गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

सीकर पिकअप चोरी करके भाग रहे बदमाश को दबोचा



सीकर पिकअप चोरी करके भाग रहे बदमाश को दबोचा


पिकअप चोरी करके भाग रहे बदमाश को दबोचासीकर.खाटूश्यामजी के अलोदा तिराहा से बुधवार को पिकअप चोरी करके भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।

उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 25 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले के जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि चारण का बास निवासी रामदेव बुधवार को खाटू से घर लौट रहे थे।

शाम करीब सात बजे अलोदा तिराहा पर वह पिकअप खड़ी करके लघुशंका के लिए गए। इतने में पिपराली के ढाणी नाड़ी की निवासी हरिराम उर्फ हरलाल उर्फ हरिया गाड़ी लेकर भाग निकला। इस पर रामदेव चिल्लाने लगा।

सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। आरोपित का पीछा किया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चैनपुरा के पास आरोपित को दबोच लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें