बाड़मेर। मुआवजा बढाने की मांग को लेकर युवा शक्ति ने सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर। जहरीली शराब के सेवन से मृतकों को मुआवजा राषि बढाने को लेकर युवा शक्ति ने बांकसिंह महाबार व उगमसिंह बिषाला के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बांकसिंह महाबार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार का आधार छिन गया है। सरकार का उतरदायित्व बनता है कि पीडि़त परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान किया जाय। छात्रनेता जोगराजंिसह बामणी ने कहा कि मृतकों को 10 लाख व अन्य पीडि़तों को 2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। तेजमालसिंह मुंगेरिया ने कहा कि हमें शराब सेवन से मुक्ति के लिए हमें जागृति अभियान भी लाना होगा। इस दौरान अषोकसिंह कानौड़ उगमसिंह उण्डखा, लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञापन के दौरान बिषाला के ग्रामीणवासीयों के अलावा भोलाराम देवासी, नरेन्द्रसिंह मीठड़ा, राजूसिंह कानौड़, भाखरसिंह सुवाला, नरेन्द्रसिंह बिषाला, शैतानसिंह सोनड़ी आदि उपस्थित रहे।
बाड़मेर। जहरीली शराब के सेवन से मृतकों को मुआवजा राषि बढाने को लेकर युवा शक्ति ने बांकसिंह महाबार व उगमसिंह बिषाला के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बांकसिंह महाबार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार का आधार छिन गया है। सरकार का उतरदायित्व बनता है कि पीडि़त परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान किया जाय। छात्रनेता जोगराजंिसह बामणी ने कहा कि मृतकों को 10 लाख व अन्य पीडि़तों को 2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। तेजमालसिंह मुंगेरिया ने कहा कि हमें शराब सेवन से मुक्ति के लिए हमें जागृति अभियान भी लाना होगा। इस दौरान अषोकसिंह कानौड़ उगमसिंह उण्डखा, लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञापन के दौरान बिषाला के ग्रामीणवासीयों के अलावा भोलाराम देवासी, नरेन्द्रसिंह मीठड़ा, राजूसिंह कानौड़, भाखरसिंह सुवाला, नरेन्द्रसिंह बिषाला, शैतानसिंह सोनड़ी आदि उपस्थित रहे।