गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

बाड़मेर भारत पाक सीमा पर सड़क नही होने से भाडा के ग्रामीण व छात्र निराश



बाड़मेर भारत पाक सीमा पर सड़क नही होने से भाडा के ग्रामीण व छात्र निराश

’’सेड़वा से  मोहनलाल हुड्डा.-


बाड़मेर भारत पाक सीमा से आजादी के 65 वर्ष बाद भी सीमावर्ती क्षेत्र सेड़वा के ग्रामीण क्षेत्र के लांेग पैदल चलकर अपनी जिन्दगी जी रहे है।सेड़वा के जाट एकता मंच के ब्लाॅक अध्यक्ष मोहनलाल जाट ने बताया कि सरकार ने 250 की आबादी पर सड़क की मंजुरी देने की स्कीम चालु तो कि है लेकिन वास्तव में इसका लाभ सीमावर्ती क्षेत्र के आमजन को नही मिल रहा है।।क्योकि सेड़वा क्षेत्र पिछले लम्बे समय सुविधाओं से वंिचत है।क्योकि यहा के जनप्रतिनिधी व प्रशासक अपनी मनमर्जी से चेहतों को कार्य कर रहे है।सरकार द्वारा 250 की आबादी पर सड़क की मंजुरी देने की स्कीम चालु होने से एक बार भाडा के ग्रामीणो में खुशी की लहर दोड़ पड़ी कि अब तो हमें पैदल चलने के बजाय बस में सफर करने का मौका मिलेगा।जाट का कहना है कि रामदेरिया पश्चिम से चार किमी. दूर एकल ग्राम पचायत के भाडा गाॅव के हुडडों की ढाणी में 300 की लगभग आबादी है तथा ग्राम पचायत की एकमात्र माध्यमिक विद्यालय भी यहा स्थित है।तथा एम.डी. पब्लिक के नाम से एक मिडिल तक निजि विद्यालय भी है।यहा के सरकारी व निजि विद्यालय मे लगभग 560 का नामाकंन है।तथा यहाॅ तक कटाण रास्ता भी है।यहा तक भी नही इन दोनों विद्यालयों में माननीय सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी भी अगस्त 2014 में जाकर ग्रामीणे ंसे रूबरू हो चुके है।लेकिन आम ग्रामीणों व विद्यार्थियों की इस समस्या का समाधान करनें की कोई भी नही सोचता है।ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द हुडडो की ढाणी भाडा तक सड़क मन्जुर करवाकर आमजन व विद्यार्थियों के समस्या का समाधान करवानें का श्रम करावें ताकि उनको राहत मिल सके।

इनका कहना है कि:-

ग्राम पचायत एकल ही नही बल्कि ग्राम पचायत नवातला के भी विद्यार्थी यहाॅ अध्ययन करनें आते है तथा यहाॅ छात्रों की संख्या भी काफि है यहाॅ के ग्रामिणों की माॅग वाजिब है।हमनें अतिरिक्त प्लान 2015.16 में नरेगा के तहत उक्त कार्य को भेज रखा था।लेकिन पचायत समिति की लापरवाही से अतिरिक्त प्लान में ंभी इस कार्य को ंजोड़ा नही गया है।अब 2016.17 में नरेगा प्लान मे ंभेज रखाहै।ः-मगाराम सरपंच ग्राम पचायत एकल

हमनें जन प्रतिनिधीयों व अधिकारीयों को अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआहै।हमने ंछात्राओ ंको सरकार द्वारा दी गई साइकिलें भी दी है।लेकिन वो ंमजबुरन सड़क न होने सें विद्यालय से दूर3 किमी.सड़क पर छोड़ के विद्वालय पैदल आने को मजबुर है।ः-सुरेशकुमार कार्यवाहक प्रधानाचार्य रा.मा.वि.भाडा

जैसलमेर 125 वीं जयंती ये जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की डाॅ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दिलाई संभागियों को शपथ


जैसलमेर ग्राम उदय से भारत अभियान का आगाज बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की

जैसलमेर 125 वीं जयंती ये जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की डाॅ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दिलाई संभागियों को शपथ




जैसलमेर, 14 अप्रेल/ जिले में ’’ ग्राम उदय से भारत उदय अभियान ’’ का आगज जिला उपखण्ड मुख्यालय के साथ ही समस्त ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती से हुआ। जयंती पर डाॅ.अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई वहीं डाॅ. अम्बेडकर के जीवन परिचय की जानकारी प्रदान की गई तथा संभागियों को शपथ दिलाई गई।

जिला प्रषासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक विद्यालय में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार की अध्यक्षता में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित पर पुष्पांजलि अर्पित की।

जिला कलक्टर शर्मा ने इस अवसर पर संभागियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हब सब डाॅ.बी.आर. अम्बेडकर की 125 वीं वर्ष में 14 अप्रेल 2016 को ’’ राष्ट्रीय समरसता दिवस ’’ मना रहे है। इसी क्रम में उनके जन्म दिवस से 24 अप्रेल पंचायतीराज दिवस के मध्य ग्रामोद्य से भारत उदय कार्यक्रम का आयेजन रहा है। इस अवसर पर हम सामाजिक सद्भाव व समतामूलक समाज की संकल्पना को साकार करने का संकल्प लेते हैं ताकि डाॅ. अम्बेडकर के सपनों का ऐसा समाज का निर्मण हे जो सामाजिक से परिपूर्ण हो।

