बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे भाई को ट्रक ने कुचला, घर में मचा कोहराम
जयपुर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में रविवार दोपहर बजरी मंडी के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
मौत व चालक के भागने के बाद लोग भड़क गए और सड़क पर जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत करवाया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक दिलीप (32) पुत्र बनवारी लाल सोनी रतन नगर, सीकर रोड का रहने वाला था। वह रविवार दोपहर करीब 3.15 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली रोड की ओर जा रहा था।
तभी बजरी मंडी के पास ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने दिलीप को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसा होते देख लोग सड़क पर इकट्ठे हो गए और जाम लगा दिया।
भीड़ में आए लोग आए दिन होने वाले हादसों को देखकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मामला बढ़ता पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया।
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
कार्ड बांटने जा रहा था
सड़क हादसे में मृत दिलीप का चांदपोल में जाट के कुएं के रास्ते में ज्वैलरी का शोरूम है। इसी 4 फरवरी को उसकी बहन की शादी भी है। दिलीप पार्षद विजय सोनी का भतीजा था। वह बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था, लेकिन बजरी मंडी के पास ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
घर में मचा कोहराम
जिस घर में बेटी की शादी की खुशियां मनाई जा रही थी, वहां कोहराम मचा हुआ था। घर के लोग दिलीप का शव देखकर बिलख रहे थे, दुख इतना कि किसी पत्थर दिल व्यक्ति का कलेजा भी पसीज जाए। हर कोई दुख के पल में मृतक परिवार को सांत्वना दे रहा था। घर आए रिश्तेदार घर के लोगों को समझा रहे थे और धीरे से अपने आंखों से बह रहे आंसुओं को भी पोछ रहे थे। आस-पास के लोगों का कहना था कि दिलीप का सभी से मित्रवत व्यवहार था और वह हर किसी के दुख में आगे रहता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें