अजमेर ये महिलाएं शादी के नाम पर करती हैं लूट की वारदात
अजमेर./ दरगाह थाना पुलिस ने गरीब व आदिवासी युवतियों का रईस घरों में रिश्ता जोड़ ठगी की वारदात अंजाम देने वाला अन्तरराज्यीय ठग गिरोह को दबोचा है। पुलिस गिरोह की महिलाओं से पड़ताल में जुटी है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में गिरोह ने अजमेर सहित पूरे प्रदेश में शादी कर सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शादी कर लोगों को कंगाल बनाने वाले शातिर ठग में महिलाओं के अतिरिक्त युवक भी शामिल है। जो राज्यभर में घूम-घूमकर कुं वारे मालदार लोगों ढूंढ कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते है। मामले में उप अधीक्षक (दरगाह) दिलीप सैनी पड़ताल में जुटी है। दरगाह थाने में गिरोह से पीडि़तों का आने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है।
युवतियां बनाती है शिकार
गिरोह झारखंड, बिहार, उड़ीसा की गरीब परिवार की युवतियों से शादी करने का लालच देकर मालदार परिवार को ठगी का शिकार बनाता है। शादी होने के युवती दुल्हे के परिवार को चकमा देकर सारा माल बटोर कर रफ्फू चक्कर हो जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें