शुक्रवार, 22 जनवरी 2016

जैसलमेर की समाचार डायरी ,जिले से आज की खबरे

जैसलमेर की समाचार डायरी ,जिले से आज की खबरे 

जैसलमेर जिले में शांति एवं सद्भाव का वातावरण बनाने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में विविध पहुलआंे पर चर्चा

जैसलमेर 22 जनवरी/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने कहा कि जिले मे शांति एवं सद्भाव का वातावरण बना रहें इसके लिए सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार का द्वेष का वातावरण या आपसी वेमन्सयता के कारण धार्मिक वातावरण खराब होने की सम्भावना हो तो उसकी सूचना तत्काल ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन को देवे ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों में आबादी भूमि या राजकीय भूमि पर कोई अतिक्रमण करता हो तो उसकों भी समिति के सदस्य समझाईष करके उन्हें अतिक्रमण नही करने के संबंध में नसीयत दें यदि वह फिर भी नहीं माने तो उसकी सूचना प्रषासन को दे ताकि समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा सके।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में यह बात कही। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार के साथ ही समिति सदस्य गण उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रषासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे वाहन चलाने की गति निर्धारित की गई है यदि कोई व्यक्ति इसकी पालना नहीं करता है तो उसके विरुद्ध पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सडक के किनारे बबूलो की कटाई के लिए विकास अधिकारियों के माध्यम से पंचायत को लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति सदस्यों ने जो भी सुझाव दिये उस पर अमल किया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण किसी भी गांव में कोई भी अवांछनिक या संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल ही नजदीकी थाने में या पुलिस कन्ट्रोल रुम में अवष्य दें ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही की जा सकें। उन्होेंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे बडे- बडे कस्बें जैसे रामगढ, मोहनगढ, पोकरण, रामदेवरा, नाचना, फलसूण्ड, भणियाणा में मुख्य स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पूरा सहयोग करावें। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर भी सुरक्षा के पुख्ता पं्रबंध किये गये है। उन्होंने सभी विद्यालयों मे भी पूरी चैकसी बरतने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बताया कि निजी वाहनो के संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व परिवहन अधिकारी की संयुक्त कमेटी गठित की गई है जो नियमों की पालना में उनको संचालन की स्वीकृति देगी।

समिति सदस्य जुगल किषोर व्यास ने पोकरण में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को भ्रमण कर व्यवस्थाओं में सुधार कराने का आग्रह किया। उन्होेंने कहा कि छोटे - मोट मामलोें में साम्प्रदायिक सद्भाव का माहौल नहीं बने इसके लिए प्रषासन एवं पुलिस को निष्पक्ष भाव से निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने महिला अधिकारियों को भी बडे कस्बों में भम्रण कराने की बात कही। उन्हांेने परीक्षाओं के दौरन पुख्ता प्रबंध कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रषासन का आभार जताया। समिति सदस्य विमल शर्मा ने बडे कस्बों में पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर विषेष नजर रखने, दामोदरा रोड पर काहला फांटा पर चैराहा बनाने या नदी की रपट पर पुल का निर्माण कराने की सलाह दी।

समिति सदस्य अमृत लाल पुरोहित ने नहरी क्षेत्र में बाहरी काष्तकारों का पुलिस सत्यापन करानें, अवैध काष्त करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने, मुकुन वासु ने मोहनगढ में बाजार में की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने , ओवरलोड वाहनों एंव बिना लाईसेंस चलान वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। समिति सदस्य दीनदयाल जसोड ने काहला फांटें पर बबूल की कटाई कराने व गांधी काॅलोनी मंे स्कूल के पास लगे मोबाइल टावर को षिफ्ट कराने, शम्भू दान देथा भेलाणी ने पंचायतों को जिला कलक्टर के माध्यम से बबूल की कटाई के लिए पत्र लिखने , कंवराज सिंह चैहान ने फलसूण्ड क्षेत्र में कटान मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कराने, मनीष पुरोहित ने मदरसा रोड पर ट्रांस्पोर्ट संबंधी चल रही गतिविधियों को स्थानान्तिरत कराने, बालिका महाविद्यालय व विद्यालय के साथ ही कोचिंग सेन्टरों पर पुलिस की पुलिस की व्यवस्था कराने की बात कही।

समिति सदस्य खेताराम ने पोकरण चैराहा पर यातायात की व्यवस्था में सुधार कराने, जगदीष ने बजरी लीज ठेकेदार द्वारा मनमानी वसूली की जांच कराने, खूबचंद खत्री ने रामगढ बाजार मंे वाहनों के खडे करने पर रोक लगाने, समिति सदस्य जबर सिंह ने तनोट नई पंचायत की ढाणियों का आबादी कटान कराने व विद्युत कनेक्षन से जोडने की बात कही। बैठक मे समिति सदस्य जगदीष गांधी, भेरुलाल सुथार, तनसिंह सलखा, अरुण पुरोहित, मुकेष शर्मा, मेहबुब सांवरा, सत्यनारायण, भी उपस्थित थें।

--गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वाभ्यास की चल रही है तैयारी
जैसलमेर 22 जनवरी/स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आगामी 26 जनवरी दिवस पर गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास अंतर्गत स्थानीय 37 विद्यालयों के लगभग 1400 छात्र - छात्राओं द्वारा स्थानीय विद्यालयों के शारीरिक षिक्षक, प्रभारी षिक्षक एवं व्यायाम संबंधी के निर्देषन में व्यायाम प्रदर्षन के लिए तैयरियां करवाई जा रही है।

गणतंत्र दिवस पर ध्वज सलामी देने के लिए पुलिस दल बार्डर हेमगार्ड, अरबनहोमगार्ड, एनसीसी, एनएसपी, गाईड एवं स्काउट के दल परेड का पूर्वाभ्यास नरपत दान आरआई के निर्देषन में पुलिस बोर्ड के लिए करवाया जा रहा है।

21 जनवरी गुरुवार को तहसीलदार धर्मराज गुर्जर ने व्यायाम संयोजक नवल किषोर गोयल प्रधानाचार्य एवं भीखसिंह भाटी व.शा.षि. के इस संबंध में पूर्ण जानकारियां ली तथा पूर्वाभ्यास के पूरे समय तक स्वंय उपस्थित रहकर अभ्यास कार्य का अवलोकन किया तथा समस्त प्रभारियों एवं संभागियों को संबोधित किया।

---000---

आंवटन सलाहकार समिति की बैठक 3 फरवरी को
जैसलमेर 22 जनवरी/उपनिवेषन तहसील मोहनगढ नम्बर 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आंवटन प्रकरणों के निस्तारण के लिए आंवटन सलाहकार समिति की बैठक 3 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय सहायक आयुक्त उपनिवेषन मोहनगढ ए व बी में रखी गई है।

सहायक आयुक्त उपविषन बताया कि इस बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सदस्य खेतााराम मेघवाल, पुरखाराम, उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार जैसलमेर, उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ नम्बर 1 व 2 के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच को बुलाया गया है।

---000---

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को

जैसलमेर 22 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी , सोमवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्व मोहन शर्मा ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जय सिंह ने जैसलमेर शहर के भाग संख्या 129 से 156 तक के बीएलओ को निर्देषित किया है कि वे अपने - अपने मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस समारोह का आयोजन करने के पष्चात प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय समारोह में अनिवार्य रुप से उपस्थित होंगे। उन्होंने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे 25 जनवरी को संबंधित मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहकर मतदान दिवस का आयोजन करेंगे तथा मतदाताओं एवं ग्राम वासियों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए जानकारी से अवगत कराऐंगे।

---000---

गुरुवार, 21 जनवरी 2016

भोपाल।मीटिंग में पोर्न देख रहा था अधिकारी, कैमरे में हुआ कैद



भोपाल।मीटिंग में पोर्न देख रहा था अधिकारी, कैमरे में हुआ कैद


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम की बैठक में एक अधिकारी के मीटिंग के दौरान ही पोर्न देखने का मामला सामने आया है। नगर निगम की विशेष बैठक चल रही थी, सिमें जोन नंबर दस के अधिकारी अनिल शर्मा भी मौजूद थे। बैठक के दौरान शर्मा अपने मोबाइल फोन में पोर्न क्लिप देख रहे थे। उनकी यह हरकत टीवी चैनल के कैमरों में कैद हो गई। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

इस मामले में महपौर आलोक शर्मा ने बताया कि नगर परिषद की कार्रवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग में ये बात सामने आई है। आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। ये गंभीर कदाचरण का मामला है। दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामला बुधवार को सामने आया, जिसके बाद पूरे महकमे में खलबली मच गई। इसके बाद उच्च अधिकारियों ने एक कमेटी का गठन करके जांच के निर्देश दे दिए। मामले की जांच टीम में अपर आयुक्त संजय कुमार, सिटी इंजीनियर एके नंदा और जनसंपर्क अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला को शामिल किया गया है।

सरपंच और लिपिक ने मांगी तीन लाख की रिश्वत

सरपंच और लिपिक ने मांगी तीन लाख की रिश्वत


बांसवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बांसवाड़ा तथा उदयपुर की टीम ने निर्माण कार्यों के बिल पास करने की एवज में करीब तीन लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गुरुवार को बोरवट ग्राम पंचायत के सरपंच तथा कनिष्ठ लिपिक के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई की। हालांकि इसकी भनक पाकर सरपंच दिलीप चरपोटा रिश्वत राशि वापस परिवादी को थमाकर पीछे के रास्ते से भाग गया और लिपिक दीपक जोशी ने रिश्वत लेने से मना कर दिया। लेकिन सत्यापन के आधार पर टीम लिपिक को डिटेन करके ले आई। सरपंच की तलाश के लिए कई जगह छापेमारी की, लेकिन देर रात तक उसका सुराग नहीं लगा। सत्यापन में दोनों को रिश्वत राशि की मांग करते पाया गया था। एसीबी बांसवाड़ा दल के कार्यवाहक एएसपी बृजेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ठेकेदार धनपुरा निवासी यशपाल कटारा पुत्र रामचन्द्र कटारा ने 12 जनवरी को उदयपुर के एसीबी कार्यालय में सरपंच दिलीप चरपोटा एवं लिपिक दीपक जोशी के खिलाफ रिश्वत की मांग करने का परिवाद दर्ज कराया। इसमें बताया गया कि दोनों तीन कार्यो के लिए करीब तीन लाख रुपए रिश्वत मांग रहे हैं। इसमें 67 हजार वह बतौर रिश्वत वह दे चुका है। इस पर एसीबी की टीम ने ग्राम पंचायत बोरवट (अटल सेवा केन्द्र) में सरपंच और एलडीसी की मांग का सत्यापन करवाया। सत्यापन में दोनों ने एक दूसरे तथा अन्य अधिकारियों के नाम पर दस से बीस प्रतिशत कमीशन मांगा। इसके बाद ही बिल पास करने की बात कही। इस सत्यापन के बाद टीम गुरुवार अपरान्ह तीन बजे आरोपितों को पकडऩे के लिए गई।

जयपुर 31 मार्च के बाद से नही मिलेगा राजस्थान में डोडा पोस्त



जयपुर 31 मार्च के बाद से नही मिलेगा राजस्थान में डोडा पोस्त


राज्य सरकार 31 मार्च से डोडा पोस्त की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने नशा करने वाले व्यक्तियों को दृढ इच्छा शक्ति से इस लत को दूर करने का आह़्वान किया है।

चतुर्वेदी ने गुरूवार को राजकीय हरीबक्स कांवटिया जिला अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए गए डोडा-पोस्त नशामुक्ति शिविर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशे की लत से व्यक्ति का पूरा परिवार एवं समाज प्रभावित होता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी 31 मार्च से डोडा-पोस्त की ब्रिक्री को बंद करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले नशा मुक्ति शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर 28 जनवरी तक चलेगा। इसमें चिकित्सा के साथ-साथ योगा, म्यूजिक एवं प्ले थेरेपी से भी इलाज किया जाएगा।

अफीम तस्कर महिला को 7 साल की सजा

अफीम तस्कर महिला को 7 साल की सजा

कोटा. जीआरपी थाने में करीब तीन साल पहले गिरफ्तार अफीम तस्कर महिला को एनडीपीएस अदालत ने गुरुवार को 7 साल कठोर कैद व 70 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

जीआरपी थाने के तत्कालीन थानाधिकारी गोपाललाल मीणा ने 4 जनवरी 2013 को प्लेटफार्म नम्बर एक पर खड़ी गोल्डन टेम्पल मेल की जांच की थी। इस दौरान महिला कोच में बैठी हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नयागांव निवासी रतन कंवर (62) पुलिस को देखकर घबरा गई।

संदिग्ध नजर आने पर उसकी तलाशी ली तो सीट पर कम्बल के नीचे थैली में डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।

विशिष्ट लोक अभियोजक रितेश मेवाड़ा ने बताया कि सुनवाई के बाद दोषी पाए जाने पर एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने महिला रतन कंवर को 7 साल कठोर कैद व 70 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

जोधपुर जिला कलक्टर ने हाईकोर्ट में मांगी माफी



जोधपुर जिला कलक्टर ने हाईकोर्ट में मांगी माफी
राजस्थान हाईकोर्ट में बरसाती नालों को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई में गुरुवार को जिला कलक्टर प्रीतम बी. यशवंत व नगर निगम आयुक्त हरिसिंह राठौड़ व्यक्तिगत रूप से पेश हुए। पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट के आदेश की पालना नहीं करने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कलक्टर को तलब किया था।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अजीतसिंह और न्यायाधीश गोविन्द माथुर की खण्डपीठ में सुनवाई के दौरान कलक्टर ने आदेश की पालना नहीं करने पर माफी मांगी। कलक्टर के माफी मांगने पर हाईकोर्ट ने दस फरवरी तक आदेश की पालना करने के निर्देश दिए।

यह है मामला

जोधपुर शहर में बरसाती नालों के अवरुद्ध होने पर जनहित याचिका पेश की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने कलक्टर को आदेश दिए थे कि सभी विभागों की संयुक्त बैठक लेकर बरसाती नाले का लेआउट तैयार कर अवरोध हटाकर नाला शुरू करें, लेकिन कलक्टर ने बैठक नहीं ली। जिसके चलते आदेश की पालना नहीं हो पाई। पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने कलक्टर की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तलब किया था।

जैसलमेर शिवस्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का स्वागत सम्मान

जैसलमेर शिवस्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का स्वागत सम्मान 
जैसलमेर। स्वर्णनगरी जैसलमेर में आचार्य पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 डा. स्वामी शिवस्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का स्वागत सम्मान किया गया। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष गिरिराज गज्जा एडवोकेट ने बताया की चिल्ड्रन एकेडमी विधालय में महाराज का भावभीना स्वागत सत्कार किया गया। विधालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महाराजजी ने विद्यार्थियों को भी ज्ञान की सीख दी। इस दौरान बड़ी संख्या में आए उनके अनुयायियों ने महाराज जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान महाराजजी ने स्वर्णनगरी में खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर मोहनलालजी बरसा, बाबूलाल किता, सतीश बिस्सा, आशीष श्रीपत, कीर्ति, राजश्री बिस्सा, पुष्पा गज्जा भी मौजूद रही।

जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से सरकारी खबरे

जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से सरकारी खबरे 
मरु महोत्सव समारोह 2016 की तैयारी के संबंध में बैठक शनिवार को

जैसलमेर 21 जनवरी/जग विख्यात मरु महोत्सव समारोह 2016 का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक हो रहा है। इसकी व्यापक तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 23 जनवरी, शनिवार दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेषक पर्यटन स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी।

---000---

स्माल पेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणों के निस्तारण के लिए

आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 28 जनवरी को

जैसलमेर 21 जनवरी/उपनिवेषन तहसील नाचना नम्बर 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणांे के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 28 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना में रखी गई है।

उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शैतान ंिसंह राठोड, प्रधान पंचायत समिमि जैसलमेर अमरदीन, सदस्य खेताराम लीलड, दलाराम भील के साथ ही उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नम्बर 1 व 2 व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को आमन्त्रित किया गया है।

---000---

फसल कटाई प्रषिक्षण 27 व 28 जनवरी को
जैसलमेर 21 जनवरी/जिला कलक्टर (भू.अ.) विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय जैसलमेर व फतेहगढ के लिए फसल कटाई प्रयोगों के सम्पादन के लिए प्रषिक्षण 27 जनवरी को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड कार्यालय पोकरण व भणियाणा के लिए फसल रबी 2015-16 का फसल कटाई प्रषिक्षण 28 जनवरी को निर्धारित किया गया है।

जिला कलक्टर ने इस संबंध में निर्देष जारी किये है कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में सहायक निदेषक सांख्यिकी द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। इस प्रषिक्षण में उपखण्ड स्तर के समस्त तहसीलों से संबंधित सांख्यिकी सहायक, राजस्व उपनिवेषन तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सदर कानूनगो, आॅफिस कानूनगो, चयनित ग्राम पंचायतो से संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक कृषि विभाग के अधिकारी, संबंधित पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी आवष्यक रुप से उपस्थित होंगे।

---000---



अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बाॅधेवा में रात्रि चैपाल में सुने ग्रामीणेंा के अभाव अभियोग

जैसलमेर 21 जनवरी/अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ षर्मा ने बुधवार कों पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत बाॅधेवा में रात्री चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं ग्राम वासियों से क्षैत्र की पेयजल, विद्युत. चिकित्सा तथा षिक्षा सेवा सबंधी गतिविधियों की जानकारी ली।

उन्होंने रात्री चैपाल में प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता से विचार किया मौके पर उपस्थित सबंधित विभाग के अधिकारियों को यथा संभव त्वरित कार्यवाही कर समाधान के निर्देष दिए। जन सुनवाई के दौर जुनेजा की ढाणी में अध्यापक के अभाव में विद्यालय बन्द बाबत उपस्थित विभागीय अधिकारी को अविलम्ब अध्यापक लगानें की व्यवस्था 7 दिन में करनें के निर्दष दिए। करणीनगर तथा कुम्हारों की ढाणी के लोगो द्वारा पेष की गई विद्युतीकरण की मांग के सबंध में सहायक अभियन्ता विद्युत से पुछताछ की गई तो उसने अवगत कराया कि इन ढाणियांें को दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत् प्राथमिकता से लिया जावेगा ।

रात्रि चैपाल के दौरान लालगढ के वासिन्दों ने गांव को बांधेवा पंचायत मुख्यालय से गे्रवल सडक से जोडनें के सबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त कलकटर ने अधिषाषी अभियन्ता को मनरेगा योजना से स्वीकृति कराकर कार्य सम्पन्न करानें के निर्देष दिए गये ।

सरपंच श्रीमती सरिता देवी व अन्य द्वारा बांधेवा के उप स्वास्थ्य केन्द्र मंे ए.एन.एम की नियुक्ति करानें, नलकूपों के संचालन के लिए विभाग से कर्मचारी अतिरिक्त लगानें, प्राथमिक विद्यालय में क्षतिग्रस्त जीएलआर को हटवानें के लिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर सबंधित विभाग के अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करनें के निर्देष दिए। रात्री चैपाल में कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुवे जिसमें मोके पर निस्तारण योग्य 3 प्रार्थना पत्रों का सबंधित विभागीय अधिकरियों द्वारा निस्तारण किया गया प्रभारी एडोप्टर नें पूर्व के बकाया 8 प्रकरणों में से 7 प्रकरण निस्तारित होना 4 प्रकरणों में सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाना अवगत कराया तथा सुनवाई के दौरान श्रीसुरेष माथुर अधिअभियन्ता सा0नि00ि विकास अधिकारी पंचायत समिति साॅकडा टीकूराम चैधरी , तहसीलदार भणियाना पुखराज भार्गव तथा सबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

---000---

जालोर जिले की खबरे। जालोर जिले से आज की सरकारी खबरें

जालोर जिले की खबरे। जालोर जिले से आज की सरकारी खबरें 
रीट परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त
जालोर 21 जनवरी - जिले में माध्यमिक शिक्षा बार्ड राजस्थान द्वारा 7 फरवरी रविवार को आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा, रीट-2015 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को नोडल अधिकारी (समन्वयक) नियुक्त किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में 7 फरवरी रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा, रीट-2015 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को नोडल अधिकारी (समन्वयक) नियुक्त किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9460948989 व 9530318201 तथा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02973-222255 हैं।

---000---

डोडा पोस्त नशा मुक्ति शिविर में 38 व्यसनियों का होगा उपचार
जालोर 21 जनवरी - चिकित्सा एवं आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सामान्य चिकित्सालय जालोर में नया सवेरा योजनान्तर्गत आयोजित 8 दिवसीय डोडा पोस्त नशा मुक्ति शिविर में जांच पश्चात् 38 व्यसनियों को भर्ती किया जाकर उपचार प्रारम्भ किया गया हैं।

शिविर प्रभारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ 20 जनवरी को किया गया जो 27 जनवरी तक संचालित होगा। शिविर में 48 डोडा पोस्त व्यसनियों की जांच की गई जिसके उपरान्त 38 डोडा पोस्त व्यसनियों को शिविर में भर्ती किया गया। गुरूवार को जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने शिविर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।

शिविर में जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम सुथार, आबकारी विभाग के उपअधीक्षक दुर्गसिंह, डाॅ वी.के.गुप्ता, डाॅ. दरगाराम चैधरी, डाॅ. पियुष शर्मा, डाॅ. दिनेश कुमार व नर्सिंगकर्मी पृथ्वीराज, जितेन्द्र कुमार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

---000---

मेधावी विद्यार्थियों को लेपटाॅप वितरण 23 व 24 जनवरी को
जालोर 21 जनवरी -राज्य सरकार की मेधावी विद्यार्थियों को लेपटाॅप उपलब्ध करवाने की योजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 व वर्ष 2014-15 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर मेरिट में आने वाले कक्षा 8, 10 व 12 के विद्यार्थियों को 23 व 24 जनवरी को लेपटाॅप वितरित किये जायेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि राज्य सरकार की मेधावी विद्यार्थियों को लेपर्टाप उपलब्ध करवाने की योजना में वर्ष 2013-14 व वर्ष 2014-14 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को 23 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता, जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के विशिष्ठ आतिथ्य में लेपटाॅप वितरित किये जायेंगे वही जिला स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले पात्रा विद्यार्थियों को 24 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में लेपटाॅप वितरित किये जायेंगे।

---000---

जीरे की फसल को कीट-व्याधियों से बचाव के उपाय

जालोर 21 जनवरी -उद्यान विभाग द्वरा जीरा फसल में विभिन्न कीट-व्याधियों का प्रकोप होने की

संभावना को देखते हुए नियन्त्राण के उपाय बताये गये हैं।


उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एल.एन.यादव ने बताया कि वर्तमान में दिन-रात के तापमान में उतार-चढाव एवं आकाश में बादल छाये रहने की स्थिति में जीरे की फसल मंे विभिन्न कीट-व्याधियों का प्रकोप होने की संभावना हो जाती हैं जिसके नियन्त्राण के लिए विभिन्न प्रकार के उपचार किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मोयला का प्रकोप प्रायः फसल की फूल आने की अवस्था में होता हैं। मोयला पौधों से रस चूस कर हानि पहुंचाता हैं। इसके प्रकोप से फसल बढवार प्रभावित होती हैं। इस कीट के प्रभावी नियन्त्राण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 200एसएल 25 ग्राम सक्रिय तत्व या थायोमिथाक्साम 25 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण 100 ग्राम प्रति हैक्टर की दर से छिडकाव करे तथा आवश्यकता हो तो छिडकाव को 10-15 दिन बाद पुनः दोहरावें।

इसी प्रकार जीरे की फसल के छाछ्या रोग से प्रभावित होने की स्थिति में पत्तियों पर सफेद चूर्ण दिखाई देने लगता हैं। इसका समय पर नियन्त्राण करना अति आवश्यक हैं। नियन्त्राण के अभाव में इसकी गंभीरता बढ जाती हैं तथा फसल में बीज नहीं बनते हैं। इसके प्रभावी नियन्त्राण के लिए घुलनशील गंधक 2.5 किग्रा प्रति हैक्टर की दर से छिडकाव करें या कैराथेन एल.सी. एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर रोग का प्रकोप होते ही छिडकाव करें। आवश्यकता हो तो यह उपाय 10-15 दिन बाद पुनः प्रयोग में लेवे। झुलसा रोग फसल की फूल वाली अवस्था के समय यदि आकाश में बादल छाये रहते हैं तो इस रोग का प्रकोप होना निश्चित हो जाता हैं। प्रभावित पौधों के सिरे मुड जाते हैं तथ पत्तियों एवं तनों पर भूरे रंग धब्बे पड जाते हैं। इस रोग का प्रकोप दिखते ही नियन्त्राण उपाय नही किये जाये तो फसल को बचाना मुश्किल हो जाता हैं। इस रोग के प्रभावी नियन्त्राण के लिए टाॅप्सिन एम या मैन्कोजेब या थाईराम 2 ग्राम प्रतिलीटर पानी की दर से छिडकाव करें। आवश्यकता हो तो यह नियन्त्राण उपाय 10-15 दिन के अंतराल में दो बार दोहरावें।