मोतीराम को गिरफ्तार किया था। वहीं शेष आरोपित वहां से फरार हो गए थे।
बर न्यायायिक मजिस्ट्रेट सुना चुके है सजा
आबकारी ने मिल में अवैध शराब बनाने व बेचने के मामले में न्यायकि मजिस्ट्रेट बर के सामने आरोप पत्र दाखिल किया था। न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने 30 सितम्बर 2015 को अभियुक्त आगेवा निवासी अब्बाराम सीरवी, चंद्रा सीरवी, मालाराम, मनोहरसिंह, मांगीलाल, मोतीलाल, भंवरसिंह मंडली, देवीसिंह, मेघाराम व भीकीबाई को तीन वर्ष का कारावास व एक-एक हजार रुपए अर्थदण्ड के आदेश दिए थे।

मुंबई।सुप्रीम कोर्ट ने कहा, भीख मांगने से बेहतर बार में डांस कर लें



मुंबई।सुप्रीम कोर्ट ने कहा, भीख मांगने से बेहतर बार में डांस कर लें
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, भीख मांगने से बेहतर बार में डांस कर लें

मुंबई में डांस बार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि सड़क पर भीख मांगने से और गलत तरीकों से पैसा कमाने से अच्छा है कि महिलाएं डांस बार में काम कर लें। कोर्ट ने यह भी कहा कि डांस बार में काम करने वाले लोगों की जांच कर उनका सत्यापन किया जाए। कोर्ट ने अश्लीलता को लेकर सरकार द्वारा जताई गई चिंता पर कहा कि वह अश्लीलता रोकने का नियम बनाए, ना कि डांस बार खुलने से रोके।




सुप्रीम कोर्ट ने कहा किसी न किसी बहाने से महाराष्ट्र सरकार डांस बार पर बैन लगाने की कोशिश न करे। डांस बार में काम करके अगर कोई महिला पैसे कमाती है तो ये उसका संवैधानिक अधिकार है। सरकार बार के लाइसेंस जारी कर रही है लेकिन डांस बार के लाइसेंस देने में कमियां निकाल रही है।




सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 10 मई को फिर जवाब देने को कहा है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने हलफनामा दाखिल किया है और सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 115 डांस बार ने पुलिस के निरीक्षण के लिए आमंत्रण नहीं दिया। 39 डांस बारों के निरीक्षण में पाया गया कि उन्होंने 26 शर्तों का पालन नहीं किया है।




डांस बार का मामला लंबे समय से कोर्ट की कार्रवाई और सरकार की सख्ती के बीच फंसा हुआ है। महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में डांस बार पर बैन लगा दिया था। इसके बाद डांस बार मालिकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटया था। उनका कहना था कि सरकार के इस फैसले के कारणा हजारों लोगों बेरोजगार हो जाएंगे। इसके बाद कुछ शर्तों के साथ कोर्ट ने डांस बार वापस खोले जाने और उनके लाइसेंस जारी करने का आदेश दिया था।

मुंबई।मालेगांव धमाके के सभी 9 आरोपी बरी, तो दोषी कौन?



मुंबई।मालेगांव धमाके के सभी 9 आरोपी बरी, तो दोषी कौन?
मालेगांव धमाके के सभी 9 आरोपी बरी, तो दोषी कौन?

महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए धमाके के मामले में मुंबई की एक कोर्ट ने सभी 9 आराोपियों को बरी कर दिया है। जिन आरोपियों को अदालत ने बरी किया है उनमें एक की मौत हो चुकी है। जबकि छह आरोपी जमानत पर चल रहे हैं। इसके अलावा दो आरोपियों को जुलाई 2011 में हुए मुंबई लोकल धमाकों में दोषी ठहराया जा चुका है।




8 सितंबर 2006 को मालेगांव में एक मस्जिद के पास हुए धमाकों में 37 लोगों की मौत हुई थी। कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मामले के आरोपी रईस अहमद ने कहा कि अदालत से न्याय मिलने में लंबा इंतजार करना पड़ा।




महाराष्ट्र एटीएस ने इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 2006 के अंत में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। बाद में जब ये मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया, तो उसने 2010 में एक और चार्जशीट दाखिल की।




2011 में मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ली थी। जब स्वामी असीमानंद ने स्वीकार कर लिया कि बम धमाकों की करतूत हिन्दू कट्टरपंथियों की थी तो जांच एजेंसी ने कुछ और लोगों को आरोपी बनाया। इसके बाद मुस्लिम आरोपियों ने अपनी रिहाई के लिए याचिका लगाई थी।

रविवार, 24 अप्रैल 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी पहल पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ का लोकार्पण किया पुलिस अधीक्षक ने




बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी पहल पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ का लोकार्पण किया पुलिस अधीक्षक ने



प्यासों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं.देशमुख

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी से मूक पक्षियों को रहत देने के लिए परिंडे और आम राहगीरों के लिए प्याऊ स्थापित कर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने अनूठी पहल की। रविवार को पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच ने एक हज़ार एक परिंडे लगाने के अभियान का आगाज़ राजकीय अस्प्ताल परिसर से किया ,वही राजकीय अस्पातल के मुख्य द्वार के सामने पूल के नीचे आम राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत देते हुए पानी की प्याऊ का भी लोकार्पण किया ,ग्रुप द्वारा दस स्थानों पर प्याऊ लगाई जानी हे।लोकार्पण समारोह में




प्यासों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं.देशमुख

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक परीस देशमुख अनिल ने कहा मूक पक्षियों के लिए परिंडें लगाना पुण्य का कार्य हैं। इस भंयकर गर्मी में अपनी प्यास पक्षी परिंडों के पानी से बुझा सकते हैं।उन्होंने कहा ग्रुप की अनूठी पहल हैं ,जीतनी सराहना की जाए कम हैं,उन्होंने कहा की पक्षियों को पानी मिलने से राहत मिलेगी ,उन्होंने कहा की प्याऊ और परिंदो की संस्कृति और परम्पराए प्रायः लुप्त हो रही हैं ऐसे में इसी ग्रुप द्वारा गत वर्षा परिंडे अभियान का आगाज़ कर एक हज़ार से अधिक परिंदे लगाए थे ग्रुप का सेवा कार्य इस बार भी जारी देख ख़ुशी हुई ,उन्होंने कहा की ग्रुप के युवाओं ने एक कदम और सेवा की तरफ बढ़ाते हुए आम राहगीरों के लिए पानी की प्याऊ स्थापित कर पुनीत कार्य किया ,प्यासों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं , ग्रुप से जुड़े युवा वर्ग ने एक बेहतरीन पहल की हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्य ऊर्जावान और सेवभावी हैं ,ग्रुप के कार्य दिल को छू जाते हैं




अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच सुरेश दाधीच ने हर घर के आगे एक परिंडे लगाने चाहिए ,गर्मी में मूक पक्षियों सबसे बड़ी सेवा हैं ,उन्होंने ग्रुप कार्यो की तारीफ करते हुए कहा की लम्बे समय बाद ऐसा सेवा भावी ग्रुप देखने को मिला ,उन्होंने कहा की गर्मी के मौषम में सर्वाधिक जरुरत पानी की होती हैं ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह ने कहा की ग्रुप के युवा सथिोयो की सेवा भावना के कारन ही यह कार्य संभव हो पा रहा हैं ,उन्होंने बताया की कलेक्टर बंगलो के बाहर प्याऊ ,ग्रामीण बस स्टेण्ड ,रेलवे स्टेशन के बाहर और राजकीय अस्पताल के सामने प्याऊ लगा कर आम जन को भीषण गर्मी में हल्क तर करने की सुविधा सेवा के रूप में शुरू की हैं ,मानव सेवा सर्श्रेष्ठ हैं ,




इस अवसर पर अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,नरेश देव सारण ,रमेश सिंह इंदा ,मदन बारुपाल ,ललित छाजेड़ ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश कड़वासरा ,अमित बोहरा, बाबू भाई शेख ,दिलीप सिंह गोगादेव ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,जय श्री खत्री ,स्वरुप सिंह भाटी ,माँगू सिंह राठोड ,देरावर सिंह भाटी ,जय माली ,लूणकरण नाहटा ,छगन सिंह चौहान ,ठाकराराम मेघवाल ,शाहिद हुसैन ,मदन सिंह सिसोदिया सहित कई गणमान्य लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे लगाए।

बाड़मेर.हूटिंग और जोश से हाईस्कूल ग्राउण्ड लबरेज



बाड़मेर.हूटिंग और जोश से हाईस्कूल ग्राउण्ड लबरेज


जिला मुख्यालय के हाईस्कूल ग्राउण्ड में रविवार से प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा प्रारंभ हुई। प्रदेश के पच्चीस जिलों की लड़के और 20 जिलों की लड़कियों की टीमें मुकाबले को बाड़मेर पहुंची। पहले दिन हुए मुकाबलों में उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा बीकानेर ने जीत के साथ शुरुआत की।