इस अवसर पर व्याख्याता तुलछाराम व बराईदीन सांवरा ने संभागियों को डाॅ. बी.आर अम्बेडकर के जीवन वृतांत परिचय के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान के साथ ही सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया , उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल , अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे ,उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती स्नेहलता चैहान ,श्रम कल्याण व रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास ,ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उम्मेदसिंह, आईटीआई प्राचार्य आई.आर.गैंवा ,अधीक्षण अभियंता वाटरषेड भागीरथ विष्नोई ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रातः में नगर की विभिन्न षिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो सीनियर माध्यमिक विद्यालय में पहुंची। सहायक निदेषक कविया ने सभी अतिथियें एवं संभागियों का हार्दिक अभार जताया।



---000---

'ग्रामोदय से भारत उदय अभियान' की शुरुआत करेंगे PM

'ग्रामोदय से भारत उदय अभियान' की शुरुआत करेंगे PM


देश में दलितो की संख्या को देखते हुये भाजपा की अपनी दलित समर्थक छवि को निखारने की कोशिश माना जा रहा है। हाल ही में रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद दलितो में भाजपा विरोधी उभार देखा गया था। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इसे प्रधानमंत्री मोदी की अगले साल हो रहे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दलितो को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। इस अभियान से उसे अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश की जा रही है।

pm-modi-will-start-india-shining-campaign-gramodaya-21121

इसी कारण से इसकी शुरुआत भीमराव अंबेडकर के 125वीं जयंती के दिन उनके जन्मस्थान मध्यप्रदेश के महू से शुरु किया जा रहा है। इस 10 दिवसीय देशव्यापी अभियान को गांवों तक ही सीमित रखा गया है। महू के अंबेडकर नगर स्थित अंबेडकर स्मारक परिसर में भव्य समारोह होगा, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देशव्यापी ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान 14 से 24 अप्रैल तक चलेगा, मगर प्रदेश में यह अभियान 14 अप्रैल से 31 मई तक जारी रहेगा।



विपक्ष ने की तीखी टिप्पणी



कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा, “केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा अभियान ग्रामोदय और भारत उदय नहीं, बल्कि ‘ग्राम अस्त और भारत अस्त अभियान’ है। ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायतों से अधिकार छीन कर उसे अधिकार विहीन कर दिया है।”



उन्होंने आरोप लगाया कि, “मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, अच्छे दिन, स्वच्छ भारत अभियान के लोकलुभावन नारों को जनता समझ चुकी है। गांव का जल, जंगल और जमीन कंपनियों को सौंप रहे हैं, जिसके चलते गांव में नाराजगी चरम पर है। इन हालातों में दूसरी क्रांति जन्म न लें सके, इस मकसद से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। दूसरी ओर गांव और दलितों में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की जुगत भी है।”



देश का कायापलट होगा: शिवराज



विपक्षी दल भले ही इस अभियान को राजनीतिक चश्मे से देख रहे हैं, मगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे गांवों के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का सम्पूर्ण अभियान बताया है। उन्होंने कहा है कि इस अभियान में सभी के सहयोग और सहभागिता से ग्रामीण मध्य प्रदेश और देश का कायापलट हो जाएगा।



आयोजन के लिए गीत तैयार किया गया




इस आयोजन को लेकर राज्य सरकार ने एक गीत तैयार कराया है। मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को भोपाल में आयोजित एक समारोह में इस गीत को जारी किया। गीत को लिखा है वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने और स्वर दिया है कुमार शानू ने।



तैयारियों को लिया जायजा



इस बीच चौहान बुधवार शाम महू पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो महू आकर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले हैं।



पीएम करेंगे आयोजन का शुभारंभ



14 अप्रैल, 2016 को माननीय प्रधान मंत्रीजी मध्‍य प्रदेश के मऊ से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का शुभारंभ करेंगे। 24 अप्रैल, 2016 को माननीय प्रधान मंत्रीजी जमशेदपुर से देश की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे, जिसे देश के सभी गांवों में लाइव टेलेकास्‍ट और एयर किया जायेगा, जहां ग्रामीण एकत्रित होकर माननीय प्रधानमंत्रीजी के उद्बोधन को सुनेंगे।



- स्थानीय आर्थिक विकास के लिए ग्राम पंचायत विकास योजनाएं,

- पंचायती राज संस्थाओं को प्रदाय राशि का ठीक उपयोग हेतु उपलब्ध निधियां

- स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता

- ग्राम एवं ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका

- अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों, दिव्यांग व अन्य हाशिए पर के वर्गों के कल्याण सहित सामाजिक समावेशन

बाड़मेर अवेध शराब के खिलाफ सरहदी गाँवो और सीमा चौकियों पर जागरूकता अभियान

बाड़मेर अवेध शराब के खिलाफ सरहदी गाँवो और सीमा चौकियों पर जागरूकता अभियान


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा बुधवार को शराब दुखान्तिका के बाद ग्रामीण इलाको में अवेध शराब के खिलाफ अभियान जारी हैं। ग्रुप द्वारा आज रामसर,गगरिया,गडरा रोड,तामलोर,जैसिंधार गाँव,गडरा फॉरवर्ड सीमा चौकी सहित कई गाँवो में जागरूकता अभियान चला ग्रामीणों ,महिलाओऔर जवानो को अवेध शराब के खिलाफ समझाईस की।।




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बुधवार को ग्रुप सदस्य अखे दान बारहट,दुर्जन सिंह गुडिसर,रमेश कड़वासरा,छोटू सिंह पंवार,शेखर माहेश्वरी सहित कई कार्यकर्ताओ ने जन जन तक पेम्पलेट के जरिये समझाइस की इम्पेक्ट और नैना ब्रांड की शराब इस्तेमाल न करे।किसी भी प्रकार की अवेध शराब न खरीदे,उन्होंने बताया को किसी के घर पर इस ब्रांड को शराब रखी हो तो नष्ट कर ले।ग्रुप सदस्यों ने गडरा की गली गली में जाकर लोगो को समझाईस की




गडरा सीमा सुरक्षा बल सीईओ डी एस भाटी ने जवानो को ग्रुप के विजन की जानकारी देते हुए आम लोगो तक यह बात और अपील पहुँचाने का कहा।।भाटी ने कहा की सरहद पर जवानो को विशेष तोर से इस जहरीली शराब से सावधान रहने की जरुरत हैं। जवानो ने शराब के खिलाफ अभियान में अपनी भागीदारी निभाने पर सहमति जताई।।सरहद के जवानो को अवेध शराब के खिलाफ सन्देश जन जन तक पहुँचाने काआह्वान किया।




तामलोर सरपंच हिन्दू सिंह तामलोर ने पुरे गांव में लोगो से संपर्क कर समझाईस की।रमेश सिंह इंदा ने जैसिंधार गांव में जन संपर्क कर समझाईस की ।गगरिया रामसर में सफी खान सम्मा तामलियार ने ग्रुप के साथ लोगो के बीच जाकर समझाईस की ,




ग्रुप सदस्यों ने शराब दुखान्तिका के प्रभावित पूरसिंह के घर जैसिंधर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी ,


बुधवार, 13 अप्रैल 2016

झालावाड़ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती पर रैली आज



झालावाड़ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती पर रैली आज
झालावाड़ 13 अप्रेल। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती के उपलक्ष्य मंे सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा 14 अप्रेल प्रातः 7 बजे रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसमंे विभाग के सभी छात्रा-छात्रा भाग लेंगे। रैली को मुख्य  अतिथि उप जिला प्रमुख श्री भागचन्द दांगी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

रैली मुख्य मार्गों से होती हुई मिनी सचिवालय पहुंचेगी। जिसके बाद मिनी सचिवालय सभागार मंे प्रातः 9 बजे भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती का आयोजन किया जायेगा। जिसमंे डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन एवं राष्ट्रीय एकता के विचारों पर चर्चा की जायेगी तथा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम मंे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान समारोहपूर्वक मनाये जाने के बारे मंे चर्चा होगी।

--00--

जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष

श्रीकृष्ण पाटीदार आज झालावाड़ आयेंगे
झालावाड़ 13 अप्रेल। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार 14 अप्रेल को प्रातः 8 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे झालावाड़ पहुंचंेगे।

श्री पाटीदार कार्यक्रम के अनुसार 14 अप्रेल को सायं 4 बजे बाबा रामदेव मंदिर तीतरवासा मंे मूर्ति स्थापना समारोह मंे एवं सायं 5 बजे ग्राम देवनगर मंे देवनारायण मूर्ति स्थापना समारोह मंे शामिल होंगे। 15 अप्रेल को ग्राम खण्डिया मंे पेट्रोल पम्प उद्घाटन, ग्राम बड़ोदिया मंे पुलिया का शिलान्यास एवं राड़ी के बालाजी मंदिर झालावाड़ कवि सम्मेलन मंे शामिल होंगे। 16 अप्रेल को दोपहर 12 बजे भीलवाड़ी मंे किसान सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे एवं दोपहर 1 बजे ग्राम झालावाड़ रोड़ मंे किसान सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। 17 अप्रेल को प्रातः 10 बजे अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा झालावाड़ द्वारा होटल द्वारिका मंे आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश जागरूकता सम्मेलन मंे शामिल होंगे।

श्री पाटीदार 19 अप्रेल को झालावाड़ के विभिन्न क्षेत्रों मंे जनसुनवाई एवं दौरा करेंगे। 20 अप्रेल को श्री बालाजी मंदिर कनवाड़ी मंे शिरकत करेंगे एवं रात्रि 8 बजे पाटीदार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे शिरकत करेंगे। 22 अप्रेल को खेड़ापति हनुमान सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम मंे शामिल होंगे एवं 23 अप्रेल दोपहर 2 बजे झालावाड़ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

--00--

जालोर राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के मामलों में तत्परता बरतें- जिला कलेक्टर राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश



जालोर राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के मामलों में तत्परता बरतें- जिला कलेक्टर

राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश


जालोर 13 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजकीय भूमि पर होने वाले अतिक्रमणों के मामलों में तत्परता बरतते हुए नियमानुसार अतिक्रमी को बेदखल करें तथा भविष्य में पुनः उस स्थान पर अतिक्रमण नही हो इस पर भी कडी नजर रखें वही एक वर्ष से अधिक पुराने राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाये ।

जिला कलेक्टर बुधवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में समीक्षा के उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को कहा कि राजस्व भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में अतिक्रमी को नियमानुसार नोटिस जारी करते हुए उसके पक्ष को सुना जाकर बेदखल की कार्यवाही करे तथा इस बात का पूरा ध्यान रखें कि भविष्य में पुनः अतिक्रमी उस भूमि पर पुनः काबिज नही हो तथा यदि होता है तो नियमानुसार पुलिस में इसकी रिपोर्ट करें वही जिला मुख्यालय पर इसकी जानकारी भी भिजवायें। उन्होनें लम्बित राजस्व मामलों की समीक्षा के दौरान कहा कि एक वर्ष से अधिक अवधि के मामलों में अधिकारी विशेष रूप से कार्य योजना के तहत इनका निस्तारण करें तथा निर्णय के वक्त सभी बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित रखते हुए इनका निपटारा करें ताकि नया विवाद उत्पन्न नही हो।

उन्होनें बकाया राजस्व वसूलियों के लम्बित मामलों को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी राजस्व वसूलियों में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरते तथा जरूरत पडने पर नियमानुसार कुर्की आदेश जारी करते हुए शत प्रतिशत राजस्व आय प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होनें आगामी माह में न्याय आपके द्वार एवं लोक अदालतों की जानकारी देते हुए अधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही इसकी तैयारियाॅं प्रारभ्भ कर देवें। उन्होनें उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों द्वारा पोस मशीनों में वितरण सामग्री के फीडिंग कार्य में लापरवाही के सम्बन्ध में प्रवर्तन निरीक्षक संदीप माथुर को निर्देशित किए कि डीलरों का पंचायत समितिवार पुनः प्रशिक्षण आयोजित किया जाकर उन्हें पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करें ताकि गलती की संभावना कम हो।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा कि तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रा में राजस्व मंडल के निर्देशानुसार 2 से अधिक पटवार क्षेत्रों का चार्ज पटवारियों को नही दें वही यदि उन्हें कार्यमुक्त नही किया है तो उन्हें कार्य मुक्त करें ताकि अन्य क्षेत्रों का कार्य भी हो सकें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने 14 से 24 अप्रैल तक संचालित होने वाले ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के तहत आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में यदि किसी कार्य का अनुमोदन करवाना है तो अवश्य ही करवा लेवे ताकि आवश्यकता के अनुरूप कार्यो की स्वीकृतियाॅ जारी हो सकें। उन्होनें कहा कि 24 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी के प्रसारण के लिए अटल सेवा केन्द्रो पर टीवी अथवा रेडियों की पुख्ता व्यवस्था की जायें। बैठक में सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने ई-धरती के सम्बन्ध में तथा जिला राजस्व लेखाकार सुरेन्द्र परमार ने राजस्व वसूलियों के सम्बन्ध में जानकारी दी।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सायला संजय कुमार वासु, भीनमाल व बागोडा के उपखण्ड अधिकारी चुन्नाराम विश्नोई एवं रानीवाडा के उपखण्ड अधिकारी निसार खाॅ सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थें।

-----000---

अधिकारी जन समस्याओं के मामलों में तत्परता बरतें- गुप्ता
जालोर 13 अप्रेल - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि आगामी ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय, विधुत एवं चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सक्रिय एवं सजग रहते हुए जन समस्याओं के मामलों में तत्परता बरते वही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बिजली, पानी, चिकित्सा एवं शिक्षा आदि की साप्ताहिक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार को निर्देश दिए कि ग्रीष्मकाल में अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बनाये रखे वही जहां पर भी टेंकरो से आपूर्ति की जानी है उन मामलों में ढिलाई नही बरते तथा पानी के टेंकरों पर जीपीएस सिस्टम की भी प्रभावी माॅनिटरिंग करें। उन्होनें डिस्कांम के अधिशाषी अभियन्ता महेश व्यास को निर्देशित किया कि जहां पर भी विधुत तार ढीले है उन्हे शीघ्र ही सही करें जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिए कि शिवाजी नगर चैराहे से सूरजपोल तक डिवाईडर के कार्य में तेजी लाये ताकि पोल लेस किए गये कार्य की उपयोगिता सिद्व हो सकें वही नगर परिषद जालोर शहर में स्वच्छता अभियान संचालित कर कचरा आदि हटायें।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी.एस देवल को निर्देश दिए कि किसी भी बीमारी से सम्बन्धित प्रकाशित खबर पर तत्काल कार्यवाही करते हुए किए गये कार्यो को भी मीडिया के माध्यम से आमजन को जानकारी दे ताकि किसी भी प्रकार की भ्रांति हो तो उसका निराकरण हो सकें। उन्होनें शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां पर भी स्कूल भवन समानीकरण के तहत रिक्त हो गये है उनका उपयोग अन्य किसी राजकीय या जन उपयोगी कार्यो कार्यो में किया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि नगर परिषद शहर में विभिन्न स्थानों पर डस्टबीन रखवायें वही हाथ लारी या ठेले वालों द्वारा आम सडक पर कचरा डालने पर उनके विरूद्व कार्यवाही करें। बैठक में आहोर, रानीवाडा एवं भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं के बारे में बताया । बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

---000----

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न
जालोर 13 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत जिला स्तरीय शिविर का आयोजन बुधवार को अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित किया गया जहां पर जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों से वीसी के माध्यम से परिवादियों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया।

जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में बुधवार को 13 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की जिन्हें मौके पर सुनते हुए सम्बन्धित पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

शिविर के दौरान रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने रानीवाडा पंचायत समिति सेे वीसी कक्ष से सीधे जिला कलेक्टर से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि गत जुलाई व अगस्त माह में क्षेत्रा में विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त पुलियों व सडकों की मरम्मत तत्काल की जानी है जिस पर जिला कलेक्टर ने रानीवाडा के विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे एमजी नरेगा के तहत इन कार्यो के प्रस्ताव शीघ्र ही जिला मुख्यालय को भिजवायें ताकि नियमानुसार आवश्यक स्वीकृतियाॅं जारी की जा सकें। उन्होनें शिविर में अधिकारियों को निर्देश किए कि वे दर्ज होने वाले प्रकरणों को पूर्ण रूप से अद्यतन करते हुए उनका निराकरण बिन्दुवार करें तथा उसकी जानकारी भी भिजवायें।

उक्त शिविर के बाद जिला स्तरीय सतर्कता समिति की भी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 10 प्रकरणों पर चर्चा के उपरान्त 2 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। बैठक में परिवादियों के पक्ष को भी सुनते हुए वीसी के माध्यम से विकास अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।

शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा में एमजी नरेगा के 364.29 लाख के 14 कार्य स्वीकृत
जालोर 13 अप्रेल - जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक अनिल गुप्ता ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा में क्रांस बांध के 14 कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है जिन पर 364.29 लाख की राशि व्यय की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत वर्ष 2016-17 में सांचैर पंचायत समिति एवं सम्बन्धित विभाग द्वारा तैयार किए गये तकनीकी अनुमानों एवं तकनीकी स्वीकृतियों के अनुरूप 14 क्रांस बांधों के कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई जिनमें श्रम पर 181.32 लाख एवं सामग्री पर 182.97 लाख की राशि व्यय की जायेगी। उन्होनें बताया कि स्वीकृत किए गये क्रास बांध कार्यो में लाछीवाडा, वोढा, मीरपुरा, खारा, जाखल, पुर नैनोल, सेडिया, कांटोल, सरनाउ, सांकड व पलादर में जल संग्रहण के उक्त कार्य आगामी 6 माह की अवधि में पूर्ण करवायें जायेगें।

-----000---

विशेष योग्यजन आयुक्त 19 तक जिले के दौेर पर
जालोर 13 अप्रेल - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 19 अप्रेल तक जिले के दौरे पर रहेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (राज्य मंत्राी दर्जा) धन्नाराम पुरोहित 13 अप्रेल बुधवार को जयपुर से प्रस्थान कर जालोर पहुंचेंगे तथा 14 अपे्रल को अम्बेडकर जयन्ती समारोह के धार्मिक कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। इसी प्रकार वे 15 अप्रेल से 18 अप्रेल तक क्षेत्राीय धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आयुक्त 19 अप्रेल मंगलवार को दोपहर 12.30 जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

 

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण

जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण

बाड़मेर, 13 अप्रेल। जिला मुख्यालय पर बुधवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आम जन की समस्याओं की सुनवाई कर समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को शीध्र कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक के दौरान बाडमेर शहर एवं जिले के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने विभिन्न समस्याओं से जुडे 75 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिन पर जिला कलक्टर शर्मा द्वारा प्रत्येक परिवादी की समस्या की धैर्य पूर्वक सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को आवेदन में दर्ज शिकायतों की जांच कर जाॅच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। सतर्कता समिति मंे चल रहे गांधी नगर नाला निर्माण प्रकरण मंे तकनीकी जांच करते हुए तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह छाछरलाई कला ग्राम पंचायत मंे अतिक्रमण संबंधित मामले मंे क्षेत्र मंे बसी हुई आबादी भूमि की तरमीम की जांच कर तहसीलदार पचपदरा को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, पुलिस उप अधीक्षक मनोज शर्मा, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान बाबूलाल पुत्र पूनमाराम निवासी कवास द्वारा सार्वजनिक सभा भवन भोमियाजी का थान में की गई अनियमितताओं की पुनः जांच कराने संबंधी शिकायत पर जिला कलक्टर ने एक माह के भीतर मामले कीे जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने भवन का सार्वजनिक उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बालाराम एवं ग्रामवासी ईशरोल द्वारा ग्राम पंचायत ईशरोल में कार्यरत ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव द्वारा की जा रही अनियमितताओं की जांच करने संबंधी शिकायत पर जिला कलक्टर ने कमेटी का गठन करने तथा 7 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कगाऊ निवासी रूपाराम पुत्र महेन्द्रराम द्वारा राशन कार्ड बनवाने संबंधी शिकायत पर जिला कलक्टर ने जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामवासी बिजावल द्वारा उचित मूल्य की दुकान बिजावल ाा में राशन धारियों को रसद सामग्री नहीं मिलने संबंधी शिकायत पर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। प्रार्थी दयालदास पुत्र मदनदास निवासी सिवाना द्वारा बिलों का भुगतान दिलाने संबंधी प्रार्थना पत्र पर जिला कलक्टर ने दस दिवस में जाॅच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कुम्पसिंह पुत्र हाकमसिंह द्वारा लंगेरा में कालूआणियों की ढाणी में खराब हैण्ड पम्प ठीक कराने की शिकायत पर उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को तत्काल हैण्डपम्प दुरस्त करने के निर्देश दिए। ग्रामवासी ग्राम दखालिया गांव-पोस्ट रावतसर द्वारा अवैध नल कनेक्शन हटाने तथा नियमित पेयजल आपूर्ति बाबत प्रस्तुत शिकायत पर जिला कलक्टर ने शीध्र कार्यवाही कर पेयजल पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह सिवाना वन विभाग मंे कार्मिक को भुगतान करवाने, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन दिलवाने के प्रकरण मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कर पीड़ित पक्ष को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए।
समस्याआंे के निस्तारण के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए राजसंपर्क पर बकाया समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि परिवादियांे को राहत पहुंचाते हुए लंबित प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
-0-
सामुदायिक स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण आयोजितबाड़मेर, 13 अप्रेल। ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे का आमुखीकरण एवं स्वास्थ्य संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को भादरेस मंे संपन्न हुआ। ग्राविस की ओर से राजवेस्ट पावर लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान डा.आर.एस.चतुर्वेदी ने ग्राम स्वास्थ्य के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव, समय पर टीकाकरण, शिशु एवं मातृत्व देखभाल, प्रारंभिक पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हांेने कहा कि जल जनित बीमारियांे को रोकने के लिए शुद्व पेयजल का उपयोग करना चाहिए। उन्हांेने ग्रामीण महिलाआंे से स्वच्छता के प्रति जागृति लाने की आहवान करते हुए कहा कि प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ इसका इस्तेमाल भी किया जाए। इस दौरान राजवेस्ट पावर लिमिटेड के विनोद कुमार पुरोहित, बालू एस.यू. एवं महेश आरबी ने ग्राम स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे को स्वास्थ्य किट वितरित किए। इस प्रशिक्षण मंे ग्राविस के श्रीकांत, जोगेन्द्रसिंह, भूराराम पंवार ने सक्रिय भूमिका निभाई। ग्राविस की ओर से भादरेस मंे गुरूवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-


स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण आयोजितबाड़मेर, 13 अप्रेल। रेबीज की बीमारी एवं उसके टीकों को सही तकनीक विंषय पर 20 अप्रैल को प्रातः 9 बजे एम्स परिसर जोधपुर में सीएमएचओ,पीएमओ व सीएचसी प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पीएमओ बाडमेर एवं बालोतरा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा प्रभारियों को इस कार्यशाला में अििनवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 से 24 अप्रैल 2016 के दौरान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं,आशा सहयोगियों को निर्देश दिये हैं।
-0-


जैसलमेर,श्रमिको के पंजीयन में लाए बढोतरी, श्रम कल्याण की योजनाओं से करें लाभान्वित - श्रम एवं कौषल मंत्री श्री टी.टी.



जैसलमेर,श्रमिको के पंजीयन में लाए बढोतरी, श्रम कल्याण की योजनाओं से करें लाभान्वित - श्रम एवं कौषल मंत्री श्री टी.टी.

जिलाधिकारी मानवीय संवेदना के रुप में श्रमिको के कल्याण के लिए कार्य करें


जैसलमेर, 13 अप्रेल/श्रम, कौषल, नियोजन, उद्यमिता, कारखाना एवं बाॅयलर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जैसलमेर जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लावें एवं ऐसे पात्र श्रमिको को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित ढेरो योजनाओं से लाभान्वित कर पुण्य प्राप्त करे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शत् प्रतिषत श्रमिको का पंजीयन कराने पर जोर दिया एवं कहा कि श्रम कल्याण के पास धनराषि की कोई कमी नहीं है केवल श्रमिको को लाभान्वित करना जन प्रतिनिधियो एवं अधिकारियों का कार्य है।

श्रम एवं कौषल मंत्री श्री टी.टी. बुधवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक ले रहे थें। बैठक में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतान सिंह राठौड, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कल्क्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, संभागीय श्रम आयुक्त जोधपुर राकेष थानवी, समाजसेवी जुगल किषोर व्यास के साथ ही श्रम कल्याण से जुडे विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

श्रम मंत्री श्री टी.टी. ने कहा कि श्रम विभाग में प्रदेष में 2 लाख 97 हजार श्रमिकों का ही पंजीयन था जिसकों दो वर्ष में बढाकर लगभग 35 लाख किया है। उन्हांेने बताया कि श्रमिक की दुर्घटना मृत्यु होेने पर पंजीकृत श्रमिक के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राषि, सामान्य मृत्यु होने पर 75 हजार की सहायता राषि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा श्रमिको के कल्याण के लिए ढेरोे योजनाएं संचालित हो रही है जिसमें श्रमिक के बच्चे होने से लेकर उनके षिक्षा, शादी के साथ ही आवास निर्माण के लिए सहायता राषि प्रदान की जाकर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि आने वाले समय में लगभग 1 करोड श्रमिको को श्रम योजना से लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है। उन्हांेने बताया कि श्रम विभाग को श्रेष्ठ कार्य के लिए गोल्डन ट्राॅफी भी प्राप्त हुई है।

श्रम मंत्री श्री टीटी ने कहा कि बेरोजगार युवाआंे को स्कील डवलपमेंट के लिए राज्य सरकार विषेष कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 247 केन्द्रो पर 148 प्रकार के ट्रेड चलाकर बेरोजगार युवाओं को दक्ष प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है वहीं उन्हंे रोजगार अवसर भी प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में स्कील डवलपमेंट के क्षेत्र मंे बढोतरी लाकर 500 केन्द्र चालू कर उनके माध्यम से 200 टेªड के प्रषिक्षण दिलाने की योजना भी है। उन्होंने बताया कि 6 हजार छात्राओं का सुरक्षा गार्ड का प्रषिक्षण भी प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि स्कील डवलपमेंट पर विषेष ध्यान दिया जाकर 15 लाख बेरोजगार युवाओं को कौषल विकास से जोडने की योजना है।

श्रम एवं कौषल मंत्री श्री टी.टी ने कहा कि श्रमिको के पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवको, सहायक अभियंताओं, व पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को श्रमिकों के पंजीयन के लिए अधीकृत किया जा चुका है। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि वे एक विषेष अभियान चलाकर महानरेगा में 90 दिन कार्य कर चूके सभी मजदूरों का श्रमिक पंजीयन करवाना सुनिष्चित करावे। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओ को निर्देष दिये कि वे सभी ठेकेदारों को पाबंद कर दे कि वे बिना श्रमिक पंजीयन के किसी भी मजदूर को काम पर नहीं लगावे एव साथ ही बिल के साथ यह प्रमाण पत्र ले कि कोई भी श्रमिक अपंजीकृत नहीं है। उन्होेने जिला कलक्टर को कहा कि वे सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्य निरीक्षण के दौरान यदि अपंजीकृत श्रमिक काम करता पायें तो ऐसे ठेकेदारों के लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करावे।

श्रम मंत्री ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा विषेष छूट दी जाकर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो पर जो भी श्रमिक एवं मेंषन कार्य करता है उनको बिना प्रमाण पत्र के भी उनका श्रमिक पंजीयन बनावें। उन्होंने श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण को निर्देष दिये कि वे पोकरण एंव जैसलमेर विधायक के सहयोग से पोकरण एवं जैसलमेर में प्रतिमाह श्रमिकों के पंजीयन के लिए कैम्प का आयोजन करें। उन्हांेने पात्र श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करने के निर्देष दिये।

श्रम मंत्री ने आरएसएलडीसी द्वारा जिले में चलाए जा रहे विविध टेªडो के प्रषिक्षण की जानकारी ली एंव निर्देष दिये कि वे बेरोजगारी युवाओं को स्कील डवलपमेंट का प्रषिक्षण देकर उनको दक्ष बनावें ताकि समय पर उन्हंे रोजगार मिल सकें। उन्होंने पोकरण मंे आरएसएलडीसी द्वारा नया प्रषिक्षण चालू करने के भी निर्देष दिये। जैसलमेर विधायक भाटी एवं पोकरण विधायक राठौड ने जैसलमेर में सुरक्षा गार्ड, पर्यटन गाईड का प्रषिक्षण चालू कराने, आर्मी रैली का आयोजन कराने, विंड एवं सौर उर्जा के क्षेत्र में भी टेªड चालू कराने की भी आवष्यकता जताई। श्रम मंत्री ने जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे श्रमिको के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं में सहभागिता दर्ज कराते हुए उन्हें लाभान्वित कर पुण्य का कार्य करे। उन्हांेंने आषा जताई कि आने वाले समय में जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियों के सहयोग से श्रमिको के पंजीयन में बढोतरी आएगी।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने भी जैसलमेर की आवष्यक को ध्यान में रखते हुए आरएसएलडीसी के माध्यम से सुरक्षा गार्ड का कोर्स चालू कराने की सलाह दी। उन्होेने श्रम मंत्री जी को विष्वास दिलाया कि जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए पूरे प्रयास किये जायेगे। श्रम कल्याण एवं रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने जैसलमेर जिले की श्रम कल्याण योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। आरएसएलडीसी के प्रबंधक मनुविजय ने जिले में चलाए जा रहे कौषल प्रषिक्षणों की जानकारी दी।

---000---

बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को



जैसलमेर, 13 अप्रेल/बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर नगर परिषद जैसलमेर द्वारा अम्बेडकर पार्क में डाॅ अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण समारोह गुरुवार, 14 अपे्रल को दोपहर 2ः30 बजे रखा गया है। नगर परिषद आयुक्त इन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि प्रतिमा अनावरण समारोंह में मुख्य अतिथि बाडमेर - जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी एवं विषिष्ट अतिथि जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी व जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल होंगे। समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री रहेगी।

---000---

झालावाड़ जिले में एक भी बाल विवाह नहीं हो - वीना जैन



झालावाड़ जिले में एक भी बाल विवाह नहीं हो - वीना जैन
झालावाड़ 13 अप्रेल। कार्यकारी जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती वीना जैन ने कहा है कि आगामी आखातीज पर झालावाड़ जिले में एक भी बाल विवाह नहीं हो तथा यह कुरीती हमेशा के लिये समाप्त हो जाये।

श्रीमती जैन आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन में बाल विवाह की रोकथाम के लिये आयोजित की गई एक बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन की विभिन्न एजेंसियां, स्वयं सेवी संगठन, शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाएं इसके लिये मिल-जुल कर कार्य करें तथा पहले से ही कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह से कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा ली जाने वाली सीएलजी की बैठकों में भी इस मुद्दे को उठाया जाये। उन्होंने कहा कि टेण्ट व्यवसायी, हलवाई, डेकोरेटर, ट्रान्सपोर्ट ऑपरेटर, घोड़ी, बैण्ड बाजे, फोटोग्राफर आदि द्वारा विवाहों के समय मंे दी जाने वाली सेवाएं यदि नाबालिग के विवाह मंे दी गई है तो वह भी कानून की दृष्टि मंे दोषी है जिस प्रकार नाबालिग के माता या पिता। उन्होंने आगामी 17 अप्रेल को राजकीय आवासीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनवाड़ा मंे आयोजित होने वाले राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति वीएस सीराधना के कार्यक्रम की भी जानकारी दी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों, विभिन्न टेªड ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं जनसामान्य से अपील की कि वे इस कार्यक्रम मंे अधिक से अधिक संख्या मंे भाग लेकर समाज सेवा के इस कार्य मंे अपना योगदान दें।




बैठक मंे मुख्य न्यायायिक अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव दीपक दुबे ने कहा कि कानून के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता से भी बाल विवाह को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रिन्टिग प्रेस विवाह का निमंत्राण पत्रा छापते समय दुल्हा-दुल्हन की आयु का प्रमाण पत्रा अवश्य लें तथा कार्ड पर प्रिण्टिंग प्रेस का नाम अवश्य छापें। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि शिक्षा मंे वृद्धि के साथ-साथ लड़कियों मंे जागरूकता भी बढ़ रही है। अब पढ़ने-लिखने वाली नाबालिग लड़कियां स्वयं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पास आकर अपना विवाह अथवा गौना रूकवाने के लिये कहती हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिन-रात संचालित किये जा रहे जगमग जिला नियंत्राण कक्ष मंे भी दूरभाष संख्या 230645 तथा 230646 पर बाल विवाह की शिकायत की जा सकती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नाबालिग की शादी रुकवाने के लिए बीट कान्सेटबल, पुलिस चौकी अथवा थाने मंे टेलिफोन पर अथवा व्यक्तिशः सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस कन्ट्रोल रूम मंे 100 नम्बर पर अथवा 230465 नम्बर पर भी सूचना दी जा सकती है।




बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी नियंत्राण कक्ष संचालित किया जा रहा है जिसके दूरभाष नम्बर 230009 हैं। आज की बैठक मंे उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महासचिव विनोद जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम शर्मा, जिला टेण्ट किराया व्यवसायी ऐसोसिएशन के सचिव निर्मल अग्रवाल, पुलिस वृत्त निरीक्षक हंसराज, स्काउट गाइड एवं विभिन्न ट्रेड ऐसोसिएशनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

न्यायाधीश वी एस सिराधना 17 अप्रेल को बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रचार वाहन का उद्घाटन करेंगे

झालावाड़ 13 अप्रेल। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वी एस सिराधना रविवार 17 अप्रेल को राजकीय आवासीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनवाड़ा मंे बाल विवाह की रोकथाम हेतु प्रचार वाहन का उद्घाटन करेंगे।

कार्यकारी जिला एवं सत्रा न्यायाधीश श्रीमती वीना जैन ने बताया कि झालावाड़ जिले को बाल विवाह से मुक्त करने के लिए पूरे जिले मंे आगामी 17 अप्रेल से 24 मई तक एक प्रचार वाहन घुमाया जायेगा जो गांव-गांव जाकर बाल विवाह के नुकसान, कानूनी पहलू तथा इसकी आवश्यकता की जानकारी देगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वी एस सिराधना रविवार 17 अप्रेल को राजकीय आवासीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनवाड़ा मंे बाल विवाह की रोकथाम हेतु प्रचार वाहन का उद्घाटन करेंगे। श्री सिराधना 16 व 17 अप्रेल को झालावाड़ मंे रहेंगे।

किसानों को मिल रहा है गेहूं का भुगतान 48 से 72 घंटे मंे
झालावाड़ 13 अप्रेल। झालावाड़ जिले मंे संचालित 6 केन्द्रों पर राजफेड द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं की खरीद पर किसानों को 48 से 72 घंटे मंे भुगतान हो रहा है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि झालरापाटन, बकानी, खानपुर, पनवाड़, सरोलाकलां तथा अकलेरा मंे क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित केन्द्रों पर अब तक 500 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई हैं जिसके लिए 1525 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 48.40 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है जिसमंे से 11 अप्रेल तक की गई खरीद का 61 लाख रुपया राजफेड द्वारा सम्बन्धित समितियों को किया गया है तथा समितियों द्वारा किसानों को भुगतान किया जा चुका है।


राजफेड के महाप्रबन्धक अमित शर्मा तथा क्षेत्राीय प्रबन्धक विष्णु दत्त शर्मा ने आज जिला कलक्टर से मुलाकात कर उन्हें मंडी मंे किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों के अनाज की तुलाई समय पर की जा रही है तथा उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ रहा है।


बीस सूत्राीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 13 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे बुधवार को जिला कलेक्टेªट सभागार मंे बीस सूत्राीय कार्यक्रम की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक मंे जिला कलक्टर द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि आगामी वर्ष 2016-17 के लिए अभी से लक्ष्य प्राप्ति मंे जुट जाएं।


जिला कलक्टर ने आरसीएचओ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें तथा टीम झालावाड़ अच्छा काम करे व हिमोनाईजेशन पर ध्यान दें। अप्रेल माह मंे कितने बच्चों का टीकाकरण हुआ इसकी सूची उपलब्ध करायें। फील्ड विजिट करें तथा उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि एमटीसी मंे कुपोषित बच्चांे को भर्ती करायें। मातृ मृत्युदर व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने एससी एसटी निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण पोप के अन्तर्गत आवेदनों को त्वरित गति से तैयार कराने के लिए चेकलिस्ट तैयार करें।


बैठक मंे झालावाड डेयरी की कार्य प्रगति की भी समीक्षा की गई। डेयरी के एमडी ने बताया कि झालावाड़ डेयरी के ब्राण्ड नेम से सरस एक मई से आपूर्ति शुरू की जायेगी। बैठक मंे जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यालयों के बाहर विशेष योग्यजनों के लिए बाधामुक्त रेंप बनवायें। बैठक मंे मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2015-16 मंे बीस सूत्राीय कार्यक्रम के अन्तर्गत झालावाड़ जिला सभी बिन्दुओं मंे जिला ए श्रेणी मंे चल रहा है।


बैठक मंे अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, वन संरक्षक चन्दाराम मीणा, सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियन्ता आर ए त्रिवेदी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




--00--