सोमवार, 4 जनवरी 2016

जालोर सरपंच विद्यालयों का कर सकेगें पर्यवेक्षण



जालोर जोधपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 6 को
जालोर 4 जनवरी - इन्दिरा आवास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना व मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम योजना के चार्ज अधिकारियों व चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंचों व पदेन सचिव की एक दिवसीय कार्यशाला 6 जनवरी को जोधपुर में आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सम्बन्धित चार्ज अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजित होने वाली कार्यशाला में सांसद आदर्श ग्राम योजना व मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम पंचायत योजना से सम्ब्न्धित वांछित सूचना निर्धारित प्रपत्रा में तैयार कर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरतें।

---000---

जालोर सरपंच विद्यालयों का कर सकेगें पर्यवेक्षण
जालोर 4 जनवरी - जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय विद्यालयों मेें शौचालय, पेयजल की उपलब्धता, रख-रखाव एवं साफ-सफाई की व्यवस्था आदि का सम्बन्धित सरपंचों द्वारा पर्यवेक्षण किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों मेें शौचालयों, पेयजल उपलब्धता, इनके रख-रखाव एवं साफ-सफाई की व्यवस्था का सम्बन्धित सरपंचों द्वारा पर्यवेक्षण किया जायेगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा जिले में 1620 विद्यालयों के शौचालयों में पेयजल उपलब्धता एवं उनके रख-रखाव, साफ-सफाई के लिए 81 लाख रूपयों की राशि निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान के पी.डी. खाते में स्थानान्तरित की स्वीकृति जारी कर दी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें