जयपुर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा रद्द: वॉट्सएप पर पेपर हुआ लीक, संदिग्धों को दबोचा
राजस्थान के विभिन्न जिलों में रविवार को आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का पेपर शुरू होने से पहले वॉट्सएप पर पेपर लीक होने से हडकंप मच गया। परीक्षा के रद्द होने की पुष्टि जेल महानिदेशक अजीत सिंह ने की है।
डीजी सिंह ने बताया कि ने पर्चा लीक गिरोह कामयाब रहा। तीन जिलों में पर्चा बाहर निकलने की जानकारी मिली है इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैला। जहां पर्चा पकड़ में आया है वहीं मामला दर्ज कर लिया गया है। दोबारा आयोजन के लिए केंद्र और अन्य व्यवस्थाए तय होने के बाद ही परीक्षा ली जाएगी।
रात को ही हो गया था लीक, सुबह आया पकड़ में
प्रहरी भर्ती परीक्षा का पर्चा माना जा रहा है कि रात को ही लीक हो गया था, लेकिन पुलिस तक मामला रविवार सुबह तक पहुंचा। चूरू, जालोर, अजमेर और गंगानगर में सोशल साइट पर पर्चा पुलिस को मिला है। इसके बाद दबिश देकर संदिग्ध आरोपियों को दबोचा गया है।
अजमेर में होटल से करीब 50 ओएमआर शीट समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जवाहर नगर इलाके में परीक्षा केन्द्र से 3 और लोहागढ़ परीक्षा केन्द्र से 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यहां भी पर्चा बंट रहा था बाजार में
उधर जालोर जिले के सांचौर कस्बे में भी पर्चा लीक होने की बात सामने आई है। यह लीक किया पर्चा सांचौर एसडीएम केशव मिश्रा को भी मिला है जिसका असली पेपर से मिलान किया जा रहा है। अधिकारी इस मसले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। जेल प्रहरी के 925 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। पूरे राजस्थान में इन पदों के लिए करीब 5 लाख 77 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें