बुधवार, 20 अप्रैल 2016

जैसलमेर ,बाल कल्याण समिति द्वारा षिक्षा से वंचित बच्चों को प्रवेष दिलाने के दिये निर्देष-रामदेव



जैसलमेर ,बाल कल्याण समिति द्वारा षिक्षा से वंचित बच्चों को प्रवेष दिलाने के दिये निर्देष-रामदेव


जैसलमेर ,20 अप्रेल। चाइल्ड लाईन जैसलमेर द्वारा स्ट्रीट टू स्कूल कैंपेन 2016 के अन्तर्गत गजरूप सागर भील बस्ती एवं हाउसिंग बोर्ड बस्ती में निवास कर रहे परिवारों के सर्वें के आधार पर इन बस्तियों में लगभग चालीस बच्चे षिक्षा से वंचित है। इनमें से अधिकांष बच्चे पाकिस्तानी शरणार्थी परिवारों से हैं।

समिति को प्राप्त सूचना के आधार पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रजमोहन रामदेव ने वंचित बच्चों की सूची जिला षिक्षा अधिकारी (प्रा0) को भेजते हुये लिखा है कि इन बच्चों का विद्यालयों में प्रवेष कर इन्हे षिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जावे। यदि तकनीकी कारण बाधक हो तो विभाग से इस सम्बन्ध में कवायद प्रारंभ करनी चाहिये।




--000---




जैसलमेर समाचार डायरी। ..जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। ..जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार 


जिला आयोजना समिति की बैठक 3 मई को

जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला स्तरपर गठित जिला आयोजन समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षतामें 3 मई को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखी गई हैं।
मुख्य आयोजन अधिकारी डाॅ. बीएल मीणा ने बताय कि इस बैठक में वार्षिक जिला योजना वर्ष 2016-17 के प्रस्तावों पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।
--000--
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षत में गुरुवार ,21 अप्रेल को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक ने यह जानकारी दी।
---000---
विटामिन ए क 31 वां चरण अगामी 30 अप्रेल से 30 मई तक
जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला राज्य सरकार के निर्देषानुसार प्रदेष में विटामिन ए का 31 वां चरण 30 अप्रेल से 30 मई तक चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर नायक ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बलिकाओं को जिले में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विटमिन की खुराक पिलायी जाएगी।
बताया कि विटामिन ए आंखों की बीमारियों रंतौंधी ,अंधता से बचाव के साथ साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवष्यक है। विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि की बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती हैं। डाॅ. नायक के अनुसार विटामिन ए पांच साल से कम आयुके बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी लाता हैं। इस चरण के दौरान संपूर्ण जिले भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वार आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।
---000---
राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक आगामी 28 अप्रेल गुरुवार को
जैसलमेर, 20 अप्रेल/ जिले के राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन अगामी 28 अप्रेल गुरुवार को अपरान्ह 3 बज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता मेें रखा गया हैं।
प्र्रभारी अधिकारी (राजस्व ) एडीएम जैसलमेर ने समस्त राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों/संबंध्ति तहसीलदारों को निर्देषित किया हैं कि वे पूर्ण प्रगति रिपोर्ट सहित नियत तिथि को बैठक के दौरान समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000---
प्रभारी सचिव श्री एम.एस काला गुरुवार को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
के संबंध में समीक्षात्मक बैठक लेगें ,संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक मेें
यथा समय उपस्थित होने के लिए दिए निर्देष


जैसलमेर , 20 अप्रेल। भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में संचालित किए जा रहे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की प्रगति को लेकर जिले के प्रभारी सचिव एम.एस.काला की अध्यक्षता में 21 अपे्रल ,गुरुवार को अपरान्ह 3 बजेः कलेक्ट्रेट सभगार में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन रखा गया हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस जिले के संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्ण प्रगति के साथ नियत तिथि के यथा समय बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000---

बाड़मेर, तंबाकू उत्पादांे पर प्रदर्शित करनी होगी सचित्र चेतावनी



बाड़मेर, तंबाकू उत्पादांे पर प्रदर्शित करनी होगी सचित्र चेतावनी
बाड़मेर, 20 अप्रेल। तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं, होलसेलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से 85 प्रतिशत सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित नहीं होने वाले तम्बाकू उत्पादों का क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं वितरण करने पर सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग एवं लेबलिंग) संशोधित नियम-2014 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह नियम पूरे देश मंे 1 अप्रेल 2016 से लागू हो गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अधिनियम की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी संभागों में संभाग स्तरीय समितियां गठित कर अधिनियम की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिये हैं। राज्य नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. आदित्य आत्रेय ने बताया कि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 7 के अनुसार सभी तम्बाकू उत्पादों के 85 प्रतिशत प्रमुख प्रदर्शित भाग पर सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है। अधिनियम की उक्त धारा की अनुपालना में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग एवं लेबलिंग) संशोधित नियम 2014 की अधिसूचना 15 अक्टूबर 2014 को जारी की गयी। इसके तहत केवल वही तम्बाकू उत्पादों की बिक्री, वितरण, उत्पादन या आयात किये जाने की अनुमति है जिन पर 85 प्रतिशत प्रमुख प्रदर्शित भाग पर स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित की गयी है। इन नियमों के उल्लघंन पर 1 से 10 हजार रुपए का दंड अथवा 1 वर्ष से 5 वर्ष तक का कारावास या दोनों का प्रावधान किया गया है। अधिनियम अंतर्गत राजस्व, स्वास्थ्य,यातायात, बिक्रीकर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को सर्च एवं सीजर की शक्तियां प्रदान की गई है।

बाड़मेर,बाल विवाह की रोकथाम के लिए कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश

बाड़मेर,बाल विवाह की रोकथाम के लिए कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश
बाड़मेर, 20 अप्रेल। बाल विवाहों की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को समुचित कदम उठाने एवं सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के तहत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
गृह विभाग की ओर से जारी पत्र मंे बताया कि अक्षय तृतीया (आखातीज) 9 मई एवं पीपल पूर्णिमा 21 मई पर होने वाले बाल विवाहों को रोकने के लिए समाज की मानसिकता एवं सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाना जरूरी है। इन दौरान विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाहों के आयोजन की आशंका रहती है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए विभिन्न विभाग जैसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही पटवारी, अध्यापिका इत्यादि को बाल विवाह होने पर निकट के पुलिस स्टेशन में सूचना देने के लिए कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर सूचना बॉक्स रखने एवं इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा है। इसी तहत विवाह सम्पन्न कराने में सहयोगी हलवाई, पंडित, पाण्डाल एवं टेन्ट लगाने वाले लोगों को सहयोग नहीं करने के लिए एवं उन्हें कानून की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है। इसी तरह सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालयों के स्तर पर बव्च्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं इससे संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी दें। ग्रामसभाओं में भी सामूहिक रूप से बाल विवाह के दुष्प्रभावों की चर्चा एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ चेतना बैठकों का आयोजन करने का भी सुझाव दिया गया है। प्रिंटिंग प्रेस वालों को भी कहा गया है कि वे विवाह हेतु छपने वाले निमंत्रण पत्र में वर-वधू की जन्म तारीख प्रिंट करने पर बल देने के साथ ही वर-वधू के आयु के प्रमाण-पत्र अपने पास रखें। इसके अतिरिक्त में बाल विवाह की रोकथाम के लिए अक्षय तृतीया से पूर्व जिलों में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं उपखण्ड कार्यालयों में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये जो चौबीस घंटे क्रियाशील रहे। बाल विवाह के आयोजन किये जाने की स्थिति में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 की (उपखण्ड मजिस्टेªट) की जवाबदेही निर्धारित करने एवं जिनके क्षेत्रों में बाल विवाह सम्पन्न होने की घटना होती है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा गया है।

बाड़मेर, राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज करेंगे भामाशाहांे का सम्मान



बाड़मेर, राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज करेंगे भामाशाहांे का सम्मान

बाड़मेर, 20 अप्रेल। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे इस अभियान मंे सहयोग करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान कार्यशाला मंे 10 हजार रूपए से अधिक नकद, सामग्री एवं मशीनरी के रूप मंे योगदान करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित करेंगे। इस दौरान वे अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान संबंधित कार्यशाला मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे के साथ, धार्मिक ट्रस्टांे, सामाजिक संगठनांे एवं कारपोरेट सेक्टर के प्रतिनिधियांे एवं भामाशाहांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा भी उपस्थित रहेंगे।




अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री चौधरी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अप्रेल को प्रातः 8 बजे रवाना होकर 10 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का निरीक्षण कर भामाशाहांे का सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत शाम 5.30 बजे जैसलमेर के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 22 अप्रेल को जैसलमेर मंे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे भाग लेने के उपरांत बालोतरा मंे रात्रि विश्राम करेंगे। साथ ही 23 अप्रेल को विधानसभा क्षेत्र पचपदरा मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का निरीक्षण करने के साथ ग्राम सभाआंे मंे शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद 25 अप्रेल को प्रातः 10 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।




बाड़मेर प्रधानमंत्री आवास योजना की वरीयता सूची का 24 को होगा अनुमोदन



बाड़मेर  प्रधानमंत्री आवास योजना की वरीयता सूची का 24 को होगा अनुमोदन 

जिला कलक्टर ने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भाग लेकर सबको आवास-2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए तैयार की गई वर्गवार वरीयता सूची के अनुमोदन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके।

बाड़मेर, 20 अप्रेल। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वरीयता सूची का अनुमोदन ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में 24 अप्रैल को होने वाली ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। यह वरीयता सामाजिक एवं आर्थिक जातीय आधारित जनगणना, 2011 के आधार पर तैयार की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत के अनुमोदन के बाद वर्गवार वरीयता की अंतिम सूची तैयार होगी। ग्राम सभा में प्रस्तुत की जाने वाली वर्गवार वरीयता सूची में ग्राम के किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह एक माह के अंदर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्हांेने बताया कि कमेटी को प्राप्त होने वाली आपत्तियों का 30 मई तक आवश्यक रूप से निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भाग लेकर सभी को ‘आश्रय-2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए तैयार की गई वर्गवार वरीयता सूची के अनुमोदन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके।

उन्हांेने बताया कि भारत उदय से भारत उदय अभियान 24 अप्रेल तक चलाया जा रहा है। इसके तहत 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार लाभार्थियांे का चयन सेक-2011 की रिपोर्ट के अनुसार डाटा की सूची ग्राम पंचायतवार उपलब्ध करा दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियांे के क्रियान्वयन के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। ताकि वर्ष 2016-17 की स्वीकृतियां 1 मई 2016 को जारी की जा सके। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायतांे को पात्र लाभार्थियांे की वर्गवार वरीयता सूची 21 अप्रेल तक उपलब्ध कराई जानी है। ग्राम सभा मंे वरीयता सूची का सत्यापन, अनुमोदन 24 अप्रेल को किया जाएगा। इसके बाद जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे अपीलेट कमेटी का गठन 25 अप्रेल को होगा। इस कमेटी को प्राप्त होने वाली आपत्तियां का निस्तारण 30 मई तक किया जाएगा। अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन एवं आवास साफट पर अपलोडिग 7 जून को होगा। साथ ही 20 जून तक वार्षिक चयन सूची तैयार की जाएगी। उन्हांेने 24 अप्रेल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा मंे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही करवाकर अंतिम वरीयता सूची भिजवाने के निर्देश दिए है।

मिसाल: बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी, जमकर नाचे परिजन

मिसाल: बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी, जमकर नाचे परिजन

सीकर. बेटा-बेटी समान हैं। अक्सर यह खूब सुनने को मिलता है, मगर कुछ ही परिवार ऐसे होते हैं, जो इस बात को हकीकत में बदलकर दिखाते हैं। इसकी बानगी हैं शेखावाटी के चार परिवार, जिन्होंने बेटियों की शादी में उनको घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकालकर उनको बेटों के समान दर्जा दिया।




ये है सीकर की बेटी वर्षा

सीकर शहर में सालासर बस स्टैण्ड पुलिस चौकी के पास रहने कैलाश सारड़ीवाल की बेटी वर्षा की बिंदौरी शहर में बीते गुरुवार को निकाली गई। डीजे व बैंडबाजे के साथ निकाली गई निकासी में परिवार व कॉलोनी के लोग जमकर नाचे।

देहरादून।BJP विधायक की मार से घायल हुआ 'शक्तिमान' नहीं रहा



देहरादून।BJP विधायक की मार से घायल हुआ 'शक्तिमान' नहीं रहाBJP विधायक की मार से घायल हुआ 'शक्तिमान' नहीं रहा


बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान घायल हुए देहरादून पुलिस के घोड़े 'शक्तिमान' की बुधवार को मौत हो गई है। हाल ही में शक्तिमान को आर्टिफिशयल पैर लगाया गया था। जानकारी के मुताबिक उसे गैंगरीन हो गया था। जिसके चलते उसने आज दम तोड़ दिया। शक्तिमान कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।

भाजपा विधायक ने तोड़ दी थी टांग

उत्तराखंड में मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर लाठियां बरसाकर एक घोड़े की टांग तोड़ दी। बाद में इस मामले ने तूल पकड़ लिया और भाजपा विधायक को सफाई देनी पड़ी। इस मामले में आरोपी विधायक गणेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

जान बचाने के लिए काटी गई थी टांग

इससे पहले देहरादून पुलिस के घोड़े शक्तिमान का पैर काट दिया गया। बताया जा रहा है कि शक्तिमान के शरीर में 'गैंगरीन' नामक जहर फैलने लगा था जिसकी वजह से उसका पैर काटना पड़ा था। डॉक्टर्स का यह मानना था कि अगर पैर नहीं काटा गया तो कुछ ही समय में घोड़े की मौत हो सकती थी।

जोधपुर अनूठी पहल: सोशल मीडिया के जरिए प्रवेशोत्सव मना रही एक सरकारी स्कूल



जोधपुर  अनूठी पहल: सोशल मीडिया के जरिए प्रवेशोत्सव मना रही एक सरकारी स्कूल


भीतरी शहर स्थित एक सरकारी स्कूल ने प्रवेशोत्सव के लिए सोशल मीडिया को अपना सहारा बनाते हुए अनूठी पहल की है। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खांडा फलसा इन दिनों फेसबुक, फेसबुक पेज और वाट्सएप के माध्यम से विद्यालय की विशेषताओं का प्रचार प्रसार कर रहा है। यह अनूठी पहल इन दिनों शिक्षकों के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी तक इस मामले में स्कूल को अभिभावकों से भी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है।


स्कूल प्रधानाध्यापिका देवी बिजानी ने बताया कि विद्यालय फेसबुक पेज बनाकर विशेषताओं को पोस्ट किया गया है। समस्त स्टाफ अपने परिचितों एवं अभिभावकों को जुडऩे के आमंत्रित किया जा रहा है। स्कूल का उद्देश्य सिर्फ नामांकन बढ़ाना ही नहीं, सरकारी विद्यालयों के प्रति जनसाधारण की पूर्वधारणा को भी बदलना है। इसके लिए सबसे सुगम साधन सोशल मीडिया है। प्रचार में बताया जा रहा है कि यह स्कूल 1936 में स्थापित हुआ, यहां वर्तमान में तीन सौ विद्यार्थी अध्ययनरत होने सहित अन्य बातें बताई जा रही हैं।

अनोखा है जोधपुर के इस युवक का 'आम आदमी की सुरक्षा' के लिए जुनून

स्कूल में यह सुविधाएं पहले से

राबामावि खांडा फलसा विभिन्न नवाचारों और नवीन प्रयोगों से चर्चा में रहा है। वर्तमान में यहां बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति और छात्राओं की सुरक्षा व कक्षा कक्ष गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।