जालोर दादाल की महिला मतदाताओं ने बनाई देश में पहचान- डूडीराष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह पूर्वक सम्पन्नजालोर 25 जनवरी - अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने कहा कि जालोर जिले में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान सहित मतदाताओं को अधिकाधिक जागरूक करने की दिशा में अनेक उपलब्धियाॅं प्राप्त हुई है वही दादाल की महिला मतदाताओं की जागरूकता के कारण देश में पहचान बनाई है तथा यह जागरूकता बनी रहनी चाहिए तभी हम लोकतन्त्रा के सच्चे सिपाही साबित हो सकेगें। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि हमारा देश लोकतान्त्रिाक व्यवस्थाओं में सिरमोर है वही भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जालोर जिले नेें अनेक उपलब्धियाॅं प्राप्त की है जिसके कारण जालोर जिले के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी राजन विशाल ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किया था वही आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जालोर के वर्तमान जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र कुमार सोनी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है । उन्होनें कहा कि जालोर जिले की इन सभी उपलब्धियों के लिए जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी सहित सजग मतदाता अधिकारी है वही गत दिनों जयपुर में आयोजित प्रदर्शनी में दादाल की उपलब्धि को भी सराहा गया है। उन्होनें समारोह में उपस्थित युवा मतदाताओं से आहवान् किया कि वे अपने वोट का महत्व समझते हुए युवा मतदाता जिन्होनें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करली है उनके नाम मतदाता सूचियों में सतत् रूप से जुडवाते हुए एक सजग मतदाता होने का परिचय देते हुए जाति व धर्म से परे होकर कार्य करें। उन्होनें इस अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ ग्रहण भी करवाई। समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सम्मानित होने वाले बीएलओं, केम्पस एम्बसेडर एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि 25 जनवरी 1950 के दिन ही भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी जिसकी स्मृति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि भारत में एकल नागरिता है वही वोट की असीमित ताकत है जिसके अनेक उदाहरण है। समारोह में जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हरफूल पंकज ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को इंगित करते हुए कहा कि मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग करने के लिए सजग होना होगा वही अपने साथिओं को भी इससे अवगत करवाना होगा। उन्होनें बताया कि समारोह में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपलब्धी प्राप्त करने वाले जिले के 15 बीएलओं, पाॅच केम्पस एम्बेसडर एवं 10 कर्मचारियों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 30 छात्रा-छात्राओं को भी प्रमाण पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। समारोह में जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम के सन्देश का पठन किया किया वही व्याख्याता बाबूलाल देवडा, राजकीय बालिका महाविधालय छात्रा संघ की अध्यक्ष सुश्री सुस्मिता गर्ग तथा युवा मतदाता सुश्री तारा सुन्देशा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह म मतदाता सक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजरों एवं कार्मिकों तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई स्लोगन, पोस्टर, वाद- विवाद, भाषण एवं निम्बन्ध प्रतियोगिता के महाविधालय एव विधालय स्तर के विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया समारोह म विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं युवा मतदाता उपस्थित थें । मंच का संचालन कलेक्ट्रेट के नूर मोहम्मद ने किया। ---000--- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इनका हुआ सम्मानजालोर 25 जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने बीएलओ, केम्पस एम्बसेडर, कार्मिकों एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले में आहोर विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ हनवन्तसिह, जोधाराम व वजीर मोहम्मद को, जालोर विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ बाबूसिंह, मोहम्मद हुसैन व मामराज सैनी को, भीनमाल विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ रामलाल, चम्पालाल व मंछाराम को, सांचैर विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ गणपतसिंह चैहान, सांवलाराम चैधरी व बुद्वाराम को तथा रानीवाडा विधानसभा क्षेत्रा से ओमप्रकाश, बाबूसिंह व सरदारसिंह को सम्मानित किया गया वही केम्पस एम्बसेडरों में आहोर के हेमराज, जालोर के प्रवीण कुमार, भीनमाल के मुकेश कुमार, साचैर के जसवन्तसिंह राठौड व रानीवाडा के सुरेश कुमार तथा चुनाव से सम्बन्धित कार्यो में उल्लेखनीय योगदान देनेे वाले कार्मिकों मंे कुईयाराम, श्रीमती संतोष भाटी, मालाराम, हीरालाल, कृष्ण कुमार माली, सुनील कुमार, रवि पंडत, संतोष कुमार, दिलीपसिंह व दीपाराम को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई पोस्टर, वाद- विवाद, भाषण, निम्बन्ध एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता के महाविद्य़ालय एव विद्यालय स्तर के विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जिसमें महाविद्यालय स्तर की निबन्ध प्रतियोगिता में कमलेश कुमार आबिद खान, सुश्री हेमलता खत्राी व सुश्री तारा सुन्देशा, भाषण प्रतियोगिता में सुश्री गीता चैधरी, सुश्री मनीषा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुश्री कृष्णा भूतडा व सुश्री कमला कालवी तथा पोस्टर प्रतियोगिता में पूर्ण कुमार, आशीष पंवार, सुश्री हेमलता सुन्देशा व सुश्री दामिनी सुन्देशा को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विद्यालय स्तर की निबन्ध प्रतियोगिता में श्रवण पटेल, राहुल महेश्वरी, मुकेश कुमार, आबिद खाॅ, सुश्री भावना कुमारी व सुश्री किरण को, भाषण प्रतियोगिता में प्रकाश कुमार, दिनेश कुमार, जयप्रकाश शर्मा, मुसरफ खां, सुश्री करिश्मा व्यास व सुश्री अम्बा परिहार को जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में अभिषेक सोनी, विजय कुमार, शंकरलाल, सुश्री वन्दना कुमार, सुश्री प्रियंका सेन व सुश्री कान्ता कुमारी को सम्मानित किया गया। ---000--- कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व कार्मिकों को दिलवाई गई शपथजालोर 25 जनवरी - अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण करवाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रातः अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतान्त्रिाक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखनें तथा स्वतंन्त्रा, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थें।
जैसलमेर, महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 2248.47 लाख की स्वीकृति - शर्माजैसलमेर, 25 जनवरी/ जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 2248.47 लाख की 432 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत रूपसी के 16, अवाय के 3, काणोद के 20 एवं ग्राम पंचायत देवा के 22 कार्य कुल 61 कार्य राशि रू. 352.65 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत जैमला में 15, ओला में 6, ओढाणियां में 17, सांकड़ा में 7, भैंसड़ा में 10 एवं सांकड़ा में 2 कुल 57 कार्य राशि रू. 302.93 लाख के स्वीकृत किये गये है।इसी प्रकार पचंायत समिति सम की ग्राम पंचायत में बीदा में 43, सत्तो में 25, अड़बाला में 27, म्यांजलार में 10, खुहड़ी में 23, फतेहगढ में 13, चेलक में 14, कोटड़ी में 21, मोढा में 22, डांगरी में 49, लखा में 27 एवं रामगढ में 31 कुल 305 कार्य राशि रू. 1513.89 लाख के स्वीकृत किये गये है।इसी प्रकार उप वन सरंक्षक, जैसलमेर द्वारा प्राप्त प्रस्तावों से पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र के कुल 25 कार्यों की 157.25 लाख, पचंायत समिति सम क्षेत्र के कुल 42 कार्य 25.50 लाख एवं पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र के 9 कार्य 79.00 लाख कुल 76 कार्य 557.75 लाख के स्वीकृत किये गये। इन स्वीकृत कार्यों में ग्रेवल रोड़, खरंजा निर्माण, इंटरलोकिंग, नाडी कार्य, अपना खेत अपना काम, वृक्षारोपण, वनीकरण, सड़क किनारे वृक्षारोपण, पौधशाला निर्माण आदि के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों पर तत्काल श्रमिकों का नियोजन करने हेतु विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। ---000---मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 320.35 लाख की स्वीकृति - शर्माजैसलमेर, 25 जनवरी/ जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 320.35 लाख की 233 कार्यों की निर्बंध राशि के तहत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर के ग्राम छत्रैल में 8, रूपसी में 13, मोकला में 13, खीया में 13, देवा में 13, काठौड़ी में 13, बरमसर में 13 एवं काणोद में 7 कुल 93 कार्य राशि रू. 107.35 लाख के स्वीकृत किये गये है।इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम भाखरी में 8, पदरोड़ा में 16, भीखेड़ाई नई में 6, रूपसर में 9, सांगाबेरा में 7, बांधेवा में 10, जैतपुरा में 10, शक्ति फौज नगर में 10 एवं केरावा में 10 कुल 86 कार्य राशि रू. 107.65 लाख के स्वीकृत किये गये है।इसी प्रकार पचंायत समिति सम के ग्राम सांधुवा में 6, कोडियासर में 5, रामसर में 6, सांढा में 6, रीवड़ी में 6, संग्राम की ढाणी में 6, कोरियो का गांव में 13 एवं भेलाणी में 6 कुल 54 कार्य राशि रू. 105.35 लाख के स्वीकृत किये गये है। इन कार्यों में टांका निर्माण, खड़ीन निर्माण, केचमेण्ट इम्प्यूमेण्ट, नाडी जीर्णोंद्वार, सरफेस बेरियर आदि के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 27 जनवरी को एक समारोह के रूप में महंत, मौलवी, संत, निर्वाचित जन प्रतिनिधियों आदि के कर कमलों से प्रारम्भ करवाये जावेंगे।
बाडमेर बेटी बचाओ, बेटी पढाओं पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजितबाडमेर, 25 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा एवं ताल्लुका विधिक सेवा समिति बाडमेर के तत्वावधान में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 एल.डी. किराडू के मार्गदर्शन में अतिरिकत मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट बाडमेर सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट बाडमेर शेरसिंह मीणा, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट बाडमेर सुश्री अनुराधा दाधीच एवं प्रशिक्षु आरजेएस शिवदान चैधरी व जितेन्द्र कुमार द्वारा रविवार को भाडखा, बिशाला, बिशाला आगोर, बोथिया व भादरेश मे बेटी बचाओ, बेटी पढाओं विषय पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी तथा लिंगानुपात में बढ़ रहे अंतर के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए बाच्चियों को गर्भ में ही भ्रूण परीक्षण करवाकर गर्भपात कराने एवं भू्रण का लिंग परीक्षण कारावास से दण्डनीय अपराध होना एवं जुर्माने से भी दण्डनीय अपराध होना बताते हुए, भू्रण का लिंग परीक्षण कराने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में दी जानी चाहिए तथा भू्रण का लिंग परीक्षण करने वाले चिकित्सक की बरखास्तगी भी संभव है। कन्या गर्भपात का मुख्य कारण अशिक्षा होना तथा बच्चियों एवं महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं यथा- बच्चियों को स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, छात्रवृति, सरकारी नौकरियों में प्राप्त होने वाले लाभ, अन्य सहायता आदि की जानकारी का अभाव होना बताते हुए, बालिकाओं को उन्हें सरकार से प्राप्त होने वाली विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं से अवगत कराया गया तथा यह भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने घरों में, मौहल्ले में एवं परिचितों को उक्त बातों से अवगत कराकर तथा उन्हें समाज में इस संबंध में बात करके, भू्रण का लिंग परीक्षण कारावास से दण्डनीय अपराध होना बताते हुए, उन्हें जागृत कर इस अपराध को रोकने हेतु प्रेरित करें तथा उनसे सहयोग प्राप्त करें तथा बच्चियों का बाल विवाह कर देने से न केवल बच्चियों, बल्कि लड़के के भी मानसिक, शारीरिकि व आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़ जाने के संबंध में जानकारी देते हुए बाल-विवाह का विरोध करने का आग्रह किया तथा कहीं पर भी हो रहे बाल-विवाह की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना, जिला पुलिस अधीक्षक अथवा पीठासीन अधिकारी को दी जाकर बाल-विवाह रुकवाकर स्वयं एवं अन्य बच्चे-बच्चियों के भविष्य को बचाने का भी उनसे निवेदन किया। बच्चियों को बचाने के लिए ग्रामवासियों से अपील की कि बच्चियां हमारे समाज का भविष्य है, अतः बच्चियों को खूब पढ़ाएं एवं खूब बढ़ाएं तथा नाबालिग बालिकाओं का यौन शोषण से संरक्षण का कानून (पोक्सो एक्ट) के बारे में जानकारी देते हुए बच्चियों का यौन शोषण, नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करना, उन्हें बुरी नजर से घूरना, उनका पीछा करना इत्यादि पोक्सो अधिनियम के तहत कठोर कारावास से दण्डीय अपराध होना बताते हुए, सभी से ऐसा अपराध न करने की अपील की एवं बच्चियों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी, जिसमें बच्चियों के साथ हर वक्त किसी न किसी विधिक संरक्षक माता-पिता या अन्य परिवार के सदस्य का होना तथा ऐसे अपराध से बचाव के लिए बच्चियों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाने हेतु उन्हें जूड़ो, कराटे, ताइक्वांडो आदि भी सिखाने की अपील की एवं सरकार से भी प्रत्येक लड़की के लिए ऐसी मुफ्त शिक्षा स्कूलों, काॅलेजों आदि में अनिवार्य रूप से लागू करने की अपील करते हुए ऐसी किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को देकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की अपील की। -0-
जालोर विशेष योग्यजनों के लिए होगा विशेष कैम्पों का आयोजनजालोर 25 जनवरी -जिले में विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिल व अन्य उपकरण प्रदान करने के लिए विशेष कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि निदेशालय विशेष योग्यजन के निर्देशानुसार जिले में जनवरी, फरवरी व मार्च माह में विशेष योग्यजनांे को ट्राई साईकिल व अन्य उपकरण प्रदान करने के लिए विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 28 जनवरी को भीनमाल पंचायत समिति में, 25 फरवरी को रानीवाडा में तथा 17 मार्च को जालोर पंचायत समिति में विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिल व उपकरण वितरित किये जायेंगे साथ ही विशेष योग्यजन के लिए नवीन विकलांग प्रमाण पत्रा आदि बनाये जायेंगे। ---000---
अजमेर यातायात व्यवस्था सुधार वर्ष की तर्ज पर करे कार्य - प्रो. देवनानी अजमेर, 25 जनवरी। जिला प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में इस वर्ष को यातायात सुधार वर्ष की तरह मनाकर अजमेर शहर की यातायात व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए आव्हान किया। उन्होंने कहा कि बजरंग गढ़ चैराहे से मार्टिण्डल ब्रिज तथा शिवाजी पार्क से डिग्गी चैक तक का यातायात सुचारू किया जाएगा। इसके लिए यातायात विभाग, नगर निगम तथा अजमेर विकास प्राधिकरण समन्वय के साथ कार्य करेंगे। जवाहर रंगमंच, रामप्रसाद घाट तथा पुरानी विश्राम स्थली के पास बसों को खड़ा नही करने के लिए भी बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। अजमेर शहर में संचालित सिटी बस स्टेण्डों पर नये बोर्ड 15 फरवरी तक लगवाने के लिए निर्देश दिए गए। इसी प्रकार रीजनल काॅलेज चैराहे से पुष्कर तक के मार्ग को चैड़ा करने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट 15 दिन में तैयार करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस उप अधीक्षक यातायात अदिति कांवट को शहर में संचालित होने वाले अवैध वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । शहर के मुख्य चैराहों राजा साईकिल चैराहा, अम्बेडकर सर्किल, अजमेर क्लब, महावीर सर्किल, अग्रसेन चैराहा, रूद्रदेव एवं बजरंग गढ़ चैराहों के सौन्दर्यीकरण के कार्य को 31 मार्च तक पूर्ण करने का अनुमोदन किया गया। बैठक विद्यालयों के छात्रा छात्राओं को स्कूल भवन के अन्दर से ही वाहनों में चढ़ाना-उतारना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को बालवाहिनी योजना क्रियान्वयन समिति के माध्यम से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार पार्किंग प्रावधानों का पालन नही करने वाले समारोह स्थलों के विरूद्ध एक माह में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया। बैठक में सावित्राी चैराहे के पास स्थित विद्युत विभाग के बिल जमा कराने के कैबिन को हटाने की अनुमति प्रदान की गई। नौसर से पृथ्वीराज नगर होते हुए जनाना अस्पताल तथा जे.पी.नगर से भूणाबाय होते हुए जयपुर रोड़ के दो नये मार्गों का पुनः निरीक्षण करवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित एसीटीएसएल वाहनों की फीटनेस जांच करवाने के लिए प्रस्ताव लिया गया। अजमेर शहर में दस मुख्य बाजारों में 14 स्थानों पर नये पार्किंग स्थल विकसित करने के लिए सहमति व्यक्त की गई। आगरागेट सब्जी मण्डी, खाईलैण्ड मार्केट, पुराना फायर स्टेशन, यूनानी अस्पताल तथा रेल्वे स्टेशन पर मेकेनिकल लिफ्ट पार्किग, विकसित की जाएगी। इसी प्रकार अरबन हाॅट, कचहरी रोड पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय मैदान, जी.