सोमवार, 18 अप्रैल 2016

बाडमेर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिये वरदान - डा0 पगाारिया



बाडमेर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिये वरदान - डा0 पगाारिया
बाडमेर ( )मौसम में हो रहा लगातार बदलावो से खेती आज घाटे का सौदा,बनती जा रही है । जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति कमजोर हुयी है । इन परिस्थतियो से मुक्ति दिलवाने के लिये केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिये वरदान साबित होगी ।

ये बात भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय.कृषि विज्ञान केन्द्र ग्राम पंचायत नेतराड.नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दूसरे चरण में ग्राम किसान सभा के तहत अटल सेवा केन्द्र नेतराड में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा0 प्रदीप पगाारिया ने किसानो को सम्बोन्धित करते कही ।

डा पगारिया ने बताया कि प्रधानमत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अब तक की सबसे कम प्रीमीयम होते हुये भी प्राकृतिक आपदाओ जैसे सूखा.अतिवृष्टी.खराब मौसम.कीटो से होने वाले फसल नुकसानो को भी शामिल किया है ।साथ ही फसल कटाई के बाद लाटे में रखी फसल को 14 दिन तक बेमौसम बारिश या आपदा आदि से होने वाले नुकसान का अंदाजा प्रभावी खेत के आधार पर भी किसानो के किसानो के नुकसान का आंकलन करके भी दावे तय किये जायेगे ।उन्होने कृषि सिचांईयोजना.मृद्रा परीक्षण कार्ड.फसलचक्र इत्यादि की भी विस्तृत जानकारी किसानो को प्रदान की ।

इस अवसर पर नेतराड ग्राम पंचायत के संरपच मालाराम गोदारा ने बताया कि किसानो को बताया कि जमाने के साथ किसानो को भी फायदे वाली फसलो की तरफ ध्यान देने के साथ फसलो का बीमा अवश्य करावें । ताकि प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाले नुकसान की भरपायी मिल सके ।

इस अवसर पर डा0 आदित्य गोदारा ने बताया कि उन्नत नस्ल के पशु रखने की अपील करते हुये कहा कि अनाज की खेती के साथ लंबी चलने वाली घास भी अपने खेतो मेंलगाये ताकि पशुओ को हरा चारा आसानी से मिल सके । समृध्द प्शुपालक अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को आसानी से मजबूती दे सकता है ।गोदारा ने किसानो को डेयरी से जुडकर अपने उत्पादो का लाभ लेने भी अपील की ।

बडे पर्दे पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलचित्र का प्रर्दशन

इस अवसर पर बडे पर्दे पर अटल सेवा केन्द्र नेतराड में बडे पर्दे पर प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के चलचित्र का प्रर्दशन किया । जिसे किसानो ने देखा ओर सगोष्ठी एंव चलचित्र प्रर्दशन के प्श्चात अपने जिज्ञासाओ ओर प्रश्नो का निराकरण कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा0 प्रदीप पगारिया एंवम डा आदित्य गोदारा से पूछ कर किया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की फोटो प्रर्दशनी एंवम प्रचार सामग्री का भी प्रचुर मात्रा मंे वितरण किया गया । इस अवसर पर सुनील राकेचा.सामाजिक कार्यकर्ता ईदी एंवम कन्हैयालाल भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें