सोमवार, 18 अप्रैल 2016

जैसलमेर ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम में फोटो-प्रदर्षनी फोटो प्रदर्षनी के माध्यम से जागरूकता



जैसलमेर ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम में फोटो-प्रदर्षनी  फोटो प्रदर्षनी के माध्यम से जागरूकता

जैसलमेर 18 अप्रेल, 2016। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा कृषि विभाग, जैसलमेर एवं ग्राम पंचायत चांदन एवं बासनपीर जूनी के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, चांदन एवं बासनपीर जूनी में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के द्वितीय चरण किसान सभा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बासनपीर जूनी की संरपच श्रीमती खेतुदेवी ने किसान सभा में किसान मित्र एवं खेती से जुड़ी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्नत खेती एवं उत्पादकता में वृद्वि के लिए सक्षिप्त जानकारी दी।




कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप-निदेशक आर0एस0 नारवाल ने बताया कि कृषि क्षेत्र में संचालित योजनाओं- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थय कार्ड योजना, जैविक खेती इत्यादि योजनाओं के बारे में सक्षिप्त जानकारी किसान मित्रों एवं किसान सभा में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी प्रदान की।




इसी क्रम में कृषि पर्यवेक्षक नन्द किशोर शर्मा एवं मुकेशकुमार यादव ने कृषि से संबधित उन्नत बीज, खाद, एवं बीजोपचार के बारे में किसान सभा में जानकारी दी और बताया कि आप अपनी फसल को निरोग व स्वस्थ कैसे रख सकते हो इस पर विस्तुत जानकारी किसानों को प्रदान की।




कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारी (प्रारम्भिक), जेसलमेर प्रतापचंद कच्छवाह ने क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा अटल सेवा केन्द्र पर लगाई गयी प्रदर्शनी को देखा और बताया कि बाबा साहेब द्वारा राष्ट को दिए गए अनुकरणीय योगदान से आमजन को अवगत कराया।




इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में कई योजनाऐं-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थय कार्ड योजना, नीम कोटेड यूरिया, जैविक खेती किसानों के लिऐ विभिन्न प्रकार की योजनाऐं खोली गयी हैं जरूरत हैं उन्नत खेती के लिऐ बताए 21 मूलमंत्र को करें । इस अवसर पर राणेखा, रमजान खां, नबी बक्स, बस्सी खां, डुगराराम, मिश्री खां इत्यादि ग्रामीणजन उपस्थित थ्ंो।




विभाग द्वारा इस अवसर पर मौखिक वार्ता, चलचित्र प्रदर्शन, विचार गोष्ठी, फोटो प्रदर्षनी, शपथ, इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर के इकाई प्रमुख के 0 आर0 सोनी ने सभी आगुन्तकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।









ग्राम उदय से भारत उदय फोटो प्रदर्षनी बनी आकषर्ण-




सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा कृषि विभाग, जैसलमेर एवं ग्राम पंचायत चांदन एवं बासनपीर जूनी के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, चांदन एवं बासनपीर जूनी में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के द्वितीय चरण में अटल सेवा केन्द्र बासनपीर जूनी पर फोटो प्रदर्षनी लगायी गयी तथा किसान मित्र एवं ग्रामीण महिलाओं के साथ जनप्र्रतिनिधियो ंएवं सरंपचों ने प्रदर्षनी को देखा और क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर के इकाई प्रमुख सोनी ने प्रदर्षनी के माध्यम से आमजन को जानकारी प्रदानकी ।ग्रामीणों एवं किसानो ने इसे अच्छा बताया।




शपथ कार्यक्रम -




सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा कृषि विभाग, जैसलमेर एवं ग्राम पंचायत चांदन एवं बासनपीर जूनी के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, बासनपीर जूनी में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के द्वितीय चरण में अटल सेवा केन्द्र बासनपीर जूनी में किसान सभा में किसान मित्रों एवं ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक सद्भाव व समतामूलक समाज की संकल्पना को साकार करने का संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बासनपीर जूनी की सरंपच खेतूदेवी, मनसुखराम समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता, नीलूकंवर पटवारी थरियात, कृषि पय्रवेक्षक मुकेश कुमार यादव क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी, कृषि विभाग के उप निदेशक, आर0 एस0 नारवाल, प्रतापंचद कच्छवाह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, जेसलमेर के साथ कई ग्रामीण जन उपस्थित थे।




(के0 आर0 सोनी)

इकाई प्रमुख

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें