सोमवार, 4 जनवरी 2016

जैसलमेर निर्माण श्रमिकों के किए गए पंजीयन से संबंधित रिकार्ड का तीनों बीडीओ तत्काल जमा कराये जाएं


जैसलमेर निर्माण श्रमिकों के किए गए पंजीयन से संबंधित रिकार्ड का तीनों बीडीओ तत्काल जमा कराये जाएं
जैसलमेर 04 जनवरी/श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर भवानी प्रताप चारण ने जैसलमेर जिले की तीनों पंचायत समितियों जैसलमेर ,सम और सांकड़ा को एक पत्र प्रेषित कर निवेदन किया गया हैं कि तीनों विकास अधिकारीगण उनके-उनके कार्यालय द्वारा निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया हैं। जिसके संबंध में वे संपूर्ण रिकार्ड( आवेदन-पत्र इत्यादि को तीन दिवस में आवष्यक रुप से श्रम कल्याण विभाग जैसलमेर में जमा करवाया जाना सुनिष्चित करावें।

उन्होंने बताया कि मंगाए जाने वाले श्रमिकों के इन रिकार्ड को शीघ्र डिजिटाईजेषन ( आॅनलाइ्रन ) किए जा सकें तथा श्रम विभाग द्वारा विगत 26 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2015 तक की अवधि में संचालित किए विषेष अभियान की माहवार सूचना भी तैयार कर सूचना पृथक-पृथक दर्षाते हुए श्रम कल्याण कार्यालय जैसलमेर में यथाषीघ्र सम्प्रेषित करने को कहा गया हैं।

---000---

बकाया पैंषन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के संबंध में समीक्षा समिति की त्रेमास बैठक 15 जनवरी को


जैसलमेर 04 जनवरी/जैसलमेर जिले के राज्य सेवा से सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया पैंषन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की प्रगति तथा आगामी कार्ययोजना की माॅनिटंरिंग को लेकर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता मेें समीक्षा समिति की त्रेमासिक बैठक आगामी 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई हैं।

कोषाधिकारी देवकिषन पंवार ने बताया कि जिसमें सभी विभागों से दिनांक 31 दिसम्बर तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के बकाया पेंषन प्रकरणों तथा 01 जनवरी 2016 से आगामी छह माहों में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के संबंध में आवष्यक सूचना निर्धारित प्रपत्र संख्या 1 एवं 2 में जिला कौष कार्यालय जैसलमेर में 8 जनवरी 2016 तक अनिवार्य रुप से भिजवाया जाना सुनिष्चित करावें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण /प्रतिनिधि चाही गई वांछित सूचनाओं सहित नियत की गई बैठक तिथि को समय पर उपस्थित होवें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें