सोमवार, 4 जनवरी 2016

नई दिल्ली।जैश ने नहीं इस 'खूंखार ग्रुप' ने प्लान किया था पठानकोट अटैक



नई दिल्ली।जैश ने नहीं इस 'खूंखार ग्रुप' ने प्लान किया था पठानकोट अटैक


पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (UJC) ने ली है। कहा जा रहा है कि यूनाइटेड जिहाद काउंसिल 15 आंतकी संगठनों का एक ऑर्गेनाइजेशन है। बता दें कि अभी तक इस हमले को लेकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर शक जताया जा रहा था।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की एक स्थानीय न्यूज एजेंसी को ईमेल भेजकर आतंकी संगठन JC ने पठानकोट हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही बताया कि इस हमले का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है।

क्या है यूनाइटेड जिहाद काउंसिल?

यूनाइटेड जिहाद काउंसिल आतंकी संगठनों का एक ग्रुप है। इसमें कुल 15 संगठन शामिल है। इसका चीफ हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना सईद सलाहुद्दीन है। वह आईएसआई के शह पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के तार अलकायदा से जुडे़ हुए भी बताए जाते हैं। यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का मकसद कश्मीर पर पाकिस्तान का कब्जा कराना है।

कौन है सईद सलाहुद्दीन?

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सईद सलाहुद्दीन पर 2011 में दिल्‍ली हाईकोर्ट में हमले की साजिश रचने का आरोप है। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 76 लोग घायल हो गए थे। इस हमले के अरोप में गिरफ्तार एक शख्स ने बताया था कि इस हमले के लिए सलाहुद्दीन ने आदेश दिया था। वह जम्मू और कश्मीर में कई आतंकी हमलों के लिए भी आरोपी है।

पठानकोट हमले में शामिल सभी 6 आंतकी ढेर

पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले में सभी 6 आतंकी मार गिराए गए हैं। इससे पहले एक न्यूज एजेंसी ने पांचवें आतंकी के मारे जाने का दावा किया था। बता दें कि रविवार को गृहसचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की थी। साथ ही कहा था कि दो आतंकी अभी बचे हैं, इनकी तालाश की जा रही है।टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन दिन से चल रही मुठभेड़ में सोमवार को सभी 6 आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि पठानकोट एयरबेस पर ऑपरेशन अभी भी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें