जैसलमेर ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम में फोटो-प्रदर्षनी फोटो प्रदर्षनी के माध्यम से जागरूकताजैसलमेर 18 अप्रेल, 2016। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा कृषि विभाग, जैसलमेर एवं ग्राम पंचायत चांदन एवं बासनपीर जूनी के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, चांदन एवं बासनपीर जूनी में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के द्वितीय चरण किसान सभा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बासनपीर जूनी की संरपच श्रीमती खेतुदेवी ने किसान सभा में किसान मित्र एवं खेती से जुड़ी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्नत खेती एवं उत्पादकता में वृद्वि के लिए सक्षिप्त जानकारी दी।कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप-निदेशक आर0एस0 नारवाल ने बताया कि कृषि क्षेत्र में संचालित योजनाओं- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थय कार्ड योजना, जैविक खेती इत्यादि योजनाओं के बारे में सक्षिप्त जानकारी किसान मित्रों एवं किसान सभा में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी प्रदान की।इसी क्रम में कृषि पर्यवेक्षक नन्द किशोर शर्मा एवं मुकेशकुमार यादव ने कृषि से संबधित उन्नत बीज, खाद, एवं बीजोपचार के बारे में किसान सभा में जानकारी दी और बताया कि आप अपनी फसल को निरोग व स्वस्थ कैसे रख सकते हो इस पर विस्तुत जानकारी किसानों को प्रदान की।कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारी (प्रारम्भिक), जेसलमेर प्रतापचंद कच्छवाह ने क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा अटल सेवा केन्द्र पर लगाई गयी प्रदर्शनी को देखा और बताया कि बाबा साहेब द्वारा राष्ट को दिए गए अनुकरणीय योगदान से आमजन को अवगत कराया।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में कई योजनाऐं-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थय कार्ड योजना, नीम कोटेड यूरिया, जैविक खेती किसानों के लिऐ विभिन्न प्रकार की योजनाऐं खोली गयी हैं जरूरत हैं उन्नत खेती के लिऐ बताए 21 मूलमंत्र को करें । इस अवसर पर राणेखा, रमजान खां, नबी बक्स, बस्सी खां, डुगराराम, मिश्री खां इत्यादि ग्रामीणजन उपस्थित थ्ंो।विभाग द्वारा इस अवसर पर मौखिक वार्ता, चलचित्र प्रदर्शन, विचार गोष्ठी, फोटो प्रदर्षनी, शपथ, इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर के इकाई प्रमुख के 0 आर0 सोनी ने सभी आगुन्तकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम उदय से भारत उदय फोटो प्रदर्षनी बनी आकषर्ण-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा कृषि विभाग, जैसलमेर एवं ग्राम पंचायत चांदन एवं बासनपीर जूनी के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, चांदन एवं बासनपीर जूनी में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के द्वितीय चरण में अटल सेवा केन्द्र बासनपीर जूनी पर फोटो प्रदर्षनी लगायी गयी तथा किसान मित्र एवं ग्रामीण महिलाओं के साथ जनप्र्रतिनिधियो ंएवं सरंपचों ने प्रदर्षनी को देखा और क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर के इकाई प्रमुख सोनी ने प्रदर्षनी के माध्यम से आमजन को जानकारी प्रदानकी ।ग्रामीणों एवं किसानो ने इसे अच्छा बताया।शपथ कार्यक्रम -सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा कृषि विभाग, जैसलमेर एवं ग्राम पंचायत चांदन एवं बासनपीर जूनी के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, बासनपीर जूनी में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के द्वितीय चरण में अटल सेवा केन्द्र बासनपीर जूनी में किसान सभा में किसान मित्रों एवं ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक सद्भाव व समतामूलक समाज की संकल्पना को साकार करने का संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बासनपीर जूनी की सरंपच खेतूदेवी, मनसुखराम समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता, नीलूकंवर पटवारी थरियात, कृषि पय्रवेक्षक मुकेश कुमार यादव क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी, कृषि विभाग के उप निदेशक, आर0 एस0 नारवाल, प्रतापंचद कच्छवाह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, जेसलमेर के साथ कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।(के0 आर0 सोनी)इकाई प्रमुख
बाडमेर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिये वरदान - डा0 पगाारिया बाडमेर ( )मौसम में हो रहा लगातार बदलावो से खेती आज घाटे का सौदा,बनती जा रही है । जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति कमजोर हुयी है । इन परिस्थतियो से मुक्ति दिलवाने के लिये केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिये वरदान साबित होगी ।ये बात भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय.कृषि विज्ञान केन्द्र ग्राम पंचायत नेतराड.नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दूसरे चरण में ग्राम किसान सभा के तहत अटल सेवा केन्द्र नेतराड में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा0 प्रदीप पगाारिया ने किसानो को सम्बोन्धित करते कही ।डा पगारिया ने बताया कि प्रधानमत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अब तक की सबसे कम प्रीमीयम होते हुये भी प्राकृतिक आपदाओ जैसे सूखा.अतिवृष्टी.खराब मौसम.कीटो से होने वाले फसल नुकसानो को भी शामिल किया है ।साथ ही फसल कटाई के बाद लाटे में रखी फसल को 14 दिन तक बेमौसम बारिश या आपदा आदि से होने वाले नुकसान का अंदाजा प्रभावी खेत के आधार पर भी किसानो के किसानो के नुकसान का आंकलन करके भी दावे तय किये जायेगे ।उन्होने कृषि सिचांईयोजना.मृद्रा परीक्षण कार्ड.फसलचक्र इत्यादि की भी विस्तृत जानकारी किसानो को प्रदान की । इस अवसर पर नेतराड ग्राम पंचायत के संरपच मालाराम गोदारा ने बताया कि किसानो को बताया कि जमाने के साथ किसानो को भी फायदे वाली फसलो की तरफ ध्यान देने के साथ फसलो का बीमा अवश्य करावें । ताकि प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाले नुकसान की भरपायी मिल सके । इस अवसर पर डा0 आदित्य गोदारा ने बताया कि उन्नत नस्ल के पशु रखने की अपील करते हुये कहा कि अनाज की खेती के साथ लंबी चलने वाली घास भी अपने खेतो मेंलगाये ताकि पशुओ को हरा चारा आसानी से मिल सके । समृध्द प्शुपालक अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को आसानी से मजबूती दे सकता है ।गोदारा ने किसानो को डेयरी से जुडकर अपने उत्पादो का लाभ लेने भी अपील की । बडे पर्दे पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलचित्र का प्रर्दशन इस अवसर पर बडे पर्दे पर अटल सेवा केन्द्र नेतराड में बडे पर्दे पर प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के चलचित्र का प्रर्दशन किया । जिसे किसानो ने देखा ओर सगोष्ठी एंव चलचित्र प्रर्दशन के प्श्चात अपने जिज्ञासाओ ओर प्रश्नो का निराकरण कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा0 प्रदीप पगारिया एंवम डा आदित्य गोदारा से पूछ कर किया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की फोटो प्रर्दशनी एंवम प्रचार सामग्री का भी प्रचुर मात्रा मंे वितरण किया गया । इस अवसर पर सुनील राकेचा.सामाजिक कार्यकर्ता ईदी एंवम कन्हैयालाल भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा ।
मुख्यमंत्राी 20 अप्रेल को झालावाड़ दौरे पर ,और अन्य ख़बरें झालावाड़ 18 अप्रेल। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे बुधवार 20 अप्रेल को एक दिवसीय झालावाड़ दौरे पर आयेंगी।मुख्यमंत्राी 20 अप्रेल को हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.30 बजे कोटा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे ग्राम कनवाड़ी पहंुचेगी और यहां चल रही भागवत कथा एवं स्थानीय कार्यक्रम मंे भाग लेंगी। तत्पश्चात दोपहर 2.30 बजे ग्राम कनवाड़ी से रवाना होकर 2.40 बजे राजपूत छात्रावास मंे आयोजित राजपूत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे शामिल होंगी। इसके बाद बांरा के लिये प्रस्थान करेंगी। ---00---राजस्व अधिकारियों की बैठक 23 अप्रेल को झालावाड़ 18 अप्रेल। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की मासिक कार्य प्रगति समीक्षा बैठक 23 अप्रेल को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय स्थित सभागार मंे आयोजित की जायेगी। बैठक मंे अधिकारियों को राजस्व कार्याे के साथ-साथ जिले मंे चल रहे विभिन्न अभियानों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी कार्य प्रगति लेकर आने को कहा गया है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने दी। ---00---जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 23 अप्रेल कोझालावाड़ 18 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे 23 अप्रेल को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभागार मंे जिला स्तरीय जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। बैठक मंे जन्म-मृत्यु एवं विवाह घटनाओं के शत-प्रतिशत पंजीयन को सुनिश्चित करने के लिये रजिस्ट्रेशन कार्य मंे विभिन्न स्तरों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, राज्य नियमों एवं नवीनतम प्रावधानों की जानकारी दी जायेगी तथा ‘‘पहचान’’ वेब पोर्टल पर समीक्षा की जायेगी। ---00---जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 अप्रेल को झालावाड़ 18 अप्रेल। जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 अप्रेल को प्रातः 10 बजे मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में एवं जिला सर्तकता समिति की बैठक सायं 4 बजे मिनी सचिवालय के सभागार मंे आयोजित की जायेगी। जनसुनवाई एवं बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी करेंगे। जनसुनवाई मंे प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा 3 से 4 बजे तक की जायेगी। इसके पश्चात् मिनी सचिवालय के सभागार मंे सायं 4 बजे जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक आयोजित होगी। ---00---आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न झालावाड़ 18 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने आवश्यक सेवाओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि जहां कहीं से भी गन्दा पानी आपूर्ति की शिकायतंे आ रही हैं उन्हें प्राथमिकता से अटेण्ड किया जाये तथा आगामी 15 अगस्त तक जिले के समस्त विद्यालयों, छात्रावासों एवं आदर्श विद्यालयों मंे पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की जाये। बैठक मंे पेयजल परिवहन व्यवस्था पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्तमान मंे कुल 29 ग्रामों जोलपा, देवरीघटा, कोटरा राड़ी, नरसिंहपुरा, बोरझड़ी, सूलीपुरा, दौलतपुरा, नाहरड़ीकला, आगरिया, रामगढ़ मजरा,(कलमण्डी खुर्द), देवरिया कंवल, जाखनी, रातीखेड़ी, सिंघला, निपानिया कालू, हसामदी, गुराड़िया झाला, साकरिया,सेमली छरोट, झीकड़िया, रलायती, बोरखेड़ी करमचन्द, तलावली, निपानिया झाला, रावन गुराड़ी, कागड़िया, आकिया गहलोत एवं सोमचिड़ी मंे कुल 46 टेंकर ट्रिप प्रतिदिन पेयजल परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बकानी मंे तीन ग्रामों (गंगपुरा उर्फ तुमड़िया खेड़ी, लालपुरा एवं बाड़िया मंजरा कुशलपुरा) मंे कुए किराये पर लेकर जलापूर्ति की जा रही है। पंचायत समिति डग में एक कुआ एवं एक नलकूप किराये पर लेकर डग-गंगधार योजना से जुड़े रास्ते के छः ग्रामों मंे जलापूर्ति की जा रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को कहा कि जिले मंे एमीसी द्वारा कुपोषित बच्चों के उपचार मंे गति लायें। नंदघर योजना मंे जिले की आंगनवाड़ियों को सुन्दर एवं बच्चों के लिए आकर्षक बनायें तथा उन्हें गुलाबी रंग से सजायें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि भामाशाहों को प्रेरित कर अधिक से अधिक आंगनवाड़ियों को गोद देने की कार्यवाही करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिये गये कि ग्रीन हाउस मंे उगाये जा रही सब्जियों का प्रचार प्रसार करें एवं सक्सेज स्टोरी तैयार करें। अपना खेत अपना काम योजनान्तर्गत 30 अप्रेल तक प्रत्येक ब्लॉक से 50-50 किसान वर्मी कम्पोस्ट हेतु तैयार करें। श्रम अधिकारी 30 अप्रेल तक कम से कम 33 हजार श्रमिकों के पंजीयन का आंकड़ा पार करें तथा आगामी 1 मई को मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवायें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे झालरापाटन से झालावाड़ शहर के मध्य चलने वाली मिनी बसों मंे से कुछ का रूट रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया जाये ताकि दोनों शहरों के लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिये कि पालनहार की सीडिंग कार्य 16 मई तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक मंे राजस्थान सम्पर्क समाधान प्रकरणों की विभागवार समीक्षा भी की गई। आज की बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक जी.के. श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक, कोषाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक 21 अप्रेल कोझालावाड़ 18 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सचिव जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति खजान सिंह ने बताया कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की बैठक 21 अप्रेल को सायं 4 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष मंे आयोजित की जायेगी। ---00---पुलिस थाना मिश्रोली मंे सीएलजी कार्यक्रम 20 अप्रेल को झालावाड़ 18 अप्रेल। पुलिस वृत्त भवानीमण्डी मंे स्थित पुलिस थाना मिश्रोली मंे सीएलजी कार्यक्रम बुधवार 20 अप्रेल को सायं 4 बजे आयोजित होगा। ---00---
बाड़मेर सांसद चौधरी ने ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम की शुरूआत कीबाड़मेर 18 अप्रैल ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत बिशाला व बिशाला आगौर मे बाङमेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने शिरकत कर अभियान की शुरूआत की।बाड़मेर ग्रामीण प्रभारी भाखरसिंह सोनड़ी ने बताया कि सोमवार को प्रातः 11 बजे बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने भीमराव अम्बेडकर की जयंति के उपलक्ष में ग्रामोंदय से भारत उदय कार्यक्रम में अटल सेवा केन्द्र मे किसानों को कृषि से समबन्धित जानकारी दी व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा सीधा किसानों तक पहुंचे। सांसद चैधरी, एसडीएम हिमथाराम मेहरा, विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने जहरीली शराब से मरने वालों बिशाला आगौर के खीमाराम सांसी के घर व गुलाराम मेघवाल घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सात्वना दी। इनके साथ गिरीराज जोशी, भाखरसिह सोनङी, अनोपाराम, खुशालाराम, भाखरसिह भाटी, सहित सैकङो ग्रामीण मौजूद रहेे।
जालोर समाचार। जालोर जिले से आज की सरकारी ख़बरें जल स्वावलम्बन सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर बैठक का आयोजनजालोर 18 अप्रेल - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत चिन्हित ग्रामों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा के साथ ही ग्रामीणजनों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी । जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 24 अप्रेल तक जल स्वावलम्बन सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले में चिन्हित 29 स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया जाकर मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अब तक करवायें गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल स्वावलम्बन सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों, माननीय सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समितियों के सदस्यों को भ्रमण करने के लिए आमंन्त्रिात किया जाये। उन्होनें बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 अप्रेल को घाणा, भोरडा, सामतीपुरा, देच्छु, कोरा, दांसपा, चाटवाडा, सेरणा, बिजरोल खेडा व निम्बाऊ में बैठके आयोजित की जायेगी वही 21 अप्रेल को बाला, रामा, सांकरणा, बादनवाडी, लेटा, भागल सेफ्टा, करडा, सामरनी, बाकरा, बासडाधनजी, मोदरा व पमाणा में बैठक होगी जबकि 22 अप्रेल को भाद्राजून, उण, गोदन, धानसा, दांतवाडा व जोधावास में बैठकों का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि उक्त निर्धारित बैठकों में ग्रामवासियों के साथ अभियान के अन्तर्गत अभी तक सम्पन्न करवायें गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जायेगी वही ग्रामवासियों को जल संचय के सम्बन्ध में प्रतिज्ञा भी दिलवाई जायेगी। इसी प्रकार इन बैठकों में विभिन्न दानदाताओं एवं संगठनों द्वारा अभियान में सहयोग के लिए पूर्व में की गई घोषणाओं के विरूद्व वास्तविक रूप से प्राप्त सहयोग राशि की समीक्षा एवं शेष सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जायेगी। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में 10 हजार से अधिक का सहयोग यथा नकद राशि सामग्री एवं मशीन के रूप में दिये जाने वाले दानदाताओं को सम्मानित करवाने के लिए उनके नाम प्रेषित किये जाने का कार्य भी किया जायेगा वही ग्रामवासियों को श्रम दिवस में श्रमदान के लिए प्रेरित करना तथा अभियान के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके कार्यो का उद्घाटन आदि भी करवाया जायेगा इसी भांति उक्त बैठकों के पूर्व या बाद में प्रत्येक गांव में ग्रामवासियों, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं युवाओं की एक जल स्वावलम्बन सामूहिक रैली निकाली जायेगी। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्राी जल स्वालम्बन अभियान से जुडे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे जल स्वावलम्बन सप्ताह को सफल बनाने के लिए आवश्यक कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। ----000--- संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशजालोर 18 अप्रे्रल - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, तहसीलदारों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में 9 मई अक्षय तृतीया पर होनें वाले संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए पुख्ता इन्तजाम करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की कौत्ताही नही बरतें। जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने निर्देशित किया कि गत वर्षो की भांति बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए ग्राम एवं तहसील स्तर पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों, वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी, पटवारियों, भू-अभिलेख निरीक्षको, ग्राम पंचायत सचिवो, ग्राम सेवको, कृषि पर्यवेक्षको, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, अध्यापको, नगरपरिषद व नगरपालिका के कर्मचारियों, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचो व वार्ड पंचो के माध्यम से बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 एवं बाल विवाह प्रतिषेध नियम 2007 के अन्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आम जन को जानकारी कराते हुए जन जागृति उत्पन्न करने एवं बाल विवाह रोके जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायें। उन्होनें बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए समाज की मानसिकता एवं सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाना आवश्यक है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए जन सहभागिता व चेतना जागृत करने के लिए उपखण्ड स्तर पर कार्य योजना बनाई जाकर आवश्यक कार्य किया जाये। उन्होनें निर्देशित किया कि बाल विवाहों की प्रभावी रोकथाम के लिए जहां आवश्यक हो कानून के द्वारा बाल विवाहों को रोका जाना है इसलिए जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटों का दायित्व है कि वे बाल विवाहों की रोकथाम के सम्बन्ध में अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह रोकने के लिए समुचित कार्यवाही करें एवं बाल विवाह की सूचना प्राप्त हानें पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं बाल विवाह प्रतिषेध नियम 2007 के तहत कानूनी कार्यवाही सम्पादित की जाये। बाल विवाह की रोकथाम के लिए स्थापित कट्रोल रूम चैबीस घंटे क्रियाशील रहें तथा बाल विवाहों के आयोजन किये जाने की स्थिति में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की धारा 16 के तहत नियुक्त ‘‘ बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों‘‘ (उपखण्ड मजिस्ट्रेट) की जबावदेही नियत की गई है जिनके क्षेत्रा में बाल विवाह सम्पन्न होनें की घटना होती है, उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए इस प्रकार किये जा सकेगें कार्य जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला व ब्लाॅक स्तर पर गठित विभिन्न स्वयं सहायता समूह, महिला समूह, स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, साथिन व सहयोगिनी के कोर ग्रुप को सक्रिय किया जायें। विवाह सम्पन्न कराने में सहयोगी यथा हलवाई, बैण्ड-बाजा वाले, पण्डित, बाराती, पाण्डाल व टेन्ट लगाने वाले, ट्रान्सपोर्ट्स इत्यादि को बाल विवाह में सहयोग न करने का आवश्वासन लेना और उन्हें कानून के बारे में जानकारी देना, जहां आवश्यक हो, समूहों व संस्थाओं के माध्यम से जन सहभागिता के कार्यक्रम आयोजित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करना। निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ चेतना बैठकांे का आयोजन करना तथा ग्राम सभाओं में सामूहिक रूप से बाल विवाह के दुष्प्रभावो के बारे में चर्चा कर रोकथाम की कार्यवाही करना, किशोरियांे, महिला समूहांे, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों के कार्यकत्र्ता जैसे स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, कृषि, समाज कल्याण, प्राथमिक शिक्षा विभागो के साथ समन्वय बैठक आयोजित करना। प्रिन्टिंग प्रेस वाले वर वधु की जन्म तिथि के प्रमाण पत्रा के बाद ही छापें विवाह पन्त्रिाका विवाह के लिए प्रकाशित होने वाले निमन्त्राण पत्रा छपवाने के लिए वर-वघु की आयु के प्रमाण पत्रा प्रिन्टिंग प्रेस वालो के पास रहे अथवा निमन्त्राण पत्रा पर वर-वधु की जन्म तिथि प्रिन्ट किये जाने के लिए प्रिन्टिग प्रेसों को पाबन्द किया जाये। सार्वजनिक स्थानांे पर सूचना बाॅक्स रखे जायें एवं इसके लिए नियन्त्राण कक्ष भी स्थापित किया जायें। विद्यालयों के स्तर पर बाल विवाह के दुष्परिणामों व इससे सम्बन्धित विधिक प्रावधानांे की जानकारी दिये जाने के लिए सभी स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रार. द्वारा उनके स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। गांव मौहल्लों के उन परिवारों में जहां बाल विवाह होने की आशंका हो, समन्वित रूप से समझाईश करना तथा आवश्यक हो तो कानून द्वारा बाल विवाह को रोका जाये।ग्राम स्तरीय कार्यकत्ताओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जायेंबाल विवाह रोकथाम के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के ग्राम स्तरीय कार्यकत्ताओ को जोडा जाये वही पटवारियों एवं अध्यापिकाओं इत्यादि को बाल विवाह की संभावना होने पर निकट के पुलिस स्टेशन में सूचना देने के लिए पाबन्द किया जायें। बाल विवाह की रोकथाम के लिए तुरन्त प्रभाव से जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त उपखण्ड कार्यालयों में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किये जाये। ---000---प्रचार सामग्री का वितरण करने के निर्देशजालोर 18 अप्रेल - जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत भिजवाई गई प्रचार सामग्री को क्षेत्रा के सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाने के साथ ही अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में इसका उपयोग सुनिश्चित किया जायें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री यथा फोल्डर व पुस्तके उन्हे भिजवाई गई है जिसका उपयोग क्षेत्रा के जन प्रतिनिधियों (जिला प्रमुख, उप प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच एवं नगरीय निकायोें के पार्षदों आदि को) इनका वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। ----000---जवाहर नवोदय विधालय में रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजनजालोर 18 अप्रेल - जवाहर नवोदय विधालय जसवन्तपुरा में शिक्षा सत्रा 2016-17 के लिए कक्षा 9 वीं में रिक्त रहे स्थानों के लिए 24 अप्रेल रविवार को प्रातः 10.00 बजे से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जवाहर नवोदय विधालय के प्राचार्य हरनाथ सिंह चारण ने बताया कि शिक्षा सत्रा 2016-17 में कक्षा 9 वीं में रिक्त रहे स्थानों के लिए 24 अप्रेल को लेटरल एन्ट्री परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत आवेदन पत्रा भरने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्रा कार्यालय से 21 अप्रेल तक प्राप्त कर लेवें वही अपने रोल नम्बर विधालय की वेबसाईट पर भी देखे जा सकेगें। उन्होनें बताया कि आवेदन पत्रा जमा क्रमांक 1 से 600 तक की प्रवेश परीक्षा जसवन्तपुरा में एवं 601 से 1440 तक की प्रवेश परीक्षा भीनमाल केन्द्र पर आयोजित की जायेगी। ----000----दवे/180416
बाड़मेर समाचार डायरी। आज की ख़बरें बाड़मेर कचहरी पररसर से बाड़मेर जल स्वावलंबन सप्ताह प्रारंभ, 24 अप्रेल तक होंगे कई आयोजनबाड़मेर, 18 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शुरू हुआ। जिला कलक्टर ने जल स्वावलंबन अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए है।जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जल स्वावलंबन अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमांे मंे जिले के समस्त जन प्रतिनिधियांे सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, पंचायत समिति के प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यांे को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें के भ्रमण के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इस कार्यक्रम मंे धार्मिक ट्रस्टांे एवं सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। जल स्वावलंबन अभियान के दौरान ग्रामवासियांे के साथ बैठक कर अभियान के अन्तर्गत अभी तक करवाए गए कार्याें की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अभियान के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके कार्याें का उदघाटन करवाने तथा ग्रामीणांे को अभियान से संबंधित प्रतिज्ञा दिलवाने को कहा गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक गांव मंे ग्रामीणांे, महिलाआंे, विद्यार्थियांे एवं युवकांे की एक जल स्वावलंबन सामूहिक रैली भी सप्ताह के शुरूआत मंे निकाली जा सकती है। इसके लिए प्रति रैली 1600 रूपए व्यय किए जा सकते है। उन्हांेने विभिन्न दानदाताआंे एवं संगठनांे की ओर से अभियान मंे सहयोग के लिए पूर्व मंे की गई घोषणाआंे के विरूद्व वास्तविक रूप से प्राप्त सहयोग की समीक्षा करने के साथ शेष सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर शर्मा ने जिले के समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को जल स्वावलंबन अभियान के दौरान प्रतिदिन गतिविधियां आयोजित करवाकर इसकी प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए है।ग्रामीणांे के साथ अधिकारी भी करें श्रमदानः जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे को ग्रामीणांे के साथ इस अभियान के तहत चल रहे कार्याें के निरीक्षण कर उनको श्रमदान के लिए प्रेरित करना तथा अधिकारियांे को स्वयं भी श्रमदान करने के निर्देश दिए है।दानदाता होंगे जिला स्तर पर सम्मानितः राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल स्वावलंबन सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर इस अभियान मंे 10 हजार रूपए से अधिक का सहयोग नकद, सामग्री एवं मशीन के रूप मंे दिए जाने वाले दानदाताआंे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्यशाला मंे प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव, धार्मिक ट्रस्टों एवं सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्यशाला पर 24 हजार रूपए की राशि व्यय की जा सकती है।ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 24 अप्रेल को होगा विशेष ग्राम सभाआंे का आयोजनबाड़मेर, 18 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से बाड़मेर जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का समापन राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल को विशेष ग्राम सभाओं के साथ होगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियांे के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इस समिति मंे जिला कलक्टर अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सदस्य बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति पर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा को बाड़मेर पंचायत समिति, वीरेन्द्रसिंह चैधरी को बायतू एवं गिड़ा, उदयभानु चारण को बालोतरा, कल्याणपुर एवं पाटोदी, चन्द्रभानसिंह भाटी को शिव एवं गडरारोड़, सुरेन्द्रसिंह मीना को सिवाना एवं समदड़ी, नाथूसिंह राठौड़ को सिणधरी एवं गुड़ामालानी, श्रवणसिंह राजावत को सेड़वा, चैहटन,धनाउ एवं रामसर, मणीलाल तीरगर को धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है।जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत द्वितीय चरण मंे 20 अप्रेल तक ग्राम किसान सभा तथा तृतीय चरण मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। ग्राम सभा में स्वच्छता कार्यक्रम, महानरेगा, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रेल को ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। इस प्रसारण को समस्त ग्राम सभाओं में टीवी पर दिखाने एवं रेडियो पर सुनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 21 से 24 अप्रेल के बीच प्रभातफेरी, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।उन्हांेने बताया कि प्रसारण कार्यक्रम देखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल सेवा केन्द्र में टीवी, डिस्पले यूनिट लगाकर कार्यक्रम देखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। तृतीय चरण के दौरान आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं मंे 73 वें सविधान संशोधन के जरिए दी गई शक्तियों की जानकारी दी जाएगी। ग्राम सभाओं में अनुसूचित जाति वर्ग की मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि 21 से 24 अप्रेल के बीच स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा। इसमें गांव की सड़कों, गलियों की सफाई, जल निकायों, हैण्डपम्प की सफाई का कार्य किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकुद प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम सभा की विडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए गए है। इधर, सोमवार को विशाला मंे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान मंे सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने शिरकत की। इस दौरान ग्रामीणांे को अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।जिला कलेक्टर की मई माह मंे होने वाली
रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम घोषितबाड़मेर,18 अप्रेल। जिला कलक्टर के माह मई मंे होने वाले ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 6 मई को शिव पंचायत समिति की गूंगा एवं हड़वा कलस्टर ग्राम पंचायत के लिए गूंगा मंे रात्रि चैपाल आयोजित होगी। सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पायला कला एवं सड़ा कलस्टर के लिए 10 मई को पायलाकला, बाड़मेर पंचायत समिति की राणीगांव एवं उंडखा ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 13 मई को राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि सेड़वा पंचायत समिति की बाखासर एवं सता ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 20 मई को बाखासर, तिलवाड़ा एवं चांदेसरा ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 24 मई को ग्राम पंचायत तिलवाड़ा मंे रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इसी तरह 27 मई को छाछरलाई कला एवं सरवड़ी ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय छाछरलाई कला मंे रात्रि चैपाल आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएंः जिला कलक्टर के रात्रि चैपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित तहसीलदार के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चैपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 21 कोबाड़मेर,18 अप्रेल। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह मार्च तक के विरूद्व अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक 21 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे होने वाली इस समीक्षा बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 27 कोबाड़मेर,18 अप्रेल। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के विरूद्व मार्च माह मंे अर्जित उपलब्धियांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 27 अप्रेल को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्तावांे का भी चर्चा के उपरांत अनुमोदन किया जाना है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष की जनसुनवाई 22 कोबाड़मेर,18 अप्रेल। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 22 अप्रेल को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जनसुनवाई मंे आमजन की समस्याएं सुनेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 22 अप्रेल को दोपहर दो बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनुसूचित जाति आयोग से संबंधित प्रकरणांे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। पृथ्वी दिवस पर होंगे कई आयोजनबाड़मेर,18 अप्रेल। जिले मंे 22 अप्रेल को पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 22 अप्रेल को वृहद स्तर पर पृथ्वी दिवस मनाने के लिए उप वन संरक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बालोतरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा को निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इस दौरान ग्रामीण इलाकांे मंे फिल्म प्रदर्शन, पौधांे के संरक्षण संबंधित जानकारी देने, प्रदर्शनी, मेला, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, गीत एवं संगीत शो, रैलियां निकालने, वाद विवाद समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।सफलता की कहानी - मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान
टांको मे होगा 3.64 करोड़ लीटर वर्षा जल संग्रहण
बाड़मेर, 18 अप्रैल। मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बाड़मेर जिले में वर्ष 2015-16 में 53 ग्राम पंचायतों के 142 ग्रामों में 6021 कार्य प्रस्तावित किये गये थे। जिसमें से अब तक 5145 कार्यो की वितीय स्वीकृति जारी कर 2937 कार्य प्रारम्भ किये जा चुके हैं। प्रारम्भ कार्यो में से 1008 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। अब तक पूर्ण कार्यो में लगभग 809 वर्षा जलसंग्रहण टांको का निर्माण किया गया हैं। इन टांको से 3.64 करोड़ लीटर वर्षा जल संग्रहण किया जा सकेगा। सामान्य वर्षा की स्थिति में इन टांको से करीबन 809 परिवारों को वर्ष पर्यन्त फ्लोराईड मुक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तीसरे चरण में 21 से 24 अप्रेल तक स्वच्छ भारत मिषन
के रुप में मनाया जाएगा - विविध कार्यक्रम आयोजित होगें जैसलमेर , 18 अप्रेल। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तीसरे चरण में 21 से 24 अप्रेल तक स्वच्छ भारत मिषन के रुप में मनाया जाएगा एवं प्रत्येक ग्राम स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जिला परिषद नारायण्सिंह चारण ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे 21 से 24 अप्रेल तक विविध कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित करावें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चारण ने बताया कि 21 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन उत्तरदायी नोडल प्रधानाध्यापक व ग्रामसेवक होगें। इसी प्रकार 22 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर ट्रिगरिंग एवं निगरानी समितियों के गठन की प्रक्रिया व गतिविधियां सुनिष्चित की जाएगी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत हाथ से मैला ढोने वाले कार्मिकों की पहचान एवं उनके सामाजिक, अर्थिक पुर्नवास की कार्ययोजना बनाना , ग्राम पंचायत स्तर पर शौचालय विहीन परिवारों से सम्पर्क एवं प्रेरित करना ,षौचालय निर्माण की सामग्री की उपलब्धता के लिए वेण्डर क सहयोग लेना तथा पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नोडल विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के उत्तरदायी सरपंच, वार्डपंच ,नोडल प्रधानाध्यापक ,पटवारी ,एएनएम ,ग्रामसेवक ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व उचित मूल्य दुकानदार होगें। उन्होंने बताया कि 23 अप्रेल को ग्रामपंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थानों तथा पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र तथा विद्यालय मुख्य मार्गो पर श्रमदान किया जाएगा। इसके उत्तरदायी सरपंच व ग्रामसेवक होगें। 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर विषेष ग्रामसभा का आयोजन होगा। ग्रामसभा में ग्रामपंचायत को खुले में शौचमुक्त करने की कार्ययोजना तैयार कर पंचायत को खुले में शौचमुक्त बनाने की संभावित तिथि की घोषणा करायी जाएगी एवं उपस्थित सभी व्यक्तियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी जाएगी। इस कार्यक्रम के उत्तरदायी संबंधित सरपंच एवं ग्रामसेवक होगें। उन्होंने सभी गतिविधियों के फोटोग्राफ मय प्रतिवेदन 25 अप्रेल को प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कराने एवं एक प्रेसनोट की प्रति सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। --000--मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन में कार्य करने वाले श्रमिकों का भी पंजीयन किया जाएगा जैसलमेर, 18 अप्रेल। श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन में नाडी, जालाब खुदाई ,टांका निर्माण कार्य आदि में लगे श्रमिकों का भी पंजीयन किया जाकर उन्हें हिताधिकारी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लगे श्रमिक अपने तीन फोटो, राषनकार्ड ,आधारकार्ड ,भामाषाह कार्ड ,मतदाता परिचय-पत्र, बैंक की पास-बुक की छायाप्रतिलिपि संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक से तत्काल संपर्क स्थापित कर अपना श्रमिक पंजीयन कार्ड अवष्य ही बनवा लें ताकि श्रमिक को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं में सहायता दिला सकें। श्रम कल्याण अधिकारी चारण ने इस संबंध में तीनों समितियों जैसलमेर ,सम तथा सांकड़ के विकास अधिकारीगण से आग्रह किया हैं कि वे सम्बन्ध में विषेष ध्यान देकर ग्रामसेवकों को आवष्यक निर्देष प्रदान कर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में नियोजित श्रमिकों के एक विषेष अभियान चलाया जाकर श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाए जाने सुनिष्चित करावें। ---000---जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आगामी 29 अप्रेल को होगी
प्रगति सहित बैठक में उपस्थित होने के लिए संबंधित को दिए गए हैं निर्देष जैसलमेर, 18 अप्रेल। जिले में श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण करने के उद्धेष्य से पंजीयन करने एवं उनके कल्याण की योजनाएं संचालित करने तथा विभागों के मध्य बेहतर तालमेल के लिए सनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल हिताधिकारियों के बच्चों के लिए षिक्षा सहायता (छात्रवृति ) योजना एवं कौषल शक्ति योजना बच्चों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के निर्देषानुसार गठित जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता मे आगामी 29 अप्रेल शुक्रवार को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर भागीरथ शर्मा ने इस बैठक में सम्मिलित होने वाजे समिति के सभी सदस्यगणों को निर्देषित किया हैं कि वे नियत तिथि को यथासमय पर विभागीय सूचनाओं एवं पूर्ण प्रगति के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। -
जैसलमेर, जिले में पेयजल आपूर्ति सूचारू रूप से बनाये रखने के दिये निर्देष
मौसमी बीमारीयों के उपचार के प्रति सजग रहें चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर, 18 अप्रेल/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे गर्मी को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामिण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखते हुए लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होने विधुत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपो को प्राथमिकता से विधुत कनेक्षन करने की कार्यवाही करावे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारीयों को आवष्कता के अनुरूप जहां पानी की ज्यादा समस्या हो वहां टंेकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावें। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैैठक मे उन्होंने फलसूण्ड क्षेत्र में जहां पानी की समस्या की खबरे ज्यादा आती वहां पानी आपूर्ति समय पर करवाना सूनिष्चि करावें। उन्होने कनिष्ठ अभियन्ताओं को फिल्ड में भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति की प्रभावी माॅनिटरिग करवाने की व्यवस्था कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने नहर बन्दी में पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करने के निर्देष दिये ताकि बन्दी के दौरान पीने के पानी की कमी नही रहे। उन्होंने जलदाय विभाग के अभिन्ताओं को इस सम्बन्ध में विषेष सतर्कता बरतने के निर्देष दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये की वे सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर मौसमी बीमारियों के उपचार की उचित व्यवस्था रखे। उन्होने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के निर्देष दिये। उन्हांेने आरोग्य राजस्थान क्रायक्रम के अन्तर्गत शत प्रतिषत सर्वे कराने के साथ ही रेफर किये गये मरीजों का फोलोअप कराने के निर्देष दिये। उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये की वे पषुओं में कर्रा रोग के उपचार के सम्बन्ध में पषुपालकों को अवगत करावें। उन्होंने उन्नत नष्ल के पषुओं के पालन के लिये पषुपालकों को प्रेरित करने पर बल दिया। उन्होंने नकारा बैलों का बद्धियाकरण कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को गौरव पथ के साथ सभी नालियों का निर्माण कराने के निर्देष दिये। बैठक में नगरीय निकाय के अधिकारी को शहर में पाॅलीथीन उपयोग की रोकथाम के लिये विषेष अभियान चलाकर धर पकड़ की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हरीष माथुर, अधिषषी अभियन्ता जलदाय ए.के. पाण्डे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ.मलखान मीणा के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। --000--शाला प्रवेषोत्सव की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक 21 अप्रेल कोजैसलमेर, 18 अप्रेल/प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन दों चरणों मे सम्पन्न करवाने के क्रम मे पूर्व तैयारीं एवं आवष्यक दिषानिर्देष प्रदान करवाने के लिये जिलें के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालयों के नोंडल संस्थाप्रधानों की बैंठक का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोंपा राउमावि जैसलमेर मे 21 अप्रेल (गुरूवार) को प्रातः 11.00बजें आयोजित की जावेगीं। जिसमें समस्त नोडल संस्थाप्रधानों को आवष्यक रूप से भाग लेने बाबत् निर्देषित किया गया है। जिला षिक्षा अधिकारीं माध्यमिक हरिप्रकाष डेण्डोंर के अनुसार नोडल बैंठक मे प्रवेषोत्सव कार्यक्रम 2016 के दिषानिर्देषों से अवगत करवाया जाकर नामांकन लक्ष्यों की शत-प्रतिषत पूर्ति हेतु सार्थक प्रयास के संबंध मे विचार विमर्ष किया जावेगा। नोडल बैठक मे सक्षम उच्चाधिकारियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगें तथा कार्यक्रम की दैनिक माॅनिटरिंग की जावेगीं। प्रवेषोंत्सव के संबंध मे प्राप्त विस्तृत दिषा-निर्देष एंव करणीय कार्याें की सूचीं तथा तिथि अनुसार सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रम कार्यालय द्वारा पूर्व मे ही पत्र जारीं किये जा चुकें है। डेण्डोंर के अनुसार समस्त संस्थाप्रधान पत्रानुसार कार्यवाही सुनिष्चित कर पालना करेंगें एवं समस्त सूचना वांछित समय तथा तिथियों के साथ-2 दैनिक रूप से निर्धारित प्रपत्रों (1 से 5) मे नोडल के माध्यम से इस कार्यालय को भिजवाना सुनिष्चित करेंगंें। पालना सुनिष्चित नही होनें पर संबंधित के विरूध्द सक्षम अधिकारीं द्वारा अनुषासनात्मक कार्यवाहीं प्रस्तावित की जावेगीं। --000--
ग्रुप फॉर पीपुल्स की बैठक आयोजित
बाड़मेर पक्षियों के लिए परिंडे और शहर में प्याऊ स्टेण्ड लगाएंगे ग्रुप फॉर पीपुल्सबाड़मेर सामाजिक सरोकार से जुड़ा युवाओं के ग्रुप फॉर पीपुल्स जल्द पक्षियों के लिए इक्कीस सौ परिण्डे और शहर में इंसानो के पीने के पानी के लिए प्याऊ स्टेण्ड लगाएंगे ,यह निर्णय रविवार को ग्रुप के कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की अध्यक्ष अक्षयदान बारहट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दर्जन सिंह गुडिसर ,बाबू भाई शेख ,नरेंद्र खत्री ,ओम प्रकाश जोशी ,नरेश देव सारण ,अनिल सुखानी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,दिलीप सिंह गोगादेव ,छोटू सिंह पंवार ,रमेश कड़वासरा ,रमेश सिंह इंदा ,जय माली ,डॉ हरपाल राव ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,शाहिद हुसैन ,स्वरुप सिंह भाटी ,मदन बारूपाल ,सहित कई कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ,उन्होंने बताया की ग्रुप द्वारा गत वर्ष एक हज़ार परिंडे लगाए गए थे जिससे मूक पक्षियों को राहत मिली थी ,इस बार शुरूआती दौर में भीषण गर्मी के कारन पक्षियों की जान सांसत में हे इसीलिए सब कार्यक्रम स्थगित कर पहले परिंडे लगाने का निर्णय लिया गया ,साथ ही लोकरंग संस्था शिव बाड़मेर के सहयोग से प्रथम चरण में चार प्याऊ स्टेण्ड शहर के व्यस्ततम स्थानों पर लगाए जायेंगे ताकि राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध हो ,