सोमवार, 25 जनवरी 2016

अजमेर में कल से लगेगा हस्त निर्मित उत्पादों का अमृता मेला -श्रीमती भदेल



अजमेर में कल से लगेगा हस्त निर्मित उत्पादों का अमृता मेला -श्रीमती भदेल

अमृता हाट का आयोजन 26 जनवरी से 3 फरवरी तक अरबन हाट वैशाली नगर में

प्रदेश के विभिन्न जिलों की विशिष्ट वस्तुओं की होगी बिक्री
बाड़मेर की पेचवर्क से निर्मित चद्दरे, चूरू की चूडि़या, झालावाड़ की दरियां और भी बहुत कुछ होगा मेले का आकर्षण

अजमेर 25 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों को एक मंच उपलब्ध कराने तथा आमजन को इन विशिष्ट उत्पादों तक पहुंचाने के लिए अमृता हाट का आयोजन कल से शुरू होगा। अजमेर के वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में कल शाम चार बजे केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट अमृता हाट का शुभारम्भ करेंगे।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पहली बार प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान में अब तक जयपुर, जोधपुर, बीकानेर,भरतपुर,कोटा संभाग मुख्यालयों पर अमृता हाट का आयोजन किया जा चुका है ।

अमृता हाट में राज्य के प्रत्येक जिले से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद सामग्री के विपणन हेतु समूह की महिलाएं उत्पाद सामग्री को लेकर आती है । जो कि अपने उत्पाद का हाट में प्रदर्शन कर एक छत के नीचे विपणन का कार्य करती है । अजमेर में अमृता हाट का आयोजन 26 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जाएगा।

हर जिले का विशेष उत्पाद मिलेगा यहां

श्रीमती भदेल ने बताया कि हाट में राज्य के विभिन्न जिलों के महिला स्वयं सहायता समूहांे द्वारा निर्मित विशेष उत्पाद मिलेंगे । यहां जयपुर का कांच व सूई का सामान, कुशन व सोफा कवर, टेबल कवर व चादर, कुर्तियां, जरदोजी व हस्त निर्मित कुर्ते, लाख की चूडि़यां, साउथ काॅटन साड़ी, कोटा डोरिया साड़ी, बाड़मेरी चद्दरें, झालावाड के खेस,बन्धेज की साड़ी, ब्यावर की तिलपट्टी, नागौरी मैथी, टोंक के नमदें, पायदान व कालीन, अलवर की जूतियां, जैसलमेर की कैर सांगरी, बीकानेर के रस-गुल्ले, पाली के खाखरे व मेंहदी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कांथा वर्क के विभिन्न आईटम मूंग-पापड़, मगोड़ी, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, रैडिमेड गारमेण्ट्स, श्रृंगार का सामान, अचार मुरब्बा, घर के साज-सज्जा का सामान, पापड़, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट साड़ी,सूट, मनिहारी, पूजा-थाली, मार्बल मूर्तियां, चमड़े की जूतियां, जूट का सामान, हेण्डीक्राफ्ट आईटम, एव ंखाने-पीने का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा। अजमेर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के 112 महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद यहां उपलब्ध होंगे।

विभाग करेगा व्यवस्था

उन्होंने बताया कि अमृता हाट में स्टाॅल लगाने वाली महिलाओं को ठहराव एवं चाय एवं भोजन की व्यवस्था अरबन हाट में विभाग के स्तर से की गयी है । इसके अतिरिक्त हाट को अधिक आकर्षक एवं प्रभावी बनाने के उद्वेश्य से अजमेर विभिन्न विभागों, जो कि महिला स्वंय सहायता समूह के क्षेत्रा में कार्य करते है,उनकी भी सहायता ली जा रही है।

हाट में राज्य के प्रत्येक जिले से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद सामग्री का विपणन हेतु समूह की महिलाएं आयेगी । हाट का समय प्रातः दस बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा । इस हाट में राजस्थान के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा घरेलू निर्मित उत्पाद एवं खाने-पीने का शुद्व सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे ।

प्रतिदिन निकलेगा लक्की ड्राॅ

श्रीमती भदेल ने बताया कि हाट में प्रतिदिन 1000 रूपये से अधिक प्रति स्टाॅल से खरीद पर एक कूपन ग्राहक को दिया जाएगा एवं उसी दिन सांयः 8 बजे उसका ड्रा निकाला जाएगा । उक्त लक्की ड्रा में विजेता का चयन ड्रा द्वारा किया जाएगा ।

प्रथम विजेता को चांदी का सिक्का,द्वितीय पुरस्कार-रेमण्ड्स का सूट,तृतीय पुरस्कार-कपल हेतु डिनर का कूपन दिया जाएगा । साथ ही बम्पर पुरस्कार में प्रथम को 20 ईंच का एलईडी टीवी,द्वितीय को मिक्सर ग्राइण्डर, तृतीय चांदी का सिक्का दिया जाएगा । उक्त पुरस्कार दीपक एजेन्सी, डिग्गी बाजार, अजमेर, सागर ज्वलैर्स, गिफ्ट आईटम, अजमेर, वीरूमल रत्तूमल, मदार गेट, अजमेर, रसोई रेस्टोरेण्ट, स्वामी काॅम्पलैक्स, अजमेर के सौजन्य से वितरित होगे ।




बैंक की स्टाॅल पर मिलेंगे ऋण आवेदन पत्रा

जिला अग्रणी प्रबन्धक,बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा अमृता हाट के दौरान एक स्टाॅल लगायी जाएगी। इस स्टाॅल पर महिला स्वंय सहायता समूह के ऋण आवेदन,उनके स्वीकृत करने एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी दी जाएगी।


विभिन्न विभागों की कार्यशाला भी होगी

अमृता हाट के दौरान 26 व 27 जनवरी को जिला परिषद, 28 जनवरी को चिकित्सा विभाग, 29 जनवरी को जिला उद्योग केन्द्र एवं 30 जनवरी को जिला अग्रणी बैंक द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी, 27 से आवेदन

अमृता हाट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी । श्रीमती भदेल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए 27 जनवरी से प्रतियोगिता के एक दिन पूर्व तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके तहत 31जनवरी को मेहंदी प्रतियोगिता, एक फरवरी को पोस्टर व पेंटिग प्रतियोगिता (विषय-स्वच्छ भारत एवं बेटी बचाओ) होगी। इसी तरह 2 फरवरी को सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं 3 फरवरी को समापन समारोह आयोजित होगा । श्रीमती भदेल ने जानकारी दी कि अमृता हाट के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक आयोजन होंगे।




 

भाई-बहन को लाठियों से पीटा

भाई-बहन को लाठियों से पीटा
बाड़मेर. जिले के नागाणा थानांतर्गत छीतर का पार में रविवार रात हुई मारपीट में भाई-बहन घायल हो गए। उन्हें जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

जानकारी अनुसार छीतर का पार में जयनारायण पुत्र सवाईलाल देशान्तरी एवं उसकी बहन रामेश्वरी के साथ कुछ लोगों ने रविवार रात मारपीट कर दी। इससे वे दोनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें रात करीब 11:30 बजे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। वहीं देर रात तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।

जयपुर जयपुर: गांधी की मूर्ती पर लिखे IS जिंदाबाद के नारे, हंगामा



जयपुर जयपुर: गांधी की मूर्ती पर लिखे IS जिंदाबाद के नारे, हंगामा

राजस्थान की राजधानी जयपुर के करीबी कस्बे दूदू के मौजमांबाद में महात्मा गांधी की मूर्ती पर कालिख पोत कर आतंकी संगठन आईएसआईएस जिंदाबाद के नारे लिखने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस वक्त लगी जब कुछ लोग बाजार पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महात्मा गांधी की मूर्ती पर कालिख पोती हुई है। लोगों ने मूर्ती के नजदीक जाकर देखा तो उस पर आतंकी संगठन आईएसआईएस जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थे, वहीं मूर्ती के दूसरी ओर पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई का नाम भी लिखा हुआ था। इसके साथ ही मूर्ती पर 26 जनवरी को हमला करने की भी धमकी लिखी हुई थी। उस पर लिखा हुआ था कि 26 जनवरी को तबाही का मंजर देखने को मिलेगा।



मामले की जानकारी मिलने के बाद लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे और उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला। बाजार के लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है, उन्होंने इसके विरोध में पूरा बाजार बंद करवा दिया। घटना की जानकारी बड़े स्तर पर पहुंचने के बाद जयपुर से जिला कलेक्टर और एफएसएल टीम सहित कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।



घटना को लेकर हल्का पटवारी हरि प्रसाद जांगिड़ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इसके पीछे किसका हाथ है। शुरुआती नजर में यह हरकत असामाजिक तत्वों की नजर आ रही है।



जोधपुर नशे में धुत्त इस अधिकारी ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ झाड़ा रौब



जोधपुर नशे में धुत्त इस अधिकारी ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ झाड़ा रौब


शराब के नशे में कार चलाते हुए यातायात सिग्नल का उल्लंघन करने वाले मण्डल रेलवे जोधपुर के एक जन शिकायत निरीक्षक को ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने न सिर्फ हैड कांस्टेबल से अभद्र व्यवहार व गाली-गलौच की, बल्कि कार लॉक करके चलता बना। यातायात पुलिस ने चालान बनाकर कार जब्त की और क्रेन की मदद से पुलिस कन्ट्रोल रूम भेजा।

दरअसल, रेलवे का जन शिकायत निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह राठौड़ शनिवार देर शाम सवा सात बजे कार से रेलवे स्टेशन की तरफ से खतरनाक पुलिए की तरफ आ रहे थे। तारघर मोड़ पर रेड सिग्नल के चलते यातायात रुका था। खतरनाक पुल की तरफ से यातायात चल रहा था, लेकिन जन शिकायत निरीक्षक ने कार नहीं रोकी।

वह कार को बीच में घुसा तारघर मोड़ की तरफ ले जाने लगा, लेकिन वह खड़े ट्रैफिक के हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने कार रोक ली। इससे वह तैश में आ गया। वह नीचे उतरा और खुद को रेलवे का बड़ा अधिकारी बताते हुए हैड कांस्टेबल को धमकाने लगा।

पुलिस ने कार एक तरफ करने का आग्रह किया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने ब्रेथ एनेलाइजर से उसकी मेडिकल जांच कराई। इसमें शराब के नशे की पुष्टि हुई। हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने यातायात सिग्नल का उल्लंघन व नशे में वाहन चलाने का चालान बनाया तथा कार सीज कर ली।

सख्ती होते देख रेलवे अधिकारी ने कार लॉक की और वहीं छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने क्रेन बुलाई और कार को पुलिस कन्ट्रोल रूम भिजवाई।

Óदेख लेनेÓ की धमकी, पुलिस ने डाली रपट

हैड कांस्टेबल ने बताया कि ब्रेथ एनेलाइजर से रेलवे अधिकारी शैलेन्द्र की जांच करवाई। इसमें 73एमजी शराब पीने की पुष्टि हुई। जांच से वह और आवेश में आ गया।

उसने धमकी दी कि रेलवे अधिकारी होने के बावजूद उसकी जांच कैसे की। वह हैड कांस्टेबल को धमकी देते हुए वहां से चला गया। बाद में हैड कांस्टेबल ने यातायात पुलिस के रोजनामचे में उसकी अभद्रता, गाली-गलौच व धमकियां देने संबंधी रपट भी डाली।




मैंने नहीं पी शराब

Óमैं सरदारपुरा से घर जा रहा था। मैंने शराब नहीं पी रखी थी। सीट बेल्ट नहीं लगाने व सिग्नल क्रॉस करने की वजह से मेरा चालान हुआ था।Ó

शैलेन्द्र सिंह राठौड़, पब्लिक कम्प्लेन इंस्पेक्टर, मण्डल रेलवे जोधपुर।

जोधपुर आजीवन कारावास काट रहे कैदी ने बैरक में लगाया फंदा, मौत



जोधपुर आजीवन कारावास काट रहे कैदी ने बैरक में लगाया फंदा, मौत


पत्नी व दो बच्चों की हत्या के आरोप में आजीवन कारवास की सजा काट रहे एक वायुसैनिक ने सेंट्रल जेल की बैरक में सोमवार शाम कपड़े से फंदा बना आत्महत्या कर ली। यह फंदा उसने पूर्व में सीसीटीवी कैमरे लगाने में प्रयुक्त होने वाली लोहे की एक एंगल पर लगाया।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जेल अधीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार मृतक कैदी पंजाब में होशियारपुर जिले के सम्थिया शास्त्रीनगर निवासी अनिल पुत्र सत्यदेव था। वह जेल के वार्ड-16 के बैरक-1 बंद था। रविवार शाम चार बजे तक उसे बैरक में देखा गया था।

आधे घंटे बाद साढ़े चार बजे वह बैरक में लोहे की एंगल पर लटका नजर आया। सुरक्षाकर्मियों ने फंदे पर लटका देख अधिकारियों को सूचना दी। जेल में आत्महत्या होने की घटना के चलते एसीजेएम 1 मामले की जांच करेंगे। उनकी मौजूदगी में ही शव फंदे से उतारा गया।

