सोमवार, 25 अप्रैल 2016

भीलवाड़ा।नाथद्वारा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार



भीलवाड़ा।नाथद्वारा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तारनाथद्वारा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने सोमवार को नाथद्वारा में कार्रवाई करते हुए नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी तनुजा सोलंकी को 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। घूस की राशि भूखंड के लिए लीज मुक्ति प्रमाण पत्र देने की एवज में मांगी गई थी।




एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि नाथद्वारा(राजसमंद) निवासी हरीश सोनी ने भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को शिकायत दी थी। इसमें परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके भूखंड की लीज मुक्ति के के लिए उसने 1 लाख 91 हजार रुपए नगर पालिका में जमा कराए थे। लीज मुक्ति प्रमाण पत्र देने की एवज में नगर पालिका ईओ तनुजा सोलंकी से संपर्क किया तो उसने इसकी एवज में लीज मुक्ति के लिए जमा कराई कुल राशि की 10 फीसदी राशि रिश्वत के लिए मांगी।







इस पर हरीश ने भीलवाड़ा एसीबी को शिकायत कर दी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया तो 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इस पर एसीबी की एक टीम सोमवार को नाथद्वारा पहुंची तथा नगर पालिका ईओ तनुजा सोलंकी को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें