मंगलवार, 5 जनवरी 2016

जोधपुर।'अश्लील सीडी में महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी ही थे'



जोधपुर।'अश्लील सीडी में महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी ही थे'प्रदेश में चर्चित एएनएम भंवरी देवी के अपहरण व हत्या के मामले में सोमवार को नई दिल्ली स्थित सीएफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक गौतम रॉय ने कोर्ट में बयान दिए। उन्होंने कहा, आपत्तिजनक सीडी में दिखाई देने वाले महिपाल मदेरणा व भंवरी देवी ही थे।

अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश महेन्द्र कुमार सिंहल की अदालत में सोमवार को मामले की सुनवाई हुई।

सीबीआई के विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी ने रॉय के बयान करवाए। रॉय ने बताया, स्पेशल क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक ने एक सीडी व पूर्व केबिनेट मंत्री मदेरणा और भंवरी की फोटो परीक्षण को भेजी थी।

सीएफएसएल से इस बारे में राय मांगी थी कि सीडी में दिखाई देने वाले शख्स भेजे गए फोटोग्राफ्स से मेल खाते हैं या नहीं। गवाह का मुख्य परीक्षण पूरा होने के बाद आरोपी मदेरणा के वकील जगमाल सिंह चौधरी ने जिरह शुरू की। हालांकि समयाभाव के कारण जिरह पूरी नहीं हो सकी। सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी।

सोमवार, 4 जनवरी 2016

नई दिल्ली।जैश ने नहीं इस 'खूंखार ग्रुप' ने प्लान किया था पठानकोट अटैक



नई दिल्ली।जैश ने नहीं इस 'खूंखार ग्रुप' ने प्लान किया था पठानकोट अटैक


पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (UJC) ने ली है। कहा जा रहा है कि यूनाइटेड जिहाद काउंसिल 15 आंतकी संगठनों का एक ऑर्गेनाइजेशन है। बता दें कि अभी तक इस हमले को लेकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर शक जताया जा रहा था।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की एक स्थानीय न्यूज एजेंसी को ईमेल भेजकर आतंकी संगठन JC ने पठानकोट हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही बताया कि इस हमले का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है।

क्या है यूनाइटेड जिहाद काउंसिल?

यूनाइटेड जिहाद काउंसिल आतंकी संगठनों का एक ग्रुप है। इसमें कुल 15 संगठन शामिल है। इसका चीफ हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना सईद सलाहुद्दीन है। वह आईएसआई के शह पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के तार अलकायदा से जुडे़ हुए भी बताए जाते हैं। यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का मकसद कश्मीर पर पाकिस्तान का कब्जा कराना है।

कौन है सईद सलाहुद्दीन?

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सईद सलाहुद्दीन पर 2011 में दिल्‍ली हाईकोर्ट में हमले की साजिश रचने का आरोप है। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 76 लोग घायल हो गए थे। इस हमले के अरोप में गिरफ्तार एक शख्स ने बताया था कि इस हमले के लिए सलाहुद्दीन ने आदेश दिया था। वह जम्मू और कश्मीर में कई आतंकी हमलों के लिए भी आरोपी है।

पठानकोट हमले में शामिल सभी 6 आंतकी ढेर

पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले में सभी 6 आतंकी मार गिराए गए हैं। इससे पहले एक न्यूज एजेंसी ने पांचवें आतंकी के मारे जाने का दावा किया था। बता दें कि रविवार को गृहसचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की थी। साथ ही कहा था कि दो आतंकी अभी बचे हैं, इनकी तालाश की जा रही है।टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन दिन से चल रही मुठभेड़ में सोमवार को सभी 6 आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि पठानकोट एयरबेस पर ऑपरेशन अभी भी जारी है।

अजमेर ये महिलाएं शादी के नाम पर करती हैं लूट की वारदात

अजमेर ये महिलाएं शादी के नाम पर करती हैं लूट की वारदात 

अजमेर./ दरगाह थाना पुलिस ने गरीब व आदिवासी युवतियों का रईस घरों में रिश्ता जोड़ ठगी की वारदात अंजाम देने वाला अन्तरराज्यीय ठग गिरोह को दबोचा है। पुलिस गिरोह की महिलाओं से पड़ताल में जुटी है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में गिरोह ने अजमेर सहित पूरे प्रदेश में शादी कर सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शादी कर लोगों को कंगाल बनाने वाले शातिर ठग में महिलाओं के अतिरिक्त युवक भी शामिल है। जो राज्यभर में घूम-घूमकर कुं वारे मालदार लोगों ढूंढ कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते है। मामले में उप अधीक्षक (दरगाह) दिलीप सैनी पड़ताल में जुटी है। दरगाह थाने में गिरोह से पीडि़तों का आने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है।

युवतियां बनाती है शिकार

गिरोह झारखंड, बिहार, उड़ीसा की गरीब परिवार की युवतियों से शादी करने का लालच देकर मालदार परिवार को ठगी का शिकार बनाता है। शादी होने के युवती दुल्हे के परिवार को चकमा देकर सारा माल बटोर कर रफ्फू चक्कर हो जाती है।

अजमेर, सभी के सहयोग से अपने दायित्वों को अंजाम देंगे



अजमेर, सभी के सहयोग से अपने दायित्वों को अंजाम देंगे
अजमेर, 4जनवरी । सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के नव पदस्थापित उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि वे सभी के सहयोग से अपने दायित्व को अंजाम देंगे और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेेगे और विभाग की पहचान को बनाए रखने में यथा संभव प्रयास करेंगे।

श्री शर्मा सोमवार को विभागीय समिति द्वारा किए गए स्वागत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की जो भी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। विभागीय समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री करण सिंह एवं प्रदेश प्रतिनिधि श्री हनुमान सिंह चैहान ने कहा कि शर्मा के पदभार ग्रहण करने के साथ ही विभाग की विभिन्न गतिविधियों में तेजी आएगी। ए.पी.आर.ओ. श्री भानु प्रताप सिंह गुर्जर एवं श्री संतोष प्रजापति ने सम्बोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा और विभाग की गरीमा को और पहचान को बनाए रखने में कोई कमी नही छोड़ेगे। समारोह में श्री लक्ष्मण पोपटानी, श्री कुणाल राजोरिया, श्रीमती शशी चतुर्वेदी सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे। इससे पूर्व सभी कर्मचारियों ने श्री शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा सिरोही, राजसमंद एवं उदयपुर में सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके है। वर्तमान में अजमेर डिस्काॅम का कार्य भी देख रहे है।

अजमेर,गणतन्त्रा दिवस तैयारियों की बैठक सम्पन्न



अजमेर,गणतन्त्रा दिवस तैयारियों की बैठक सम्पन्न
अजमेर, 04 जनवरी, 2016 । जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गणतन्त्रा दिवस को समारोह पूर्वक मनाने की व्यवस्थाओं के लिए बैठक सम्पन्न हुई और विभागीय अधिकारियों को दायित्व सुपुर्द किए गए।

जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त कार्यालयों पर 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे तक ध्वजारोहण करके पटेल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में भाग लेंगे। समारोह में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का पहुंचना सुनिश्चित करने का दायित्व संबंधित विभागाध्यक्ष का होगा। पटेल स्टेडियम में विभागवार अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति ली जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, सहायिका तथा साथिन को उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है।

उन्होंने कहा कि पटेल स्टेडियम पर राजस्थान पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, रेलवे पुलिस, हाड़ीरानी बटालियन, जेल प्रहरी, होमगाड्र्स, एनसीसी तथा स्काउट के विद्यार्थी संयुक्त परेड में भाग लेंगे। परेड के साथ राजस्थान पुलिस, सेन्ट्रल जेल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की प्रथम व द्वितीय प्लाटून, सेन्ट स्टीफन स्कूल, सोफिया स्कूल, एचकेएच, गुरूकुल, सेन्ट पाॅल तथा आॅल सेन्टस स्कूल के बैण्ड देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देंगे। मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए मेयो काॅलेज गल्र्स स्कूल द्वारा होर्स शो की व्यवस्था की गई है। सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास 12 जनवरी से शुरू किया जाएगा। पूर्वाभ्यास के लिए विविध बैण्ड वादक वृन्द 18 जनवरी से अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे। इस कड़ी में मल्ल खम्भ तथा योगा की आकर्षक प्रस्तुति भी होगी।

उन्होंने कहा कि गणतन्त्रा दिवस के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा सूर्योदय के समय तारागढ़ पर ध्वजारोहण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान चिकित्सा दल एम्बूलेंस वाहन के साथ उपस्थित रहेगा। मुख्य समारोह के कार्यक्रमों की अन्तिम व्यवस्थाओं का निरीक्षण 24 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला साक्षरता, ग्रामीण विकास, यातायात पुलिस तथा एनसीसी द्वारा आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की जाएगी। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली झांकी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा की गणतन्त्रा दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में सांय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गण्तन्त्रा दिवस के अवसर पर दोपहर जिला प्रशासन और सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के मध्य क्रिकेट का दोस्ताना खेल महाविद्यालय के मैदान में आयोजित होगा। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाण -पत्रा प्रदान करने के लिए संबंधित प्रस्तावक के मार्फत उनके नाम 16 जनवरी तक लिए जाएंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, उप अधीक्षक यातायात अदिति, डीएसओ श्री सुरेश सिंधी, जिला पर्यटन अधिकारी श्री रतन लाल तुनवाल, सामान्य शाखा प्रभारी अधिकारी श्री राधेश्याम मीना, उपखण्ड अधिकारी अजमेर श्री हीरालाल मीना, जिला शिक्षा अधिकारी सहित व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




अजमेर, साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

अजमेर, 04 जनवरी, 2016 । जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलक्टर सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें भिनाय एवं मसूदा क्षे़त्रा में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधिेकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में विभाग के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अवगत करवाया गया कि इस सप्ताह 152 अवैध नल कनेक्शन हटाये गये तथा आदतन अवैध नल कनेक्शन धारकों के विरूद्ध निकटवर्ती पुलिस थाने में एफआरआई दर्ज करवाई गई।

जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण (कनवर्जेन्स) से विविध विभागों में कार्यरत श्रमिकों की समीक्षा के दौरान सार्वजनिक निर्माणा विभाग को भिनाय, केकड़ी और सरवाड़ के लिए अभी मस्टरोल जारी करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने अवगत करवाया कि आरोग्य राजस्थान के अन्तर्गत 64 शिविरों के माध्यम से 11723 मरीजों को उपचार उपलब्ध करवाया गया। शिविरों से 850 गम्भीर रोगियों को उपयुक्त चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर किया गया। जिले में वर्तमान में डेंगू और मलेरिया रिर्पोट नहीं हो रहा है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चैहान, कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्री मती कुमुदनी शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर निर्माण श्रमिकों के किए गए पंजीयन से संबंधित रिकार्ड का तीनों बीडीओ तत्काल जमा कराये जाएं


जैसलमेर निर्माण श्रमिकों के किए गए पंजीयन से संबंधित रिकार्ड का तीनों बीडीओ तत्काल जमा कराये जाएं
जैसलमेर 04 जनवरी/श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर भवानी प्रताप चारण ने जैसलमेर जिले की तीनों पंचायत समितियों जैसलमेर ,सम और सांकड़ा को एक पत्र प्रेषित कर निवेदन किया गया हैं कि तीनों विकास अधिकारीगण उनके-उनके कार्यालय द्वारा निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया हैं। जिसके संबंध में वे संपूर्ण रिकार्ड( आवेदन-पत्र इत्यादि को तीन दिवस में आवष्यक रुप से श्रम कल्याण विभाग जैसलमेर में जमा करवाया जाना सुनिष्चित करावें।

उन्होंने बताया कि मंगाए जाने वाले श्रमिकों के इन रिकार्ड को शीघ्र डिजिटाईजेषन ( आॅनलाइ्रन ) किए जा सकें तथा श्रम विभाग द्वारा विगत 26 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2015 तक की अवधि में संचालित किए विषेष अभियान की माहवार सूचना भी तैयार कर सूचना पृथक-पृथक दर्षाते हुए श्रम कल्याण कार्यालय जैसलमेर में यथाषीघ्र सम्प्रेषित करने को कहा गया हैं।

---000---

बकाया पैंषन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के संबंध में समीक्षा समिति की त्रेमास बैठक 15 जनवरी को


जैसलमेर 04 जनवरी/जैसलमेर जिले के राज्य सेवा से सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पैंषन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की प्रगति तथा आगामी कार्ययोजना की माॅनिटंरिंग को लेकर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता मेें समीक्षा समिति की त्रेमासिक बैठक आगामी 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई हैं।

कोषाधिकारी देवकिषन पंवार ने बताया कि जिसमें सभी विभागों से दिनांक 31 दिसम्बर तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के बकाया पेंषन प्रकरणों तथा 01 जनवरी 2016 से आगामी छह माहों में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के संबंध में आवष्यक सूचना निर्धारित प्रपत्र संख्या 1 एवं 2 में जिला कौष कार्यालय जैसलमेर में 8 जनवरी 2016 तक अनिवार्य रुप से भिजवाया जाना सुनिष्चित करावें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण /प्रतिनिधि चाही गई वांछित सूचनाओं सहित नियत की गई बैठक तिथि को समय पर उपस्थित होवें।

जैसलमेर रंगोलियों से सजाया गड़ीसर तालाब



जैसलमेर रंगोलियों से सजाया गड़ीसर तालाब
जैसलमेर श्रीमती किसनी देवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय षिविर के तीसरे दिन रानी दुर्गावती दल ने प्रार्थना सभा अनमोल वचन राष्ट्रीय एकता गीत से प्रथम सत्र को आरम्भ किया गया व आज के दिन के दायित्वों से दलवार कार्य प्रदान किया गया। छात्राओं द्वारा चाय व अल्पाहार के पश्चात् शाला परिसर की सफाई की गयी। द्वितीय सत्र गड़ीसर सरोवर के मुख्य द्वार पर व आस पास सफाई कर स्वच्छ भारत मिषन का संदेष दिया। गड़ीसर तालाब पर रंग बिरंगी रंगोलिया बनाकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पोलीथीन मुकत हो जैसाण का संदेष जन - जन को समझाया गया।

कार्यक्रम प्रभारी माया व्यास ने मानव जीवन में रंगों का महत्व सृजन क्रियात्मकता पर प्रकाष डाला व सकारात्मक सोच और सहयोग से हर कार्य को सरलता से किया जा सकता है उस पर चर्चा को गयी। संस्था प्रधान सरोज गर्ग ने केरियर निर्माण में माता पिता व गुरुजनों को मार्गदर्षन पर विचार रखें। श्रीमती अरुणा व्यास ने जैसलमेर के दर्षनीय स्थानों व उसके महत्व को समझने व सही ढंग से रख-रखाव पर बल दिया। श्रीमती संगीता आचार्य ने निष्ठा व लग्न से कार्य करने की सलाह दी।

देषी-विदेषी पर्यटकों ने रंगोलियों को देखा कैमरों में कैद किया व उसका निर्णय देषी-विदेषी पर्यटकों द्वारा करवाया गया व दलों को प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी ने आगामी दिवस के कार्या से छात्राओं को अवगत करवाया।

वनपाल व वन रक्षक भर्ती परीक्षा की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए बैठक सम्पन्न



शिविरा पंचाग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश

जालोर 4 जनवरी - जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविरा पंचांग की पालना सुनिश्चित करें।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि निजी विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा घोषित शीतकालीन अवकाश में भी विद्यालयों का संचालन कर रहे हैं इस सम्बन्ध में शिकायते प्राप्त हो रही हैं जो नियम विरूद्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधि को गम्भीरता से लिया जाकर ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने जिले के समस्त विद्यालयों को शिविरा पंचांग की पालना के लिए पाबन्द किया हैं।

---000---

वनपाल व वन रक्षक भर्ती परीक्षा की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए बैठक सम्पन्न
जालोर 4 जनवरी - राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा वनपाल व वन रक्षक की होने वाली पर सीधी भर्ती परीक्षा-2015 की आवश्यकक व्यवस्थाओं के संचालन के लिए आज बैठक सम्पन्न हुई।

जालोर के उपवन संरक्षक लक्ष्मण परमार ने बताया कि राज्य वन विभाग के निर्देशानुसार 9-10 जनवरी को वनपाल व वन रक्षक की भर्ती के लिए आज जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न जिसमें परीक्षा की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जारी निर्देशो के अनुरूप विचार विमर्श किया गया । बैठक में उप वन सरंक्षक ने बताया कि जालोर जिला मुख्यालय पर आगामी 9 जनवरी को वन पाल की निर्धारित 15 परीक्षा केन्द्रों पर तथा वन रक्षक की परीक्षा 10 जनवरी को जालोर, आहोर, भीनमाल, बागरा, बिशनगढ, लेटा, सांकरण, भैसवाडा पर निर्धारित 52 परीक्षा केन्द्रो पर सीधी परीक्षा होगी।

उन्होनें बताया कि राज्य वन विभाग के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें बताया कि जारी निर्देशों के तहत परीक्षार्थी अपने साथ घडी, मोबाईल या अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लेकर नही आयेगें तथा पेन भी पारदर्शी होगी जिसमें रिफिल स्पष्ट रूप से दिखने के साथ ही उसमे स्याही या रिफिल काले रंग की ही होगी। परीक्षा केन्द्र पर जांच दल द्वारा पुख्ता जांच के उपरान्त ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जायेगा वही महिला परीक्षार्थियों के अलग से महिला अधिकारियों द्वारा आवश्यक जांच की जायेगी। परीक्षार्थी अपने साथ ई-प्रवेश पत्रा में अंकित आईडी ही लेकर प्रवेश करेगें।

उन्होनें बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने एक से अधिक परीक्षा केन्द्रों के लिए आवेदन किया है उन पर विशेष निगरानी की जाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जालोर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव एवं नरेन्द्र परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

जालोर सरपंच विद्यालयों का कर सकेगें पर्यवेक्षण



जालोर जोधपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 6 को
जालोर 4 जनवरी - इन्दिरा आवास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना व मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम योजना के चार्ज अधिकारियों व चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंचों व पदेन सचिव की एक दिवसीय कार्यशाला 6 जनवरी को जोधपुर में आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सम्बन्धित चार्ज अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजित होने वाली कार्यशाला में सांसद आदर्श ग्राम योजना व मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम पंचायत योजना से सम्ब्न्धित वांछित सूचना निर्धारित प्रपत्रा में तैयार कर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरतें।

---000---

जालोर सरपंच विद्यालयों का कर सकेगें पर्यवेक्षण
जालोर 4 जनवरी - जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय विद्यालयों मेें शौचालय, पेयजल की उपलब्धता, रख-रखाव एवं साफ-सफाई की व्यवस्था आदि का सम्बन्धित सरपंचों द्वारा पर्यवेक्षण किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों मेें शौचालयों, पेयजल उपलब्धता, इनके रख-रखाव एवं साफ-सफाई की व्यवस्था का सम्बन्धित सरपंचों द्वारा पर्यवेक्षण किया जायेगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा जिले में 1620 विद्यालयों के शौचालयों में पेयजल उपलब्धता एवं उनके रख-रखाव, साफ-सफाई के लिए 81 लाख रूपयों की राशि निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान के पी.डी. खाते में स्थानान्तरित की स्वीकृति जारी कर दी गई हैं।