रविवार, 24 जनवरी 2016

जयपुर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा रद्द: वॉट्सएप पर पेपर हुआ लीक, संदिग्धों को दबोचा



जयपुर  जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा रद्द: वॉट्सएप पर पेपर हुआ लीक, संदिग्धों को दबोचा


राजस्थान के विभिन्न जिलों में रविवार को आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का पेपर शुरू होने से पहले वॉट्सएप पर पेपर लीक होने से हडकंप मच गया। परीक्षा के रद्द होने की पुष्टि जेल महानिदेशक अजीत सिंह ने की है।

डीजी सिंह ने बताया कि ने पर्चा लीक गिरोह कामयाब रहा। तीन जिलों में पर्चा बाहर निकलने की जानकारी मिली है इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैला। जहां पर्चा पकड़ में आया है वहीं मामला दर्ज कर लिया गया है। दोबारा आयोजन के लिए केंद्र और अन्य व्यवस्थाए तय होने के बाद ही परीक्षा ली जाएगी।

रात को ही हो गया था लीक, सुबह आया पकड़ में

प्रहरी भर्ती परीक्षा का पर्चा माना जा रहा है कि रात को ही लीक हो गया था, लेकिन पुलिस तक मामला रविवार सुबह तक पहुंचा। चूरू, जालोर, अजमेर और गंगानगर में सोशल साइट पर पर्चा पुलिस को मिला है। इसके बाद दबिश देकर संदिग्ध आरोपियों को दबोचा गया है।

अजमेर में होटल से करीब 50 ओएमआर शीट समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जवाहर नगर इलाके में परीक्षा केन्द्र से 3 और लोहागढ़ परीक्षा केन्द्र से 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


यहां भी पर्चा बंट रहा था बाजार में

उधर जालोर जिले के सांचौर कस्बे में भी पर्चा लीक होने की बात सामने आई है। यह लीक किया पर्चा सांचौर एसडीएम केशव मिश्रा को भी मिला है जिसका असली पेपर से मिलान किया जा रहा है। अधिकारी इस मसले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। जेल प्रहरी के 925 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। पूरे राजस्थान में इन पदों के लिए करीब 5 लाख 77 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है।

गोरखपुर।FB पर मिले 'प्यार' के लिए बेटे और पति का कत्ल



गोरखपुर।FB पर मिले 'प्यार' के लिए बेटे और पति का कत्ल 


यूपी के गोरखपुर में सनसनीखेज घटना सामने आ रही है। फेसबुक लवर के प्यार में पागल एक महिला ने अपने पति और 4 साल के मासूम बच्चे का मार डाला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किलर वाइफ अर्चना यादव और उसके प्रेमी अजय यादव को पुलिस ने ओम प्रकाश और बेटे शिवा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मुताबिक महिला ने मर्डर के लिए प्रेमी की मदद भी ली।


साल 2009 में हुई थी शादी

पुलिस के मुताबिक अर्चना और ओम प्रकाश की शादी साल 2009 में शादी हुई थी। दोनों का चार साल का मासूम बच्चा शिवा भी था। ओमप्रकाश की पत्नी अर्चना का पति से अक्सर विवाद होता था। इसी दौरान अर्चना की दोस्ती फेसबुक पर फिरोजाबाद के अजय यादव से हुई। फेसबुक पर बातचीत के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा।


दोनों ने बनाए अवैध संबंध

रिपोर्ट के मुताबिक प्यार के बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान अजय अपनी प्रेमिका (अर्चना) से मिलने दो बार गोरखपुर भी आया और उसके साथ अवैध संबंध भी बनाए। अपने पति से संबंध ठीक नहीं होने से दुखी अर्चना ने प्रेमी अजय को सारी बात बताई और दोनों ने उसको ठिकाने लगाने की योजना बना ली। दोनों का मकसद ओम प्रकाश और मासूम शिवा को रास्ते से हटाकर पति-पत्नी की तरह जीवन बिताने का था।


हथौड़े से कूंच कर की हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी और उसकी प्रेमिका ने दोनों (ओम प्रकाश और मासूम बच्चे शिवा) को हटाने की योजना बना ली थी। अर्चना ने 20 जनवरी को अजय के साथ मिलकर हथौड़े से कूंच कर दोनों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है।

जयपुर राजस्थान: सरकार ने फिर की 15 पदों पर राजनितिक नियुक्ति, यहां देखें सूची



जयपुर राजस्थान: सरकार ने फिर की 15 पदों पर राजनितिक नियुक्ति, यहां देखें सूची 


राजस्थान सरकार ने एक बार फिर राजनितिक नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी है। रविवार को सरकार ने 15 राजनितिक पदों पर नियुक्तियों पर मुहर लगा दी।

राज्य सरकार की ओर से घोषित किए गए आयोगों एवं बोर्ड अध्यक्षों-उपाध्यक्षों-सदस्यों ने नाम इस प्रकार हैं :

1. धन्नाराय पुरोहित-आयुक्त,विशेष योग्यजन आयोग

2. चंद्रप्रकाश टायसन-उपाध्यक्ष,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग

3. नारायण डांगोरिया-सदस्य,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग

4. रवि संगत-सदस्य,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग

5. दीपक संगत-सदस्य,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग

6. मुरली मनोहर बंधु-सदस्य,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग

7. एसपी सिंह-सदस्य,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग

8. ऊषा रत्नू-सदस्य,राज्य सफाई कर्मचारी आयोग

9. प्रकृति खराड़ी-अध्यक्ष,राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग

10. जितेंद्र मीणा-उपाध्यक्ष,राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग

11. धमेंद्र राठौड़-सदस्य,राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग

12. विकेश खोलिया-उपाध्यक्ष,राज्य अनुसूचित जाति आयोग

13. सूरजाराम नाइक-सदस्य,राज्य अनुसूचित जाति आयोग

14. अल्का सिराधना-सदस्य,राज अधीनस्थ-मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड

15. विनोद यादव-सदस्य,राज अधीनस्थ-मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड

प्रतापगढ़।एक करोड़ रुपए की हेरोइन तस्करी का मामला: छद्म नाम से रह रहा था जयपुर में

प्रतापगढ़।एक करोड़ रुपए की हेरोइन तस्करी का मामला: छद्म नाम से रह रहा था जयपुर में

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के हत्थे चढ़ा आरोपित राजकुमार शर्मा फर्जी नाम से जयुपर में रह रहा था। ब्यूरो के अधीक्षक निरंजन गुरु ने आरोपित को 21 जनवरी को बसाड़ के पास मंदसौर रोड पर बाइक पर एक किलो हेराइन के साथ पकड़ा था।
ब्यूरो ने न्यायालय से 25 जनवरी तक रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान विभाग ने जयपुर में जांच की। इसमें पाया कि वह फर्जी रूप से रह रहा था। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपनी पहचान मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले बालागंज निवासी पंकज उर्फ पिंकी भार्गव बताई। नारकोटिक्स विभाग की टीम रविवार को उसके घर गई। जहां पंकज के रूप में पुष्टि हुई।
15 किलो हेरोइन के साथ 1998 में पकड़ा था
जांच में सामने आया कि आरोपित पंकज को नारकोटिक्स विभाग की नीमच टीम ने 1998 में 15 किलो हेराइन के साथ पकड़ा था। इसके बाद वह फरार हो गया था। इसके साथ ही वह मंदसौर में गोपाल मोड़ा हत्याकांड में भी वह फरार चल रहा था।

बाड़मेर जेठन्तरी वालीबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मैच



बाड़मेर जेठन्तरी वालीबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मैच

सुनील दवे 

जेठन्तरी में श्री बालाजी वॉलीवाल प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांश मुकाबले हुए जिसमे लम्बे समय तक मैच चलते रहे जिसमे जीत के लिये काफी मेहनत व् कटिन प्रयाश करना पड़ा टीम को उस जीत में प्रयाश करने वाली टीम को जीत हासिल हुई जिसमे मैच रेफरी श्री भीमाराम जी चौधरी पीटीआई सिलोर व् गोपाल सिंह जी पीटीआई जेठन्तरी ने सही निर्णय किया गया

आजमैच में पहला मेच जेठन्तरी B और पारलू बोको की ढाणी के बीच के खेला ग़या जिसमे पारलू बोकॉ की ढाणी ने 3-2से जीता और दूसरा मेच समदड़ीऔर मोकलसर के बीच खेला गया जिसमे समदड़ी ने 2 -0से जीता व् तीसरा मैच जेठन्तरी A और अजीत के बीच खेला गया जिसमे जेठन्तरी A ने 2-0 से जीता चौथा मैच समदड़ी और बोको की ढाणी के बीच खेला गया जिसमदड़ी ने 2-0 से जीता सभी मैच के रोमांच मुकाबले हुए कार्यकता सुरेश भाटी और शैतान सिंह जी जेठन्तरी ने जानकारी दी

बाड़मेर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज होंगे कई आयोजन -श्रेष्ठ कार्य करने वाले 24 बीएलओ एवं कार्मिक सम्मानित होंगे



बाड़मेर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज होंगे कई आयोजन

-श्रेष्ठ कार्य करने वाले 24 बीएलओ एवं कार्मिक सम्मानित होंगे

बाड़मेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार 25 जनवरी को कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान शपथ दिलाने के साथ मुख्य समारोह मुभीमारासीमावि गांधीचैक मंे आयोजित होगा। इस दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिको को सम्मानित किया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिष्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के तहत सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मे अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मे शपथ ली जाएगी। बिष्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध मे मुख्य कार्यक्रम मुभीछा रा.सी.मा.वि. गांधी चैक बाड़मेर मे दोपहर 1 बजे आयोजित होगा। मुख्य समारोह मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिको को सम्मानित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बीएलओ देवेन्द्र कुमार, देवीसिंह, रसूल खान, दिलीप कुमार,रामावत, बाबूलाल, बहादूर अली, रूपाराम सारण, पूराराम चैधरी, दमाराम, अमृतलाल जोषी, चिमनाराम, छगनाराम,पदमसिंह, चेलाराम, भागीरथाराम, भगवानाराम, चेनाराम, मुकनाराम, कंवराजसिंह, अमराराम, अचलाराम, ईआरओ(एसडीएम)कार्यालय बायतु के कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय शैलेश शर्मा, केसरदान, कनिष्ठ लिपिक ग्रेड शैतानसिंह जिला निर्वाचन शाखा, बाड़मेर को सम्मानित किया जाएगा।

बाड़मेर, यातायात नियमांे की पालना के साथ पहने क्वालिटी का हेलमेटः देशमुख



बाड़मेर, यातायात नियमांे की पालना के साथ पहने क्वालिटी का हेलमेटः देशमुख
बाड़मेर, 24 जनवरी। सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए यातायात नियमांे की पालना करने के साथ अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहनें। सफर करते समय वाहन चालक एवं अन्य यात्री सीट बेल्ट बांधकर रखें। साथ ही चालक तेज गति से वाहन नहीं चलाए। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ महिला महाविद्यालय मंे सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के दौरान यह बात कही।

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि जब हम मोबाइल पर 4 से 5 हजार रूपए व्यय कर सकते है तो अपने जीवन को बचाने के लिए 1500 रूपए क्यों नहीं खर्च कर सकते है। उन्हांेने कहा कि आमतौर पर पुलिस से बचने के लिए वाहन चालक हेलमेट पहनते है। जबकि इसको परिवार और समाज तथा अपनी जिन्दगी बचाने के लिए हेलमेट पहनने की आदत डालनी होगी। उन्हांेने कहा कि हेलमेट पहनते समय स्ट्रेप बांधकर रखें। इसके अलावा नियंत्रित गति मंे वाहन चलाए और सभी यात्री सीट बेल्ट बांधकर रखें। अगर इतने नियमांे की भी पालना कर देते है तो कई अकाल मौतांे को रोका जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात एवं पुलिस विभाग सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने के लिए प्रयास करते है। लेकिन आम आदमी को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि स्वयं, परिवार, समाज और सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षित जिन्दगी के लिए यातायात नियमांे की पालना करेगा। उन्हांेने इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान किए गए प्रयासांे की सराहना की।

इस दौरान अध्यक्षीय उदबोधन मंे महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा.हुकमाराम सुथार ने कहा कि जीवन की सुरक्षा तभी संभव है जब यातायात नियमांे की पालना करेंगे। उन्हांेने समापन समारोह के लिए कालेज के चयन के लिए पुलिस एवं यातायात विभाग का आभार जताते हुए कहा कि छात्राआंे को लाइसेंस दिलाने के लिए एक शिविर आयोजित किया जाए। उन्हांेने कहा कि कालेज की 12 छात्राआंे को राज्य सरकार की मेघावी विद्यार्थी योजना के तहत स्कूटी दी जाएगी। उन्हांेने प्रतिभागियांे से यातायात सुरक्षा नियमांे के बारे मंे अधिकाधिक लोगांे को जानकारी देने की अपील की।

इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हुए आयोजनांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि थार सुरक्षा समिति,पुलिस, यातायात विभाग तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के सहयोग से यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्हांेने कहा कि वाहन हादसे विकराल समस्या बन गए है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सबको प्रयास करने होंगे। इस बार सड़क सुरक्षा अभियान का मोटो भी रोड़ सेफ्टी फोर टाइम एक्शन रखा गया था। उन्हांेने कहा कि हम यह प्रण ले कि यातायात नियमांे की पालना करेंगे तो निसंदेह काफी हद तक सड़क हादसांे पर रोक लग सकेगी। उन्हांेने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सहयोग करने वाले विभिन्न संगठनांे एवं व्यक्तियांे का आभार जताया। डा.बी.डी.तातेड़ ने कहा कि परिवार वालांे के लिए हम सबको यातायात नियमांे का पालन करना होगा। उन्हांेने कहा कि वाहन चलाते समय भी मोबाइल से बात करने के कारण हादसे होते है। ऐसे मंे सिर्फ यातायात विभाग की जिम्मेदारी नहीं है प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। समापन समारोह के दौरान अंतरीदेवी बालिका विद्यालय की दिप्ती खत्री ने सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी दी। वहीं रिकूं राजपुरोहित, लक्ष्मी चैधरी ने सड़क सुरक्षा संबंधित गीतांे के जरिए आमजन को यातायात नियम बताएं। कुमारी भावना माहेश्वरी समेत विभिन्न प्रतिभागियांे से प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान योगदान करने वाले व्यक्तियांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे तथा विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख और जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी को थार सड़क सुरक्षा समिति की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। समारोह के दौरान परिवहन निरीक्षक रमेश चावड़ा, गजेन्द्र ओझा, विनित चैहान, यातायात प्रभारी आनंद कुमार, थार सड़क सुरक्षा समिति के सचिव एवं धारा संस्थान के महेश पनपालिया, प्रीतम जैन हालावाला, उपाध्यक्ष हरीश प्रजापत, रजनीकांत, सुर संगम संस्थान के नरसिंग बाकोलिया, इन्द्रप्रकाश पुरोहित,टीकमदास सुखपाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपालसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा.बी.डी.तातेड़ ने किया।

बाड़मेर छात्र भविष्य के साथ खिलवाड़, युवाओं ने किया प्रदर्षन



बाड़मेर छात्र भविष्य के साथ खिलवाड़, युवाओं ने किया प्रदर्षन
बाड़मेर 21.01.2016

बाड़मेर सहित प्रदेषभर में आज हुई जेल प्रहरी की परीक्षा छात्रों के लिए रोजगार के बदले उनके साथ भ्रष्टाचार व व्यापार के माध्यम बदल गई। बाड़मेर में इस परीक्षा के लिए हजारों विद्यार्थीयों ने रोजगार की चाहत व परिवार के पालन के लिये नौकरी की उम्मीदें आज इस परीक्षा की टेण्डर पक्रिया ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की। जिससे उग्र छात्र शक्ति ने कलेक्टर बंगले के आगे नारेबाजी व विरोध प्रदर्षन करते हुए परीक्षा रद करने की मांग की। छात्रनेता बांकसिंह महाबार ने बताया कि जेल प्रहरी कि टेण्डर प्रक्रिया ने अपने व्यापार के लिए ऐेसी संस्था व स्कूलें चुनी थी जो आज नकल करवाने का घर है तथा उन संस्थाओं ने परीक्षा से एक दिन पहले पेपर को बेचकर छात्रों के भविष्य को बेच दिया है जिनकी अगर समय रहते हुए दोषीयों पर कार्यवाही करके पेपर को वापिस नहीं किया गया तो सम्पूर्ण युवा सड़कों पर उतरेगें व उग्र आन्दोलन किया जायेगा। लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया ने कहा कि आज युवाओं ने जिला कलेक्टर के मार्फत षिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर युवाओं के भविष्य को ध्यान मंे रखते हुए पेपर को रद्ध करना चाहिए।

इस मौके पर धनसिंह महाबार, हुकमंिसह मुगेरिया, भवानीसिंह कानोड़, जोगराजसिंह बामणी, शम्भुराम माचरा, नरपत नाई,जसराज डाबला, जेठमालसिंह नागड़दा, गेनसिंह आषापुरा, खुमाराम माचरा, निम्बाराम जाखड़, भाखरंिसह सुवाला, नरपतसिंह ढोक, किषोरसिंह कानोड़, सहित कई छात्र शक्ति मौजूद थे।

पर्यटन प्रचार में सहायक होगा अतिथि देवो भव कलैण्डर: शर्मा जिला कलक्टर शर्मा ने किया कलैण्डर 2016 का विमोचन



पर्यटन प्रचार में सहायक होगा अतिथि देवो भव कलैण्डर: शर्मा

जिला कलक्टर शर्मा ने किया कलैण्डर 2016 का विमोचन

जैसलमेर, 24 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने रंगकर्मी व मरु श्री 2013 विजय बल्लाणी द्वारा तैयार किए गए वर्ष 2016 के कलैण्डर ’’ अतिथि देवो भव ’’ का विमोचन करते हुए कहा कि कलैण्डर में राजस्थान पर्यटन द्वारा आयोजित इस वर्ष के विभिन्न मेलो और उत्सवों की तिथियां पर्यटकों के राजस्थान भ्रमण में सहयोगी साबित होगी।

शर्मा ने कलेण्डर में अंकित मरु महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों, एवं जैसलमेर के पर्यटन स्थलों की जानकारी सहित मरु महोत्सव जैसलमेर की आगामी वर्षो की तिथियों को राजस्थान पर्यटन के लिए उपयोगी बताया। रंगंकर्मी बल्लाणी गत तीन वर्षो से राजस्थान पर्यटन के विकास के लिए अतिथि देवो भव कलैण्डर का प्रकाषन करवा रहें है। बल्लाणी ने जिला कलक्टर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि अतुल्य भारत में हमारे राजस्थान की संस्कृति अद्भूत और अनूठी हैं और स्वर्ण नगरी जैसलमेर में कला का बेजोड़ खजाना है। यहां के मेलों और उत्सवों में यहां की लोक संस्कृति और परम्परा का दिग्दर्षन होता है। कलैण्डर द्वारा स्वच्छ भारत के साथ - साथ पधारो म्हारे देष की भावना को भी प्रदषर््िात किया गया है।

---000---

सोमवार 25 जनवरी को आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित

अब यह बैठक 28 जनवरी गुरुवार को होगी

जैसलमेर, 24 जनवरी/जिले में 25 जनवरी सोमवार को अपरान्ह 3 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक की तिथि में आवष्यक संषोधन किया गया हैं।

जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को होने वाली यह बैठक स्थगित कर दी गई है इसके स्थान पर अब यह बैठक आगामी 28 जनवरी गुरुवार को 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उन्होंने इस बैठक में शामिल होने वाले संबंधित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण को निर्देषित किया हैं कि वे संपूर्ण सूचनाओं के साथ नियत तिथि को यथासमय आवष्यक रुप से बैठक में भाग लेवें।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस सोमवार को मनाया जाएगा

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ/मतदाता जागरुकता प्रतियोगिताओं में

विजेता रहे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का प्रमाण-पत्र प्रदान कर किया जाएगा सम्मान

जैसलमेर, 24 जनवरी/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी सोमवार को प्रातः 11ः30 बजेः जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निवार्चन अधिकारी ( कलक्टर ) विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलक्टर ) श्री शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान नवम मतदाताओं को बेज लगा कर शपथ दिलाई जाएगी और उन्हें प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ रा.उ.मा.वि. बोहा (भाग संख्या 63 ) बजरंगाराम वरिष्ठ अध्यापक , राउ.मावि नेहड़ाई भाग संख्या 64 के अध्यापक उगाराम तथा राउमावि रासला भाग संख्या 283 गोपालाराम को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र पोकरण के उत्कृष्ठ कार्य करने पर रा.उ.प्रा.वि.बेतीणा भाग संख्या 174 के अध्यापक सहीराम को , राउप्रावि पोकरण भाग संख्या 85 नवनारायण जोषी को , राप्रावि के 11 डब्लू डी जालूवाला भाग संख्या 19 के अध्यापक पूनमचंद तथा राप्रावि सुगनपुरा भाग संख्या 88 के षिक्षाकर्मी राजूराम को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगें। समारोह के दौरान अतिथिगणों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा।

इस समारोह में मतदाता जागरुकता प्रतियोगिताओं के तहत आयोजित की गई भाषण प्रतियेगिता में एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर के विजेता प्रतियोगियों प्रथम स्थान पाने वाली दामिनी जंगा , द्वितीय रोनक व्यास तथा तृतीय स्थान पर रही पूजा सारस्वत को प्रमाण’पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में एमएलएसराजकीय महाविद्यालय की चन्द्रकांता रामावत को प्रथम स्थान अर्जित करने पर, मंजूषा सुथार को द्वितीय तथा प्रियंषा चैहान को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र दिए जाएगें। इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता में डाईट जैसलमेर के विजेता प्रतियोगियों प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे हुकमाराम ,दुर्गादान तथा दिनेष कुमार को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी नव मतदाताओं,आमजन तथा जनप्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण तथा मीडिया से विषेष आग्रह किया हैं कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अवष्य भाग लेकर इसे सफल बनावें। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से होगा। ---000-----