जालोर राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के मामलों में तत्परता बरतें- जिला कलेक्टर
राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 13 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजकीय भूमि पर होने वाले अतिक्रमणों के मामलों में तत्परता बरतते हुए नियमानुसार अतिक्रमी को बेदखल करें तथा भविष्य में पुनः उस स्थान पर अतिक्रमण नही हो इस पर भी कडी नजर रखें वही एक वर्ष से अधिक पुराने राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाये ।
जिला कलेक्टर बुधवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में समीक्षा के उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को कहा कि राजस्व भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में अतिक्रमी को नियमानुसार नोटिस जारी करते हुए उसके पक्ष को सुना जाकर बेदखल की कार्यवाही करे तथा इस बात का पूरा ध्यान रखें कि भविष्य में पुनः अतिक्रमी उस भूमि पर पुनः काबिज नही हो तथा यदि होता है तो नियमानुसार पुलिस में इसकी रिपोर्ट करें वही जिला मुख्यालय पर इसकी जानकारी भी भिजवायें। उन्होनें लम्बित राजस्व मामलों की समीक्षा के दौरान कहा कि एक वर्ष से अधिक अवधि के मामलों में अधिकारी विशेष रूप से कार्य योजना के तहत इनका निस्तारण करें तथा निर्णय के वक्त सभी बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित रखते हुए इनका निपटारा करें ताकि नया विवाद उत्पन्न नही हो।
उन्होनें बकाया राजस्व वसूलियों के लम्बित मामलों को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी राजस्व वसूलियों में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरते तथा जरूरत पडने पर नियमानुसार कुर्की आदेश जारी करते हुए शत प्रतिशत राजस्व आय प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होनें आगामी माह में न्याय आपके द्वार एवं लोक अदालतों की जानकारी देते हुए अधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही इसकी तैयारियाॅं प्रारभ्भ कर देवें। उन्होनें उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों द्वारा पोस मशीनों में वितरण सामग्री के फीडिंग कार्य में लापरवाही के सम्बन्ध में प्रवर्तन निरीक्षक संदीप माथुर को निर्देशित किए कि डीलरों का पंचायत समितिवार पुनः प्रशिक्षण आयोजित किया जाकर उन्हें पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करें ताकि गलती की संभावना कम हो।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा कि तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रा में राजस्व मंडल के निर्देशानुसार 2 से अधिक पटवार क्षेत्रों का चार्ज पटवारियों को नही दें वही यदि उन्हें कार्यमुक्त नही किया है तो उन्हें कार्य मुक्त करें ताकि अन्य क्षेत्रों का कार्य भी हो सकें।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने 14 से 24 अप्रैल तक संचालित होने वाले ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के तहत आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में यदि किसी कार्य का अनुमोदन करवाना है तो अवश्य ही करवा लेवे ताकि आवश्यकता के अनुरूप कार्यो की स्वीकृतियाॅ जारी हो सकें। उन्होनें कहा कि 24 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी के प्रसारण के लिए अटल सेवा केन्द्रो पर टीवी अथवा रेडियों की पुख्ता व्यवस्था की जायें। बैठक में सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने ई-धरती के सम्बन्ध में तथा जिला राजस्व लेखाकार सुरेन्द्र परमार ने राजस्व वसूलियों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सायला संजय कुमार वासु, भीनमाल व बागोडा के उपखण्ड अधिकारी चुन्नाराम विश्नोई एवं रानीवाडा के उपखण्ड अधिकारी निसार खाॅ सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थें।
-----000---
अधिकारी जन समस्याओं के मामलों में तत्परता बरतें- गुप्ता
जालोर 13 अप्रेल - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि आगामी ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय, विधुत एवं चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सक्रिय एवं सजग रहते हुए जन समस्याओं के मामलों में तत्परता बरते वही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बिजली, पानी, चिकित्सा एवं शिक्षा आदि की साप्ताहिक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार को निर्देश दिए कि ग्रीष्मकाल में अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बनाये रखे वही जहां पर भी टेंकरो से आपूर्ति की जानी है उन मामलों में ढिलाई नही बरते तथा पानी के टेंकरों पर जीपीएस सिस्टम की भी प्रभावी माॅनिटरिंग करें। उन्होनें डिस्कांम के अधिशाषी अभियन्ता महेश व्यास को निर्देशित किया कि जहां पर भी विधुत तार ढीले है उन्हे शीघ्र ही सही करें जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिए कि शिवाजी नगर चैराहे से सूरजपोल तक डिवाईडर के कार्य में तेजी लाये ताकि पोल लेस किए गये कार्य की उपयोगिता सिद्व हो सकें वही नगर परिषद जालोर शहर में स्वच्छता अभियान संचालित कर कचरा आदि हटायें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी.एस देवल को निर्देश दिए कि किसी भी बीमारी से सम्बन्धित प्रकाशित खबर पर तत्काल कार्यवाही करते हुए किए गये कार्यो को भी मीडिया के माध्यम से आमजन को जानकारी दे ताकि किसी भी प्रकार की भ्रांति हो तो उसका निराकरण हो सकें। उन्होनें शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां पर भी स्कूल भवन समानीकरण के तहत रिक्त हो गये है उनका उपयोग अन्य किसी राजकीय या जन उपयोगी कार्यो कार्यो में किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि नगर परिषद शहर में विभिन्न स्थानों पर डस्टबीन रखवायें वही हाथ लारी या ठेले वालों द्वारा आम सडक पर कचरा डालने पर उनके विरूद्व कार्यवाही करें। बैठक में आहोर, रानीवाडा एवं भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं के बारे में बताया । बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
---000----
जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न
जालोर 13 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत जिला स्तरीय शिविर का आयोजन बुधवार को अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित किया गया जहां पर जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों से वीसी के माध्यम से परिवादियों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया।
जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में बुधवार को 13 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की जिन्हें मौके पर सुनते हुए सम्बन्धित पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
शिविर के दौरान रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने रानीवाडा पंचायत समिति सेे वीसी कक्ष से सीधे जिला कलेक्टर से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि गत जुलाई व अगस्त माह में क्षेत्रा में विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त पुलियों व सडकों की मरम्मत तत्काल की जानी है जिस पर जिला कलेक्टर ने रानीवाडा के विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे एमजी नरेगा के तहत इन कार्यो के प्रस्ताव शीघ्र ही जिला मुख्यालय को भिजवायें ताकि नियमानुसार आवश्यक स्वीकृतियाॅं जारी की जा सकें। उन्होनें शिविर में अधिकारियों को निर्देश किए कि वे दर्ज होने वाले प्रकरणों को पूर्ण रूप से अद्यतन करते हुए उनका निराकरण बिन्दुवार करें तथा उसकी जानकारी भी भिजवायें।
उक्त शिविर के बाद जिला स्तरीय सतर्कता समिति की भी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 10 प्रकरणों पर चर्चा के उपरान्त 2 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। बैठक में परिवादियों के पक्ष को भी सुनते हुए वीसी के माध्यम से विकास अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।
शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
---000---
सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा में एमजी नरेगा के 364.29 लाख के 14 कार्य स्वीकृत
जालोर 13 अप्रेल - जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक अनिल गुप्ता ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा में क्रांस बांध के 14 कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है जिन पर 364.29 लाख की राशि व्यय की जायेगी।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत वर्ष 2016-17 में सांचैर पंचायत समिति एवं सम्बन्धित विभाग द्वारा तैयार किए गये तकनीकी अनुमानों एवं तकनीकी स्वीकृतियों के अनुरूप 14 क्रांस बांधों के कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई जिनमें श्रम पर 181.32 लाख एवं सामग्री पर 182.97 लाख की राशि व्यय की जायेगी। उन्होनें बताया कि स्वीकृत किए गये क्रास बांध कार्यो में लाछीवाडा, वोढा, मीरपुरा, खारा, जाखल, पुर नैनोल, सेडिया, कांटोल, सरनाउ, सांकड व पलादर में जल संग्रहण के उक्त कार्य आगामी 6 माह की अवधि में पूर्ण करवायें जायेगें।
-----000---
विशेष योग्यजन आयुक्त 19 तक जिले के दौेर पर
जालोर 13 अप्रेल - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 19 अप्रेल तक जिले के दौरे पर रहेंगे।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (राज्य मंत्राी दर्जा) धन्नाराम पुरोहित 13 अप्रेल बुधवार को जयपुर से प्रस्थान कर जालोर पहुंचेंगे तथा 14 अपे्रल को अम्बेडकर जयन्ती समारोह के धार्मिक कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। इसी प्रकार वे 15 अप्रेल से 18 अप्रेल तक क्षेत्राीय धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आयुक्त 19 अप्रेल मंगलवार को दोपहर 12.30 जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें