बाड़मेर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज होंगे कई आयोजन
-श्रेष्ठ कार्य करने वाले 24 बीएलओ एवं कार्मिक सम्मानित होंगे
बाड़मेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार 25 जनवरी को कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान शपथ दिलाने के साथ मुख्य समारोह मुभीमारासीमावि गांधीचैक मंे आयोजित होगा। इस दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिको को सम्मानित किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिष्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के तहत सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मे अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मे शपथ ली जाएगी। बिष्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध मे मुख्य कार्यक्रम मुभीछा रा.सी.मा.वि. गांधी चैक बाड़मेर मे दोपहर 1 बजे आयोजित होगा। मुख्य समारोह मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिको को सम्मानित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बीएलओ देवेन्द्र कुमार, देवीसिंह, रसूल खान, दिलीप कुमार,रामावत, बाबूलाल, बहादूर अली, रूपाराम सारण, पूराराम चैधरी, दमाराम, अमृतलाल जोषी, चिमनाराम, छगनाराम,पदमसिंह, चेलाराम, भागीरथाराम, भगवानाराम, चेनाराम, मुकनाराम, कंवराजसिंह, अमराराम, अचलाराम, ईआरओ(एसडीएम)कार्यालय बायतु के कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय शैलेश शर्मा, केसरदान, कनिष्ठ लिपिक ग्रेड शैतानसिंह जिला निर्वाचन शाखा, बाड़मेर को सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें