गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

जैसलमेर। दिपक केवलीया को मिली सिएस की उपाधी

जैसलमेर। दिपक केवलीया को मिली सिएस की उपाधी


जैसलमेर। जैसलमेर के होनहार छात्र दिपक केवलीया सुपुत्र आनन्द केवलीया ने जोधपुर चैप्टर के प्ब्ैप् से सीएस प्रोफेसनल उर्तीण करने के बाद बुधवार को दिल्ली में आयोजित दिक्षांत समारोह 2015 में कम्पनी सचिव की डिग्री प्राप्त की। भारत के विभिन्न राज्यो से आये हुए कम्पनी सचीवो ने इस क्रार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें राजस्थान कम्पनी सचिव जयपुर चैप्टर से श्री श्याम अग्रवाल उपस्थित थे। सांसद जीआर चैधरी समारोह के विषिष्ट अतिथि के रुप में पधारे थे। दिपक केवलीया ने कम्पनी सचिव की उपाधी का श्रेय माॅं कालेडुंगर राय की कृृपा एवं माता डिम्पल केवलिया व पिता आन्नद केवलिया के आर्षिवाद को दिया।IMG-20151230-WA0016dgdgdg.jpg दिखाया जा रहा है

बाडमेर। जिला कलक्टर कल करेंगे विभागीय योजनाओ की समीक्षा

बाडमेर। जिला कलक्टर कल करेंगे विभागीय योजनाओ  की समीक्षा


बाडमेर। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में  चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ में अब तक की गई कार्यवाही एवं प्रगति की समीक्षा करेंगे।जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा शुक्रवार प्रातः 11 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दोपहर 3 बजे कृषि, आत्मा, उद्यानिकी तथा दोपहर 4 बजे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं रसद विभाग की योजनाओ  की समीक्षा करेंगे। इसी तरह 4 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे कालेज एवं तकनीकी शिक्षा तथा शाम 4.30 बजे स्कूल शिक्षा की विभिन्न योजनाओ की समीक्षा करेंगे।
NEWS के लिए चित्र परिणाम

बाडमेर। मनरेगा की 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित

बाडमेर। मनरेगा की 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित

बाडमेर। जिला परिषद की गुरूवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई। इसके तहत 71 हजार 206 विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिला परिषद की बैठक के दौरान विभिन्न विकास योजनाओ  की समीक्षा के साथ सड़क, पेयजल एवं बिजली से जुड़ी समस्याओ  पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया।
NEWS के लिए चित्र परिणाम

जिला परिषद सभागार मंे आयोजित हुई बैठक मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,विधायक लादूराम विश्नोई, हमीरसिंह भायल, तरूणराय कागा, मेवाराम जैन, जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा की मौजूदगी मंे विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई। इसके तहत बाड़मेर पंचायत समिति मंे 10752.76 लाख के 7158 कार्य, बालोतरा मंे 4540.40 लाख के 234 कार्य, बायतू मंे 9698.09 लाख के 5433, सिणधरी मंे 16354.01 लाख के 8666, धोरीमन्ना मंे 7564.50 लाख के 3750, चैहटन मंे 12704.10 लाख के 5121 कार्य, शिव मंे 5663.34 लाख के 3184, सिवाना मंे 6431.08 लाख के 1878, समदड़ी मंे 4612.45 लाख के 1584 कार्य करवाए जाएंगे। इसी तरह कल्याणपुर मंे 3887.58 लाख के 2066, पाटोदी मंे 5366.98 लाख के 3085, गिड़ा मंे 9158.40 लाख के 4267, गुड़ामालानी मंे 10771.38 लाख के 4146, सेड़वा मंे 16269.56 लाख के 5127, धनाउ मंे 9305.01 लाख के 4209, गडरारोड़ मंे 7527.50 लाख के 4673 तथा रामसर मंे 9503.41 लाख के 4505 कार्य करवाए जाएंगे। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के दौरान जल संरक्षण के 1635, सूखा रोधन के 462, सिंचाई के 37, टांका एवं खड़ीन निर्माण के 56338, पारंपरिक जल निकाय के 2112, भूमि विकास के 514, बाढ़ नियंत्रण के 309 कार्य, सड़क निर्माण के 8679 तथा अन्य श्रेणी के 1120 कार्य करवाए जाएंगे।

बैठक की शुरूआत मंे जलग्रहण एवं भू संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने पावर प्रजेंटेशन के जरिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि करीब 174 करोड़ के यह कार्य 30 जून तक पूर्ण कराए जाने है। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि इस योजना मंे पहाड़ी इलाकों से व्यर्थ रूप से बहने वाले पानी को एकत्रित किया जाए। उन्हांेने चैहटन की पहाडि़यांे से निकलने वाली पानी को एकत्रित करने के लिए भी कार्य योजना बनाने की जरूरत जताई। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि यह कार्य नरेगा मंे अनुमत है। नरेगा योजनान्र्तत इस कार्य को करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रधान पदमाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने इस योजना में शामिल किए गए गांवांे को चिहिन्त करने की प्रक्रिया के बारे मंे पूछा। उन्हांेने चैहटन मंे भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले मंे निष्पक्ष जांच करवाने का मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी, अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम चैधरी, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने खरीफ की क्लेम राशि नहीं मिलने का मामला उठाया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार ने अब क्राप कटिंग के आधार पर फसलांे का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए है। आगामी कुछ दिनांे मंे इस संबंध मंे राज्य सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। उन्हांेने अधिकारियांे को इसकी समुचित तैयारियांे करने को कहा। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिला परिषद मंे लिए गए निर्णयांे एवं निर्देशांे की पालना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। सदन मंे पूछे गए प्रश्न एवं अन्य जानकारी भी दी जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक मंे उपस्थित हो। जिला परिषद सदस्य श्रीमती मृदुरेखा चैधरी ने उदे का तला मंे जर्जर जीएलआर का मामला उठाया। सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की प्रति नियुक्ति निरस्त करने, रामसर प्रधान ने विकास अधिकारी की कार्य शैली, पाटोदी प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश भाटिया ने चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति के मामले उठाते हुए इसमंे अपेक्षित कार्रवाई करने की मांग की। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी जिला परिषद की बैठक मंे हुए निर्णयांे एवं दिए गए आश्वासनांे के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। बैठक के दौरान सार्वजनिक टांका निर्माण के लिए सरकारी खाते मंे जमीन दर्ज करवाने एवं आम रास्ते की समस्या के संबंध मंे भी विचार किया गया। इस बैठक मंे प्रधान, जिला परिषद सदस्यांे के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जल संरक्षण की शपथ दिलाईः जिला परिषद की बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण एवं पानी का अपव्यय नहीं करने संबंधित शपथ दिलाई।विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन होः सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ आमजन को अधिकाधिक लाभांवित किया जाए। सांसद चौधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने ग्रामीण इलाकांे को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत अब वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर गांवांे को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। अब तक वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से गांवांे को जोड़ा जा रहा था। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से अधिकाधिक गांवांे से सड़क सुविधा से जुड़वाने के लिए प्रयास करें।
आमजन को अभियान से जोड़ेः मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसमें जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि किसी न किसी रूप मंे आमजन से सहयोग लिया जाए।
पुलिस का आभार जतायाः जिला परिषद की बैठक के दौरान अवैध वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख एवं समस्त पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि अवैध वाहनांे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

बाडमेर। गणतंत्र दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम,पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश

बाडमेर। गणतंत्र दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम,पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश


बाडमेर। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियो  को लेकर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में  जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार करने के साथ संबंधित अधिकारियो  को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

NEWS के लिए चित्र परिणाम

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाए। उन्हांेने मुख्य कार्यक्रम के दौरान आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था तथा विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बैठक, पेयजल, बिजली, माईक तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। उन्हांेने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण जांच पश्चात् निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की बिन्दूवार जानकारी देते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उन्हांेने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि राजकीय कार्यालयांे, शिक्षण संस्थानांे मंे 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाए। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की अवधि के दौरान भी शिक्षण संस्थानांे वगैरह मंे कोई कार्यक्रम नहीं रखा जाए। इसके लिए उनको निर्देशित किया जाए कि वे इस समयावधि के उपरांत कार्यक्रम आयोजित करें। विश्नोई ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। ध्वजारोहण संबंधित समस्त तैयारियां नगर परिषद आयुक्त एवं रिजर्व निरीक्षक पुलिस लाइन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। परेड निरीक्षण के लिए खुली जिप्सी की व्यवस्था करने, मार्च पास्ट के लिए संबंधित टूकडि़यांे से संबंधित विभागांे को सूचित करने को कहा गया। विश्नोई ने बताया कि परेड के दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले टूकडि़यांे को क्रमशः 1000,700 एवं 500 रूपए देकर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से केमल बैंड की प्रस्तुति के लिए अनुरोध किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि मुख्य समारोह से पहले कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल 23 जनवरी को की जाए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमांे, व्यायाम, सामूहिक गान एवं परेड की समुचित रिहर्सल करने एवं मुख्य समारोह के दौरान माइक की भी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।
गणतंत्र दिवस समारोह के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपर कलक्टर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे। इसके बाद पुलिस बैंड धुन का प्रसारण, विभिन्न शिक्षण संस्थानांे के 2000 छात्र-छात्राएं व्यायाम प्रदर्शन कर सामूहिक गान की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान बालचर पिरामिड प्रदर्शन करेंगे। इसके उपरांत प्रशस्ति पत्रांे का वितरण, देश भक्ति गीत, सामूहिक लोक नृत्य के साथ झांकियांे का प्रदर्शन होगा। मुख्य समारोह के पश्चात सांय 4 बजे से क्रिकेट एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बैठक मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुकेश पचैरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
गैर दलांे की प्रस्तुति होगीः अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि मुख्य समारोह के दौरान गैर नृत्य के भी कलाकारांे का प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि तीन-चार दलांे को गैर नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
ट्रेक की मरम्मत के निर्देशः अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व नगर परिषद के अधिकारियांे को विद्युत एवं अन्य पोलांे पर रंग करवाने, ट्रेक की मरम्मत तथा अन्य समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर। माता पिता की सेवा ही श्रेष्ठ है -लक्ष्मण दास

बाड़मेर। माता पिता की सेवा ही श्रेष्ठ है -लक्ष्मण दास 




बाड़मेर। गोलेच्छा ग्राउण्ड शिव पुराण की कथ प्रसंग में पुज्य श्री लक्ष्मणदास जी महाराज ने सब देवों में पांच देव जो अजन्में अनादि काल से श्रृष्टि का संचालन करते है जिसमें गजानन्द, शंकर, विष्णु, शक्ति व ब्रह्मा है। गजानन्द जी अनादि दे है लीला वष उनके पर्वती के मैल से गणेष जन्म की पावन कथा कही। गजानन्द द्वारा सांस्कृतिक जीवों को माता पिता की प्रथम पूजनीय कहा। साथ ही कहा कि मनुष्य चाहे सबतीर्थ कर ले। पर जब तक माता-पिता के चरणों की सेवा नहीं करता उसे तीर्थ फल नहीं मिलता। माता पिता की प्रथम पुजित देव है। साथ ही प्रत्येक घर में तुलसी का वृक्ष होना चाहिए। क्योंकि तुलसी विष्णु की आर्या है। लक्ष्मी स्वरूप है। श्री हरी विष्णु सालग राम रूप में तुलसी का वरण किया।


1.JPG दिखाया जा रहा है

कथा संयोजक दुर्गाषंकर व बाबूलाल माली ने कमहाराज को माल्यार्पण कर पाण्डाल में आऐ भक्तों का साधुवाद किया। कहा भारी मात्रा जन सहयोग व महिलाओं का उत्साह देख भाव विहला हो गए। प्रसादी का लाभ लक्ष्मी नारायण मोहनलाल सोनी ने लिया।

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) पाठकों को नववर्ष की शुभकामनाएं

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) पाठकों को नववर्ष की शुभकामनाएं



बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) के सभी पाठको, व सभी के परिवार जनों को बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) की पूरी टीम तरफ से नव वर्ष 2016 की हार्दिक शुभकामनाए यह वर्ष 2016 आपके जीवन में नई उमंगें, खुशिया लेकर आये तथा देश में अमन व शान्ति बनी रहे, इन्ही शुभकामनाओं के साथ सभी को नव वर्ष मुबारक हो




ग्वांगडांग प्रांत, चीन प्रेमिका को खोने के डर के चलते एक प्रेमी ने किया गजब कारनामा



ग्वांगडांग प्रांत, चीन प्रेमिका को खोने के डर के चलते एक प्रेमी ने किया गजब कारनामा


दक्षिणी चीन के ग्वांगडांग प्रांत में मोहब्बत करने वाले एक व्यक्ति ने गजब कारनामा कर दिखाया है। मोहब्बत में पूरी तरह से डूब चुके एक व्यक्ति के जहन में जब प्रेमिका को खोने का डर सताया तो उसने वो किया, जो शायद ही कोई सोचे। उसने अपनी खूबसूरत प्रेमिका को इतना मोटा कर दिया कि कोई युवक उसे पसंद ही ना करे।

दरअसल, अपनी गर्लफ्रेंड यान ताई से बेइंतहा प्यार करने वाले यू पान को बेहद डर था कि कोई और उसका आशिक ना बन जाए और वो भी उसे छोड़कर किसी दूसरे से आकर्षित होकर उसकी ना हो जाए। इसी मनोदशा के चलते उसने अपनी प्रेमिका को इतना खिलाया कि महज 2 साल में उसका वजन 45 किलो से बढ़कर 90 किलो यानी दोगुना हो गया।यु पान की इस हरकत की कुछ लोगों ने आलोचना की तो कुछ ने इसे सच्चा प्यार कहा। फिलहाल ये मामला सुर्खियो में तब आया जब प्रेमी ने प्रेमिका की एक तस्वीर को सोशल साइड पर डाला।

सीकर पिकअप चोरी करके भाग रहे बदमाश को दबोचा



सीकर पिकअप चोरी करके भाग रहे बदमाश को दबोचा


पिकअप चोरी करके भाग रहे बदमाश को दबोचासीकर.खाटूश्यामजी के अलोदा तिराहा से बुधवार को पिकअप चोरी करके भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।

उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 25 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले के जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि चारण का बास निवासी रामदेव बुधवार को खाटू से घर लौट रहे थे।

शाम करीब सात बजे अलोदा तिराहा पर वह पिकअप खड़ी करके लघुशंका के लिए गए। इतने में पिपराली के ढाणी नाड़ी की निवासी हरिराम उर्फ हरलाल उर्फ हरिया गाड़ी लेकर भाग निकला। इस पर रामदेव चिल्लाने लगा।

सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। आरोपित का पीछा किया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चैनपुरा के पास आरोपित को दबोच लिया।

बाड़मेर.दुष्कर्मी के पिता ने धमकाया तो पीडि़ता के पिता ने कर ली आत्महत्या

बाड़मेर.दुष्कर्मी के पिता ने धमकाया तो पीडि़ता के पिता ने कर ली आत्महत्या
बाड़मेर. उपखण्ड क्षेत्र की बीसू कला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पुषड़ निवासी एक शख्स के पुत्री के अपहरण के बाद दुष्कर्म करने तथा आरोपित के पिता की ओर से बार-बार धमकियां देने के बाद आत्महत्या के मामले में मंगलवार रातभर शव पुलिस के पहरे में रहा। बुधवार को पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव उठा लिया। इधर, पुलिस ने आत्महत्या की जांच ग्रामीण थानाधिकारी को सौंपते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानकारी अनुसार पुषड़ निवासी एक जने ने मंगलवार रात दस बजे अपने खेत में बेर के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उसने फ ोन से घर पर बताया था कि उसे दुष्कर्म के आरोपित का पिता मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। इस कारण वह आत्महत्या कर रहा है। इस पर परिजन खेत की ओर भागे, लेकिन उनके पहुंचने तक वह फंदे पर झूल चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी।स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। इस पर ग्रामीण थानाधिकारी कैलाश दान मय जाब्ता मंगलवार देर रात एक बजे घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लिया। पूरी रात पुलिस का पहरा रहा। बुधवार सुबह शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया।
यह है मामला
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व में एक नाबालिग ने मृतक की पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म किया था। इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, लेकिन उसके पिता व माता को गिरफ्तार नहीं किया। इस पर पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक, महिला आयोग की अध्यक्ष व राष्ट्रीय मानवाधिकार को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग भी की थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। आरोपित का पिता मृतक को बार-बार परेशान कर रहा था तथा लगातार उस पर राजीनामे का दबाव डाला जा रहा था। इससे परेशान होकर मंगलवार रात उसने आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल मय जाब्ता शिव पहुंचे। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव उठाने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में दर्ज मामले में आरोपित के माता-पिता को दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया जाए तथा जांच अधिकारी बदला जाए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने निष्पक्षता से जांच नहीं की। उनके खिलाफ  भी कार्रवाई की जाए।
धमकाने का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के परिजनों ने आरोपित के माता-पिता के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज करवाया है। इसमें उन्होंने दुष्कर्म के मामले का हवाला देते हुए आरोपित के माता-पिता की ओर से लगातार दबाव बनाने और धमकाने के आरोप लगाए। साथ ही बताया कि सोमवार को नाबालिग के माता-पिता उसके घर आए थे और उन्हें धमकियां दी। मामले की जांच बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी कैलाशदान चारण कर रहे है।