गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

ग्वांगडांग प्रांत, चीन प्रेमिका को खोने के डर के चलते एक प्रेमी ने किया गजब कारनामा



ग्वांगडांग प्रांत, चीन प्रेमिका को खोने के डर के चलते एक प्रेमी ने किया गजब कारनामा


दक्षिणी चीन के ग्वांगडांग प्रांत में मोहब्बत करने वाले एक व्यक्ति ने गजब कारनामा कर दिखाया है। मोहब्बत में पूरी तरह से डूब चुके एक व्यक्ति के जहन में जब प्रेमिका को खोने का डर सताया तो उसने वो किया, जो शायद ही कोई सोचे। उसने अपनी खूबसूरत प्रेमिका को इतना मोटा कर दिया कि कोई युवक उसे पसंद ही ना करे।

दरअसल, अपनी गर्लफ्रेंड यान ताई से बेइंतहा प्यार करने वाले यू पान को बेहद डर था कि कोई और उसका आशिक ना बन जाए और वो भी उसे छोड़कर किसी दूसरे से आकर्षित होकर उसकी ना हो जाए। इसी मनोदशा के चलते उसने अपनी प्रेमिका को इतना खिलाया कि महज 2 साल में उसका वजन 45 किलो से बढ़कर 90 किलो यानी दोगुना हो गया।यु पान की इस हरकत की कुछ लोगों ने आलोचना की तो कुछ ने इसे सच्चा प्यार कहा। फिलहाल ये मामला सुर्खियो में तब आया जब प्रेमी ने प्रेमिका की एक तस्वीर को सोशल साइड पर डाला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें