झालावाड़ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती पर रैली आज
झालावाड़ 13 अप्रेल। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती के उपलक्ष्य मंे सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा 14 अप्रेल प्रातः 7 बजे रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसमंे विभाग के सभी छात्रा-छात्रा भाग लेंगे। रैली को मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख श्री भागचन्द दांगी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।
रैली मुख्य मार्गों से होती हुई मिनी सचिवालय पहुंचेगी। जिसके बाद मिनी सचिवालय सभागार मंे प्रातः 9 बजे भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती का आयोजन किया जायेगा। जिसमंे डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन एवं राष्ट्रीय एकता के विचारों पर चर्चा की जायेगी तथा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम मंे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान समारोहपूर्वक मनाये जाने के बारे मंे चर्चा होगी।
--00--
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष
श्रीकृष्ण पाटीदार आज झालावाड़ आयेंगे
झालावाड़ 13 अप्रेल। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार 14 अप्रेल को प्रातः 8 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे झालावाड़ पहुंचंेगे।
श्री पाटीदार कार्यक्रम के अनुसार 14 अप्रेल को सायं 4 बजे बाबा रामदेव मंदिर तीतरवासा मंे मूर्ति स्थापना समारोह मंे एवं सायं 5 बजे ग्राम देवनगर मंे देवनारायण मूर्ति स्थापना समारोह मंे शामिल होंगे। 15 अप्रेल को ग्राम खण्डिया मंे पेट्रोल पम्प उद्घाटन, ग्राम बड़ोदिया मंे पुलिया का शिलान्यास एवं राड़ी के बालाजी मंदिर झालावाड़ कवि सम्मेलन मंे शामिल होंगे। 16 अप्रेल को दोपहर 12 बजे भीलवाड़ी मंे किसान सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे एवं दोपहर 1 बजे ग्राम झालावाड़ रोड़ मंे किसान सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। 17 अप्रेल को प्रातः 10 बजे अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा झालावाड़ द्वारा होटल द्वारिका मंे आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश जागरूकता सम्मेलन मंे शामिल होंगे।
श्री पाटीदार 19 अप्रेल को झालावाड़ के विभिन्न क्षेत्रों मंे जनसुनवाई एवं दौरा करेंगे। 20 अप्रेल को श्री बालाजी मंदिर कनवाड़ी मंे शिरकत करेंगे एवं रात्रि 8 बजे पाटीदार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे शिरकत करेंगे। 22 अप्रेल को खेड़ापति हनुमान सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम मंे शामिल होंगे एवं 23 अप्रेल दोपहर 2 बजे झालावाड़ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
--00--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें