बुधवार, 9 मार्च 2016

नर्सिंगकर्मी के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नर्सिंगकर्मी के पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

श्रीगंगानगर. जिला अस्पताल में निवास कर रही नर्सिंगकर्मी के पति की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों मंे मौत हो गई। उसका शव बुधवार सुबह अस्पताल के पीछे सड़क पर बरामद किया गया। सदर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। शाम को मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम की कार्रवाई गुरुवार सुबह होगी।

पुलिस के अनुसार सुबह राहगिरों से सूचना मिली कि जिला अस्पताल के पीछे बापूनगर की तरफ मुख्य सड़क पर एक खाली भूखंड के पास शव पड़ा है। शव की पहचान झुंझुनू जिले के चिड़ावा निवासी महावीर स्वामी के रूप में हुई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक जिला अस्पताल में संविदा पर नौकरी कर रही जीएनएम पूनम स्वामी का पति है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। शाम को मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया गुरुवार सुबह होगी। मृतक के पास शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं। जानकारों ने पुलिस को बताया है कि मृतक शराब का आदी था। उसके पास से कई खाली पव्वे भी पड़े मिले ।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को दस साल कठोर कैद

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को दस साल कठोर कैद

कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र में करीब साढ़े चार साल पहले एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपित को अदालत ने बुधवार को दस साल कठोर कैद की सजा से दंडित किया।

13 वर्षीय किशोरी ने अक्टूबर 2011 में किशोरपुरा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा था कि 12 अक्टूबर को वह सुबह स्कूल जा रही थी, मुश्ताक बाबा ने उसे रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ की।

इसके बाद अगले दिन सुबह दुकान पर सामान लेने जाते समय भी उससे छेड़छाड़ की। पुलिस ने मुश्ताक के खिलाफ रास्ते में रोककर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया।

कुछ दिन बाद किशोरी ने रिपोर्ट दी कि मुश्ताक ने उससे 8 माह तक दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर निजी नर्सिंग होम में उसका गर्भपात करवाया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर 29 दिसम्बर 2011 को गिरफ्तार किया।

करीब साढ़े चार साल चली सुनवाई के बाद महिला उत्पीड़न क्रम एक के न्यायाधीश दीपचंद जोशी ने आरोपित साजीदेहड़ा निवासी मुश्ताक बाबा को दुष्कर्म मामले में दोषी मानते हुए दस साल कठोर कैद व एक हजार रुपए, छेड़छाड़ मामले में एक साल कैद और रास्ते में रोकने पर 1 माह की सजा सुनाई। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।

तिरुवंतपुरम।50 रुपए इन्वेस्ट कर एक रात में बना करोड़पति



तिरुवंतपुरम।50 रुपए इन्वेस्ट कर एक रात में बना करोड़पति 


मजदूरी के लिए पश्चिम बंगाल से केरल आए एक व्यक्ति को भी जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह एक दिन में करोड़पति बना जाएगा। जी हां, बंगाल के बधागजन के रहने वाल 22 वर्षीय मोहिजुल रहमान शेख की केरल सरकार की लॉटरी में एक करोड़ का इनाम लगा है। जब इसकी जानकारी मोहिजुल को लगी तो बदली किस्मत से फूले नहीं समा रहे हैं।

मोहिजुल टिकट लेकर कोझीकोड के स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचे और उनसे रातभर वहीं रूकने की इजाजत देने का आग्रह किया ताकि वो अगले दिन सुबह बैंक जाकर अपनी लॉटरी की टिकट जमा करा सकें। रहमान ने पुलिस को बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार पिछले कुछ महीनों से वहां काम कर रहे थे।

50 रुपए में खरीदी लॉटरी की टिकट

मोहिजुल ने पुलिस को बताया कि एक बूढ़े व्यक्ति से 50 रुपए में केरल सरकार की करुनया लॉटरी की टिकट खरीदी। अगले दिन ही उसे पता चला कि उसकी लॉटरी को 1 करोड़ रुपए का इनाम लगा है। उसके बाद उसे डर लगा कि कहीं कोई उसका टिकट चुरा ना ले इसलिए अपने रिश्तेदारों को सूचित करने के बाद घबराते हुए पास के कोझीकोड शहर के चेवायुर पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस ने भी इस बात को सुनिश्चित किया कि रहमान की टिकट को सचमुच इनाम लगा है या नहीं।

सुरक्षा के लिए पहुंचा पुलिस स्टेशन

रहमान ने पुलिस से निवेदन किया कि अगले सुबह तक उसे पुलिस स्टेशन में ही रहने की इजाजत दी जाए क्योंकि उसे डर था कि कहीं कोई उसका टिकट चुरा ना ले। पुलिस ने भी उसे थाने में रहने की इजाजत दे दी और मंगलवार सुबह स्टेट बैंक की शाखा खुलते ही पुलिस सुरक्षा में बैंक पहुंचा और वहां अपनी टिकट जमा करने के बाद ही चैन की सांस ली। रहमान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने परिवार को सूचित कर दिया है कि वो उसे वहां से आकर सुरक्षित घर ले जाएं। रहमान की पत्नी और 10 महीने की बेटी है।

बीकानेर टीटीई और आरपीएफ के दो जवान गिरफ्तार

बीकानेर टीटीई और आरपीएफ के दो जवान गिरफ्तार

बीकानेर. रतनगढ-बीकानेर साधारण सवारी गाड़ी से युवक को चलती टे्रन से फेंकने के बहुचर्चित मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी टीटीई राजीव जोशी समेत रेलवे सुरक्षा बल के दो जवानों देवेन्द्र ङ्क्षसह और जयभगवान को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया है।

मामले की जांच कर रहे राजकीय रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक प्रतापसिंह डूडी ने बताया कि गत गुरुवार को रतनगढ़ से 20 किमी दूर परसनेऊ व शीतलनगर के मध्य रतनगढ़-बीकानेर साधारण सवारी गाड़ी से परसनेऊ निवासी मनोज मेघवाल (30) की रेलगाड़ी से गिरने के कुछ देर बाद मृत्यु हो गई।

दूसरे दिन शुक्रवार को मृतक के परिजनों की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें ट्रेन में लाइंग में चल रहे दो टीटीई व दो आरपीएफ के जवानों आदि पर उसे धक्का देकर ट्रेन से गिराकर मारने का आरोप लगाया गया।

इस पर टीटीई राजीव जोशी व विजयसिंह समेत आरपीएफ जवान देवेन्द्र सिंह तथा जयभगवान को नामजद कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी एसएचओ मूलसिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी टीटीई विजयसिंह की भूमिका के तथ्यों की जांच की जा रही है।

वहीं गिरफ्तार टीटीई राजीव जोशी, सहित दो आरपीएफ जवान देवेन्द्रसिंह व जयभगवान को बुधवार को एसीजेएम नंबर दो न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 18 मार्च तक के लिए जेसी कर दिया है।

सादड़ी विवाहिता से दुष्कर्म, अश्लील क्लिप बना किया ब्लैकमेल



सादड़ी विवाहिता से दुष्कर्म, अश्लील क्लिप बना किया ब्लैकमेल


विवाहिता ने एक युवक पर जबरन शादी कर दुष्कर्म करने और अश्लील क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। जिसमें युवक सहित उसके तीन रिश्तेदारों पर दुष्कर्म में सहयोग करने का आरोप लगाया है।

पुलिस थानाधिकारी हरचन्द देवासी ने बताया कि सिरोही जिले की विवाहिता जिसका विवाह 5 सितम्बर 2004 में हुआ। जिसके दो पुत्र हैं वह अपने पति के साथ खुशहाल जीवनयापन कर रही थी। जिसकी जान पहचान घर के सामने रहने वाले पड़ौसी दम्पति से हो गई। 27 दिसम्बर 2015 को दिन में 2.30बजे पड़ौसी युवक कार लेकर आया और विवाहिता को बहला फुसलाकर जोधपुर बहन के घर ले गया। जहां उसे बन्धक बना दिया और बहन व उसके पति ने जबरन विवाहिता की शादी युवक से करवा दी। वहां जबरन दुष्कर्म कर उसकी अश्लील क्लिप बना दी। जिसके जरिये युवक ने ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद 01 फरवरी को अहमदाबाद साबरमती ले जाकर छोड़ दिया, तब विवाहिता ने अपने पति को फोन कर आपबीती सुनाई। तब पति विवाहिता को घर लेकर आया। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट दर्ज कर गुरूवार को घटनास्थल की मौका तस्दीक की।

बाड़मेर 10 मार्चमानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया



बाड़मेर 10 मार्चमानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया

शिव से भाजपा विधायक मानवेन्द्र ंिसंह ने बजट में शिव विधानसभा क्षेत्र में दो आवासीय विद्यालयों एंव विधानसभा क्षैत्र शिव के तहसील चैहटन के अधीन आने वाले 62 गांवों के लिए नर्मदा परियोजना के लिऐ राशि की घोषणा करने पर आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मानवेन्द्र सिंह ने बजट को राजस्थान की आम जनता के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जवाबदेही की तस्वीर पेश करने वाला बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट के जरिए आम जनता को एक संदेश दिया है कि सरकार आम आदमी की हर समस्या के प्रति गंभीर है। उन्होनें कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हर समस्या के समाधान के सभी विकल्पों को तलाशने और समस्यायों के समाधान के साथ ही सरकार प्रदेश को विकास के दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है।
विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य बजट में मुख्यमंत्री द्वारा सीमान्त क्षैत्र के जैसिन्धर स्टेशन पर अनुसूचित जाति के 280 बालकों के लिए एवं समस्त वर्ग की 280 बालिकाओं के लिए एक आवासीय विधालय के संचालन के हेतु शैक्षणिक सत्र 2016-17 में 4 करोड़ 44 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होनें बताया कि सीमावर्ती इलाके में ऐसे आवासीय विधालयों की महत्ती आवश्यकता थी और इनके संचालन से शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाके को संबल मिलेगा।

उन्होनें बताया कि इसी तरह शिव विधानसभा क्षैत्र के तहसील चैहटन के अधीन आने वाले 62 गांवों, जो मीठे पानी की योजना से वंचित थे। विधायक ने बताया कि उक्त वंचित गांवों के संबध में पूर्व में मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर उक्त गांवो को शीध्र ही नर्मदा परियोजना से जुड़वाने की मांग की गयी थी। मानवेन्द्र ने बताया कि बजट में मुख्यमंत्री ने बजट में शिव और चैहटन विधानसभा क्षेत्र के वंचित गांवों को नर्मदा परियोजना से जोड़ने के लिए 459 करोड़ 64 लाख की राशि की घोषणा की है।


बजट जारी होने बाद निर्धारित समय में योजनाओं के क्रियान्विति की आशा जताते हुए शिव विधायक ने कहा कि अब जल्द ही शिव विधानसभा के धारासर, रतासर, भोजारिया, बीजराड़, मते का तला, देदूसर, ढोक, केलनोर, नवातला, जैतमाल, रमजान की गफन, शोभाला जैतमाल, उपरला ग्राम पंचायतों के अधीन आने वाले 62 गांवो को जनगणना 2001 के अनुसार जल्द ही गांवों को मीठा पानी उपलब्ध होगा।

जैसलमेर, सम पंचायत समिति के ग्रामसेवकों,सरपंचों ,पंचायत समिति सदस्यों की एक दिवसीय समीक्षा बैठक 11 मार्च शुक्रवार को

 

जैसलमेर, सम पंचायत समिति के ग्रामसेवकों,सरपंचों ,पंचायत

समिति सदस्यों की एक दिवसीय समीक्षा बैठक 11 मार्च शुक्रवार को




जैसलमेर, 09 मार्च/ जिले की सम पंचायत समिति क्षेत्र के अधीन आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में पदास्थापित ग्रामसवकों पदेन सचिव , कनिष्ठ लिपिक , ग्राम रोजगार सहायकों और सरपंचगणों के साथ ही पंचायत समिति सदस्यगणों की एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन 11 मार्च, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में रखी गई हैं।

पंचायत समिति सम विकास अधिकारी लादूराम विष्नाई ने बताया कि इस बैठक के दौरान मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में संचालित की जा रही भामाषाह योजना ,पंचायतराज सषक्तिकरण तथा वित्तीय वर्ष की प्रगति पर विस्तार से विचार-विमर्ष किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित ग्रामसेवक ,कनिष्ठ लिपिक तथा ग्राम रोजगार सहायक को वित्तीय वर्ष की पूर्ण प्रगति के साथ बैठक में आवष्यक रुप से भाग लेने के साथ ही कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं पंचायत प्रसार अधिकारी को भी यथासमय उपस्थित रहने के लिए निर्देषित किया गया हैं।

बाड़मेर, पानी के टैंकरांे पर लगेगा जीपीएस, प्राथमिकता से जारी होंगे स्वास्थ्य कार्ड



बाड़मेर, पानी के टैंकरांे पर लगेगा जीपीएस, प्राथमिकता से जारी होंगे स्वास्थ्य कार्ड
बाड़मेर, 09 मार्च। जिले मंे गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति करने वाले सरकारी टैंकरांे मंे जीपीएस लगाया जाएगा। ताकि निर्धारित स्थान पर जलापूर्ति हो सके। इसके अलावा जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे का विशेष रंग होगा, जिससे उनके सरकारी टैंकर होने संबंधित पहचान की जा सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलदाय विभाग के अधिकारियांे को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आगामी गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि क्लोजर के दौरान भी नहरी पानी की आपूर्ति होगी। इसके उपरांत भी वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर समुचित तैयारी रखी जाए,ताकि गर्मी के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं हो। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ को आरोग्य राजस्थान के आवेदन की फीडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्राथमिकता से ई-हेल्थ कार्ड जारी किए जाए। उन्हांेने पीपीपी मोड पर चल रहे गुड़ामालानी चिकित्सालय मंे मरीजांे को मिलने वाली सुविधाआंे, उपचार के लिए निर्धारित दर को प्रदर्शित करवाने के निर्देश दिए। ताकि अस्पताल मंे उपचार के लिए आने वाले मरीजांे को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को अनुबंध की शर्तों की पालना करने के निर्देश दिए जाए। बैठक के दौरान नगरपरिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने डिस्काम की ओर से करवाए जा रहे कार्यों से संबंधित नेटवर्क प्लान उपलब्ध कराने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने डिस्काम के अधिकारियांे को नेटवर्क प्लान उपलब्ध कराने एवं मार्च माह के दौरान बाड़मेर शहर मंे अंडर ग्राउंड विद्युत केबल बिछाने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जलदाय योजनाआंे के लिए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने, शहर के सौन्दर्यकरण समेत विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श किया गया।

अवैध कनेक्शनांे की मोनेटरिंग करेगा पुलिस विभाग का नोडल अधिकारीः समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अवैध कनेक्शनांे संबंधित प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 09 मार्च। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं जिला जन अभाव अभियोग तथा सतर्कता समिति की बैठक द्वितीय गुरूवार 10 मार्च को प्रातः 10.00 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाआंे के साथ जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

झालावाड़ घटिया निर्माण करने वालों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर



झालावाड़ घटिया निर्माण करने वालों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर
झालावाड़ 9 मार्च। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत चल रहे कामों की गुणवत्ता मंे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा तथा घटिया निर्माण करने वाली ऐजेन्सियों के विरुद्ध पुलिस मंे एफआईआर दर्ज की जायेगीं।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे एमजेएसए की आईईसी गतिविधियों की समीक्षा बैठक मंे यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घटिया काम पाये जाने पर सुपरवाईजरी अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फील्ड मंे नहीं जा रहे हैं उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मंे लायी जायेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि मिट्टी के बंध निर्माण कार्यों मंे मिट्टी की कुटाई होनी आवश्यक है यदि इसमंे ढील बरती गई तो कार्य की क्वालिटी अच्छी नहीं रहेगी। 13 मार्च तक तकनीकी सीमाओं वाले कार्यों को छोड़कर शेष सभी कार्य आरंभ हो जाने चाहिए। समस्त 1926 कार्यों पर 1926 रजिस्टर लगेंगे तथा 1926 ही सूचना पट्ट लगेंगे। कार्य आंरभ होने से पहले, कार्य के दौरान तथा कार्य के पूर्ण होने पर तीन अवस्थाओं मंे प्रत्येक कार्य के फोटो लिये जायेंगे। उसके बाद ही कार्य का भुगतान किया जायेगा।

बढ़ायी जायेंगी आईईसी गतिविधियां
जिला कलक्टर ने जिले मंे एमजेएसए के प्रचार प्रसार की गतिविधियों मंे तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक को निर्देश दिये कि वे गांवों मंे स्थित युवा मण्डलों के माध्यम से एमजेएसए के सम्बन्ध मंे प्रचार-प्रसार की गतिविधियां आयोजित करें। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक को निर्देश दिये कि अप्रेल माह मंे एमजेएसए के समस्त 180 गांवों मंे, मई माह मंे एमजेएसए की समस्त 52 ग्राम पंचायतों मंे तथा जून माह मंे पंचायती समिति मुख्यालयों पर रूरल र्स्पोट्स मीट आयोजित किये जायें जिनके अन्तर्गत परम्परागत ग्रामीण खेलों की प्रतियोगिताएं करवाई जायें। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे वाहनों पर एमजेएसए के स्टीकर्स लगवायें ताकि इस अभियान के बारे मंे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर मंे किसी प्रमुख स्थान पर एक विशाल मटका जल पात्रा के प्रतीक के रूप मंे स्थापित किया जायेगा। जिस पर एमजेएसए का संदेश लिखा होगा। बैठक मंे मोटर साईकिल रैली तथा जागरूकता रैलियों का आयोजन करवाने, बिजली पानी के बिलों पर एमजेएसए का संदेश अंकित करवाने तथा बीएसएनएल के लैण्डलाईन एवं मोबाईल टेलिफोन पर एमजेएसए का संदेश रिकार्ड करवाने के भी निर्देश दिये गये।

आज की बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, जिला रसद अधिकार नरेन्द्र सिंह पुरोहित, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाश दान सांदू सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।