मिला था मृत्यु दण्ड

थानाधिकारी इन्द्र सिंह ने बताया कि अनिल वासुदेव एयरफोर्स में सार्जेंट था। वह रातानाडा एयरफोर्स क्षेत्र में पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। चरित्र पर संदेह के चलते वर्ष 2004 में उसने हथौड़े से पत्नी व दो बच्चों की हत्या की थी। तब से वह जेल में ही बंद था। हत्या के चलते उसे पहले फांसी की सजा सुनाई गई थी। जो बाद में आजीवन कारावास में तब्दील कर दी गई थी।
अवसाद में था
पुलिस का कहना है कि बैरक से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं लग पाया है, लेकिन वह लम्बे समय से अवसाद में था। वह काफी गुस्सेल स्वभाव का था। इसके चलते वह बैरक में अकेला ही था। उसके घर वाले भी उससे मिलने नहीं आते थे।
बाल्टी पर चढ़ 9 फुट ऊंची एंगल पर फंदा
बैरक में पुराने सीसीटीवी की एक एंगल लगी है। कुछ वर्ष पूर्व एंगल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खोल दिए गए थे। यह एंगल 9 फुट ऊंची है। शाम करीब सवा चार बजे वह बाल्टी पर चढ़कर कपड़े से फंदा बनाकर लटक गया था।
जेल की सुरक्षा पर सवाल
कैदी के आत्महत्या की खबर से जेल में सनसनी फैल गई। जेल की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। जेल में आए दिन झगड़े होते हैं। मारपीट, मोबाइल सहित अन्य सामान मिलना आम बात है। बंदियों से मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी है। एेसे में जेल में बंदियों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान लगने लगे हैं। जेल मुख्यालय को सूचना दे दी गई है।

रविवार, 24 जनवरी 2016

foto बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल चमक उठी महापुरुषों की प्रतिमाए ,दो चौराहो का हुआ कया कल्प















बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल

चमक उठी महापुरुषों की प्रतिमाए ,दो चौराहो का हुआ कया कल्प



बाड़मेर सोन तालाब में श्रमदान के बाद आज रविवार को फिर ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यक्लर्ताओ ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल पर बने अहिंसा चौराहे और विवेकानंद चौराहे का कायाकल्प कर दिया ,प्रतिमाओ की सफाई रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,

ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में अहिंसा चौराहा पर रविवार प्रातः दस बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया ,अहिंसा चौराहे पर गमलो को व्यवस्थित करने के साथ कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया ,महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया ,वाही विवेकण्डा चौराहे पर भी कार्यकर्ताओ ने सफाई पर प्रतिमाओ को साफ़ किया ,कार्यकर्ताओ में स्वामी विवेकान्द की प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वाही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,फारस और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया



जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जीते ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे खान ने विवेकानन्द चौराहे पर झाड़ू लगा कर जुट गया ,अहिंसा सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद दोनों चौराहो का रूप निखार आया ,


बाईस साल बाद गांधी जी को चस्मा नसीब हुआ
शहर के अध्य स्थित अहिंसा चौराहे पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा का चस्मा कोई बाईस साल पहले कोई उठा ले गया था तब से गांधी जी की प्रतिमा बिना चश्मे के थी ,इस बीच सेकड़ो आयोजन हुए मगर किसी का ध्यान महात्मा गांधी के चश्मे की तरफ नही गया ,मगर आज ग्रुप सदस्यों ने गांधी जी की प्रतिमा के लिए ख़ास तौर से गांधी चश्मे की व्यवस्था कर पहनाया ,गांधी जी की प्रतिमा मूल स्वरुप में आ गई ,जिसने देखा वाह कह दिया


यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में इन्दर प्रकश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा रमेश कड़वासरा ,पार्षद नरेश देव सारण ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,धीरज गोटी ,नरेंद्र कुमार खत्री ,नरपत सिंह लंगेरा ,मगाराम माली ,जय माली ,शाहिद हुसैन ,भगवान आकोड़ा ,ठाकराराम मेघवाल दीपक शर्मा ,लूणकरण नाहटा सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने श्रमदान कर कार्य किया

बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे भाई को ट्रक ने कुचला, घर में मचा कोहराम

बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे भाई को ट्रक ने कुचला, घर में मचा कोहराम


जयपुर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में रविवार दोपहर बजरी मंडी के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।

मौत व चालक के भागने के बाद लोग भड़क गए और सड़क पर जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत करवाया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक दिलीप (32) पुत्र बनवारी लाल सोनी रतन नगर, सीकर रोड का रहने वाला था। वह रविवार दोपहर करीब 3.15 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली रोड की ओर जा रहा था।

तभी बजरी मंडी के पास ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने दिलीप को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसा होते देख लोग सड़क पर इकट्ठे हो गए और जाम लगा दिया।

भीड़ में आए लोग आए दिन होने वाले हादसों को देखकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मामला बढ़ता पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया।

हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

कार्ड बांटने जा रहा था

सड़क हादसे में मृत दिलीप का चांदपोल में जाट के कुएं के रास्ते में ज्वैलरी का शोरूम है। इसी 4 फरवरी को उसकी बहन की शादी भी है। दिलीप पार्षद विजय सोनी का भतीजा था। वह बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था, लेकिन बजरी मंडी के पास ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

घर में मचा कोहराम

जिस घर में बेटी की शादी की खुशियां मनाई जा रही थी, वहां कोहराम मचा हुआ था। घर के लोग दिलीप का शव देखकर बिलख रहे थे, दुख इतना कि किसी पत्थर दिल व्यक्ति का कलेजा भी पसीज जाए। हर कोई दुख के पल में मृतक परिवार को सांत्वना दे रहा था। घर आए रिश्तेदार घर के लोगों को समझा रहे थे और धीरे से अपने आंखों से बह रहे आंसुओं को भी पोछ रहे थे। आस-पास के लोगों का कहना था कि दिलीप का सभी से मित्रवत व्यवहार था और वह हर किसी के दुख में आगे रहता था।

सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल

सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल



सादुलशहर. कस्बे से श्रीगंगानगर मार्ग पर चक 5 एसडीएस के पास सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी तथा उसका पति घायल हो गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि हाकमाबाद निवासी गोपीराम यादव(34) अपनी पत्नी सुनीता(32) के साथ सादुलशहर से गांव हाकमाबाद रविवार को सांय जा रहा था कि मोटरसाईकिल के टायरों में शॉल आने से चक 5 एसडीएस की पुलिया के पास मोटरसाईकिल अनियंत्रित हो गया, जिससे दम्पति सड़क पर गिर गये। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाईकिल में अज्ञात पिकअप की टक्कर लगी थी। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सी.एम. ढालिया व डॉ. महेश गुप्ता ने घायल गोपीराम का इलाज शुरू किया। गोपीराम के घुटनों व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आयी हैं।

राजस्थान जेल प्रहरी पेपर लीक, गिरोह का मुखिया अरेस्ट



राजस्थान जेल प्रहरी पेपर लीक, गिरोह का मुखिया अरेस्ट

जयपुर
प्रदेशभर में रविवार को हुई जेल प्रहरी पद की परीक्षा के पेपर पहले ही लीक हो गए। परीक्षा शुरू होने से पहले ही अभ्यार्थियों के पास पेपर और आंसर की वट्सएप पर मिलने लगे। प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। प्रशासन ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदेश के कई जिलों से 30 से ज्यादा अभ्यार्थियों को अपनी हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की। केवल अजमेर में जवाहर स्कूल सेंटर से 25 अभ्यार्थियों को हिरासत में लिया। इन सभी से क्रिश्चियन गंज थाने में पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों ने पेपर लीक होने की पुष्टि की, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से पर्चे के लीक होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही अभी तक पेपर के दोबारा से करवाए जाने की भी अभी घोषणा नहीं हुई है।
इसके साथ ही पुलिस ने पेपर चोर गिरोह के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के मुखिया जालोर जिले के सांचौर का अशोक नैन है, उससे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।
अजमेर के अलावा प्रदेश के गंगानगर जिले में चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से पहले ही एक अभ्यार्थी के पास से आंसर की बरामद हुई। प्रशासन को जानकारी मिली तो उस अभ्यार्थी को पुलिस की निगरानी में परीक्षा दिलाई गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिक के मुताबिक कई और अन्य अभ्यार्थियों के पास भी आंसर की होने की खबर है।
वहीं जोधपुर के सूरसागर परीक्षा केंद्र से पुलिस ने एक अभ्यार्थी को आंसर की के साथ पकड़ा है। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आंसर की का परीक्षा के पेपर से मिलना किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए अभ्यार्थी को यह आंसर की वट्सएप के जरिए मिली थी।