बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

जैसलमेर में मरु महोत्सव समारोह 2016 का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक



जैसलमेर में मरु महोत्सव समारोह 2016 का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक

मरु समारोह कार्यक्रमों का अंतिम रुप दिया, परसेप्ट कंपनी को सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से करान के जिला कलक्टर ने दिये निर्देष
नये रंगो में आयोजित होगा मरु महोत्वस


जैसलमेर, 17 फरवरी/जैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2016 का अयोजन 20 फरवरी से 22 फरवरी तक तीन दिवस तक धूम धाम से समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मरु महोत्सव के पहले व दूसरे दिन के आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम एवं डेडानसर मैदान में होंगे वहीं तीसरे दिवस का कार्यक्रम सम के लहरदार रेतीले धोरो पर होगा। इन तीन दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृति कार्यक्रमों की धूम रहेगी एवं नये रंग में इस बार का मरु महोत्सव होगा।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सांय मरु महोत्सव के आयोजन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजन कंपनी परसेप्ट के प्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें मरु महोत्सव के तीनो दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रुप दिया गया। जिला कलक्टर शर्मा ने परसेप्ट प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिलाधिकारियों का सहयोग लेकर सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थ्ति ढंग से करवाकर इस मेले को यादगार बनाए। उन्होंने विषेष रुप से बैठक व्यवस्था सुचारु रुप से कराने के निर्देष दिये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही परसेप्ट कंपनी के प्रतिनिधि, एयरफोर्स, आर्मी एव ंबीएसएफ के अधिकारीगण व अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने पुलिस प्रषासन को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी तैनात करने को कहा। उन्होंने शोभा यात्रा के रुट के दौरान बिजली के तार नीचे हो तो उसके लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को तारों को उंचा कराने या शोभा यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद कराने के निर्देष दिये। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे पूरी स्वर्ण नगरी को मरु महोत्सव से पहले से ही एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनावें एवं इसके साथ ही पूनम सिंह स्टेडियम एवं डेडानसर मैदान में मांग के अनुरुप सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से कराने के निर्देष दिये।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि इस तीन दिवसीय मरु महोत्सव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जाएंगे। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे डेडानसर मैदान मे दूसरे दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रातः 8ः30 बजे प्रारंभ करावे।

पहले दिवस ये रहेंगे कार्यक्रम

सहायक निदेषक विकास पण्डया एवं परसेप्ट के प्रतिनिधि समरीतसिंह ने बताया कि मरु महोत्सव के पहले दिवस 20 फरवरी को प्रातः 8 बजे गडीसर लेख से शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बहुरंगी एवं सांस्कृतिक समागम की यह शोभा यात्रा गडीसर से होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह हवेली, गोपा चैक, सोनार दुर्ग, मुख्य बाजार से होती हुई प्रात 10ः30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा मरु महोत्सव का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया जाएगा। पहले दिवस बालिकाआंे द्वारा घुमर नृत्य आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सर्वाधिक प्रतिष्ठा वाली मरु श्री प्रतियोगिता आयोजित होगी। उसके बाद साफा बांध प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी, उसके बाद प्रतिष्ठा वाली प्रतियोगिता मिस मूमल का आयोजन होगा। इसके बाद मूमल महेन्द्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता का अयोजन होगा। ये सभी कार्यक्रम दोपहर 1ः30 बजे तक हो जाएंगे। सांय को 5 बजे से पूनम स्टेडियम मे पहली बार समाहित किया गया कार्यक्रम जैसलमेर गोट टेंलेंट का आयोजन होगा जिसमें जैसलमेर के कलाकार अपनी उत्कृष्ट कार्यक्रम पेष करेंगे। इस सांस्कृतिक संध्या में कालबेलिया नृृत्य, लावणी नृत्य, गटका डांस, गैर नृत्य, नासिक ढोल कार्यक्रम, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार गाजी खां एवं पार्टी द्वारा अग्नि नृत्य पेष किया जाएगा।

दूसरे दिवस ये हांेगे कार्यक्रम

मरु महोत्सव के दूसरे दिवस 21 फरवरी को डेडानसर मैदान में कार्यक्रम आयोजित होंगंें इसमें प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें जिसमें उंठ श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्साकसी प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं के मध्य आयोजित होगी वहीं पणिहारी मटका रेस, कबडडी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला, केमल पोलो मैच, भारतीय वायु सेना द्वारा रोमांचिक एयर वाॅरियर ड्रील एवं अन्य साहसिक करतब प्रस्तुत किये जाएंगे। मरु महोत्सव के इस दूसरे दिवस के कार्यक्रम कें अंतर्गत सबसे आकर्षक का कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल का केमल टेटू शो एवं विष्व का आठवा अजूबा मांउटेन बैंड की प्रस्तुति होगी। इसमें रेगीस्तान के जहाज पर विभिन्न करतब दिखाये जाएंगे। दूसरे दिवस भी सास्कृतिक समागम की सांय को धूम रहेगी। शहीद पूनम स्टेडियम में अपरान्ह 5 बजे से जैलसमेर गोट टेंलेट के कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति पेष की जाएगी उसके बाद डयून्स आॅफ राजस्थान, अंतर्राष्ट्रीय एका बैंड की शानदार प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही डयूनिस आॅफ राजस्थान एवं एका बैंड द्वारा फ्यूजन प्रस्तुति दी जायेगी।



तीसरे दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो पर होंगे आकर्षक कार्यक्रम

मरु महोत्सव का तीसरा दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो के नाम होगा। तीसरे दिवस 22 फरवरी को माघ पूर्णिमा की चांद तले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीसरे दिवस सम में 22 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक पतंग बाजी का आयोजन होगा। इसके बाद अपरान्ह 4 बजे केमल दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी वहीं सांस्कृतिक संध्या में कलरीप्यातू परर्फोमेंस होगा। वहीं लावणी नृत्य, जैसलमेर गोट टेंलेट की प्रस्तुति, जयपुर बीटस परर्फोमेंस, अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार कूटले खां एवं भंवरी देवी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंेगे। इस मरु महोत्सव का समापन भव्य आतिषबाजी के साथ होगा।

---000---

जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी गुरुवार को जैसलमेर यात्रा पर

प्रभारी मंत्री मेघावी विद्यार्थियों को लेपटाॅप का वितरण करेंगे


जैसलमेर, 17 फरवरी/जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी एक दिवसीय यात्रा पर 18 फरवरी, गुरुवार को जैसलमेर पधार रहें है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरुवार को दोपहर 12 बजे श्रीमती किषनी देवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में शैक्षणिक सत्र 2013-14 एवं 2014-15 में पात्र मेघावी विधार्थियों को लेपटाॅप का वितरण करेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री जैसलमेर से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने बताया कि जिला स्तरीय लेपटाॅप वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी होंगे। समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी करेंगंे एवं विषिष्ट अतिथि के रुप में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद श्रीमती कविता खत्री व समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास उपस्थित रहेंगे।

---000---

वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रिणवा जैसलमेर आएंगे
जैसलमेर, 17 फरवरी/वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजकुमार रिणवा एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण व खान राज्य मंत्री श्री रिणवा 18 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 8 बजे रामदेवरा से रवाना होकर प्रातः 11 बजे जैसलमेर पहुचेंगे। खान मंत्री प्रातः 11 बजे विभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगें उसके बाद वे तनोट जायेंगे एवं रात्रि विश्राम जैसलमेर करेंगे। वे 19 फरवरी को प्रातः 8 बजे बाडमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

नाबार्ड द्वारा जैसलमेर जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र हेतु वर्ष 2016-17 के लिए रु 2799 करोड़ ऋण का संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) का अनुमोदन एवं विमोचन:-

जैसलमेर, 17 फरवरी/जिलाधीष कार्यालय जैसलमेर के सभागार में आयोजित बैंकर्स का जिला स्तरीय समन्वय समिति की सभा में जैसलमेर जिले के जिलाधीष विष्वमोहन षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, सुधाकर गोयल-सहायक महाप्रबन्धक-भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर, . आर.के.भंवरायत-मुख्य प्रबन्धक, अग्रणी बैंक एसबीबीजे जैसलमेर, माणक चन्द रेगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बाड़मेर-जैसलमेर, सभी बैंकर्स व अन्य सरकारी विभागों द्वारा नाबार्ड द्वारा जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के विकास हेतु वर्ष 2016-17 की संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) का अनुमोदन कर पी.एल.पी. पुस्तिका का विमोचन किया गया।

जिले में कृ्षि गतिविधियों के अंतर्गत फसली ऋण हेतु रु 1600 करोड़ का अनुमान किया गया है, जो कि कुल ऋण का 57.16 प्रतिषत है तथा कृ्षि से संबंद्व गतिविधियों के लिए रु 900 करोड़ का आंकलन किया गया है।

इस प्रकार कृ्षि एवं संबंध कार्यकलापों के तहत कुल रु 2500 करोड़ का आंकलन किया गया है जो कि कुल ऋण का प्रांकलन रु 2799 करोड का 89.32 प्रतिषत है।

जिले में पूंजीगत आस्तियां बढ़ाने के लिए जल संसाधान हेतु रु 23 करोड़, भूमि विकास हेतु रु 25 करोड़, तथा कृ्षि यऩ्त्रीकरण हेतु रु 104 करोड़ प्रस्तावित किए गए है। वृक्षारोपण व बागवानी हेतु रु 318 करोड़ प्रस्तावित किए गए। पषुपालन जिले का महत्वपूर्ण गतिविधि है जिसके लिए कुल रु 283 करोड़ का संभाव्यता का निर्धारण किया गया है। किसानों के अपने उत्पादन को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के प्रयोजनों हेतु स्टोरेज एवं मार्केट यार्ड के लिए कुल रु 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही जिले में एग्रो फूड एवं प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए रु 31 करोड की ऋण राषि की संभावना व्यक्त की गई है।

लघु, छोटे व मध्यम वर्ग के उद्यमियों के क्षेत्र में विकास की अनन्त संभावनाए है क्योंकि यह क्षेत्र व्यक्तिगत उद्यमिता पर आधारित है। अतः इस क्षेत्र के लिए रु 103 करोड़ की ऋण राषि की संभावनाओं का आकलन किया गया है। भारत सरकार द्वारा षिक्षा ऋण एवं आवासीय ऋण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। अतः इन क्षेत्रों में यथा संभंव बढ़ोतरी की गई है।

माणक चन्द रेगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बाड़मेर-जैसलमेर ने बैंकर्स को सलाह दी कि कृ्षि के निवेष ऋण में वृद्वि करने की अति आवष्यकता है ताकि कृ्षि में स्थायी वृद्वि प्राप्त की जा सके।

सुधाकर गोयल-सहायक महाप्रबन्धक-भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर ने कहा है कि आरबीआई द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए जारी किए गए नए दिषा निर्देषों के तहत छोटे व मझोले किसानों एवं लघु व छोटे उद्योगों को अधिक ऋण उपलब्ध करने पर विषेष ध्यान देना होगा।

वर्ष 2016-17 के जिले की वार्षिक साख योजना बनाते समय, संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) के आंकलन को आधार बनाकर एवं सभी के संमन्वित प्रयासो के कारण से जिले में सभी क्षेत्रों में समग्र विकास कर संभाव्यता को प्राप्त किया जा सकता हैं।

---000---

जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला 19 फरवरी को



जैसलमेर, 17 फरवरी/राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के तत्वाधान में एक जनवरी 2004 के पष्चात कर्मचारियों पर लागू मेडिक्लेम योजना एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला 19 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कार्यालय उपनिदेषक राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग जैसलमेर में रखी गई है। सहायक निदेषक राज्य बीमा विषनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यषाला में जयपुर एवं संभाग स्तर से वरिष्ठ अतिरिक्त निदेषक भी उपस्थित रहेंगंे।

सहायक निदेषक राजपुरोहित ने जिले के सभ आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यषाला में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर 1 जनवरी 2004 के पष्चात कर्मचारियों पर लागू मेडिक्लेम योजना के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करे।

---000---

बाड़मेरअधिकारी नहीं पहुंचे, लोगों ने उखाड़ा टेंट

बाड़मेरअधिकारी नहीं पहुंचे, लोगों ने उखाड़ा टेंट
बाड़मेर के वार्ड 18 में आयोजित भामाशाह शिविर में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्षद के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने शिविर के लिए लगा शामियाना ही उखाड़कर गोल कर दिया।

गांधी नगर व शास्त्री नगर मोहल्लों में रहने वाले वार्ड 18 के वाशिंदों के लिए मंगलवार को भामाशाह शिविर का कार्यक्रम निर्धारित था, जिसकी पूर्व सूचना मोहल्लेवासियों को दी गई थी। इस पर मोहल्लेवासी सुबह करीब 9 बजे शिविर स्थल पर पहुंच गए। दस बजे तक यहां काफी संख्या में लोग आ गए।

पार्षद दिलीपसिंह गोगादेव की भी उपस्थिति निरंतर रही। शिविर में नगर परिषद की ओर से दो कार्मिक पहुंचे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया। पार्षद ने आरोप लगाया कि शिविर में आए वार्डवासियों का कोई काम नहीं हो रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए रुपए मांगे गए, जबकि यह काम नि:शुल्क सम्पादित होना था। एेसे में वार्डवासी नाराज हुए।

इस बीच यहां आया ई-मित्र संचालक आमजन की अनदेखी कर शिविर से चला गया। इससे वार्डवासियों की नाराजगी और बढ़ गई। उन्होंने शिविर को ढकोसला बताते हुए पार्षद के नेतृत्व में शिविर के लिए लगा शामियाना ही उखाड़कर समेट दिया। इस तरह शिविर समाप्त हो गया।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

महिला मृत्यु की सूचना पर मोबाइल होगा रिचार्ज

महिला मृत्यु की सूचना पर मोबाइल होगा रिचार्ज


बीकानेर महिला की मौत की इत्तला स्वास्थ्य विभाग को देने पर अब सूचनार्थी के मोबाइल पर 200 रुपए का रिचार्च किया जाएगा। यह योजना 15 फरवरी से शुरू हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ चिकित्सा मंत्री ने जयपुर में किया है।
जिले में 15 से 49 साल की किसी भी महिला की मृत्यु घर या अन्य कहीं होने पर उसकी सूचना 24 घंटे के भीतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी।
सूचना स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर या फिर ई-मित्र पर देनी होगी। सूचना देने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर विभाग की ओर से तीन दिन के भीतर एएनएम, एलएचवी या आशा से सूचना का सत्यापन कराने के बाद प्रोत्साहन स्वरूप 200 रुपए का रिचार्ज कराया जाएगा।
सूचना देने वाले को मृतक का नाम, पता, आयु व संभावित कारण के साथ-साथ अपने बारे में जानकारी देनी होगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से मातृ मृत्यु दर की समीक्षा कर इसके कारणों का पता लगाकर कम करने के प्रयास किए जाएंगे।

चेन्नई।पृथिका यशिनी बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर सब-इंस्पेक्टर



चेन्नई।पृथिका यशिनी बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर सब-इंस्पेक्टर


कई कानूनी लड़ाईयों के बाद आखिरकार 24 वर्षीय ट्रांसजेंडर पृथिका यशिनी को तमिलनाडु सरकार की ओर से पुलिस उप निरीक्षक पद नियुक्ति का आदेश मिल गया। पृथिका देश की पहली ट्रांसजेंडर पुलिस अधिकारी होंगी। पृथिका को चेन्नई पुलिस आयुक्त स्मिथ सरन की ओर से नियुक्ति का आदेश मिल गया है।

पृथिका जल्द ही पुलिस प्रशिक्षण लेना शुरु करेंगी। पृथिका ने इस संबंध में कहा, 'देश में पुलिस अधिकारी बनने वाली मैं पहली किन्नर हूं। मैं इस नौकरी से बहुत खुश हूं और अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।' उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद पुलिस अधिकारी बनने का मेरा सपना साकार हो गया।

पृथिका ने कहा कि वो पुलिस सेवा के दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए काम करेंगी। पृथिका भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस )परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं। गौरतलब है कि हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय ने पृथिका की नियुक्ति के लिए रास्ता साफ करते हुए कहा था कि वह तमिलनाडु पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के योग्य हैं।

बाड़मेर केयर्न इंडिया और राजवेस्ट के सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना आज

बाड़मेर केयर्न इंडिया और राजवेस्ट के 
सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना आज  


बाड़मेर तेल खोज के कार्य में जुटी केयर्न इंडिया और बिजली उत्पादन की राजवेस्ट इकाई भादरेश के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के आगे कल धरना देगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न और राजवेस्ट सी एस आर मद में बाड़मेर की जनता के विकास पर अरबो रुपये खर्च करने का दावा करती आई हैं ,मगर आम जनता और प्रभावित क्षेत्र को जमीनी स्तर पर कोई सहायता नही मिली ,इन कम्पनियो के बजट आवंटन की प्रक्रिया ,अब तक इस मद में खर्च किये गए बजट की राशि ,राशि के उपयोग सी एस आर के बजट का क्रियान्वन योजना आगामी दो सालो की और लाभान्वित क्षेत्र को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा ,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ने बताया की इन कम्पनियो से आम तोर पर सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाने वाली सूचनाऍ उपलब्ध नही कराई जाती ,आर टी आई कार्यकर्ताओ को नियमो और सुरक्षा का झूठा हवाला देकर टरका दिया जाता हैं ,उन्होंने बताया की बाड़मेर की जनता को यह जानने का हक हैं की उनके नाम पर खहरच किये जाने वाला पैसा कहा खर्च हुआ किसने किया कितना किया ,दोनों कंपनिया जब तक बजट सार्वजनिक नही करेंगे आंदोलन जारी रखेंगे ,धरने के साथ आंदोलन का बिगुल बज जाएगा ,

बाड़मेर राजस्थान दिवस पर होगा राडधरा महोत्सव ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा आयोजन



बाड़मेर राजस्थान दिवस पर होगा राडधरा महोत्सव ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा आयोजन


आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल



बाड़मेर बाड़मेर जिले की लोक संस्कृति से रूबरू करवाते रहे थार महोत्सव के आयोजन गत सालो से बंद होने के बाद ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिले की लोक संस्कृति से जुड़े इस महोत्सव को राड धरा मोत्सव के नाम से फिर शुरू करने की कवायद आरम्भ की हैं ,ग्रुप यह आयोजन राजस्थान दिवस के उपलक्ष में करेगा ,दो दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन विश्व स्तरीय किया जायेगा ,इस आयोजन को लेकर ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से भेंट कर चर्चा की ,जिला कलेक्टर ने ग्रुप के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए इस महोत्सव को बेहतरीन आयोजन के लिए सुझाव दिए ,ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,शाहिद हुसैन,ठाकराराम मेघवाल सहित प्रतिनिधिमंडल में कई सदस्य शामिल थे ,







संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर राजस्थान दिवस के उपलक्ष में थार महोत्सव की तर्ज पर दो दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन करना चाहता हैं ,उक्त मेले का मुख्य उद्देश्य बाड़मेर जिले को पर्यटन से जोड़ना हैं ,बाड़मेर के पर्यटक स्थलों के प्रचार प्रसार के साथ थार की लोक संस्कृति ,लोक परंपरा लोक जीवन और लोक गीत संगीत से पर्यटकों को रूबरू करना हैं ,इस मेले के आयोजन में जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता रहेगी ,जिला प्रशासन इसमें सहयोग करे ताकि बाड़मेर जिले की लोक संस्कृति को बहाल करने का कार्य बेहतर ढंग से हो सके ,




इस मेले में पारम्परिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी साथ ही लोक गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित होगा ,शोभायात्रा के साथ शुरुआत के साथ थार के पारम्परिक खेल प्रतिउओगिताओ का भी आयोजन होगा ,




बाड़मेर जिले के एक मात्र थार महत्व का आयोजन बंद कर देने के बाद बाड़मेर जिले को ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता हैं ,जिससे जिले को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से उकेरा जा सके ,

इस मस्जिद में पुरुषों का प्रवेश है वर्जित, यहां महिलाएं ही करती है नमाज अदा

इस मस्जिद में पुरुषों का प्रवेश है वर्जित, यहां महिलाएं ही करती है नमाज अदा

केवल भारत में ही ऐसे मामले नही है जहां किसी मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है या किसी मस्जिद में पुरुषों के जाने की मनाही है । हाल ही में डेनमार्क में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जो इसके बिलकुल उलट है।

डेनमार्क में भी एक ऐसी मस्जिद का निर्माण करवाया गया है जो केवल महिलाओं के लिए है यानी ऐसी मस्जिद जिसमे सिर्फ ओर सिर्फ महिलाएं की नमाज अदा कर सकती है । जी हां इस मस्जिद में पुरुषों का इस मस्जिद में प्रवेश वर्जित है।

जानकारी के अनुसार ऐसे तो लगभग हर मस्जिद में हर काम पुरुष ही करते हैं, लेकिन डेनमार्क में बनी यह मस्जिद ऐसी है जिसका नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। इस मस्जिद में हर काम महिलाएं ही करती हैं।

यहां तक की इस मस्जिद में होने वाली नमाज में भी पुरुष हिस्सा नहीं ले सकते हैं। आमतौर पर मस्जिदों में इमाम पुरुष ही होते है लेकिन डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में बनी इस मस्जिद में यह सभी काम महिलाएं करेंगी।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक इस मस्जिद की शुरूआत शेरीन खानकन नाम की महिला ने की है। शेरीन के पिता सीरियाई मुस्लिम हैं और मां इसाई हैं। शेरीन ने इस मस्जिद को मरियम नाम दिया है।

डूंगरपुर.सागवाड़ा.जीजा 6 सालों कर रहा था साली का शारीरिक शोषण

डूंगरपुर.सागवाड़ा.जीजा 6 सालों कर रहा था साली का शारीरिक शोषण

शादी का झांसा देकर पांच साल तक शोषण करने, अपहरण व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक युवती अपने जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस निरीक्षक गोविन्दसिंह राजपुरोहित के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि उसकी बड़ी बहन का विवाह कालूराम डामोर से 15 वर्ष पूर्व हुआ था। कालूराम अक्टूबर 2010 में उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिस पर पिता ने चीतरी थाने में मामला दर्ज कराया था।
बड़ी बहन व उसके बच्चों का भविष्य देखते हुए सामाजिक स्तर पर निपटारा किया। उसके बाद भी कालूराम उससे शादी करने का झांसा देकर शोषण करता रहा। राजसमंद में जीएनएम का कोर्स करने के दौरान भी आरोपित वहां पहुंच ज्यादती करता था। गत 9 फरवरी को कालूराम, उसके पिता मनसुखलाल व अशोक पीडि़ता के भाई से मारपीट कर उसका फिर अपहरण कर ले गए, लेकिन पुलिस कार्रवाई के डर से छोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर।आनंदपाल पर बोलते-बोलते मैं खुद आनंदपाल बन गया हूं: कटारिया



जयपुर।आनंदपाल पर बोलते-बोलते मैं खुद आनंदपाल बन गया हूं: कटारिया


कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की फरारी मामला राजस्थान पुलिस के लिए लगातार चुनौती बना हुआ है। पुलिस महकमें की इस बड़ी नाकामयाबी की ज़िम्मेदारी को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया कटघरे में हैं।



जेल से पेशी के दौरान फरार हुए आनंदपाल को पांच महीने से भी ज़्यादा हो गया है, लेकिन पुलिस का तंत्र अब तक उसे ढूंढ निकालने में फेल साबित हुआ है। इस बारे में बार-बार मीडिया के सवालों का सामना गृह मंत्री को करना पड़ रहा है। आनंदपाल के सवाल पर गृह मंत्री ने एक बार फिर झल्लाते हुए प्रतिक्रिया दी है।



मीडिया के सवाल पर दिए ताज़ा प्रतिक्रिया में गृह मंत्री ने कहा, ''आनंदपाल के बारे में बोलते-बोलते मैं खुद आनंदपाल बन गया हूं। ''







सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि आनंदपाल एक अपराधी है और वो जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी का जेल में रहना आसान होता है लेकिन उसका फरार रहकर बाहर उतना ही मुश्किलों भरा रहता है।



कटारिया ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं भी इस दौर से गुज़र चूका हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आनंदपाल फरारी मामले में गठित कमेटी की रिपोर्ट विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मिल जायेगी।