आर.पी. मैदान किंग एडवर्ड मेमोरियल, मोईनियां इस्लामिया स्कूल, सुभाष उद्यान का पुराना बस स्टैण्ड, नया बाजार का पशु चिकित्सालय, राजा साईकिल चैराहा पर मल्टी लेवल पार्किग बनायी जाएगी। प्रो. देवनानी ने उपस्थित अधिकारियों को पूर्व तैयारी के साथ अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित कर आगामी बैठक मंे आने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, नगर निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र गहलोत, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश टहलवानी, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार उपस्थित थे। प्रो. देवनानी ने किया शहीदों को नमनअजमेर, 25 जनवरी। प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर माॅ भारती संस्थान द्वारा बजरंग गढ़ चैराहे पर आयोजित पठानकोट के एयरबेस को बचाने मंे शहीद हुए जवानों के श्रृद्धाजंलि कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया, उन्हें श्रृद्धाजंलि अर्पित की और कहा कि सेना और पुलिस के साथ साथ आम नागरिक का भी कतव्र्य है कि राष्ट्र विरोधी एवं अवांछनीय संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे । इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा तथा नगर निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र गहलोत सहित बड़ी संख्या मंे नागरिक उपस्थित थे।
अजमेर जिला स्तर पर 26 जनवरी 2016 गणंतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची 1-खेलकूद/एनसीसी/स्काउट गाइड/निबंध प्रतियोगिता क्षेत्र क्र.सं. नाम पद विभाग/विद्यालय/महाविद्यालय विशेष योग्यता1 अजय काठात खिलाड़ी ग्राम लसाड़िया, ग्राम पं0 देलवाड़ा पं0 स0 जवाजा प्रथम अन्र्तराष्ट्रीय बेसबाॅल टूर्नामेंट ‘‘प्रेसीडेंशियल कप-ईरान’’ में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 2 युवराज सिंह काठात खिलाड़ी ग्राम लसाड़िया, ग्राम पं0 देलवाड़ा पं0 स0 जवाजा प्रथम अन्र्तराष्ट्रीय बेसबाॅल टूर्नामेंट ‘‘प्रेसीडेंशियल कप-ईरान’’ में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई।3 कमलेश कुमारी खिलाड़ी पालरा, श्रीनगर नेशनल लेवल गेम्स में 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान तथा शाॅट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।4 करम सिंह खिलाड़ी पालरा, श्रीनगर नेशनल लेवल गेम्स में 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, शाॅट पुट में द्वितीय स्थान एवं 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।5 पिंकी रावत खिलाड़ी रामावि, लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।6 पूजा दरोगा खिलाड़ी रामावि लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।7 प्रतिभा रावत खिलाड़ी रामावि लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।8 हेमा नाथ खिलाड़ी रामावि लोहागल, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता, 60वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।9 दक्ष कुमार सोलंकी खिलाड़ी राउमावि, पुलिस लाईन, अजमेर 61वीं राष्ट्रीय स्तरीय साॅफ्ट बाॅल प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान 60वीं राज्य स्तरीय साॅफ्ट बाॅल प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान10 श्री शिवदत्त पाराशर फुटबाल प्रशिक्षक व खिलाड़ी अजमेर फुटबाॅल खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर जिला स्तर, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी तैयार किये गये।11 श्री आलोक शर्मा खिलाड़ी एवं अन्तराषर््ट्रीय अम्पायर मेयो कालेज अजमेर टेबल टेनिस के अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर एवं अन्तर्रांष्ट्रीय जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता तथा ऐशिया कप 2015 में भी अम्पायर का कार्य किया।2-अधिकारी/कर्मचारी क0सं0 नाम पद विभाग का नाम विशेष योग्यता12 श्री फतेह सिंह गौड़ सफाई निरीक्षक नगर पालिका पुष्कर अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2015 में 24 घण्टें डयूटी पर तैनात रहकर सफाई व्यवस्था करवाई गई एवं दिनांक 29.11.15 को पुष्कर क्षेत्र मंे वैल्डिंग की दुकान पर अचानक विस्फोट होने के दौरान इनके द्वारा जान की परवाह किये बैगर दुकान के अंदर जाकर गैस सिलेण्डर को बन्द कर बड़े हादसे को टाला गया।13 श्री रामनिवास तेतरवाल परिचालक अजमेर आगार राज0 राज्य प0प0नि अजमेर परिवहन विभाग में पूर्णतया मेहनत व लग्न से सराहनीय कार्य रहा है।14 श्री संजय शर्मा वार्ड बाॅय राज0 चिकि0 केकडी़ पंचायत चुनाव, 2015 में ग्राम डीडवाड़ा, पं0स0 किशनगढ़ में असामाजिक तत्वों द्वारा मतपेटी लूटने की कोशिश करने पर अपनी जान जोखिम में डालकर मतपेटी को मतदान कक्ष से बाहर नही ले जाने दिया।15 श्री अमित शर्मा शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी उप निदेशक मा0शि0 अजमेर इनके द्वारा भामाशाहों से सम्पर्क स्थापित कर राजकीय विद्यालयों के विकास एवं सहयोग के लिये प्रेरित करने का उल्लेखनीय कार्य किया गया।16 श्रीमती संतोष कंवर राठौड, शारीरिक षिक्षक राउमावि, मदारपुरा, अजमेर वर्ष 2015 में आत्मरक्षा प्रषिक्षण में राज्य स्तर पर सम्मानित हुई एवं पटेल मैदान अजमेर में 300 छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा कौषल का प्रदर्षन करवाया गया।17 श्री रामकिशोर मीणा पंचायत प्रसार अधिकारी पंचायत समिति मसूदा विधायक जन सेवा शिविर, मसूदा में पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।18 श्री दिनेश कुमार वर्मा जिला समन्वयक ैॅैभ्म् जिला परिषद अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण कार्य करवाने में पूर्ण दक्षता, निष्ठा एवं तत्परता से सराहनीय कार्य किया जा रहा है।19 डाॅ0 संजीव माहेश्वरी आचार्य चिकित्सा काय विभाग जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर मेडिकल ओ0पी0डी0 एवं वार्डों में भर्ती मरीजों का ईलाज कुशलतापूर्वक, तत्परता से किया जा रहा है।20 श्री मुकेश अजमेरा रीडर न्यायालय कलक्टर न्यायालय का कार्य पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक, तत्परता व उत्कृष्ठता से संपादित किया जा रहा है।21 श्री विजय कुमार कश्यप सहा0 कार्यालय अधीक्षक राजस्व मण्डल अजमेर राजकार्य में पूर्ण दक्षता, निष्ठा, तत्परता व उत्कृष्ठता से कार्य सम्पादित किया जा रहा है।22 सुश्री कमलेश यादव जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट अजमेर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत पं0स0 अरांई में शौचालयों का निर्माण कार्य करवाने में सराहनीय कार्य किया गया।23 श्री अशोक कुमार चतुर्थ उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ जिले में प्रथम (सम्पूर्ण पंचायत समिति ओडीएफ) पंचायत समिति अंराई के लिये निष्ठापूर्वक, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।24 श्री राजीव वल्लभ मिश्रा सहायक अभियंता पंचायत समिति अंराई जिले में प्रथम (सम्पूर्ण पंचायत समिति ओडीएफ) पंचायत समिति अंराई के लिये निष्ठापूर्वक, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।25 श्री रामलाल जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर जिले में टीकाकरण कार्य में पूर्ण निष्ठा, तत्परता से सराहनीय कार्य किया गया।26 श्री शक्ति सिंह गौड शारीरिक षिक्षक रामावि, लोहागल, अजमेर साॅफ्ट बाॅल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि अर्जित करवाने में इनके प्रशिक्षण व प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।27 श्री नरेन्द्र सिंह पंवार नायब तहसीलदार टाटगढ़ स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र में शौचालयों का निर्माण कार्य करवाने में सराहनीय कार्य किया गया।28 श्री ओमप्रकाश सहा0 लेखाधिकारी-ाा उप कोषालय केकड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत लगभग 26000 पेंशनर्स को प्रतिमाह पेंशन राशि का समय पर भुगतान करना। भामाशाह योजनान्तर्गत अगस्त माह से अब तक 24279 पेंशनरों को बैंक खातों के माध्यम से तथा शेष को मनीआर्डर्स के माध्यम से पंेशन वितरण कार्य करना। 29 श्री सम्पतलाल जीनगर अधिशाषी अभियंता जन स्वा0अभि0वि0 नगर खण्ड प्रथम अजमेर अजमेर शहर में जल व्यवस्था सुचारू रखने, उर्स मेला व मोहर्रम के दौरान बाहर से आये लाखों जायरीनों हेतु कायड़ विश्राम स्थली व दरगाह क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था तत्परता से करना।30 श्री माणकचन्द बोहरा प्रभारी फायर अनुभाग नगर परिषद ब्यावर दिनांक 14.12.15 को चांगगेट बाहर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान ’’ विवेक ट्रेडर्स’’ में लगी भीषण आग को बुझाने में अद्भुत साहस एवं वीरता का परिचय देकर आग पर काबू पाया गया।31 डाॅ0 शिवकुमार बुनकर आचार्य एवं यूनिट हैड,सर्जरी विभाग जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर सर्जिकल ओ0पी0डी0 एवं वार्डों में भर्ती मरीजों का ईलाज कुशलतापूर्वक, तत्परता से किया जा रहा है। 32 श्री जीवराज बोयत कार्यवाहक वाहन चालक (गोताखोर) नगर परिषद फायर विभाग ब्यावर 15 वर्षों से गोताखोरी करते हुए कुओं एवं तालाबों से करीब 200 से अधिक शवों को बाहर निकाला गया है।33 श्री ताराचंद विकास अधिकारी पंचायत समिति मसूदा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत शौचालय निर्माण में सराहनीय कार्य किया गया।34 श्री रविकान्त सक्सेना, लिपिक ग्रेड-प्रथम जिला परिषद, अजमेर विभागीय कार्य के अतिरिक्त माडा योजना अन्तर्गत योग्य छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, सी.सी. रोड, प्रशिक्षण, स्कूटी वितरण में सराहनीय कार्य किया गया।35 श्री प्रदीप गर्ग ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव पंचायत समिति, जवाजा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सुहावा में शौचालय निर्माण में सराहनीय कार्य किया गया।36 डाॅ. के0सी0 मित्तल ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी केकड़ी संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, नसबंदी आदि में उल्लेखनीय कार्य किया।37 श्री ज्ञानसिंह रावत पटवारी कोटाज, तहसील-पीसांगन राजस्व लोक अदालत व राजस्व संबंधी कार्यों में सराहनीय कार्य किया।38 श्री महावीर प्रसाद विजय पटवारी मण्डा (केकड़ी) स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खवास में शौचालय निर्माण में सराहनीय कार्य किया।39 श्री हनुमान गुर्जर वार्ड पंच ग्राम पेडीभाटा, पंचायत समिति सिलोरा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्राम पेडीभाटा में ग्रामीणों को प्रेरित कर 140 शौचालय निर्माण करवाने मंे सराहनीय कार्य किया गया। 40 श्री सत्यनारायण जाट शारीरिक शिक्षक रा0उ0प्रा0वि0, चारभुजा मंदिर, केकड़ी खो-खो, बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर जिला स्तर, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी तैयार किये गये। 3-अन्य क्षेत्रक्र.सं. संस्था/पदाधिकारी का नाम पद व पता विशेष योग्यता41 श्री अजय रावत सैण्ड आर्टिस्ट,गनाहेड़ा पुष्कर 8-9 वर्षो से पुष्कर के रेतीले धोंरों में सैण्ड आर्ट बनाते है तथा विभिन्न मुद््दों को अपनी सैण्ड आर्ट के जरिये बालू टिलों पर उकेर रहे है।42 श्री निहालचन्द पहाड़िया अध्यक्ष दिगम्बर जैन समिति नारेली अजमेर अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली में गौशाला का संचालन, वानप्रस्थ आश्रम का संचालन, वृक्षारोपण, विद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा।43 श्री योगेश सारस्वत पत्रकार, दैनिक भास्कर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन व सराहनीय कार्य किया गया।44 श्री सुरेश मेहरा संयुक्त सचिव, महावीर विकंलाग सहायता समिति शाखा अजमेर निःशक्तजन शिविर आयोजित कर निःशुल्क उपकरण वितरण एवं विधायक जनसेवा शिविर, मसूदा में सराहनीय कार्य किया गया।45 श्री पीयूष राठी पत्रकार, सामचार प्लस, केकड़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन व सराहनीय कार्य किया गया। ,
अजमेर गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितअजमेर, 25 जनवरी। जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर आज सांयकाल जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्व मण्डल सदस्य श्री मिरजू राम शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। सांस्कृतिक संध्या में अजमेर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रा- छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मंगलाचार के साथ शुरू हुआ । अतिथियों ने दीपप्रज्जवलित किया एवं सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल एवं सेंट स्टीवंज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया। राजकीय सावित्राी बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्राओं का समूहगाान भी शानदार रहा। इसी तरह राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीनू मनोविकास स्कूल, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल, राजकीय नरवर सीनियर सैकेन्डरी स्कूल, स्वामी सर्वानंद सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया। डाॅ.ललित के. पंवार आरपीएससी भवन में ध्वजारोहण करेंगेअजमेर, 25 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार कल 26 जनवरी को गणतंत्रा दिवस के अवसर पर आयोग कार्यालय भवन में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
बाड़मेर शहीद परिजनों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार ओम प्रकाश सोनी बालोतरा। शहीदों की चिताओं पर लगते है हर बरस मेले, वतन की राह पर मिटनेवालों का यही आखिरी निशां। हर बरस सरहद पर देश सेवा में प्राण न्यौछावरकरने वाले वीर शहीदों को राष्ट्रीय त्यौहार पर याद कर उनकी शहादत कोसम्मान दिया जाता हैैं। कुछ ऐसे ही वीर शहीद है जिन्होंने सेना में नरहते हुए भी देश की सेवा में बिना स्वार्थ के अपनी कुर्बानी दे दी। मगरउन वीर शहीद आम लोगों की शहादत पर समय की परत चढ़ गई है। साथ ही गुमनामशहीदों के परिजन गुमनामी के अंधेरे में इसी आश से जी रहे हैं कि कभी नकभी तो उनके लाडलों को भी शहादत का सिला मिलेगा और उनके परिवार वालों कोइज्जत मिलेगकुछ ऐसी ही कहानी है सन् 1965 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान सेनाकी मदद करने के दौरान शहीद होने वाले सिविलियन लोगों के परिजनों की। लंबासमय गुजर जाने के बाद भी युद्ध में बहादूरी से सैनिको के समान कंधे सेकंधा मिलाकर सैन्य रसद सामग्री सीमा तक पहंुचाने का काम करते हुए शहीदहोने वाले लोगों के परिजनों को शहीद के परिजन होने का फक्र नही मिला हैं।9 सितंबर 1965 को तिलवाड़ा निवासी 20 वर्षीय खीमराज सांई भी युद्ध केदौरान तिलवाड़ा गांव से रसद सामग्री बॉर्डर तक पहुंचाने के लिए सेना कीमदद करने गये थे। इस दौरान बम वर्षा में वे शहीद हो गये। बाद में उन्हेंससम्मान अंतिम विदाई दी गई थी। उसके बाद से आज तक शहीद हुए खीमराज केपरिजनों को उनकी शहादत के सिले का इंतजार है। शहीद का दर्जा नहीं मिलपाने से उनके परिजनों को अभी तक किसी प्रकार की कोई सहायता मुहैया नहींहो पाई है।शहीद खीमराज के भाई कानाराम, बालाराम, चैनाराम, बहिन लक्ष्मी, केसी,पूनी, धापू व अणची का कहना है कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी शहीद कीढाणी तक सरकारें विद्युत कनेक्शन तक नहीं कर पाई है। शहीद के परिजनों कोबी.पी.एल. का भी फायदा नहीं मिला हैं।कानाराम ने बताया कि 1965 में युद्ध के दौरान खीमराज के समान ही शहीदहोने वाले सिविलियन लोगों को भी शहीद का दर्जा नहीं मिला है। कानाराम,बालाराम, चैनाराम सरकार की चौखट पर शहीद के दर्जे की मांग को लेकर कईवर्षों से चक्कर काट रहे हैं, पर कहीं भी सुनवाई तक नहीं हो रही हैं।शहीद के परिजन गुमनामी के अंधेरे में बस इसी आश में जी रहे हैं कि कभी नकभी तो सरकार उनकी भी सुध लेगी। शहीद का दर्जा देने का सरकारें केवलआश्वासन पर आश्वासन ही दे रही हैं। कहीं मदद व पैरवी नहीं हो रही है।सरकारें भले ही शहीदों को सम्मान व उनके हक प्रदान करने में नाकाम रहीहो, परंतु उन गुमनाम शहीदों के परिजनों में देश भक्ति का जज्बा खत्म नहींहुआ हैं। शहीद खीमराज के भाई कानाराम ने बताया कि उनके पुत्रों सहितपोते-पोतियों को भी वे सेना में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। एक आमनागरिक जब सरहद पर शहीद होता है तो उसे भी शहादत का सिला सरकार को देनाचाहिये और उसके परिजनों को भी शहीद का दर्जा मिले, ताकि घर के लाडले कोखोने वाले परिजन सिर उठा कर फक्र से जी सके। उन्होंने आखिर में 9 सितंबर1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान रेल द्वारा सैनिकों की रसदसामग्री पहुंचाने वाले 17 वीर शहीदों को उनकी ओर से सलाम किया।
गणतंत्रा दिवस समारोह कल, जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी करेंगे ध्वजारोहण अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्रा दिवस कल जिले में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल प्रातः 9.30 बजे पटेल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी प्रातः साढ़े 9 बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर मार्चपास्ट, लोकनृत्य,राज्यपाल का सन्देश पठन, स्वतंत्राता सैनानियों का सम्मान, पारितोषिक वितरण, सामूहिक नृत्य, व्यायाम एवं राष्ट्रगान होगा।