बाड़मेर.हूटिंग और जोश से हाईस्कूल ग्राउण्ड लबरेज
जिला मुख्यालय के हाईस्कूल ग्राउण्ड में रविवार से प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा प्रारंभ हुई। प्रदेश के पच्चीस जिलों की लड़के और 20 जिलों की लड़कियों की टीमें मुकाबले को बाड़मेर पहुंची। पहले दिन हुए मुकाबलों में उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा बीकानेर ने जीत के साथ शुरुआत की।
दर्शकों का जोश और हूटिंग देखते ही बन रहा है। यहां बास्केट होते ही हूटिंग और अच्छे खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने का जज्बा देखते ही बना। वहीं खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों का प्रदर्शन देखकर उत्साहित करते नजर आए।
उद्घाटन सत्र से हुई शुरुआत
उद्घाटन के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन व जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तनसिंह महाबार, जोगेन्द्रसिंह चौहान व जगदीश पांडे रहे। प्रतियोगिता में जयपुर एकेडमी व गल्र्स में उदयपुर की टीम विजेता रही।
यह हुए मुकाबले
लड़कियों की टीम में उदयपुर ने दौसा को, अजमेर ने बाड़मेर को हराया। लड़कों की टीम में पहले दिन भीलवाड़ा ने अलवर को, नागौर ने जैसलमेर को, बीकानेर ने दौसा को परास्त किया।
कल ये आमने-सामने
सोमवार को लड़कों की टीम में उदयपुर नागौर व सीकर भीलवाड़ा के मुकाबले होंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें