बुधवार, 20 अप्रैल 2016

जोधपुर अनूठी पहल: सोशल मीडिया के जरिए प्रवेशोत्सव मना रही एक सरकारी स्कूल



जोधपुर  अनूठी पहल: सोशल मीडिया के जरिए प्रवेशोत्सव मना रही एक सरकारी स्कूल


भीतरी शहर स्थित एक सरकारी स्कूल ने प्रवेशोत्सव के लिए सोशल मीडिया को अपना सहारा बनाते हुए अनूठी पहल की है। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खांडा फलसा इन दिनों फेसबुक, फेसबुक पेज और वाट्सएप के माध्यम से विद्यालय की विशेषताओं का प्रचार प्रसार कर रहा है। यह अनूठी पहल इन दिनों शिक्षकों के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी तक इस मामले में स्कूल को अभिभावकों से भी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है।


स्कूल प्रधानाध्यापिका देवी बिजानी ने बताया कि विद्यालय फेसबुक पेज बनाकर विशेषताओं को पोस्ट किया गया है। समस्त स्टाफ अपने परिचितों एवं अभिभावकों को जुडऩे के आमंत्रित किया जा रहा है। स्कूल का उद्देश्य सिर्फ नामांकन बढ़ाना ही नहीं, सरकारी विद्यालयों के प्रति जनसाधारण की पूर्वधारणा को भी बदलना है। इसके लिए सबसे सुगम साधन सोशल मीडिया है। प्रचार में बताया जा रहा है कि यह स्कूल 1936 में स्थापित हुआ, यहां वर्तमान में तीन सौ विद्यार्थी अध्ययनरत होने सहित अन्य बातें बताई जा रही हैं।

अनोखा है जोधपुर के इस युवक का 'आम आदमी की सुरक्षा' के लिए जुनून

स्कूल में यह सुविधाएं पहले से

राबामावि खांडा फलसा विभिन्न नवाचारों और नवीन प्रयोगों से चर्चा में रहा है। वर्तमान में यहां बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति और छात्राओं की सुरक्षा व कक्षा कक्ष गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें