झालावाड़ जिले में एक भी बाल विवाह नहीं हो - वीना जैन
झालावाड़ 13 अप्रेल। कार्यकारी जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती वीना जैन ने कहा है कि आगामी आखातीज पर झालावाड़ जिले में एक भी बाल विवाह नहीं हो तथा यह कुरीती हमेशा के लिये समाप्त हो जाये।
श्रीमती जैन आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन में बाल विवाह की रोकथाम के लिये आयोजित की गई एक बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन की विभिन्न एजेंसियां, स्वयं सेवी संगठन, शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाएं इसके लिये मिल-जुल कर कार्य करें तथा पहले से ही कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह से कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा ली जाने वाली सीएलजी की बैठकों में भी इस मुद्दे को उठाया जाये। उन्होंने कहा कि टेण्ट व्यवसायी, हलवाई, डेकोरेटर, ट्रान्सपोर्ट ऑपरेटर, घोड़ी, बैण्ड बाजे, फोटोग्राफर आदि द्वारा विवाहों के समय मंे दी जाने वाली सेवाएं यदि नाबालिग के विवाह मंे दी गई है तो वह भी कानून की दृष्टि मंे दोषी है जिस प्रकार नाबालिग के माता या पिता। उन्होंने आगामी 17 अप्रेल को राजकीय आवासीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनवाड़ा मंे आयोजित होने वाले राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति वीएस सीराधना के कार्यक्रम की भी जानकारी दी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों, विभिन्न टेªड ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं जनसामान्य से अपील की कि वे इस कार्यक्रम मंे अधिक से अधिक संख्या मंे भाग लेकर समाज सेवा के इस कार्य मंे अपना योगदान दें।
बैठक मंे मुख्य न्यायायिक अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव दीपक दुबे ने कहा कि कानून के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता से भी बाल विवाह को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रिन्टिग प्रेस विवाह का निमंत्राण पत्रा छापते समय दुल्हा-दुल्हन की आयु का प्रमाण पत्रा अवश्य लें तथा कार्ड पर प्रिण्टिंग प्रेस का नाम अवश्य छापें। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि शिक्षा मंे वृद्धि के साथ-साथ लड़कियों मंे जागरूकता भी बढ़ रही है। अब पढ़ने-लिखने वाली नाबालिग लड़कियां स्वयं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पास आकर अपना विवाह अथवा गौना रूकवाने के लिये कहती हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिन-रात संचालित किये जा रहे जगमग जिला नियंत्राण कक्ष मंे भी दूरभाष संख्या 230645 तथा 230646 पर बाल विवाह की शिकायत की जा सकती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नाबालिग की शादी रुकवाने के लिए बीट कान्सेटबल, पुलिस चौकी अथवा थाने मंे टेलिफोन पर अथवा व्यक्तिशः सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस कन्ट्रोल रूम मंे 100 नम्बर पर अथवा 230465 नम्बर पर भी सूचना दी जा सकती है।
बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी नियंत्राण कक्ष संचालित किया जा रहा है जिसके दूरभाष नम्बर 230009 हैं। आज की बैठक मंे उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महासचिव विनोद जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम शर्मा, जिला टेण्ट किराया व्यवसायी ऐसोसिएशन के सचिव निर्मल अग्रवाल, पुलिस वृत्त निरीक्षक हंसराज, स्काउट गाइड एवं विभिन्न ट्रेड ऐसोसिएशनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
न्यायाधीश वी एस सिराधना 17 अप्रेल को बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रचार वाहन का उद्घाटन करेंगे
झालावाड़ 13 अप्रेल। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वी एस सिराधना रविवार 17 अप्रेल को राजकीय आवासीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनवाड़ा मंे बाल विवाह की रोकथाम हेतु प्रचार वाहन का उद्घाटन करेंगे।
कार्यकारी जिला एवं सत्रा न्यायाधीश श्रीमती वीना जैन ने बताया कि झालावाड़ जिले को बाल विवाह से मुक्त करने के लिए पूरे जिले मंे आगामी 17 अप्रेल से 24 मई तक एक प्रचार वाहन घुमाया जायेगा जो गांव-गांव जाकर बाल विवाह के नुकसान, कानूनी पहलू तथा इसकी आवश्यकता की जानकारी देगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वी एस सिराधना रविवार 17 अप्रेल को राजकीय आवासीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनवाड़ा मंे बाल विवाह की रोकथाम हेतु प्रचार वाहन का उद्घाटन करेंगे। श्री सिराधना 16 व 17 अप्रेल को झालावाड़ मंे रहेंगे।
किसानों को मिल रहा है गेहूं का भुगतान 48 से 72 घंटे मंे
झालावाड़ 13 अप्रेल। झालावाड़ जिले मंे संचालित 6 केन्द्रों पर राजफेड द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं की खरीद पर किसानों को 48 से 72 घंटे मंे भुगतान हो रहा है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि झालरापाटन, बकानी, खानपुर, पनवाड़, सरोलाकलां तथा अकलेरा मंे क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित केन्द्रों पर अब तक 500 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई हैं जिसके लिए 1525 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 48.40 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है जिसमंे से 11 अप्रेल तक की गई खरीद का 61 लाख रुपया राजफेड द्वारा सम्बन्धित समितियों को किया गया है तथा समितियों द्वारा किसानों को भुगतान किया जा चुका है।
राजफेड के महाप्रबन्धक अमित शर्मा तथा क्षेत्राीय प्रबन्धक विष्णु दत्त शर्मा ने आज जिला कलक्टर से मुलाकात कर उन्हें मंडी मंे किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों के अनाज की तुलाई समय पर की जा रही है तथा उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ रहा है।
बीस सूत्राीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 13 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे बुधवार को जिला कलेक्टेªट सभागार मंे बीस सूत्राीय कार्यक्रम की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मंे जिला कलक्टर द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि आगामी वर्ष 2016-17 के लिए अभी से लक्ष्य प्राप्ति मंे जुट जाएं।
जिला कलक्टर ने आरसीएचओ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें तथा टीम झालावाड़ अच्छा काम करे व हिमोनाईजेशन पर ध्यान दें। अप्रेल माह मंे कितने बच्चों का टीकाकरण हुआ इसकी सूची उपलब्ध करायें। फील्ड विजिट करें तथा उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि एमटीसी मंे कुपोषित बच्चांे को भर्ती करायें। मातृ मृत्युदर व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने एससी एसटी निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण पोप के अन्तर्गत आवेदनों को त्वरित गति से तैयार कराने के लिए चेकलिस्ट तैयार करें।
बैठक मंे झालावाड डेयरी की कार्य प्रगति की भी समीक्षा की गई। डेयरी के एमडी ने बताया कि झालावाड़ डेयरी के ब्राण्ड नेम से सरस एक मई से आपूर्ति शुरू की जायेगी। बैठक मंे जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यालयों के बाहर विशेष योग्यजनों के लिए बाधामुक्त रेंप बनवायें। बैठक मंे मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2015-16 मंे बीस सूत्राीय कार्यक्रम के अन्तर्गत झालावाड़ जिला सभी बिन्दुओं मंे जिला ए श्रेणी मंे चल रहा है।
बैठक मंे अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, वन संरक्षक चन्दाराम मीणा, सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियन्ता आर ए त्रिवेदी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
--00--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें