सोमवार, 14 दिसंबर 2015

नई दिल्ली।लोन न चुकाने पर वेश्यावृत्ति को मजबूर करता था रैकेट



नई दिल्ली।लोन न चुकाने पर वेश्यावृत्ति को मजबूर करता था रैकेट


आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लोन नहीं चुका पाने के कारण महिलाओं से जबरन वेश्यावृत्ति करवाने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। रैकेट अधिक ब्याज पर लोन देता था। वहीं जब महिलाएं लोन नहीं चुका पाती थीं तो उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जाता था।

पुलिस के मुताबिक कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कर्जदारों को धमकाया गया और कर्ज के बदले संपत्ति देने को भी मजबूर किया गया। पुलिस ने इस रैकेट के सरगना वाई रामचंद्र मूर्ति, जी सत्यानंद और प्राइवेट फाइनेंसर बी. शंकर, वी. श्रीकांत, पी. श्रीकांत और डी. राजेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को संदेह है कि इस रैकेट में कई सरकारी अधिकारी, जन प्रतिनिधियों के रिश्तेदार और कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। कुछ स्थानीय नेताओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जो रैकेट चलाने वाले गैंग का समर्थन करते हैं।

तीसरी बार मामला उजागर

यह तीसरी बार है कि प्रदेश में ऐसे रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। वहां इसे 'कॉल मनीÓ रैकेट के नाम से जाना जाता है क्योंकि लोन महिलाओं को दिया जाता है और उनको वेश्यावृति में धकेला जाता है। एक महिला की शिकायत पर इस रैकेट का के मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

जयपुर।परनामी फिर संभालेंगे प्रदेश की कमान!

जयपुर।परनामी फिर संभालेंगे प्रदेश की कमान!

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य के निर्वाचन को लेकर सोमवार शाम को प्रदेश मुख्यालय में नामांकन दाखिल किए जाएंगे। नामांकन के आधार पर राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष तय किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि वर्तमान मे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की बागडौर संभाल रहे अशोक परनामी एक बार फिर से प्रदेश भाजपा की कमान संभाल सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रान्त पर्यवेक्षक डॉ.दिनेश शर्मा के निर्देशों के अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य के निर्वाचन का कार्यक्रम तय किया गया है। इस कार्यक्रम के मुताबिक शाम को 5 से 6 बजे तक भाजपा मुख्यालय पर नामांकन प्रस्तुत किए जाएंगे एवं 5 से साढ़े 6 बजे तक नामांकन-पत्रों की जांच की जाएगी।
इसके बाद शाम साढ़े 7 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा। नामांकन दाखिल किए जाने एवं वापस लिए जाने के बाद यदि आवश्यकता होती है तो मंगलवार की सुबह 11 से 12 बजे तक मतदान एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी।

मंगरोप।छात्रा को नशीली चॉकलेट खिला दुष्कर्म करने के आरोपित गिरफ्तार



मंगरोप।छात्रा को नशीली चॉकलेट खिला दुष्कर्म करने के आरोपित गिरफ्तार


स्थानीय थाना पुलिस ने छात्रा को नशीली चॉकलेट खिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो खींचने के मामले में सोमवार को दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज किया था।

थानाप्रभारी यशदीप भल्ला ने बताया कि पालीखुर्द (उत्तरप्रदेश) निवासी संजय कुमार व कुकारकाट (उत्तरप्रदेश) निवासी अवनेश यादव को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि दो दिसम्बर को छात्रा विद्यालय से घर लौट रही थी। उसे संजय कुमार ने जबरन मण्डपिया स्टेशन स्थित रामनगर में घर ले गया। वहां पहले से अवनेश मौजूद था।

छात्रा को चॉकलेट खिलाई गई। इससे छात्रा बेहोश हो गई। उसके साथ अवनेश ने दुष्कर्म किया। तीन-चार दिन तक छात्रा को डरा-धमका कर वहीं रखा गया। वहां से उसे हरिद्वार ले गए। वहां से आरोपितों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

दो गांजा तस्करों को 10-10 साल की सजा

दो गांजा तस्करों को 10-10 साल की सजा

कोटा. एनडीपीएस कोर्ट ने गांजा सहित पकड़े गए दो आरोपितों को 10-10 साल की सजा व 1-1 लाख रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

न्यायालय ने टीचर्स कॉलोनी केशवपुरा निवासी बृजेश गोस्वामी व शिवपुरा निवासी ओमप्रकाश को सजा सुनाई है। गुमानपुरा थाने के तत्कालीन थानाधिकारी राजेश मलिक 23 जनवरी 2015 को नया बस स्टैण्ड के पास वाहनों की जांच कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने एक कार को रोका। उसमें ब्रजेश बैठा था। उसके पास एक कट्टा था। तलाशी लेने पर 24 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ, उसके पास 20 हजार रुपए भी मिले।

कार ओमप्रकाश चल रहा था। न्यायालय ने बगैर विधिक अनुज्ञापत्र के गांजा परिवहन करने पर कार अधिग्रहण के आदेश भी दिए। इस मामले में पुलिस ने 21 मई 2015 को चालान पेश किया था।

कोटा.अफीम तस्कर महिला को 7 साल की सजा

कोटा.अफीम तस्कर महिला को 7 साल की सजा

कोटा. एनडीपीएस कोर्ट ने ट्रेन में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पकड़ी गई महिला को 7 साल के कठोर कारावास व 75 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।
न्यायालय ने मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी सुमन उर्फ सुनीता को सजा सुनाई। वर्तमान में सुमन शराब तस्करी के मामले में मंदसौर जेल में बंद है।
जीआरपी पुलिस ने 5 जून 2013 को प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन में तलाशी ली। पुलिस को महिला पर शक हुआ तो उसके बैग की तलाशी ली। इस दौरान 1 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुई थी।

सरमथुरा।अवैध हथियार लेकर घूमते पकड़ा

सरमथुरा।अवैध हथियार लेकर घूमते पकड़ा

सरमथुरा पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध लेकर घूमते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पौना एवं कारतूस बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को पुलिस सोना बुर्जा रोड पर बरुअर मोड़ पर नाकाबंदी कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि इस रास्ते से अवैध हथियार लेकर एक व्यक्ति निकल रहा है।
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान यहां से बंटी उर्फ विजय ङ्क्षसह पुत्र बीवरल निवासी चचोखर थाना बसईडांग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी पौना 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपित पूर्व में केदार गुर्जर निवासी चचोखर का साथी रहा है। आरोपित उत्तरप्रदेश के आगरा, कागारौल, खेरागढ़ आदि में हुई वारदातों में शामिल रहा है।

नई दिल्ली।मंदिर के पुजारी और प्रमुख ने राहुल के दावे की निकाली हवा, बोले- किसी ने उन्हें नहीं रोका

नई दिल्ली।मंदिर के पुजारी और प्रमुख ने राहुल के दावे की निकाली हवा, बोले- किसी ने उन्हें नहीं रोका 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारपेटा मंदिर में नहीं घुसने देने के दावों को मंदिर के पुजारी ने सिरे से खारिज कर दिया है। सारता नामघर मंदिर प्रमुख वशिष्ठ शर्मा ने कहा, 'राहुल गांधी को किसी ने मंदिर में प्रवेश करने से नहीं रोका।' वहीं मंदिर के पुजारी मोहन आटोई ने बताया- 'राहुल गांधी को आना था पर वह नहीं आए थे, हम उनके रिसीव करने के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन वह यहां आकर दूसरे रास्ते से निकल गए थे। बाद में राहुल जब वापस आए तो मंदिर के बाहर खड़े लोग आरएसएस कार्यकर्ता नहीं बल्कि सामान्य श्रद्धालु थे।'
मंदिर प्रमुख वशिष्ठ शर्मा ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, 'मैं कांग्रेस उपाध्यक्ष के दावों को पूरी तरह से खारिज करता हूं। मंदिर में उनके प्रवेश पर न तो कोई रोक थी और न ही किसी तरह का प्रदर्शन किया गया।' वहीं अक्षय पटवारी नाम एक सोशल वर्कर का कहना है कि बारपेटा के सारता नामघर मंदिर में कभी भी किसी को जाने से नहीं रोका गया।
राहुल गांधी का दावा
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर पिछले दिनों उन्हें असम में एक मंदिर में जाने से रोकने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा है कि जब वे दो दिन पहले असम के दौरे पर थे तब उन्हें बरपेटा के एक मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। उन्हें रोकना के लिए आरएसएस ने मंदिर के सामने महिलाओं को खड़ा कर दिया, ताकि मैं प्रवेश नहीं कर सकूं। उन्होंने सवाल उठाया कि वे कौन होते हैं मुझे मंदिर में जाने से रोकने वाले।
पीएम के कार्यक्रम में ओमान चांडी को नहीं बुलाए जाने पर जताई नाराजगी
राहुल गांधी ने केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को आमंत्रित नहीं करने पर भी नाराजगी जताई।राहुल गांधी ने कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री वहां की जनता का प्रतिनिधित्व करता है और अगर राज्य में किसी आयोजन में प्रधानमंत्री जा रहे हों और वहां के मुख्यमंत्री को नहीं आमंत्रित किया जाता है तो यह राज्य की जनता का अपमान है।

सागर।लड़की के भाई को किया KIDNAP, बोला- 'शादी करा दो और बालक ले जाओ'



सागर।लड़की के भाई को किया KIDNAP, बोला- 'शादी करा दो और बालक ले जाओ' 


मध्यप्रदेश के सागर जिले की बीना तहसील में रहने वाले प्रेम में नाकाम एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए गलत मंसूबों के तहत प्रेमिका के भाई का अपहरण कर उसके परिजनों को कहा कि उसकी शादी प्रेमिका से करा दो और बालक को ले जाओ। चार दिन की जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस आरोपी के गिरेबान तक पहुंची और किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने इस अपहरण का खुलासा करते हुए बताया कि बीना के प्रताप वार्ड में रहने वाले राम अवतार ठाकुर ने केंद्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा मे पढ़ने वाले योगेश को घर से खेलते वक्त नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया था। लेकिन आरोपी के फिरौती मांगने की बात पर संशय लग रहा था। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला।

मोहब्बत में नाकाम युवक प्रदीप सिंह ने अपने एक तरफा प्रेम में अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उस के भाई योगेश का अपहरण कर लिया था और उस के परिजनों से यह शर्त रखी की तुम मेरी शादी अपनी बेटी से करा दो और किशोर को ले जाओ।

हालांकि पुलिस का कहना है कि अपहत बालक के परिजनों ने उनसे यह प्रेम प्रसंग की बात छुपाई थी और फिरौती की ही बात का जिक्र किया था। पुलिस कह रही है कि इसी वजह से उसे आरोपी तक पहुंचने में इतना वक्त लग गया। पुलिस बता रही है कि अपहृत बालक के एक किराए के वाहन से घूमता रहा।

ग्वालियर और अशोक नगर में कई जगह रहकर किशोर के परिजनों से बात करता रहा। पुलिस भी चाहती थी कि आरोपी लगातार बात कर सम्पर्क में रहे। आरोपी योगेश को लेकर खुरई तक पहुंचा। जहां पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे कल एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया और किशोर को मुक्त कराया।

जोधपुर अफीम तस्कर को 12 साल की कैद



जोधपुर अफीम तस्कर को 12 साल की कैद


एनडीपीएस न्यायालय के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने अफीम तस्करी के मामले में पकड़े गए तीन सगे भाइयों में से दो को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। एक आरोपी चांदना भाखर निवासी महेश उर्फ बंटी पुत्र भाखरराम विश्नोई को दोषी मानते हुए 12 साल की कैद और 1 लाख रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिए।

अभियोजन पक्ष की ओर से थानाराम विश्नोई ने अदालत को बताया कि आरोपी तीनों सगे भाई हैं और तीनों मिलकर अफीम तस्करी का व्यवसाय करते हैं और इनके पास से बड़ी मात्रा में अफीम का जखीरा बरामद हुआ है, इसलिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वहीं आरोपियों की ओर से कहा गया कि जहां से अफीम बरामद की गई, वहां पर तीनों ही आरोपी नहीं मिले।

उन्हें झूठा फंसाया गया है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने आरोपी महेश उर्फ बंटी को दोषी मानते हुए 12 साल की कैद व 1 लाख रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित किया और उसके दो भाई भंवरलाल व मोहनलाल को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।