रविवार, 24 जनवरी 2016

पर्यटन प्रचार में सहायक होगा अतिथि देवो भव कलैण्डर: शर्मा जिला कलक्टर शर्मा ने किया कलैण्डर 2016 का विमोचन



पर्यटन प्रचार में सहायक होगा अतिथि देवो भव कलैण्डर: शर्मा

जिला कलक्टर शर्मा ने किया कलैण्डर 2016 का विमोचन

जैसलमेर, 24 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने रंगकर्मी व मरु श्री 2013 विजय बल्लाणी द्वारा तैयार किए गए वर्ष 2016 के कलैण्डर ’’ अतिथि देवो भव ’’ का विमोचन करते हुए कहा कि कलैण्डर में राजस्थान पर्यटन द्वारा आयोजित इस वर्ष के विभिन्न मेलो और उत्सवों की तिथियां पर्यटकों के राजस्थान भ्रमण में सहयोगी साबित होगी।

शर्मा ने कलेण्डर में अंकित मरु महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों, एवं जैसलमेर के पर्यटन स्थलों की जानकारी सहित मरु महोत्सव जैसलमेर की आगामी वर्षो की तिथियों को राजस्थान पर्यटन के लिए उपयोगी बताया। रंगंकर्मी बल्लाणी गत तीन वर्षो से राजस्थान पर्यटन के विकास के लिए अतिथि देवो भव कलैण्डर का प्रकाषन करवा रहें है। बल्लाणी ने जिला कलक्टर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि अतुल्य भारत में हमारे राजस्थान की संस्कृति अद्भूत और अनूठी हैं और स्वर्ण नगरी जैसलमेर में कला का बेजोड़ खजाना है। यहां के मेलों और उत्सवों में यहां की लोक संस्कृति और परम्परा का दिग्दर्षन होता है। कलैण्डर द्वारा स्वच्छ भारत के साथ - साथ पधारो म्हारे देष की भावना को भी प्रदषर््िात किया गया है।

---000---

सोमवार 25 जनवरी को आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित

अब यह बैठक 28 जनवरी गुरुवार को होगी

जैसलमेर, 24 जनवरी/जिले में 25 जनवरी सोमवार को अपरान्ह 3 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक की तिथि में आवष्यक संषोधन किया गया हैं।

जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को होने वाली यह बैठक स्थगित कर दी गई है इसके स्थान पर अब यह बैठक आगामी 28 जनवरी गुरुवार को 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उन्होंने इस बैठक में शामिल होने वाले संबंधित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण को निर्देषित किया हैं कि वे संपूर्ण सूचनाओं के साथ नियत तिथि को यथासमय आवष्यक रुप से बैठक में भाग लेवें।

---000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस सोमवार को मनाया जाएगा

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ/मतदाता जागरुकता प्रतियोगिताओं में

विजेता रहे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का प्रमाण-पत्र प्रदान कर किया जाएगा सम्मान

जैसलमेर, 24 जनवरी/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी सोमवार को प्रातः 11ः30 बजेः जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निवार्चन अधिकारी ( कलक्टर ) विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलक्टर ) श्री शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान नवम मतदाताओं को बेज लगा कर शपथ दिलाई जाएगी और उन्हें प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ रा.उ.मा.वि. बोहा (भाग संख्या 63 ) बजरंगाराम वरिष्ठ अध्यापक , राउ.मावि नेहड़ाई भाग संख्या 64 के अध्यापक उगाराम तथा राउमावि रासला भाग संख्या 283 गोपालाराम को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र पोकरण के उत्कृष्ठ कार्य करने पर रा.उ.प्रा.वि.बेतीणा भाग संख्या 174 के अध्यापक सहीराम को , राउप्रावि पोकरण भाग संख्या 85 नवनारायण जोषी को , राप्रावि के 11 डब्लू डी जालूवाला भाग संख्या 19 के अध्यापक पूनमचंद तथा राप्रावि सुगनपुरा भाग संख्या 88 के षिक्षाकर्मी राजूराम को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगें। समारोह के दौरान अतिथिगणों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा।

इस समारोह में मतदाता जागरुकता प्रतियोगिताओं के तहत आयोजित की गई भाषण प्रतियेगिता में एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर के विजेता प्रतियोगियों प्रथम स्थान पाने वाली दामिनी जंगा , द्वितीय रोनक व्यास तथा तृतीय स्थान पर रही पूजा सारस्वत को प्रमाण’पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में एमएलएसराजकीय महाविद्यालय की चन्द्रकांता रामावत को प्रथम स्थान अर्जित करने पर, मंजूषा सुथार को द्वितीय तथा प्रियंषा चैहान को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र दिए जाएगें। इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता में डाईट जैसलमेर के विजेता प्रतियोगियों प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे हुकमाराम ,दुर्गादान तथा दिनेष कुमार को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी नव मतदाताओं,आमजन तथा जनप्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण तथा मीडिया से विषेष आग्रह किया हैं कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अवष्य भाग लेकर इसे सफल बनावें। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से होगा। ---000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें