शनिवार, 30 जनवरी 2016

बायतु। नशा मुक्ति रथ परैऊ पहुँचा,नशा नहीं करने का ग्रामिणों ने लिया संकल्प

बायतु। नशा मुक्ति रथ परैऊ पहुँचा,नशा नहीं करने का ग्रामिणों ने  लिया संकल्प


बायतु। क्षेत्र में सिवाना से व्यसन विराम पूर्ण प्रयास क्षत्रिय समाज स्नेह मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को नशामुक्ति रथ गांव गांव घूमते हुए चाबा, खोखसर, सिमरखिया, खारड़ा होते हुए नशामुक्ति रथ परेऊ गांव पहुंचा तो ग्रामिणों की भारी भिड़ जमा हो गई | वहीं नशा मुक्ति रेली के संयोजक पुंजराज सिंह केतु का जोरदार स्वागत किया गया | इस मौके पर कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा ,परेऊ के पूर्व सरपंच पर्वत सिंह महेचा, राजपूत युवा शक्ति गिड़ा के सदस्य कान सिंह भाटी परेऊ सहित ग्रामीणों ने नशा मुक्त होने का संकल्प लिया तथा सभी से रैली में चलने का अनुरोध किया |

बालोतरा । पचपदरा मंडापुरा से हटाए अवैध अतिक्रमण

बालोतरा । पचपदरा मंडापुरा से हटाए अवैध अतिक्रमण


बालोतरा । क्षेत्र के पचपदरा,मंडापुरा में हाइवे के आस पास गांव से निकलने वाली रोड पर जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटवाकर साफ सफाई करवाई गई । जिससे जनता और वाहन चालको ने राहत की साँस महशुश की अब यदि रोड के दोनों और लगे अस्थाई अतिक्रमण पर भी पूरी तरह से लगाम कसी जाये तो हाइवे अतिक्रमण मुक्त हो जायेगा ।पचपदरा सरपंच व मण्ड़ापुरा सरपचं समाजसेवी ड़ालाराम प्रजापत घनश्यामसिह खारवाल विवेक श्री वास्तव ईश्वर खारवाल आदी ईट ठेकेदार मानाराम प्रजापत से अतिक्रमण हटाने की चर्चा करते हुए ।


समदड़ी । युवती ने घर के पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या

समदड़ी । युवती ने घर के पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी

समदड़ी । पुलिस जानकारी के मुताबिक़ सुचना मिली की एक किशोरी ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली जिस पर पुलिस ने मोके पर पहुचकर फंदे से झूल रहे शव को उतारकर शव को समदड़ी के सरकारी अस्पताल में पास्टमोर्टम के बाद परिवार वालो को सुपर्द कर दिया।


26 जनवरी का प्रोग्राम खत्म होने के बाद हुई थी किशोरी के साथ छेड़छाड़ ।

किशोरी के पिता ने समदड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया की 26 जनवरी के प्रोग्राम पूरा होने के बाद मेरी बच्ची घर आ रही थी तभी समदड़ी स्टेशन पर रहने वाले एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जबदस्ती करने की कोशिश की जिसपर किशोरी के चिल्लाने पर युवक वहा से भाग निकला । इसके बाद किशोरी ने घर पर जाकर परिवार वालो को पूरी घटना की जानकारी दी। परिवार वालो ने घटना की जानकारी सरपंच को दी इसके बाद परिवार वाले और स्टेशन सरपंच ने लड़के के घर पर जाकर उसके परिवार वालो को इसकी पूरी जानकारी बताई उस समय लड़का घर पर नही था। लड़के के घर वालो ने भी किशोरी के पिता को पूरा भरोसा दिलाया अगर उनके बच्चे ने ऐसी हरकत की हैं तो उसको उसकी सजा मिलनी चाहिए और हम आपने साथ हैं हालाकि अभी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी।

समदड़ी । शिकायत के बाद जागा प्रशासन,25 किलो प्लास्टिक केरी बेग जब्त

समदड़ी । शिकायत के बाद जागा प्रशासन,25 किलो प्लास्टिक केरी बेग जब्त 

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी

समदड़ी । कस्बे में ग्रामीणों की शिकायत पर आज शनिवार को समदड़ी तहसीलदार बद्रीदान चारण ने करवाई करते हुए। कई दुकानों से करीब 25 किलो प्लास्टिक केरी बेग जब्त करके लूणी नदी में जलाकर जलाकर नष्ट करवाया गया ।

व्यापारियों में मचा हड़कंपशनिवार को समदड़ी कस्बे में प्रशासन के द्वारा अचानक की गई इस कार्यवाही को देखकर दुकानदारो सहित हाथ ठेले वालो में अफरा तफरी का माहोल बन गया।

कस्बे में खुलेआम उपयोग होता हैं प्लास्टिकलम्बे समय से समदड़ी गाँव के अंदर धड़ले से प्लास्टिक का उपयोग हो रहा हैं जिससे आवारा पशुओं की आए दिन मौत हो रही हैं । जबकि सरकार की और से प्लास्टिक पर पूर्णत्या से रोक लगा रखी हैं । हालत यह हैं की सब्जी मण्डी पर धड़ले से प्लास्टिक का उपयोग हो रहा हैं ।

प्लास्टिक बन रहा हैं पशुओं की मौत और मण्डी के पीछे की तरफ सड़ी गली सब्जियों को थैलियो में डालकर खाली पड़ी जमीन के अंदर डाल दिया जाता हैं जिससे वहा पर आवारा पशुओ का जमावड़ा लगा रहता हैं और वो पशु जब इन प्लास्टिक की थैलियो को खाते हैं तो उनकी हर रोज एक ना एक की मौत हो जाती हैं।



कब तक चलेगी यह कार्यवाहीकस्बे में प्रशासन की और से यह कार्यवाही लगातार जारी रखने की बात तो हो रही हैं । मगर देखने वाली बात ये होगी की ये कार्यवाही कितनी कारगर साबित होती हैं और कितने दिन चलेगी ।

बाड़मेर। रोडवेज बस चालक को नशे में देखे यात्रियों ने बीच राह रुकवाई बस

बाड़मेर। रोडवेज बस चालक को नशे में देखे यात्रियों ने बीच राह रुकवाई बस

बाड़मेर। चौहटन से वाया बाड़मेर होकर जोधपुर के लिए गुरुवार शाम रोडवेज की अनुबंधित बस रवाना हुई। अभी बस चौहटन से बाहर निकली ही थी कि यात्रियों को लगा कि बस झूलती हुई चल रही है पता चला कि चालक शराब के नशे में धुत है। चौहटन-बाड़मेर के बीच यात्रियों ने चालक और परिचालक को कई बार बस रोकने का कहा, लेकिन यात्रियों की एक नहीं सुनी। चालक तेज रफ्तार बस को चलाता रहा। कई बार लगा कि बस अब पलटी और अब पलटी।

बाड़मेर के निकट बस के पहुंचते ही एक यात्री ने इसकी सूचना तत्काल रोडवेज प्रबंधन को दी। यात्रियों ने शहर के निकट कुशल वाटिक के पास बस को रुकवा दिया। चालक के साथ झड़प भी हुई। शराब के नशे में धुत चालक ने यहां भी यात्रियों की एक नहीं सुनी। वह बस को चलाकर बाड़मेर ले जाने के लिए अड़ा रहा।


इस दौरान यात्रियों जिसमें महिलाएं भी शामिल थी,ने चालक के साथ धक्का मुक्की की और बस को आगे बढऩे से रोक दिया। इस दौरान रोडवेज डिपो से एक अन्य चालक को लेकर स्टाफ पहुंचा। शराबी चालक यहां भी नहीं माना। वह बस चलाने के लिए अड़ा रहा, लेकिन आखिरकार यात्रियों की कड़ाई के बाद डिपो से आए चालक ने स्टेरिंग संभाला और यात्रियों को शहर में छोड़ा।

जालोर। किसी के लालच में नही आए जनता-एसपी धनखढ़

जालोर। किसी के लालच में नही आए जनता-एसपी धनखढ़


जालोर। कस्बे के शुक्रवार को पुलिस थाना रामसीन में सीएलजी बैठक एसपी श्वेता धनखढ़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम एसपी द्वारा गार्ड आॅफ आनर की सलामी ली गई। उसके बाद गार्डो की परेड करवाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा साफा व साॅल ओढ़ाकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। सीएलजी की बैठक को संबांधित करते हुए एसपी श्वेता धनखढ़ ने ग्रामीणों व सीएलजी सदस्यों को कहा कि अपने स्वयं कि सावधानी रखने के लिए किसी के बहकावे में नही आए। साथ ही बाहर से आने वाले किसी भी अनजान व्यक्ति से सावधानी बरतनी चाहिए जिससें किसी प्रकार कि अपने साथ ठगी न हो। साथ ही किसी के लालच में भी न आए।

हेलमेट पहनकर सीएलजी बैठक में आने वाले सदस्यों व ग्रामीणों को धन्यवाद देकर ड्राईविंग करते हमेषा हेलमेट पहनने की नसीहत दी। मुख्यमंत्री द्वारा सीपीओटी योजना कि शुरूआत की है। साथ गावों में क्राइम व चोरी की वारदात को रोकने में सीएलसी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है क्योंकि सीएलजी सदस्य गावों की जोडने की कड़ी है। साथ ही स्वीकृत नफरी बढ़ाने की नसीहत दी। उसके बाद आपेष्वर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुन्दर अग्रवाल ने बस स्टेण्ड के ट्राफिक को कम करने के लिए एक लगातार मौके पर काॅस्टेबल लगाने की बात कही।

भारताराम धानसा ने मोदरा चैकी को थाना बनाने के हिलए कहा गया। शंकरसिंह राठौड़ ने रात्रि गस्त बढ़ाने की बात एसपी के सामने रखी। इस अवसर पर डीप्टी धीमाराम विष्नोई, एडीसनल एसपी रामेष्वरलाल, थानाधिकारी रामसीन गुमानाराम चैधरी, लुणसिंह, मीठाराम चैहान, तेजाराम, फगलुराम विष्नोई, काॅस्टेबल दोलाराम भाद्राजुन, धरमाराम, मगनलाल नामा, आषुराम सरपंच भीमपुरा, सरपंच रामसीन जोगेस कुमार मीणा, सरपंच सोमता पारूलदेवी मेघवाल, अंजु भट्ट माण्डोली, डायालाल लुहार माण्डोली, दुदाराम चैघरी सीकवाड़ा, दलाराम मेघवाल, लकमीचंद जैन, गणेषाराम सुथार माण्डोली, अब्बु खान सोमता, श्यामलाल अग्रवाल तातोल, जोताराम चैधरी, मोटाराम, भंवरसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


दिया एसपी को ज्ञापन सीएलजी बैठक के दौरान रामसीन सरपंच एसपी श्वकता धनखढ़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि रात्रि को किसी मोबाईल से फोन पर पत्रकार बताकर विज्ञापन का भूगतान देने को कहा और जब मेने इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उसने मेरे साथ गाल-गलौच करते हुए जान माल की धमकी दी। जिस पर मामला दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाही करने की बात कही। इसके बाद थाने का निरिक्षण किया गया निरिक्षण में पुरूष-महला बंदीग्रह, अनुसंधान कक्ष, मालखना, कम्प्युटर कक्ष के साथ थाने में रिकार्ड व रोजमरा के कागजों को देखा गया।

जालोर। पिकअप और मोटर साईकिल की भिड़ंत मे दो लोगो की मौत

जालोर। पिकअप और मोटर साईकिल की भिड़ंत मे दो लोगो की मौत


जालोर। पुलिस थाना के रंगाला- सोबड़ावास मार्ग पर एक पिकअप ट्रोला वाहन व मोटर साईकिल की आमने सामने हुई टक्कर मे मोटर साईकिल पर सवार दो युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रोला वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनो वाहनो को जब्त कर लिया है। जबकि दोनो शवो का पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार के लिए परिजनो को सौप दिया गया है। वाहन चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाष की जा रही है।
accident के लिए चित्र परिणाम


हेडकाॅस्टेबल देवाराम जाट ने बताया कि रंगाला सोबड़ावास मार्ग पर शुक्रवार शाम चार बजे रंगाला निवासी भवराराम पुत्र खेताराम उम्र 20 वर्श जाति जाट व दलाराम पुत्र केनाराम उम्र 21 वर्श निवासी रंगाला दोनो जने घरेलू कार्य से गाव से सोबड़ावास की ओर मोटर साईकिल पर जा रहे थे, तो सामने से तेज गति एवं लापरवाही से एक चालक पिकअप नम्बर आर.जे 37 जीए 0779 को चलाते सामने मोटर साईकिल के टक्कर मार दी।

जिससे मोटर साईकिल पर सवार दोनो जनो ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सुचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर बागोड़ा चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम करवा कर लाष परिजनो के हवाले की गई। पुलिस ने फरार पिकअप वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जाॅच षुरू कर दी है।

बायतु । बाड़मेर -जैसमेर सांसद बोले- कब बनेगा आदर्श गांव?

 बायतु । बाड़मेर -जैसमेर सांसद बोले- कब बनेगा आदर्श गांव?


बाड़मेर/ बायतु। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित बायतु भोपजी के विकास कार्यों को लेकर सांसद सोनाराम चौधरी ने बुधवार को कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा, सीईओ मदनलाल नेहरा, बायतु विकास अधिकारी मनवीरसिंह बेनीवाल, सरंपच आसूराम बैरड़ व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ पंचायत समिति सभागार में बैठक की। स्थानीय अधिकारियों से सांसद व कलक्टर ने प्रगति कार्यों की जानकारी ली।



बैठक के बाद सांसद व प्रशासनिक अधिकरियों ने सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद वे पैदल ही सांसद आदर्श ग्राम बायतु भोपजी की व्यवस्थाएं देखने निकले। रेलवे फाटक पार करते ही संकरी, गलियां, अतिक्रमण युक्त बाजार देख सांसद व कलक्टर ने सरंपच व अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने तत्काल हटाने के निर्देश दिए। आगे चलने पर गलियों में कीचड़ व गंदगी देख सांसद बिफर गए। पीडब्ल्यूडी के एईएन ताजाराम से कहा कि कस्बे की गलियों में अभी तक ये हाल हैं। यह दशा कब सुधरेगी, आदर्श गांव कैसे बनेगा।

सांसद ने डिस्कॉम के सहायक अभियंता को भी बाजार से ढीले तारों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि बायतु भोपजी जिले का नहीं प्रदेश का आदर्श गांव बनना चाहिए। इसके बाद उन्होंने बालिका स्कूल व निर्माणाधीन छात्रावास का भी निरीक्षण किया। हाई स्कूल मैदान में बने स्टेडियम को विकसित करने के निर्देश दिए।

विकसित होगा पर्यटन सर्किट उपखंड मुख्यालय स्थित खेमाबाबा मंदिर के पीछे धोरे पर विशाल पर्यटन सर्किट बनाने की योजना पर शीघ्र कार्य शुरू करवाने पर बल दिया। सांसद ने बायतु भोपजी सरपंच आसूराम बैरड़ से कहा कि इसके लिए बबूल व झाडिय़ों की कटाई करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को आदर्श गांव के कार्य शीघ्रता से निष्पादित करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार, 29 जनवरी 2016

जैसलमेर। फायरिंग रेंज में हुआ हादसा, दो जवानो मौत ,पांच जवान गंभीर घायल

जैसलमेर। फायरिंग रेंज में हुआ हादसा, दो जवानो मौत ,पांच जवान गंभीर घायल 



जैसलमेर। किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज में 
हुआ हादसा। हादसे में दो जवानो की मोके पे मौत 5 जवान हुए गंभीर घायल। घायलो को एयरफोर्स मदद से जोधपुर ले जाया गया ।82 mm का मोर्टार फटने से हुआ हादसा
161 बटालियन के थे जवान। किशनगढ़ फायरिंग में कर रहे थे अभ्यास। हादसे की विस्तृत जानकारी आना शेष।