दर्शकों का जोश और हूटिंग देखते ही बन रहा है। यहां बास्केट होते ही हूटिंग और अच्छे खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने का जज्बा देखते ही बना। वहीं खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों का प्रदर्शन देखकर उत्साहित करते नजर आए।

उद्घाटन सत्र से हुई शुरुआत

उद्घाटन के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन व जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तनसिंह महाबार, जोगेन्द्रसिंह चौहान व जगदीश पांडे रहे। प्रतियोगिता में जयपुर एकेडमी व गल्र्स में उदयपुर की टीम विजेता रही।

यह हुए मुकाबले

लड़कियों की टीम में उदयपुर ने दौसा को, अजमेर ने बाड़मेर को हराया। लड़कों की टीम में पहले दिन भीलवाड़ा ने अलवर को, नागौर ने जैसलमेर को, बीकानेर ने दौसा को परास्त किया।

कल ये आमने-सामने

सोमवार को लड़कों की टीम में उदयपुर नागौर व सीकर भीलवाड़ा के मुकाबले होंगे

बाड़मेर.सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं-जाट महापंचायत



बाड़मेर.सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं-जाट महापंचायत


यहां रविवार को हुई जाट महापंचायत में सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के साथ बदसलूकी के आरोपितों को दोषी मानते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महापंचायत में सामाजिक मर्यादाओं के पालन की पैरवी करते हुए भविष्य में इस तरह की घटना नहीं दोहराने की हिदायत दी गई।

शहर के हरलाल जाट शिक्षण संस्थान में हुई महापंचायत में जिले की 17 पंचायत समितियों की प्रत्येक पंचायत से चार मौजिज व्यक्तियों को शामिल किया गया। दोपहर दो बजे प्रारम्भ हुई महापंचायत करीब ढाई घंटे तक चली। इस दौरान समाज के मौजूद लोगों ने कहा कि समाज के नाम पर कुछ लोग दुकानदारी कर रहे हैं, उनसे सावधान रहे।

इधर, प्रेमाराम भादू बोले- मुझे राजनीति का शिकार बनाया

सांसद के साथ बदसलूकी के मामले में महापंचायत के बाद एक आरोपित प्रेमाराम भादू ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। पंचायत में महज पांच लोगों ने मेरे विरूद्ध फैसला ले लिया।

मुझे सोशल साइट पर प्रताडि़त किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में मुझ पर चार बार हमले का प्रयास हुआ, इसलिए मैंने पुलिस व प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

खौफनाक! युवती का पहले MURDER, फिर जलाया

खौफनाक! युवती का पहले MURDER, फिर जलाया
खौफनाक! युवती का पहले MURDER, फिर जलाया

राजधानी में युवती की हत्या कर उसे जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मुहना थाना इलाके की है। युवती की पहचान अभी नहीं हुई है। उसकी उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच हैै।




मुहाना पुलिस के मुताबिक़ संस्कृत विश्वविद्यालय के पास खाली भूखंड की बाउंड्री के अंदर युवती का जला हुआ शव मिला। महिला के पांव को छोड़ कर शरीर का पूरा हिस्सा लगभग जला हुआ था। सूचना मिलने पर मुहाना थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे।




पुलिस की माने तो युवती की हत्या कर शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। पुलिस को मौके से खाली शराब की बोतलें भी मिली। एफएसएल जांच में सामने आया की युवती को जलाने से पहले उसकी हत्या की गई थी। उसके ललाट और सिर पर चोट के निशान भी पुलिस को मिले हैं। युवती के शरीर पर ज्वैलरी भी थी।




डीसीपी साउथ मनीष अग्रवाल ने बताया कि हत्या किसी दूसरे जगह कर शव को यहां लाकर जलाया गया। फिलहाल पुलिस युवती की पहचान में जुटी हैै। कमिश्नरेट, जयपुर जिले व प्रदेश के थानों को युवती के शव मिलने की सूचना भेजी गई है।




गुमशुदगी खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए हाल ही इस उम्र की महिला की हुई गुमशुदगी को खंगाला जा रहा है। आसपास के थानों से भी रिपोर्ट ली जा रही है। जिससे उसकी शिनाख्त हो सकें।




रिपोर्ट खोलेगी हादसे की पोल

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही महिला के साथ हुई घटना की पोल सामने आएगी। महिला के साथ वारदात भी रविवार तड़के या सुबह ही होना माना जा रहा है। एेसे में पेट्रेाल या अन्य किसी पदार्थ से महिला को जलाया गया है, इसकी जानकारी भी सोमवार को मिलने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगी।