बुधवार, 13 अप्रैल 2016

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण

जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण

बाड़मेर, 13 अप्रेल। जिला मुख्यालय पर बुधवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आम जन की समस्याओं की सुनवाई कर समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को शीध्र कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक के दौरान बाडमेर शहर एवं जिले के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने विभिन्न समस्याओं से जुडे 75 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिन पर जिला कलक्टर शर्मा द्वारा प्रत्येक परिवादी की समस्या की धैर्य पूर्वक सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को आवेदन में दर्ज शिकायतों की जांच कर जाॅच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। सतर्कता समिति मंे चल रहे गांधी नगर नाला निर्माण प्रकरण मंे तकनीकी जांच करते हुए तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह छाछरलाई कला ग्राम पंचायत मंे अतिक्रमण संबंधित मामले मंे क्षेत्र मंे बसी हुई आबादी भूमि की तरमीम की जांच कर तहसीलदार पचपदरा को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, पुलिस उप अधीक्षक मनोज शर्मा, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान बाबूलाल पुत्र पूनमाराम निवासी कवास द्वारा सार्वजनिक सभा भवन भोमियाजी का थान में की गई अनियमितताओं की पुनः जांच कराने संबंधी शिकायत पर जिला कलक्टर ने एक माह के भीतर मामले कीे जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने भवन का सार्वजनिक उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बालाराम एवं ग्रामवासी ईशरोल द्वारा ग्राम पंचायत ईशरोल में कार्यरत ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव द्वारा की जा रही अनियमितताओं की जांच करने संबंधी शिकायत पर जिला कलक्टर ने कमेटी का गठन करने तथा 7 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कगाऊ निवासी रूपाराम पुत्र महेन्द्रराम द्वारा राशन कार्ड बनवाने संबंधी शिकायत पर जिला कलक्टर ने जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामवासी बिजावल द्वारा उचित मूल्य की दुकान बिजावल ाा में राशन धारियों को रसद सामग्री नहीं मिलने संबंधी शिकायत पर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। प्रार्थी दयालदास पुत्र मदनदास निवासी सिवाना द्वारा बिलों का भुगतान दिलाने संबंधी प्रार्थना पत्र पर जिला कलक्टर ने दस दिवस में जाॅच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कुम्पसिंह पुत्र हाकमसिंह द्वारा लंगेरा में कालूआणियों की ढाणी में खराब हैण्ड पम्प ठीक कराने की शिकायत पर उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को तत्काल हैण्डपम्प दुरस्त करने के निर्देश दिए। ग्रामवासी ग्राम दखालिया गांव-पोस्ट रावतसर द्वारा अवैध नल कनेक्शन हटाने तथा नियमित पेयजल आपूर्ति बाबत प्रस्तुत शिकायत पर जिला कलक्टर ने शीध्र कार्यवाही कर पेयजल पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह सिवाना वन विभाग मंे कार्मिक को भुगतान करवाने, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन दिलवाने के प्रकरण मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कर पीड़ित पक्ष को राहत दिलाने के निर्देश दिए गए।
समस्याआंे के निस्तारण के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए राजसंपर्क पर बकाया समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि परिवादियांे को राहत पहुंचाते हुए लंबित प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
-0-
सामुदायिक स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण आयोजितबाड़मेर, 13 अप्रेल। ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे का आमुखीकरण एवं स्वास्थ्य संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को भादरेस मंे संपन्न हुआ। ग्राविस की ओर से राजवेस्ट पावर लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान डा.आर.एस.चतुर्वेदी ने ग्राम स्वास्थ्य के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव, समय पर टीकाकरण, शिशु एवं मातृत्व देखभाल, प्रारंभिक पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हांेने कहा कि जल जनित बीमारियांे को रोकने के लिए शुद्व पेयजल का उपयोग करना चाहिए। उन्हांेने ग्रामीण महिलाआंे से स्वच्छता के प्रति जागृति लाने की आहवान करते हुए कहा कि प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ इसका इस्तेमाल भी किया जाए। इस दौरान राजवेस्ट पावर लिमिटेड के विनोद कुमार पुरोहित, बालू एस.यू. एवं महेश आरबी ने ग्राम स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे को स्वास्थ्य किट वितरित किए। इस प्रशिक्षण मंे ग्राविस के श्रीकांत, जोगेन्द्रसिंह, भूराराम पंवार ने सक्रिय भूमिका निभाई। ग्राविस की ओर से भादरेस मंे गुरूवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-


स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण आयोजितबाड़मेर, 13 अप्रेल। रेबीज की बीमारी एवं उसके टीकों को सही तकनीक विंषय पर 20 अप्रैल को प्रातः 9 बजे एम्स परिसर जोधपुर में सीएमएचओ,पीएमओ व सीएचसी प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पीएमओ बाडमेर एवं बालोतरा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा प्रभारियों को इस कार्यशाला में अििनवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 से 24 अप्रैल 2016 के दौरान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं,आशा सहयोगियों को निर्देश दिये हैं।
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें