सोमवार, 18 अप्रैल 2016

मुख्यमंत्राी 20 अप्रेल को झालावाड़ दौरे पर ,और अन्य ख़बरें



मुख्यमंत्राी 20 अप्रेल को झालावाड़ दौरे पर ,और अन्य ख़बरें 
झालावाड़ 18 अप्रेल। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे बुधवार 20 अप्रेल को एक दिवसीय झालावाड़ दौरे पर आयेंगी।

मुख्यमंत्राी 20 अप्रेल को हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.30 बजे कोटा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे ग्राम कनवाड़ी पहंुचेगी और यहां चल रही भागवत कथा एवं स्थानीय कार्यक्रम मंे भाग लेंगी। तत्पश्चात दोपहर 2.30 बजे ग्राम कनवाड़ी से रवाना होकर 2.40 बजे राजपूत छात्रावास मंे आयोजित राजपूत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे शामिल होंगी। इसके बाद बांरा के लिये प्रस्थान करेंगी।

---00---

राजस्व अधिकारियों की बैठक 23 अप्रेल को
झालावाड़ 18 अप्रेल। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की मासिक कार्य प्रगति समीक्षा बैठक 23 अप्रेल को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय स्थित सभागार मंे आयोजित की जायेगी।

बैठक मंे अधिकारियों को राजस्व कार्याे के साथ-साथ जिले मंे चल रहे विभिन्न अभियानों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी कार्य प्रगति लेकर आने को कहा गया है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने दी।

---00---

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 23 अप्रेल को
झालावाड़ 18 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे 23 अप्रेल को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभागार मंे जिला स्तरीय जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

बैठक मंे जन्म-मृत्यु एवं विवाह घटनाओं के शत-प्रतिशत पंजीयन को सुनिश्चित करने के लिये रजिस्ट्रेशन कार्य मंे विभिन्न स्तरों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, राज्य नियमों एवं नवीनतम प्रावधानों की जानकारी दी जायेगी तथा ‘‘पहचान’’ वेब पोर्टल पर समीक्षा की जायेगी।

---00---

जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 अप्रेल को
झालावाड़ 18 अप्रेल। जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 अप्रेल को प्रातः 10 बजे मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में एवं जिला सर्तकता समिति की बैठक सायं 4 बजे मिनी सचिवालय के सभागार मंे आयोजित की जायेगी।

जनसुनवाई एवं बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी करेंगे। जनसुनवाई मंे प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा 3 से 4 बजे तक की जायेगी। इसके पश्चात् मिनी सचिवालय के सभागार मंे सायं 4 बजे जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक आयोजित होगी।

---00---




आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 18 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने आवश्यक सेवाओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि जहां कहीं से भी गन्दा पानी आपूर्ति की शिकायतंे आ रही हैं उन्हें प्राथमिकता से अटेण्ड किया जाये तथा आगामी 15 अगस्त तक जिले के समस्त विद्यालयों, छात्रावासों एवं आदर्श विद्यालयों मंे पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की जाये।

बैठक मंे पेयजल परिवहन व्यवस्था पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्तमान मंे कुल 29 ग्रामों जोलपा, देवरीघटा, कोटरा राड़ी, नरसिंहपुरा, बोरझड़ी, सूलीपुरा, दौलतपुरा, नाहरड़ीकला, आगरिया, रामगढ़ मजरा,(कलमण्डी खुर्द), देवरिया कंवल, जाखनी, रातीखेड़ी, सिंघला, निपानिया कालू, हसामदी, गुराड़िया झाला, साकरिया,सेमली छरोट, झीकड़िया, रलायती, बोरखेड़ी करमचन्द, तलावली, निपानिया झाला, रावन गुराड़ी, कागड़िया, आकिया गहलोत एवं सोमचिड़ी मंे कुल 46 टेंकर ट्रिप प्रतिदिन पेयजल परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बकानी मंे तीन ग्रामों (गंगपुरा उर्फ तुमड़िया खेड़ी, लालपुरा एवं बाड़िया मंजरा कुशलपुरा) मंे कुए किराये पर लेकर जलापूर्ति की जा रही है। पंचायत समिति डग में एक कुआ एवं एक नलकूप किराये पर लेकर डग-गंगधार योजना से जुड़े रास्ते के छः ग्रामों मंे जलापूर्ति की जा रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को कहा कि जिले मंे एमीसी द्वारा कुपोषित बच्चों के उपचार मंे गति लायें। नंदघर योजना मंे जिले की आंगनवाड़ियों को सुन्दर एवं बच्चों के लिए आकर्षक बनायें तथा उन्हें गुलाबी रंग से सजायें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि भामाशाहों को प्रेरित कर अधिक से अधिक आंगनवाड़ियों को गोद देने की कार्यवाही करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिये गये कि ग्रीन हाउस मंे उगाये जा रही सब्जियों का प्रचार प्रसार करें एवं सक्सेज स्टोरी तैयार करें। अपना खेत अपना काम योजनान्तर्गत 30 अप्रेल तक प्रत्येक ब्लॉक से 50-50 किसान वर्मी कम्पोस्ट हेतु तैयार करें। श्रम अधिकारी 30 अप्रेल तक कम से कम 33 हजार श्रमिकों के पंजीयन का आंकड़ा पार करें तथा आगामी 1 मई को मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवायें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे झालरापाटन से झालावाड़ शहर के मध्य चलने वाली मिनी बसों मंे से कुछ का रूट रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया जाये ताकि दोनों शहरों के लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिये कि पालनहार की सीडिंग कार्य 16 मई तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक मंे राजस्थान सम्पर्क समाधान प्रकरणों की विभागवार समीक्षा भी की गई।

आज की बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक जी.के. श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक, कोषाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक 21 अप्रेल को

झालावाड़ 18 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सचिव जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति खजान सिंह ने बताया कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की बैठक 21 अप्रेल को सायं 4 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष मंे आयोजित की जायेगी।

---00---

पुलिस थाना मिश्रोली मंे सीएलजी कार्यक्रम 20 अप्रेल को
झालावाड़ 18 अप्रेल। पुलिस वृत्त भवानीमण्डी मंे स्थित पुलिस थाना मिश्रोली मंे सीएलजी कार्यक्रम बुधवार 20 अप्रेल को सायं 4 बजे आयोजित होगा।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें