शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

बाड़मेर। पुलिस व प्रशासन सक्रिय होते तो ऐसा हादसा नहीं होता - पायलट

बाड़मेर। पुलिस व प्रशासन सक्रिय होते तो ऐसा हादसा नहीं होता - पायलट 


बाड़मेर। बीएसएफ के जवानों तक अवैध शराब कैसे पहुंची, इसकी जांच केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय को करनी चाहिए। यह मामला देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है, ऐसे में जांच का जिम्मा गृहमंत्रालय का भी है।
वैसे मौत किसी भी किसी भी कारण से हो, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसकी रोकथाम करें। सरकार इस मामले में विफल रही है। यह बात सचिन पायलट ने गुरुवार को विशाला आगोर में संवाददाताओं से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच से इस मामले का खुलासा होगा। अवैध शराब पीने से जिले में अठारह लोगों की मौत हो गई, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। किसान आत्महत्या करते है और सरकार के मंत्री इंकार कर देते हैं।




अवैध शराब से मौते हुई और सरकार ने हाथ खड़े कर दिए। पुलिस व प्रशासन सक्रिय होते तो ऐसा हादसा नहीं होता। त्रिमोही के बाद सचिन पायलट व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी बिशाला गांव पहुंचे। यहां दो दिन पहले अवैध शराब पीने से हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिले और दुख की इस घड़ी में ढाढस बंधाया।

बाड़मेर। शराब पीना ही बंद कर दो, अपने आप बंद हो जाएगी: राजस्व राज्य मंत्री

बाड़मेर। शराब पीना ही बंद कर दो, अपने आप बंद हो जाएगी: राजस्व राज्य मंत्री



बाड़मेर।साहब म्हारो धणी मौत रे मुण्डे ऊं बाहर आयो है, थे इण दारू ने बंद करा दो। यह पीड़ा राजकीय चिकित्सालय में जहरीली शराब के सेवन के बाद मंगलवार से भर्ती बिशाला आगोर निवासी खमीश नाथ की पत्नी दरिया ने गुरुवार को राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी के समक्ष जाहिर की तो मंत्री ने उल्टे उनसे यह कह दिया कि आप पीना बंद करवा दो तो शराब स्वत: ही बंद हो जाएगी।



राज्य सरकार की तरफ से शराब दुखांतिका के चौथे दिन गुरुवार को पहली बार कोई मंत्री पीडि़त मरीजों और उनके परिजनों से मिलने पहुंचा, लेकिन संवेदनहीनता का आलम यह था कि मंत्री चौधरी ने भी शराब पीने वालों को ही इसका दोषी बता दिया। उधर, पुलिस और आबकारी अब तक जहरीली शराब के बारे में कोई खास कार्रवाई नहीं कर पाए हैं।





खामियां बताई तो मंत्री हो गए रवाना

मंत्री ने मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती बाड़मेर निवासी किशनसिंह से आंखों की रोशनी के साथ स्वास्थ्य के हाल पूछे तो उसके परिजनों ने बताया कि तबीयत में सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें कुछ दवाइयां बाहर बाजार से खरीदनी पड़ रही है। यह सुनकर मंत्री व चिकित्सालय के प्रभारी वहां से अगले पीडि़त के बेड की ओर रवाना हो गए। दरअसल, इन्हें पेट के लिए एंटासीड व आंखों की दवा बाहर से लानी पड़ रही है।

गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

बाड़मेर। मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया श्रमदान

बाड़मेर। मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया श्रमदान 


बाड़मेर। श्री मेजर दलपत शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष खीमसिंह सोढा तथा जिला महामंत्री कानसिंह कोटड़ा के नेेतृत्व में जसदेर धाम मंदिर में सफाई अभियान चलाया तथा सभी कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण की सफाई कर स्वच्छता को बढावा दिया इसके पष्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा, जिला प्रवक्ता जसवंतसिंह, गा्रमीण अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौड़, जिलामहामंत्री भवानीसिह लाखाणी ने विचार व्यक्त किए। कानसिंह कोटड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में दिलीपसिंह गोगादे, सोहनसिंह दांता, ऐपीसिंह कोटड़ा, धर्मसिंह कोटड़ा, शेम्भूसिंह, हाथीसिंह, पंकजसिंह, सवाईसिंह, ओमसिंह, भवानीसिंह, अषेाकसिह, जयपालसिह, रायपालसिंह, राजूसिंह, वासूदेवसिंह, जसवंतसिंह, भोमसिंह, समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाड़मेर। मुआवजा बढाने की मांग को लेकर युवा शक्ति ने सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर। मुआवजा बढाने की मांग को लेकर युवा शक्ति ने सौंपा ज्ञापन


बाड़मेर। जहरीली शराब के सेवन से मृतकों को मुआवजा राषि बढाने को लेकर युवा शक्ति ने बांकसिंह महाबार व उगमसिंह बिषाला के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बांकसिंह महाबार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार का आधार छिन गया है। सरकार का उतरदायित्व बनता है कि पीडि़त परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान किया जाय। छात्रनेता जोगराजंिसह बामणी ने कहा कि मृतकों को 10 लाख व अन्य पीडि़तों को 2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। तेजमालसिंह मुंगेरिया ने कहा कि हमें शराब सेवन से मुक्ति के लिए हमें जागृति अभियान भी लाना होगा। इस दौरान अषोकसिंह कानौड़ उगमसिंह उण्डखा, लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञापन के दौरान बिषाला के ग्रामीणवासीयों के अलावा भोलाराम देवासी, नरेन्द्रसिंह मीठड़ा, राजूसिंह कानौड़, भाखरसिंह सुवाला, नरेन्द्रसिंह बिषाला, शैतानसिंह सोनड़ी आदि उपस्थित रहे।

bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। जहरीली शराब से मरने वाले परिवार को 10 लाख रू. आर्थिक सहायता की मांग

बाड़मेर। जहरीली शराब से मरने वाले परिवार को 10 लाख रू. आर्थिक सहायता की मांग 



बाड़मेर। जहरीली शराब से बाड़मेर में 16 लोगों की मृत्यु होने पर प्रषासन ने 75 हजार आर्थिक सहायता जारी की है यह सहायता अमानवीय सहायता है क्योंकि मरने वाले अधिकतर गरीब परिवार से संबंध रखते थे और परिवार के कमाने वाले एक मात्र सदस्य थे इसलिए इन परिवारों पर आजीवन चलाने का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है इसलिए करणी सेना बाड़मेर ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मरने वालो के परिवार को 10 लाख रूपये और जो घायल हुए है उन्हें 5 लाख रू. की आर्थिक सहायता दी जाए। जिलाध्यक्ष प्रवीणसिंह आगौर ने सम्बोधित  करते हुए कहा कि यह आर्थिक सहायता सरकार अतिषिघ्र जारी करें नही तो करनी सेना बाड़मेर द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा। आज गिरधरसिंह राणीगांव, मोहनसिंह उण्डखा, लोकेन्द्रसिंह गोरड़ीया, देरावरसिंह गेहूं, मुल्तानसिंह महाबार, छुगसिंह  दूधवा, हीरदान चारण, अनील सोनी, महेन्द्रसिंह हड़वा, राणसिंह मारूड़ी, भूरसिंह उण्डखा, लोकेन्द्रसिंह ढीमा, महिपालसिंह धारवी, मलसिंह मगरा, कैलाष जांगिड़ सहित कई जने उपस्थित रहे।


bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। शराब दुखांतिका विशाला पहुंचे राजस्व मंत्री व यूआईटी चैयरमैन ,मृतकों के परिवारजनों को सांत्वना दी, सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

बाड़मेर। शराब दुखांतिका विशाला पहुंचे राजस्व मंत्री व यूआईटी चैयरमैन ,मृतकों के परिवारजनों को सांत्वना दी, सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

बाड़मेर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने गुरूवार को बाड़मेर जिले के विशाला गांव में शराब दुखांतिका के मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे पहले राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेप जानी। चौधरी ने चिकित्सालय प्रशासन को भर्ती मरीजों को समुचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।



राजस्व राज्य मंत्री के साथ यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा समेत कई जन प्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि अवैध शराब का सेवन नहीं करने के संबंध में आमजन को जागरूक किया जा रहा है। वहीं प्रमुख चिकित्साधिकारी देवेन्द्र भाटिया ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एवं उनके उपचार के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर मरीजों के समुचित उपचार करने का प्रयास किया जा रहा है।


चौधरी ने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों से जहरीली शराब के सेवन करने के मामले सामने आए है। यह बेहद गंभीर मामला है। इस प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही हैं। मरीजों को समुचित चिकित्सा संबंधित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। ग्रामीणों के अवैध जहरीली शराब पीने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जिले में विभिन्न स्थानों पर अपील के जरिए भी शराब का सेवन नहीं करने संबंधित बात पहुंचाई गई है। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने जोधपुर में भर्ती मरीजों से मिलकर कुशलक्षेप पूछने का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक मरीज को छोड़कर शेष खतरे से बाहर है।

बाड़मेर। आखिर कहां छिपा दी गई इम्पैक्ट ब्राण्ड जहरीली शराब?

बाड़मेर। आखिर कहां छिपा दी गई इम्पैक्ट ब्राण्ड जहरीली शराब?

रिपोर्ट : - धर्म सिंह भाटी / बाड़मेर 

बाड़मेर। जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जिले में पुलिस व आबकारी की दो दर्जन से अधिक टीमें व 28 थानों की पुलिस लगातार छापे मार रही है। मुखबिरों से लेकर सादा वर्दी में रहने वाले खुफिया पुलिसकर्मियों तक सभी सक्रिय है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जानलेवा इम्पैक्ट ब्राण्ड सस्ती शराब का एक पव्वा भी किसी के हाथ नहीं लगा है।


सवाल यह है कि आखिर यह जहरीली शराब कहां छिपा दी गई? इस जहर की बरामदगी व जहर फैलाने वालों को पकडऩे में अब तक नाकाम रहने की वजह क्या है? यह स्थिति तब है, जब पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज ने मंगलवार को ही यह साफ कर दिया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि हरियाणा निर्मित इम्पैक्ट ब्राण्ड शराब मौतों का कारण है। आईजी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को इम्पैक्ट ब्राण्ड शराब बरामद के निर्देश दिए, लेकिन नतीजा अभी तक सिफर ही है।



बिल्ली को दूध की रखवाली
माना जा रहा है कि जिस थानाधिकारी के हल्का क्षेत्र में इम्पैक्ट ब्राण्ड मिलेगी, पूरा मामला उस दिशा में मुड़ जाएगा। ऐसे में कोई नहीं चाहता कि जहरीली शराब का जखीरा उसके हल्का क्षेत्र में मिल जाए। हालांकि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में थानेदार ही अवैध शराब व जहरीली शराब की बरामदगी का अभियान संभाले हुए हैं, लिहाजा इम्पैक्ट ब्राण्ड के अलावा तो अवैध शराब मिल रही है। लेकिन इम्पैक्ट ब्राण्ड की बरामदगी कहीं से नहीं हो रही। पूरे मामले में बिल्ली को दूध की रखवाली वाली के चरितार्थ होने के अलावा कुछ भी नहीं हो रहा है।



कब हुई जहरीली शराब की आपूर्ति
जिले में सत्रह मौतें होने व तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है कि जहरीली शराब की जिले में आपूर्ति कब, कितनी मात्रा में और कहां-कहां हुई? जहरीली अवैध शराब की आपूर्ति करने वाला शख्स कौन है? जहां तक आबकारी महकमे का सवाल है तो वह पुलिस की ओर मुंह ताक रहा है कि वह इस मामले का खुलासा कर दे, लेकिन पुलिस के अब तक प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं।



बीएसएफ ने साधी चुप्पी
जहरीली शराब ने सीमा सुरक्षा बल के तीन जवानों की जान ले ली है। दो जवान जिन्दगी व मौत की बीच संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि बीएसएफ ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पूरे मामले में बयान तक नहीं दिया है। उन्होंने आमजन के बीच स्थिति स्पष्ट करने की जरुरत ही नहीं समझी है।

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष होजमालो रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,निकाली विशाल कलश यात्रा

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष होजमालो रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,निकाली विशाल कलश यात्रा 



बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में होजमाला रंगारंग कार्यक्रम में सिंधी समाज का झूमा जन सैलाब। यह आयोजन मंदिर बाबो गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी के नेतृत्व में आयोजित होगा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि इस अवसर पर दिपक एण्ड पार्टी जोधपुर व पाली कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतीयां दी। भगवान शंकर का तांडव मां अम्बे के 9 रूप ऐसे कई धार्मिक भजनों पर नृत्य पेष किया व लाल मुंजी पत रख जा भला झूलेलालण धमा धम मस्त कलन्दर अलीधा पहला नम्बर ऐसे कई झूलेलाल के भजनों पर नृत्य पेष किये व सिंधी नाटक बुजुर्गो का माया जाल पेष किया। इस अवसर पर 250 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया व समाजसेवी भामाषाह सिंधी राज्यकर्मीयों को पुरस्कार व प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंदिर के मंत्री भगवानदास ठारवानी ने जानकारी दी कि प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण से आयोलाल झूलेलाल विषाल कलष यात्रा आरटीओ स्पेक्टर द्वारका दास मेघानी सिंधी समाज सहासचिव लक्ष्मणदास बादलानी, गुरूनानक गुरूद्वारा के प्रबधक वासुमल वासुजा ने हरी झण्डी दिखाकर कलष यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा अंहिसा सर्किल स्टेषन रोड़, मल्लिनाथ मार्केट, गांधी चैक, सदर बाजार, लक्ष्मी बाजार, प्रतापजी की प्रोल, आराधना भवन, लक्ष्मी सिनेमा होते हुए मंदिर में विसर्जित होगी। रात्रि 8 बजे आम लंगर का आयोजन होगा। रात्रि 12 बजे भगवान झूलेलाल 1066 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया व शान्दार आतीषबाजी की गई। मंदिर कोषाध्यक्ष दिलीप बादलानी ने बताया कि 8 अप्रैल प्रात 8 बजे महाआरती का आयोजन, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः साढे नौ बजे महाप्रसादी का भोग लगाकर वितरण किया जायेगा। प्रातः 10 बजे आयोलाल झूलेलाल युवाओं की विषाल दोपहिया वाहन रैली निकाली जायेगी। दोपहर एक बजे आम लंगर का आयोजना होगा। सायं 7 बजे विषाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। रात्रि 10 बजे सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़ पर आम लंगर का आयोजन होगा। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पुरा शहर रंग बिरंगी लाईटों से सजाया व सवारा गया है व बैनर कट आॅउट, फरिये पताकाआएं लगाई गई है।

जैसलमेर। झुलेलाल यूथ क्लब के युवा आज करेंगे रक्तदान

जैसलमेर। झुलेलाल यूथ क्लब के युवा आज करेंगे रक्तदान



जैसलमेर। पूज्य झुलेलाल पंचायत व सिंधु यूथ क्लब की और से श्री झुलेलाल जयंती चेटीचंड के अवसर पर आज दिनांक 7 अप्रैल 2016 को जवाहिर अस्पताल मे रक्तदान शिविर लगाया जायेगा । संयोजक हीरालाल साधवानी  ने बताया कि चेटीचंड महोत्सव के पहले दिन सिंधु यूथ क्लब द्वारा अस्पताल मे रक्तदान करने के पश्चात ग़ांधी कॉलोनी स्थित झुलेलाल मन्दिर मे यूथ क्लब के सदस्य श्री राजेश जसरानी  की देखरेख मे  कार्यकर्ताओं द्वारा मन्दिर मे सजावट व झुलेलाल की मूर्ति का श्रृंगार किया जायेगा।