बाडमेर। मनरेगा की 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित
जिला परिषद सभागार मंे आयोजित हुई बैठक मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,विधायक लादूराम विश्नोई, हमीरसिंह भायल, तरूणराय कागा, मेवाराम जैन, जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा की मौजूदगी मंे विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई। इसके तहत बाड़मेर पंचायत समिति मंे 10752.76 लाख के 7158 कार्य, बालोतरा मंे 4540.40 लाख के 234 कार्य, बायतू मंे 9698.09 लाख के 5433, सिणधरी मंे 16354.01 लाख के 8666, धोरीमन्ना मंे 7564.50 लाख के 3750, चैहटन मंे 12704.10 लाख के 5121 कार्य, शिव मंे 5663.34 लाख के 3184, सिवाना मंे 6431.08 लाख के 1878, समदड़ी मंे 4612.45 लाख के 1584 कार्य करवाए जाएंगे। इसी तरह कल्याणपुर मंे 3887.58 लाख के 2066, पाटोदी मंे 5366.98 लाख के 3085, गिड़ा मंे 9158.40 लाख के 4267, गुड़ामालानी मंे 10771.38 लाख के 4146, सेड़वा मंे 16269.56 लाख के 5127, धनाउ मंे 9305.01 लाख के 4209, गडरारोड़ मंे 7527.50 लाख के 4673 तथा रामसर मंे 9503.41 लाख के 4505 कार्य करवाए जाएंगे। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के दौरान जल संरक्षण के 1635, सूखा रोधन के 462, सिंचाई के 37, टांका एवं खड़ीन निर्माण के 56338, पारंपरिक जल निकाय के 2112, भूमि विकास के 514, बाढ़ नियंत्रण के 309 कार्य, सड़क निर्माण के 8679 तथा अन्य श्रेणी के 1120 कार्य करवाए जाएंगे।
बैठक की शुरूआत मंे जलग्रहण एवं भू संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने पावर प्रजेंटेशन के जरिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि करीब 174 करोड़ के यह कार्य 30 जून तक पूर्ण कराए जाने है। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि इस योजना मंे पहाड़ी इलाकों से व्यर्थ रूप से बहने वाले पानी को एकत्रित किया जाए। उन्हांेने चैहटन की पहाडि़यांे से निकलने वाली पानी को एकत्रित करने के लिए भी कार्य योजना बनाने की जरूरत जताई। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि यह कार्य नरेगा मंे अनुमत है। नरेगा योजनान्र्तत इस कार्य को करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रधान पदमाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने इस योजना में शामिल किए गए गांवांे को चिहिन्त करने की प्रक्रिया के बारे मंे पूछा। उन्हांेने चैहटन मंे भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले मंे निष्पक्ष जांच करवाने का मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी, अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम चैधरी, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने खरीफ की क्लेम राशि नहीं मिलने का मामला उठाया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार ने अब क्राप कटिंग के आधार पर फसलांे का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए है। आगामी कुछ दिनांे मंे इस संबंध मंे राज्य सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। उन्हांेने अधिकारियांे को इसकी समुचित तैयारियांे करने को कहा। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिला परिषद मंे लिए गए निर्णयांे एवं निर्देशांे की पालना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। सदन मंे पूछे गए प्रश्न एवं अन्य जानकारी भी दी जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक मंे उपस्थित हो। जिला परिषद सदस्य श्रीमती मृदुरेखा चैधरी ने उदे का तला मंे जर्जर जीएलआर का मामला उठाया। सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की प्रति नियुक्ति निरस्त करने, रामसर प्रधान ने विकास अधिकारी की कार्य शैली, पाटोदी प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश भाटिया ने चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति के मामले उठाते हुए इसमंे अपेक्षित कार्रवाई करने की मांग की। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी जिला परिषद की बैठक मंे हुए निर्णयांे एवं दिए गए आश्वासनांे के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। बैठक के दौरान सार्वजनिक टांका निर्माण के लिए सरकारी खाते मंे जमीन दर्ज करवाने एवं आम रास्ते की समस्या के संबंध मंे भी विचार किया गया। इस बैठक मंे प्रधान, जिला परिषद सदस्यांे के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जल संरक्षण की शपथ दिलाईः जिला परिषद की बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण एवं पानी का अपव्यय नहीं करने संबंधित शपथ दिलाई।विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन होः सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ आमजन को अधिकाधिक लाभांवित किया जाए। सांसद चौधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने ग्रामीण इलाकांे को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत अब वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर गांवांे को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। अब तक वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से गांवांे को जोड़ा जा रहा था। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से अधिकाधिक गांवांे से सड़क सुविधा से जुड़वाने के लिए प्रयास करें।
आमजन को अभियान से जोड़ेः मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसमें जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि किसी न किसी रूप मंे आमजन से सहयोग लिया जाए।
पुलिस का आभार जतायाः जिला परिषद की बैठक के दौरान अवैध वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख एवं समस्त पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि अवैध वाहनांे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
बाडमेर। जिला परिषद की गुरूवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई। इसके तहत 71 हजार 206 विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिला परिषद की बैठक के दौरान विभिन्न विकास योजनाओ की समीक्षा के साथ सड़क, पेयजल एवं बिजली से जुड़ी समस्याओ पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया।
जिला परिषद सभागार मंे आयोजित हुई बैठक मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,विधायक लादूराम विश्नोई, हमीरसिंह भायल, तरूणराय कागा, मेवाराम जैन, जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा की मौजूदगी मंे विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1501 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदित की गई। इसके तहत बाड़मेर पंचायत समिति मंे 10752.76 लाख के 7158 कार्य, बालोतरा मंे 4540.40 लाख के 234 कार्य, बायतू मंे 9698.09 लाख के 5433, सिणधरी मंे 16354.01 लाख के 8666, धोरीमन्ना मंे 7564.50 लाख के 3750, चैहटन मंे 12704.10 लाख के 5121 कार्य, शिव मंे 5663.34 लाख के 3184, सिवाना मंे 6431.08 लाख के 1878, समदड़ी मंे 4612.45 लाख के 1584 कार्य करवाए जाएंगे। इसी तरह कल्याणपुर मंे 3887.58 लाख के 2066, पाटोदी मंे 5366.98 लाख के 3085, गिड़ा मंे 9158.40 लाख के 4267, गुड़ामालानी मंे 10771.38 लाख के 4146, सेड़वा मंे 16269.56 लाख के 5127, धनाउ मंे 9305.01 लाख के 4209, गडरारोड़ मंे 7527.50 लाख के 4673 तथा रामसर मंे 9503.41 लाख के 4505 कार्य करवाए जाएंगे। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के दौरान जल संरक्षण के 1635, सूखा रोधन के 462, सिंचाई के 37, टांका एवं खड़ीन निर्माण के 56338, पारंपरिक जल निकाय के 2112, भूमि विकास के 514, बाढ़ नियंत्रण के 309 कार्य, सड़क निर्माण के 8679 तथा अन्य श्रेणी के 1120 कार्य करवाए जाएंगे।
बैठक की शुरूआत मंे जलग्रहण एवं भू संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने पावर प्रजेंटेशन के जरिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि करीब 174 करोड़ के यह कार्य 30 जून तक पूर्ण कराए जाने है। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि इस योजना मंे पहाड़ी इलाकों से व्यर्थ रूप से बहने वाले पानी को एकत्रित किया जाए। उन्हांेने चैहटन की पहाडि़यांे से निकलने वाली पानी को एकत्रित करने के लिए भी कार्य योजना बनाने की जरूरत जताई। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि यह कार्य नरेगा मंे अनुमत है। नरेगा योजनान्र्तत इस कार्य को करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रधान पदमाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने इस योजना में शामिल किए गए गांवांे को चिहिन्त करने की प्रक्रिया के बारे मंे पूछा। उन्हांेने चैहटन मंे भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले मंे निष्पक्ष जांच करवाने का मामला उठाया। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी, अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम चैधरी, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने खरीफ की क्लेम राशि नहीं मिलने का मामला उठाया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार ने अब क्राप कटिंग के आधार पर फसलांे का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए है। आगामी कुछ दिनांे मंे इस संबंध मंे राज्य सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। उन्हांेने अधिकारियांे को इसकी समुचित तैयारियांे करने को कहा। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिला परिषद मंे लिए गए निर्णयांे एवं निर्देशांे की पालना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। सदन मंे पूछे गए प्रश्न एवं अन्य जानकारी भी दी जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक मंे उपस्थित हो। जिला परिषद सदस्य श्रीमती मृदुरेखा चैधरी ने उदे का तला मंे जर्जर जीएलआर का मामला उठाया। सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की प्रति नियुक्ति निरस्त करने, रामसर प्रधान ने विकास अधिकारी की कार्य शैली, पाटोदी प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश भाटिया ने चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति के मामले उठाते हुए इसमंे अपेक्षित कार्रवाई करने की मांग की। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी जिला परिषद की बैठक मंे हुए निर्णयांे एवं दिए गए आश्वासनांे के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। बैठक के दौरान सार्वजनिक टांका निर्माण के लिए सरकारी खाते मंे जमीन दर्ज करवाने एवं आम रास्ते की समस्या के संबंध मंे भी विचार किया गया। इस बैठक मंे प्रधान, जिला परिषद सदस्यांे के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जल संरक्षण की शपथ दिलाईः जिला परिषद की बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण एवं पानी का अपव्यय नहीं करने संबंधित शपथ दिलाई।विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन होः सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ आमजन को अधिकाधिक लाभांवित किया जाए। सांसद चौधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने ग्रामीण इलाकांे को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत अब वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर गांवांे को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। अब तक वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से गांवांे को जोड़ा जा रहा था। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से अधिकाधिक गांवांे से सड़क सुविधा से जुड़वाने के लिए प्रयास करें।
आमजन को अभियान से जोड़ेः मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसमें जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने कहा कि किसी न किसी रूप मंे आमजन से सहयोग लिया जाए।
पुलिस का आभार जतायाः जिला परिषद की बैठक के दौरान अवैध वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख एवं समस्त पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि अवैध वाहनांे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें