जैसलमेर। दिपक केवलीया को मिली सिएस की उपाधी
जैसलमेर। जैसलमेर के होनहार छात्र दिपक केवलीया सुपुत्र आनन्द केवलीया ने जोधपुर चैप्टर के प्ब्ैप् से सीएस प्रोफेसनल उर्तीण करने के बाद बुधवार को दिल्ली में आयोजित दिक्षांत समारोह 2015 में कम्पनी सचिव की डिग्री प्राप्त की। भारत के विभिन्न राज्यो से आये हुए कम्पनी सचीवो ने इस क्रार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें राजस्थान कम्पनी सचिव जयपुर चैप्टर से श्री श्याम अग्रवाल उपस्थित थे। सांसद जीआर चैधरी समारोह के विषिष्ट अतिथि के रुप में पधारे थे। दिपक केवलीया ने कम्पनी सचिव की उपाधी का श्रेय माॅं कालेडुंगर राय की कृृपा एवं माता डिम्पल केवलिया व पिता आन्नद केवलिया के आर्षिवाद को दिया।
जैसलमेर। जैसलमेर के होनहार छात्र दिपक केवलीया सुपुत्र आनन्द केवलीया ने जोधपुर चैप्टर के प्ब्ैप् से सीएस प्रोफेसनल उर्तीण करने के बाद बुधवार को दिल्ली में आयोजित दिक्षांत समारोह 2015 में कम्पनी सचिव की डिग्री प्राप्त की। भारत के विभिन्न राज्यो से आये हुए कम्पनी सचीवो ने इस क्रार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें राजस्थान कम्पनी सचिव जयपुर चैप्टर से श्री श्याम अग्रवाल उपस्थित थे। सांसद जीआर चैधरी समारोह के विषिष्ट अतिथि के रुप में पधारे थे। दिपक केवलीया ने कम्पनी सचिव की उपाधी का श्रेय माॅं कालेडुंगर राय की कृृपा एवं माता डिम्पल केवलिया व पिता आन्नद केवलिया के आर्षिवाद को दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें