रविवार, 24 जनवरी 2016

बाड़मेर छात्र भविष्य के साथ खिलवाड़, युवाओं ने किया प्रदर्षन



बाड़मेर छात्र भविष्य के साथ खिलवाड़, युवाओं ने किया प्रदर्षन
बाड़मेर 21.01.2016

बाड़मेर सहित प्रदेषभर में आज हुई जेल प्रहरी की परीक्षा छात्रों के लिए रोजगार के बदले उनके साथ भ्रष्टाचार व व्यापार के माध्यम बदल गई। बाड़मेर में इस परीक्षा के लिए हजारों विद्यार्थीयों ने रोजगार की चाहत व परिवार के पालन के लिये नौकरी की उम्मीदें आज इस परीक्षा की टेण्डर पक्रिया ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की। जिससे उग्र छात्र शक्ति ने कलेक्टर बंगले के आगे नारेबाजी व विरोध प्रदर्षन करते हुए परीक्षा रद करने की मांग की। छात्रनेता बांकसिंह महाबार ने बताया कि जेल प्रहरी कि टेण्डर प्रक्रिया ने अपने व्यापार के लिए ऐेसी संस्था व स्कूलें चुनी थी जो आज नकल करवाने का घर है तथा उन संस्थाओं ने परीक्षा से एक दिन पहले पेपर को बेचकर छात्रों के भविष्य को बेच दिया है जिनकी अगर समय रहते हुए दोषीयों पर कार्यवाही करके पेपर को वापिस नहीं किया गया तो सम्पूर्ण युवा सड़कों पर उतरेगें व उग्र आन्दोलन किया जायेगा। लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया ने कहा कि आज युवाओं ने जिला कलेक्टर के मार्फत षिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर युवाओं के भविष्य को ध्यान मंे रखते हुए पेपर को रद्ध करना चाहिए।

इस मौके पर धनसिंह महाबार, हुकमंिसह मुगेरिया, भवानीसिंह कानोड़, जोगराजसिंह बामणी, शम्भुराम माचरा, नरपत नाई,जसराज डाबला, जेठमालसिंह नागड़दा, गेनसिंह आषापुरा, खुमाराम माचरा, निम्बाराम जाखड़, भाखरंिसह सुवाला, नरपतसिंह ढोक, किषोरसिंह कानोड़, सहित कई छात्र शक्ति मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें