बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

शर्ट में जेब तो पटवारी परीक्षा से बाहर, ये रहेगा ड्रेस कोड

शर्ट में जेब तो पटवारी परीक्षा से बाहर, ये रहेगा ड्रेस कोड


पिछले दिनों कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आने के बाद राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। नकल और पेपर आउट होने से रोकने में असफल रह रहे प्रशासन ने अभ्यर्थियों पर सख्ती शुरू कर दी हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी ऐसी शर्ट नहीं पहन सकेंगे, जिसमें जेब हो। साथ ही ऐसे गर्म कपड़े स्वेटर-जर्सी भी नहीं पहन सकेंगे, जिनमें जेब लगी हो।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में पटवारी भर्ती परीक्षा 13 फरवरी को प्रदेश भर में दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बोर्ड ने यह स्ष्पट कर दिया है कि अभ्यर्थियों को सादे कपड़े पहन कर ही आना होगा। सूट, टाई, मफलर, जैकेट, कोट, ब्लेजर, जरकिन, शॉल आदि पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

साथ ही ऐसे कपडे पहन कर आने होंगे, जिसमें बटन न लगे हों। ऐसे कपड़े पहन कर आने वाले परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से रोक लिया जाएगा, जिनके कपडे देखकर ऐसा लगेगा कि इनमें कुछ आपत्तिजनक साम्रगी छुपाए जाने की आशंका हो। साथ ही शर्ट में किसी भी तरह का बैज और बड़े बटन वाले कपड़े भी नहीं पहन कर प्रवेश नहीं करने दिए जाएगा। महिलाएं भी अपने सिर में साधारण रबड़ बैंड और हेयर पिन लगाकर ही आएं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने से पहले परीक्षार्थी को जूते-मोजे खोलकर और स्कार्फ हटाकर भी तलाशी देनी होगी।

जयपुर।पत्नी के हत्यारे को मिली उम्र कैद की सजा



जयपुर।पत्नी के हत्यारे को मिली उम्र कैद की सजा



नशे में पत्नी को जलाकर मारने के प्रकरण में एडीजे-5 ने मंगलवार को आरोपित को उम्रकैद की सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 25 अप्रेल 2014 को गंभीर रूप से झुलसी बगराना निवासी हनीफा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

प्रकरण की जांच में सामने आया कि नशे में धुत पति नूर इस्लाम ने पत्नी से झगड़े के बाद उस पर जलता हुआ लैंप फेंक दिया था। इससे हनीफा गंभीर रूप से झुलस गई थी।

यायिक कर्मचारी आज से आंदोलन पर

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार से शेट्टी आयोग की सिफारिशें लागू न किए जाने पर बुधवार से आंदोलन पर जाने का फैसला किया है।

संगठन के प्रवक्ता योगेश महर्षि, महामंत्री बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि बुधवार को कलेक्ट्रेट सर्किल से लेकर शहीद स्मारक तक रैली निकाली जाएगी। फिर वापस यहां कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना दिया जाएगा। उच्च न्यायालय ने 9 फरवरी तक सिफारिशें लागू कराने का आश्वासन दिया था।

राम ने हनुमान पर चलाया था ब्रह्मास्त्र, इस कवच से बचे थे प्राण

राम ने हनुमान पर चलाया था ब्रह्मास्त्र, इस कवच से बचे थे प्राण

पवनपुत्र हनुमान भगवान श्रीराम के महान भक्त हैं। राम की लंका पर विजय में हनुमान का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके समान भगवान राम का भक्त मिलना दुर्लभ है। चाहे राम-रावण का युद्ध हो या मां सीता की खोज अथवा लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी लाने का काम, वीर हनुमान सब में आगे रहे।

पद्म पुराण में वर्णित एक कथा के अनुसार, एक बार श्रीराम ने हनुमानजी पर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया था। भगवान ने अपने प्रिय भक्त पर ब्रह्मास्त्र क्यों चलाया? इसके पीछे भी एक कथा है। माना जाता है कि नारद मुनि के मन में हनुमान को लेकर असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई कि वे उनसे भी बड़े भक्त हैं।

- ऐसे करें सरस्वती का पूजन, सब काम हो जाएंगे सिद्ध

उन्होंने हनुमानजी की परीक्षा लेने की योजना बनाई। कुछ दिनों बाद श्रीराम ने एक भोज का आयोजन किया। उसमें अनेक ऋषियों-तपस्वियों को निमंत्रण दिया गया। विश्वामित्र भी वहां उपस्थित थे। तब नारद ने हनुमानजी को यह सुझाव दिया कि विश्वामित्र को बहुत ज्यादा आदर-सत्कार पसंद नहीं है। दूसरी ओर उन्होंने विश्वामित्र को उकसाया कि हनुमान आपकी अनदेखी कर रहे हैं।

रुष्ट होकर विश्वामित्र ने श्रीराम से शिकायत की कि वे हनुमानजी को दंडित करें। श्रीराम अपने गुरु की आज्ञा का उल्लंघन नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने हनुमानजी पर अनेक तीरों का प्रहार किया। उस समय हनुमानजी ध्यानमग्न थे।

उन पर श्रीराम के किसी भी अस्त्र का कोई असर नहीं हुआ। तब श्रीराम ने उन पर ब्रह्मास्त्र चलाया परंतु हनुमान पूर्ववत ध्यानमग्न बैठे रहे। उन पर ब्रह्मास्त्र का भी कोई प्रभाव नहीं हुआ। नारद समेत हर कोई चकित था। आखिर ब्रह्मास्त्र भी हनुमान का कुछ नहीं बिगाड़ सका?

तब नारद उनके समीप गए और उनसे प्रश्न किया कि वे ब्रह्मास्त्र के प्रहार से भी सुरक्षित क्यों हैं। हनुमानजी ने जवाब दिया- मैं उस समय भगवान श्रीराम का नाम जप रहा था। अत: ब्रह्मांड की कोई भी शक्ति मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती थी। जिसके पास राम नाम का कवच हो, अस्त्र-शस्त्र उसे क्या हानि पहुंचा सकते हैं?

यह उत्तर सुनकर नारद भी हनुमान के चरणों में नतमस्तक हो गए। अब उन्हें समझ में आ गया कि हनुमान श्रीराम के सबसे बड़े भक्त क्यों हैं। इस कथा एक का मर्म यह भी है कि जो समर्पित होकर भगवान की भक्ति करता है, बड़े से बड़ा संकट भी उसे हानि नहीं पहुंचा सकता।

ये हैं बसंत पंचमी के 2 श्रेष्ठ योग, जानिए कब है पूजन का शुभ समय

ये हैं बसंत पंचमी के 2 श्रेष्ठ योग, जानिए कब है पूजन का शुभ समय


बसंत पंचमी मां सरस्वती की आराधना का महापर्व है जो ज्ञान, सद्बुद्धि, विवेक और यश प्रदान करने वाली देवी हैं। 12 फरवरी 2016 को बसंत पंचमी अनेक शुभ योग लेकर आ रही है जो आपके समस्त श्रेष्ठ कार्य सफल बनाएंगे।

इस दिन सर्वार्थ सिद्धि व अमृत योग का निर्माण हो रहा है। ये दोनों ही योग शुभ कार्यों के लिए अतिश्रेष्ठ होते हैं। इनमें किया गया कार्य निर्विघ्न संपन्न होता है।

बसंत पंचमी को देवी सरस्वती का पूजन कर शुभ कार्यों का श्रीगणेश करने से आपको सफलता मिलेगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार, माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी को देवी सरस्वती का उद्भव हुआ था। अत: हर साल यह दिन उन्हीं की वंदना करते हुए उनके शुभ गुणों को समर्पित किया जाता है।

बसंत पंचमी के दौरान मौसम भी सुहावना होता है। न ज्यादा सर्दी होती है और न गर्मी। तन और मन की प्रसन्नता के लिए यह मौसम बहुत श्रेष्ठ माना जाता है। इसी समय प्रकृति भी अपने विविध रंगों से शृंगार करती है।

कब करें शुभ काम

पंडितों के अनुसार, पंचमी तिथि 12 फरवरी की मध्य रात्रि 2.32 तक रहेगी। 13 फरवरी को तिथि का क्षय हो रहा है। अत: शुभ कार्य व अनुष्ठान आदि 12 फरवरी को ही करने चाहिए।

दूसरी ओर, बसंत पंचमी के दिन सूर्योदय से लेकर प्रात: 9.16 बजे तक भद्रा रहेगी। भद्रा में पूजन व शुभ कार्यों का निषेध किया जाता है। इसलिए मां सरस्वती का पूजन भद्रा समाप्ति के पश्चात ही करना चाहिए। पूजन के लिए श्रेष्ठ समय 9.30 बजे से होगा जो संपूर्ण दिन रहेगा।

बसंत पंचमी से कुछ और परंपराएं भी जुड़ी हैं। इसी दिन से होलिका निर्माण किया जाता है और फाल्गुन के गीत शुरू हो जाते हैं। यह दिन विद्या की देवी को समर्पित है। इसलिए बसंत पंचमी से बच्चों को अक्षर ज्ञान भी दिया जाता है।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

सिवाना। अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

सिवाना। अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

सिवाना। सिवाणा क्षेत्र में अज्ञात युवक के शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के मोकलसर चोराये पर एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। इसके पश्चात सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई व शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनख्त नही हो पाई थी। मामले की विस्तृत जानकारी आना शेष।

जैसलमेर अवैध देह व्यापार में लिप्त हाउसिंग बोर्ड से एक महिला व पुरूष गिरफतार



जैसलमेर अवैध देह व्यापार में लिप्त हाउसिंग बोर्ड से एक महिला व पुरूष गिरफतार
दोनो को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शहर में देह व्यापर का भन्दा फोड़ करते हुए दो  किया पुलिस अधीक्षक   की  नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर को जरिये मुखबिर ईतला मिली कि हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वाटर संख्या टी 7 में एक आदमी और एक औरत किराये पर रह रहे है, जो अवैध देह व्यापार करते है। जिस पर नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर मय महिला पुलिस थाना स्टाॅफ द्वारा दिनंाक 08.02.2016 को सांय 4 बजे हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वाटर संख्या टी 7 पर ंडेकोय (बोगस ग्राहक) मामुर कर भेजा गया, जिस पर डेकोय (बोगस ग्राहक) द्वारा ईशारा करने पर वृताधिकारी वृत जैसलमेर मय स्टाॅफ द्वारा संयुक्त दबिश दी जाकर मौका पर पहॅूच देह व्यापार में लिप्त जसपालसिंह पुत्र दर्शेनसिंह जाति सिख निवासी गली सं. 4 दशमेश नगर, जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब व उसकी सहयोगी महिला को दस्तयाब कर महिला पुलिस थाना जैसलमेर लाकर पुछताछ की गई, दौराने पुछताछ आरोपियान ने बताया कि वह लोग अवैध देह व्यापार करते है तथा जो आमदनी होती है उसको बराबर बांट देते है। आरोपी जसपालसिंह पिछले 04 वर्षो से रिको काॅलोनी जैसलमेर में मजदूरी करता है तथा बताया कि करिब 5-6 महिने पूर्व उसका महिला से सम्पर्क हुआ था। जिससे दोस्ती हो गई तथा जैसलमेर में अच्छी आमदनी होने महिला को अवैध देह व्यापार के लिये हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वार्टर संख्या टी 7 किराये पर लेकर बुलाया। जिसके बाद लगातार अवैध देह व्यापार शुरू कर दिया। दोनो आरोपियान को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मुकदमा का अनुसंधान जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर द्वारा किया जा रहा है।

 

बाड़मेर भामाषाह योजना के अन्तर्गत वार्ड सं. 18 में षिविर में 1 भी नहीं हुआ पंयीयन



बाड़मेर भामाषाह योजना के अन्तर्गत वार्ड सं. 18 में षिविर में 1 भी नहीं हुआ पंयीयन
बाड़मेर:- 09 फरवरी 2016

पार्षद दिलीपसिंह गोगादे ने बताया कि मंगलवार को वार्ड संख्या 18 में भामाषाह षिविर में 1 भी भामाषाह का पंजीयन नहीं हुआ वार्ड में षिविर के दौरान न तो कोई आधार कार्ड बनाने वाले न कोई बैंक वाले, न कोई रसद विभाग आॅफिस से, मात्र एक भामाषाह कार्ड बनाने वाला व एक नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित था। आयुक्त को कई फोन करने पर भी रिसिव नहीं किया और न ही हीरालाल मालू सांख्यकी विभाग को फोन करने पर रिसिव किया।

नगर पालिका द्वारा नियुक्ति षिविर प्रभारी को फोन करने पर फोन स्विच आॅफ मिला। वार्ड की जनता तीन चार घंटे इंतजार करती रहीे। किसी भी सदस्य का पंजीयन नहीं हो पाया। नगर परिषद आयुक्त सरकार की महती योजना की धज्जिया उड़ाने में लगे है। उनकी षिविरों में किसी प्रकार की माॅनीटरिंग नहीं है। वार्ड में 1 भी पंजीयन नहीं होने पर वार्डवासियों में भारी रोष है। इसकी षिकायत वार्डवासियों द्वारा मुख्यमंत्री को की जायेगी।

पार्षद ने बताया कि आयुक्त इन षिविरों में सरकारी पैसे का चूना लगाने में लगे है। इन षिविरों में रिजल्ट शून्य है।

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल शिविर का आयोजन।।2300 से अधिक मरीज देखे




जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल शिविर का आयोजन।।2300  से अधिक मरीज देखे 


आम जन को स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करा सराहनीय कार्य।।कलेक्टर।

जैसलमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा की जैसलमेर में आम जन के लिए चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ में सराहनीय सेवाए दी वो जैसलमेर याद रखेगा।निकट भविष्य में जिला प्रशासन ऐसे कार्यक्रमों के लिए पूरा सहयोग करेंगे।आप काम करिये हम आपके साथ हैं।शर्मा ग्रुप फॉर पीपुल्स और चौखाराम धनदे स्मृति सेवा संसथान के तत्वाधान में थार हॉस्पिटल बाड़मेर के सहयोग से आयोजित मेगा सुपर स्पेसलिटी निशुल्क मेडिकल केम्प के समापन समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स एक एनर्जी के साथ काम करती हैं।जैसल्मेर की मुलभुत सुविधाए चिकित्सा क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा उपलब्ध कराई।उन्होने कहा की एक दिन में 23 सौ मरीजो को लाभान्वित करना बड़ी उपलब्धि हे।खास बात की शिविर में उच्च स्तरीय जाँचे निशुल्क उपलब्ध कराई।।उन्होंने कहा की टीम के साथ विकलांगो के लिए विशेष शिविर लगाने के प्रयास करेंगे।।




इससे पूर्व रविवार सुबह नो बजे जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने फीता काट कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।इस दौरान चिल्त्सको की पूरी टीम और ग्रुप के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।राणी दान सिंह तंवर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित कई प्रमुख जन उपस्थित थे।।




समापन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने कहा की मैं जंहा जाता हूँ चिकित्सको की कमी प्रमुखता से सामने आती हैं।मुद्दे उठते रहते हैं विभिन्न मंचो पर ।मगर ग्रुप ने ग्राउंड लेवल पर मेगा शिविर का आयोजन कर इसे साकार कर दिखाया।उन्होंने कहा की जैसलमेर में जनहित कार्यो की असीम संभावनाएं हैं।युवा वर्ग सकारात्मक सोच के साथ समाज हित में काम करे।।उन्होंने कहा की स्वास्थ्य के साथ शिक्षा ,में भी काम की जरुरत हैं। इन्होंने ग्रुप फॉर पीपुल्स की तारीफ करते हुए कहा की बाड़मेर जैसलमेर में जिसतरह ग्रुप काम कर रहा हैं जल्द ग्रुप राजस्थान स्तर पर होगा।जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की ग्रुप का आभार की उन्होंने सेवा का अवसर दिए।स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अल्पकालीन ही सही मगर लोगो को बड़ी राहत दी।नगर परिषद सभापति कविता खत्री ने कहा की ग्रुप के कार्य की जितनी सराहना की जाए कम हैं उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच के साथ काम करने वालो का सदा स्वागत। आप कार्य करे।।नगर परिषद हर संभव सहायता और सहयोग उपलब्ध कराएगी।।उपाध्यक्ष रमेश जीनगर,जैसलमेर से ग्रुप प्रभारी दलवीर सिंह भाटी,विवेक भाटिया,ग्रुप के इंद्र प्रकाश पुरोहित,हरीश धनदे,ने भी संबोधित किया।इससे पूर्व डॉ विकास चौधरी ने कहा की जिस तरह की सुविधा और उत्साह जैसलमेर ने शिविर में उप्लब्श कराया ।हम बार बार सेवा करने आने को तैयार हैं।उन्होंने कहा कीजैसल्मेर में स्वास्थ्य क्षेत्र में जब भी याद करेंगे साथ खड़े रहेंगे।।




इससे पूर्व शिविर में विभिन्न चिकित्सको ने 23 सौ से अधिक मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें राहत प्रदान की।शिविर में उच्च स्तरीय जाँचे निशुल्क उपलब्ध कराई गयी साथ ही निःउलक दवाईयां जरुरत मन्दो को उपलब्ध कराई। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की जैसलमेर में कार्यकरने का पहला अवसर हे।सभी साथियो के सहयोग ने शिविर को सफल बना लोगो को राहत प्रदान दी।।




ये थे उपस्थित।




मुकेश गज़्ज़ा, अनिल शर्मा,मूलशंकर व्यास,दीन मोहमनद,आसाराम सिंधी,अखे दान बरहट,बाबू भाई शेख ,ताराचन्द सेवक,मदन लायचा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जैसलमेर केन्द्रीय पर्यटन, कला, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन मंत्री एक दिवसीय दौरे पर



जैसलमेर केन्द्रीय पर्यटन, कला, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन मंत्री एक दिवसीय दौरे पर
जैसलमेर केंद्र सरकार के संस्कृति, पर्यटन एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डाॅ. महेश शर्मा गुरूवार जैसलमेर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री शर्मा 11 फरवरी को जैसलमेर दौरे पर रहेगें तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें तथा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियो के साथ ही आमजन से रुबरु होंगे।

बाड़मेर जैसलमेर सांसद निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गुरुवार को जाेधपुर पहुंचने के बाद सुबह सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेगें। दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट में में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित केंद्र प्रवृतित येाजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। उसके बाद होटल डेजर्ट टुलिप में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओं के साथ चाय पर चर्चा के तहत आगामी केंद्रीय आम बजट पर सुझाव के लिए चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे जैसलमेर के हवाई अड्डे का निरीक्षण के साथ ही सोनार किला, हवेलियों, सांस्कृतिक कला केंद्रों एवं सम का भ्रमण करेंगे तथा रात 8 बजे बाड़मेर के लिए रवाना होंगे।